WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 | Bhavisy main badhne waale share 2040

दोस्तों भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040, सुनने में तो कितना अच्छा लगता है कि अभी निवेश कर दो और 2040 तक करोड़ पति बन जाओ, पर सवाल यह उठता है कि क्या 2040 के शेयर अभी चुने जा सकते हैं | 

अभी से देखे तो 2040 आने में 17 वर्ष शेष हैं परन्तु देखा जाए तो इन 17 वर्ष में कुछ तो बदलाव आएंगे और कुछ नहीं भी आएंगे | 

तो हमें अगर भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में निवेश करना है तो हमें दोनों कंडीशन को ध्यान में रख के स्टॉक्स चुनने होंगे | 

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 

वैसे दोस्तों 2040 का तो पता नहीं उस समय कैसा माहौल रहेगा, लोग तो यही रहेंगे पर उनके रहने, खाने और जीने के तरीकों में थोड़ा बहुत बदलाव आएंगे | 

तो इस तरह हमें अपने स्टॉक्स को चुनने समय, लोगों के लाइफस्टाइल को भी ध्यान में रखना पड़ेगा | 

लोगों के लाइफस्टाइल के साथ – साथ हमें पूरे विश्व में हो रहे बदलावों को भी ध्यान में रखना होगा जैसे कि – इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), वातावरण को बचने के लिए ग्रीन एनर्जी के तरफ झुकाव और AI (Artificial Intelligence) | 

भविष्य में बढ़ने वाले स्टॉक्स 2040

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040

हम भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 चुनने के लिए दो तरीके अपनाएंगे | पहले में हम वह स्टॉक्स या शेयर चुनेगे जो समय के साथ – साथ चलते रहेंगे | 

इसके बाद हम ऐसे शेयर या स्टॉक्स को चुनेगे जो भविष्य में काफी अच्छा कर सकते हैं और पूरा विश्व उस बदलाव को अपनाने के लोए तैयार है और काम कर रहा है | 

ऐसे शेयर जो समय के साथ चलते रहेंगे 

समय कितना भी बदल जाए पर कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जो पिछले 20 साल से चले आ रहे हैं और अगले 20 साल भी चलते रहेंगे | 

यह ऐसे स्टॉक्स हैं जो हर घर में रोज़ इस्तेमाल होता है, जिसे लोग अपने रोजमर्रे की ज़िन्दगी से निकाल ही नहीं सकते हैं | 

अगर वह इन्हे अपने ज़िन्दगी से निकाल दिए तो वह ठीक से जी नहीं पाएंगे और कुछ अधूरा – अधूरा लगेगा, तो चलिए जानते हैं उन स्टॉक्स के बारे में,  जिनका इस्तेमाल 20 साल बाद भी होता रहेगा |

  1. पहला स्टॉक जिसे भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 की सूची में रखना चाहिए, वह है HUL (Hindustan Unilever Limited) | भारत के हर घर में इस कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदे जाते हैं | वो अलग बात है आम आदमी को इसके बारे में पता ही न हो | 

इसके तो इतने सारे प्रोडक्ट्स है, अगर में गिनाने बैठु तो गिनते – गिनते हम थक जायेंगे पर फिर भी मैं कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बताना चाहूँगा | 

घर में इस्तेमाल होने वाला सर्फ एक्सेल, शरीर में लगाने वाला साबुन और बच्चों को पिलाने वाला हॉर्लिक्स | यह सब के सब ब्रांड के प्रोडक्ट्स इसी के अंतर्गत आते हैं | 

फ़ण्डामेंटली देखा जाए तो कंपनी बहुत ही मजबूत है और मार्केट में अपना दबदबा रखती है और अपने निवेशकों को बहुत मालामाल की है | 

चूँकि यह FMCG सेक्टर की कंपनी है तो इसके कम्पटीशन में कुछ कम्पनियाँ जैसे कि ITC, Dabur, Godrej Consumer के प्रोडक्ट्स आते हैं | 

पर जितने ब्रांड और प्रोडक्ट्स HUL के अंतर्गत आते हैं उतने किसी और कंपनी में नहीं हैं जो इसे एक मजबूती प्रदान करता है | 

शेयर मार्केट का चार्ट कैसे समझे

  1. दूसरी कंपनी जिसे में भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 सूची में रखना चाहूंगा वह है Britannia Industries Limited. यह बिस्कुट केटेगरी में मार्केट लीडर है |  

मैंने तो इसके बिस्किट्स बहुत खाये हैं और आपने भी खाये ही होंगे, तो चलिए मैं आपको उन बिस्किट्स के बारे में बताता हूँ | 

गुड डे, 50 – 50, Nutri CHOICE, टाइगर, जिम – जैम, ट्रीट, मिल्क बिकिस, मैरी गोल्ड, bourboun | इसके अलावा और भी बहुत अलग तरह के प्रोडक्ट्स बेचते हैं | 

यह तो हैं कि समय के साथ – साथ लोग हैल्थी चीज़ें खाने पर ध्यान देंगे परन्तु Britannia उसके लिए भी तैयारी शुरू कर दिया है जैसे कि मिल्क बिकिस अब गेहूँ के आटे से बनाने लगे हैं | 

तो ऐसा नहीं है कि यह भविष्य के लिए तैयार नहीं हैं | यह अपने हर केटेगरी के लोगों के लिए प्रोडक्ट्स निकाल रहे हैं | 

फ़ण्डामेंटली यह भी बहुत ही मजबूत कंपनी है और बिस्किट्स के सेगमेंट में यह मार्केट लीडर है |  

penny स्टॉक कैसे ढूढ़े

  1. वैसे खाने पीने की बात तो हो गयी तो चलिए अब पहनने – ओढ़ने की भी बात कर लेते हैं |  पहला स्टॉक जो इसमें में भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में रखना चाहूंगा, वह है Relaxo | 

रिलेक्सो शेयर प्राइस टारगेट पर हमने पूरा एक लेख लिखा है | शेयर प्राइस टारगेट के साथ – साथ हमने इसका फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस भी किया है |  आप उसे भी पढ़ सकते हैं |  

अब इसे इसलिए रखा हूँ क्यूंकि, इनके पास बहुत ही अलग – अलग तरह के जूते और चप्पल हैं जैसे कि Sparx, Bahamas और flight | 

इनके जो प्रतिद्वंदी हैं उनके पास या तो चप्पल या तो जूते हैं और अगर दोनों हैं तो उसमे वैरायटी कम है और उनका मूल्य ज़्यादा है | 

रिलेक्सो के अलावा अगर मुझे एक और स्टॉक्स को चुनना हो तो वह मिर्ज़ा इंटरनेशनल होगा |  मिर्ज़ा इंटरनेशनल पर भी एक डिटेल्ड स्टडी जल्द ही पब्लिश होगी | 

रही बात कपड़ों की तो उसमे हमारे पास पेज इंडस्ट्रीज है, जो हर रिटेल इन्वेस्टर नहीं खरीद सकता | 

इसके अलावा टेक्सटाइल्स सेक्टर में कोई कंपनी जो आपको पता हो जरूर कमेंट कीजियेगा | मैं उसपे अध्ययन करूँगा | 

  1. अब चलते हैं उन चीज़ों पर जो आपके घर में इस्तेमाल होता है जब आप घर बनाते हैं जैसे कि – फ्रिज, AC, TV, पाइप इत्यादि | 

अब आप इन सब केटेगरी में जायेंगे तो आपको बहुत सारे स्टॉक्स मिल जायेंगे और उन सब के बीच में चुनना आपके लिए काफी मुश्किल हो जायेगा | 

AC केटेगरी में आपको दो से तीन स्टॉक मिल जायेंगे जैसे कि Voltas और Bluestar | इसके अलावा इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज में जाए तो उसमे तो ढेरो स्टॉक्स हैं – Orient Electric, हावेल्स, Crompton Greaves और बहुत सरे | 

पूरे घर में पानी की सप्लाई के लिए आपके पास Astral, Finolex, Prince Pipes जैसे स्टॉक्स मौजूद हैं | जब तक लोग घर और फ्लैट बना रहे हैं तब तक यह सब स्टॉक्स भविष्य में अच्छा करेंगे | 

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर जो बन सकते हैं रॉकेट
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर जो बन सकते हैं रॉकेट

ऐसे शेयर जो समय के साथ बदलेंगे 

अब हम चलते हैं ऐसे स्टॉक्स की तरफ जो समय के साथ बदल कर उभरेंगे और भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में अपनी जगह बनाएंगे |  

कुछ ऐसे केटेगरी के स्टॉक्स हैं जो भविष्य के लिए ही बने हैं अरु वह आने वाले समय में बहुत अच्छा कर सकते हैं | 

  • 1.पहली केटेगरी जिसे हम अपनी भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 की सूची में रखना चाहेंगे वह है इलेक्ट्रिक व्हीकल EV |

भविष्य में तो EV का ही जमाना होने वाला है | अभी के समय में यह उतना कामयाब नहीं है पर आने वाला समय इसी का होने वाला है  | 

EV में भी अगर हम जाए तो हमें इसमें भी दो केटेगरी देखने को मिलेगी | पहली दो व्हीलर और दूसरी चार व्हीलर | 

अब जब इसमें चुनने के लिए जायेंगे तो आपको दोनों के लिए अलग स्टॉक्स चुनने पड़ेंगे क्यूंकि अभी के समय में ऐसी कोई कंपनी नहीं है जो दोनों बना रही हो | 

दो व्हीलर में तो अभी स्कूटी ही आ रही है वो भी ओला वाली जो जल्द ही स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकती है | इसके अलावा और भी कंपनी है जैसे की ऐथेर | 

और जब आप चार व्हीलर के अंदर जाते हैं तो इसमें अभी के समय में दो कंपनियां मिल जाएँगी जो EV में बहुत जोर से काम कर रही हैं | पहली टाटा और दूसरी महिंद्रा | 

मारुती ने फ़िलहाल इस पर काम करना चालू नहीं किया है पर आने वाले समय में मारुती भी EV पर काम करना चालू कर सकती है | 

पर वैसे देखा जाए तो EV बनाने के लिए टाटा के पास EV का पूरा इकोसिस्टम है | टाटा मोटर्स (Tata Motors) से लेकर टाटा पावर (Tata Power) तक इसके सब स्टॉक्स EV के लिए बेहतर हैं | 

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

  1. इसी में अब हम दूसरी केटेगरी के स्टॉक्स को देखेंगे जो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में हो सकते हैं |

इसमें हम ग्रीन एनर्जी के स्टॉक्स को रखना चाहेंगे क्यूंकि हमारे पास fossil fuels लिमिटेड मात्रा में है और साथ में यह वातावरण को भी काफी नुकशान पहुंचाते हैं |   

इसलिए हमें एक ऐसे तरीकों को खोजना पड़ेगा जिससे वातावरण को ज़्यादा नुकशान भी न पहुंचे और हम अपने एनर्जी की जरूरतों को भी पूरा कर लें | 

ग्रीन एनर्जी के लिए अभी के समय में हमारे पास ज़्यादा स्टॉक्स नहीं हैं जो मार्केट मैन लिस्ट हों | 

कुछ स्टॉक्स जैसे कि Orient Green Power Company और INOX Green Energy services, Mtar ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम कर रही हैं 

यह सब स्टॉक्स भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 की सूची में अपनी जगह जरूर बना पाएंगे क्यूंकि यह भविष्य को और धरती माता को अच्छा करने में काम कर रही हैं |

Best stocks for 2040 India list

हम तो यही कहेंगे कि Best stocks for 2040 India में आप ऊपर दिए गए उन सभी स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं, जिनके बारे में हमने बताया है |

इसके अलावा भी आप अन्य दूसरे सभी स्टॉक्स में भी निवेश कर सकते हैं, जो आपको लगता है कि Best stocks for 2040 India आने वाले समय में काफी अच्छा कर सकते हैं |

नीचे दिए गए लिस्ट के अलावा भी बहुत सारे शेयर हैं जिनमे आप 2040 के लिए निवेश कर सकते हैं, पर उन स्टॉक्स को आपको खुद ढूड़ना पड़ेगा |

Sl. No.Stocks name
1.Hindustan Unilever
2.ITC
3.Britannia
4.Tata Power
5.Tata Motor
6.Voltas/Bluestar
7.Orient electric/havells/Crompton Greaves
8.Finolex/Prince Pipes/Astral
9.Inox green energy/Mtar/Orient green Power
Table showing list of भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में कैसे निवेश करें? | How to invest in futuristic growing stocks?

आप भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में निवेश करने के लिए अलग – अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि – SIP, गिरावट में lumsum निवेश और सपोर्ट पर निवेश |

SIP के जरिए निवेश

यह सबसे अच्छा और बेस्ट तरीका है अगर आप भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में निवेश करना चाहते हैं | अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपके लिए यह तरीका सबसे अच्छा है | कुछ अच्छे स्टॉक चुन लीजिए और उसमे हर महीने निवेश करते जाइए |

लंबे समय में तो शेयर ऊपर जाता ही है (अच्छे कंपनी का) तो एक दो साल के उतार चड़ाओ से आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा और अपना निवेश जारी रखेंगे |

गिरावट में lumsum निवेश

कुछ – कुछ ऐसे निवेशक भी होते हैं जो शेयर में गिरावट पर निवेश करते हैं | उनका एक नियम होता है अगर शेयर अपने किसी निश्चियत प्राइस से 10% या 15% नीचे गिर जाता है तो उसमे एक lumsum पैसा डाल देते हैं, जिससे उनका शेयर प्राइस average हो जाता है | इसे ही Dollar Cost Averaging कहते हैं |

Support पर निवेश

lumsum निवेश का यह थोड़ा updated version है | बहुत सारे निवेशक ऐसे भी होते हैं जो किसी शेयर को उसके सपोर्ट के पास खरीदते हैं | यह भी एक तरीके का DCA (Dollar Cost Averaging) ही है |

चूंकि इसमे निवेशक को पता होता है कि यह शेयर का सपोर्ट या demand zone है, तो वह उसे उस जगह पर ही खरीदता है | ऐसा अधिकतर प्रमोटर और insider ट्रैडिंग करने वाले करते हैं |

कभी – काभी वो उस सपोर्ट को तोड़ देते हैं रीटेल निवेशक को दराने से लिए, जिससे retail investor बेचे और उन्हे रीटेल निवेशक के भी शेयर मिल जाए | अगर कंपनी अच्छा कर रही हैं तो आपको डरना नहीं चाहिए क्यूंकी यह एक छलावा हो सकता है |

कौन से सेक्टर भविष्य 2040 में अच्छा कर सकते हैं ?

मेरे हिसाब से FMCG, consumer durable, EV और ग्रीन एनर्जी भविष्य में अच्छा कर सकते हैं |

भविष्य 2040 के लिए क्यों निवेश करें ?

क्यूंकि अगर अभी आप सही समय पर सही स्टॉक चुन लेते हैं तो भविष्य में आपके पास बहुत पैसे हो सकते हैं |

क्या हमे भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में निवेश करना चाहिए ?

हाँ, क्यूंकी यह आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं |

5/5 - (1 vote)