GG Engineering Share Price Target Analysis in Hindi | जीजी इंजीनियरिंग शेयर प्राइस टारगेट

आज हम आपके ही पसंदीदा पेनी स्टॉक GG Engineering Share Price Target की ऐनालीसिस करने वाले हैं और बताने वाले हैं कि आने वाले समय में जीजी इंजीनियरिंग शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है | 

आज मैं आपको GG Engineering Share Price Target 2025 in hindi के साथ-साथ  इसका बिजनेस फंडामेंटल एवं टेक्निकल एनालिसिस भी करके बताऊंगा जिससे आपको इसका सही शेयर प्राइस टारगेट जाने में मदद मिलेगी | 

वैसे मुझे तो पता है आप यहां सिर्फ GG Engineering Share Price Target 2024 जानने के लिए आए हैं पर मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप इसका फंडामेंटल एवं टेक्निकल एनालिसिस को भी जरूर पढ़ें क्योंकि उससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा | 

तो चलिए सबसे पहले हम यह देख लेते हैं कि जीजी इंजीनियरिंग  का बिजनेस क्या है और यह क्या काम करती है | 

जीजी इंजीनियरिंग का बिजनेस | GG Engineering Business Analysis

 इस वाले खंड में हम इसके बिजनेस या यूँ कहें GG Engineering kya kaam karti hai जानने का प्रयास करेंगे  और साथ में इसके बैलेंस शीट एवं प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट की भी एनालिसिस करेंगे, जो आता तो फंडामेंटल एनालिसिस के अंदर  है वह मैं आपको यहां पर बताऊंगा | 

जीजी इंजीनियरिंग क्या काम करती है ? | GG Engineering kya kaam karti hai ?

वैसे जब आप screener वेबसाइट पर इसके बारे में पढ़ेंगे तो वहाँ से आपको यह पता लगेगा कि यह आयरन और स्टील के ट्रेडिंग का काम करती है | 

परंतु जब आप इनके वेबसाइट पर जाकर देखेंगे तो वहां से आपको यह पता लगेगा कि यह बड़े-बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट में स्टील और आयरन के प्रोडक्ट बेचने का काम करती है |  

एक बार आप उनकी वेबसाइट पर जाकर जरुर विजिट करें और उनके पूरे मिशन एवं विज़न और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ले सकते हैं | 

GG Engineering Products

  1. Structural Steel
  2. Agricultural Pipes
  3. Tor Steel
  4. MS Pipes

इसके बिजनेस के बारे में और जानने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि शेयर होल्डर ने अपने होल्डिंग्स बेच के  किसी दूसरी कंपनी को दे दि है जिससे इनके एक से दो  सब्सिडियरी कंपनी है | 

बाँकी मैंने आपको इसके काम की जानकारी दे दी है, जो मुझे इसके वेबसाईट से जानने की मिली थी |  तो चलिए अब इसका फंडामेंटल एनालिसिस करते हैं |

जीजी इंजीनियरिंग फंडामेंटल एनालिसिस | GG Engineering Fundamental Analysis

चूँकि यह एक पेनी स्टॉक के अंदर आता है तो मुझे लगा था कि इसके फंडामेंटल बहुत ही हिले हुए होने चाहिए  परंतु इसके फंडामेंटल देखकर तो ऐसा लग रहा है कि यह बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है | 

जो – जो मुझे इस कंपनी के फंडामेंटल में अच्छी और खराब बातें नजर आ रही है उसको मैं आपको नीचे प्रदान कर रहा हूं जिसे पढ़कर आपको भी इसके फंडामेंटल के बारे में पता चल सकेगा | 

  • Market Cap – ₹ 172 Cr.
  • Current Price – ₹ 1.95
  • 52 week High / Low – ₹ 7.00 / 1.06
  • Stock P/E – 24.5
  • Book Value – ₹ 1.40
  • ROCE – 11.4 %
  • ROE – 10.8 %
  • Debt to equity – 0.03
  • EVEBITDA – 21.7
  • Industry PE – 36.8
  • Sales growth 3 Years – 82.1 %
  • Sales growth 5 Years – 35.0 %
  • Profit Var 3 Yrs – 276 %
  • Profit Var 5 Yrs – 40.3 %
  • Price to book value – 1.40
  • Opert Prft Gwth – 105 %
  • Industry PBV – 3.45

इस कंपनी का मार्केट कैप अभी के समय में मात्र 172 करोड़ रुपए है, जिससे यह साफ पता चलता है कि यह एक माइक्रो कैप कंपनी है | 

जब आप इसके बुक वैल्यू  और इसके मौजूदा प्राइस को देखेंगे और एनालिसिस करेंगे तो आपको यह पता चलेगा कि  यह अपने बुक वैल्यू से मात्र डेढ़ गुना ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिसे हम ठीक – ठाक कह सकते हैं | 

वहीं जब आप इसके प्राइस टू बुक वैल्यू (1.40) को देखेंगे और इसकी तुलना इसके इंडस्ट्री के प्राइस बुक वैल्यू (3.45) से करेंगे तो वहाँ भी यह आपको अन्डर्वैल्यू दिखाई देगी | 

और दूसरी तरफ जब आप इसके P/E को इसके इंडस्ट्री P/E से तुलना करेंगे तो वहाँ पर भी है आपको यह अन्डर्वैल्यू नजर आते हुए दिखाई देगी  परंतु जब आप सिर्फ इसके P/E को देखेंगे तो आपको यह थोड़ा ओवर्वैल्यू लग सकती है | 

यह तो हमने कर ली इसके वैल्यूएशन की बात तो चलिए अब हम इसके बिजनेस के प्रदर्शन को भी देख लेते हैं जो हमें इसके सेल्स और प्रॉफिट से पता चलेगी | 

 मैंने आपको ऊपर में इसके पिछले तीन एवं पांच साल के सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ के बारे में बताया हुआ है,  जिसे आप देख सकते हैं |  

इसका पिछले तीन एवं पांच साल का सेल्स ग्रोथ 82% और 35 प्रतिशत है जोकि बहुत ही अच्छा है और इसका पिछले 3  एवं 5 साल का  प्रॉफिट ग्रोथ 276% और 46% है,  जो बहुत ही अच्छा है | 

एक चीज मैं आपको और बता देना चाहता हूं, जब भी आपको पिछले तीन और पांच साल में बहुत बड़ा अंतर नजर आए तो आप हमेशा 5 साल वाले  प्रॉफिट और सेल्स को ही लें |

GG Engineering Share Price Target cover image

कंपनी का मजबूत पक्ष

  1. यह एक कर्ज मुक्त कंपनी है, जिसमे बहुत ही नाम मात्र का कर्ज है | 
  2. कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है | 
  3. कंपनी के पिछले 5 साल का प्रॉफ़िट ग्रोथ CAGR 40% का है जो बहुत ही अच्छा है | 

कंपनी के नेगेटिव पॉइंट

  1. अभी के समय में इसकी प्रमोटर होल्डिंग बहुत ही कम है |
  2. पिछले 3 साल से इनका प्रमोटर होल्डिंग लगातार 60% से कम हुआ है | 
  3. इसका ROCE और ROE भी सामान्य है कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है | 

जीजी इंजीनियरिंग टेक्निकल ऐनालीसिस | GG Engineering Technical Analysis

GG Engineering Share Price Target जानने के लिए आपको इसका टेक्निकल ऐनालीसिस काफी मदद कर सकता है | 

जब मैंने इसके डेली टाइमफ्रेम के चार्ट को देखा तो उसे देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि इसमे पम्प और डम्प तरह का कुछ हो रहा है या ऐसा इसलिए हो रहा है क्यूँकी इसमे लिक्विडिटी (liquidity) नहीं है | 

वीकली टाइमफ्रेम पर इसके चार्ट की ऐनालीसिस ठीक से हो पाएगी | 

वीकली टाइमफ्रेम में जब आप इसके चार्ट को देखेंगे तो इसने डबल टॉप चार्ट पैटर्न बनाया है और डबल टॉप पैटर्न के साथ RSI में bearish divergence भी है, जिसके कारण इसके शेयर प्राइस लगातार गिर रहे हैं | 

इसने डबल टॉप पैटर्न के नेक्लाइन को भी तोड़ दिया है | डबल टॉप पैटर्न के नेक्लाइन तोड़ने के बाद इसका नीचे का टारगेट 1 रुपये के आस – पास बनता है | 

फंडामेंटल तौर पर ऐसा तो कुछ नहीं है जिसके कारण इसके शेयर प्राइस गिरने चाहिए पर टेक्निकल के आधार पर यह अपने रेसिस्टेंस के पास ले नीचे गिर रहा है और डबल टॉप पैटर्न भी बनाया है और साथ में RSI bearish divergence भी है | यह कुछ कारण है जिसके कारण इसका शेयर प्राइस नीचे गिर रहा है |

जीजी इंजीनियरिंग को कब खरीदना चाहिए?

अगर इसमे आप खरीदने का विचार बना रहे हैं तो अभी आपको रुक जाना चाहिए क्यूँकी इसमे प्रॉफ़िट बुकिंग देखने को मिल सकती है | 

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 0.70 से 1 रुपये के बीच इसे खरीदा जा सकते हैं पर एक बात और मैं आपको कहना चाहूँगा और वह यह है कि यह एक पेनी स्टॉक है तो इसमे आपके पैसे डूब भी सकते हैं | 

इसलिए आप इसमे उतना ही निवेश करें जितना अगर डूब जाए तो आपको कोई दुख न हो | तो चलिय अब मैं आपको GG Engineering Share Price forecast की भी जानकारी दे देता हूँ | 

GG Engineering Share Price Target 2024 in Hindi

चूँकि इसने अभी डबल टॉप पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है तो आने वाले समय में मुझे इसके ऊपर के टारगेट को नहीं नजर आ रहे हैं परंतु नीचे यह 1 रुपये के आस – पास तक आ सकता है | 

अगर बात की जाए GG Engineering Share Price Target 2024 India कि तो 2024 में यह 1 से 3 रुपये के बीच में रहना चाहिए | 

YearGG Engineering Share Target
20241 – 3

GG Engineering Share Price Target 2025 in Hindi

अगर आप इसका मंथली टाइम फ्रेम का चार्ट देखेंगे तो आप यह साफ तरह से देख पाएंगे कि इसमे 3.14 का रेसिस्टेंस है, जहाँ से इसमे सेलिंग आ सकती है | 

जब तक यह 3.14 के ऊपर बंद नहीं होता है या वीकली टाइम फ्रेम में ब्रेकआउट नहीं दे देता है तब – तक हमे इसमे ऊपर के टारगेट देखने को नहीं मिल सकते हैं | 

YearGG Engineering share Target
20253 से 4.5

GG Engineering Share Price Target 2030 in Hindi 

जब यह ब्रेकआउट दे देता है तब हमे इसमे ऊपर 5.55 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं जो 2030 तक आ सकते हैं | अगर ब्रेकआउट पहले होता है तो पहले भी यह टारगेट आ सकता है | 

YearGG Engineering Share Price Target
20305.55

GG Engineering Share Price Target 2040 in Hindi

इसके तिमाही नतीजों में हल्का सुधार आया है और इसके सेल्स और प्रॉफ़िट थोड़ा बढ़े हैं पर इनका ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट  नेगेटिव में जा चुका है जो अच्छा नहीं है | 

जब हम साल दर साल का सेल्स और प्रॉफ़िट देखते हैं तो उसमे भी सुधार हुआ है और पिछले 5 साल में काफी अच्छी ग्रोथ हुई है | 

2040 आने में बहुत समय है पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या यह अपना बिजनस तब – तक कर सकेगी | अगर यह अपने बिजनस को वहाँ तक ले जाती है तो इसमे हमे अच्छे टारगेट देखने को मिल सकते हैं | 

YearGG Engineering Share Price Target 
204010+

GG Engineering Share Price Target निष्कर्ष

आशा करता हूँ आपको हमारा यह लेख GG Engineering Share Price Target 2024, 2025, 2030 और 2024 का एनालीसिस पसंद आया होगा | 

अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या संदेश है तो आप नीचे पूछ सकते हैं | 

FAQ

क्या जीजी इंजीनियरिंग एक अच्छी खरीद है ? | Is GG Engineering a good buy?

अभी के समय में नहीं पर जब यह आपको 1 से 0.70 के पास मिलता है तब यह आपके लिए अच्छी खरीद साबित हो सकती है |

जीजी इंजीनियरिंग का शेयर प्राइस क्यूँ गिर रहा है ? | Why GG Engineering share price falling?

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment