नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम IEX share price target 2023, IEX शेयर प्राइस टारगेट 2024, IEX शेयर प्राइस टारगेट 2025, IEX शेयर प्राइस टारगेट 2030 और why IEX share price is falling के बारे में जानेंगे |
इसके अलावा हम यह भी देखेंगे कि क्या IEX शेयर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा विकल्प है या नहीं, तो चलिए शुरू करते हैं |
IEX share price target जानने से पहले इसका हम बिज़नेस एनालिसिस करेंगे और बिज़नेस के साथ – साथ इसका फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस भी करेंगे, जो हमें इसके शेयर प्राइस टारगेट जानने में मदद करेगी |
IEX share Business analysis
अगर मैं आपको आसान शब्दों में इसका बिज़नेस बताना चाहूँ तो मैं यह कहना कहूंगा, यह एक ऐसा एक्सचेंज प्लेटफार्म है जिसमे बिजली की ट्रेडिंग होती है | अगर नहीं समझ में आया तो इस उदहारण से जरूर समझ जायेंगे |
जिस तरह शेयर खरीदने – बेचने के लिए हमारे पास ब्रोकर होते हैं, जिससे खरीदने – बेचने की प्रक्रिया आसान हो जाती है, क्यूंकि हम NSE और BSE से डायरेक्ट शेयर नहीं खरीद सकते |
ठीक उसी तरह पावर (बिजली) बनाने वाले और बिजली को आम जनता तक पहुंचने वाले सप्लायर के लिए IEX प्लेटफार्म है, जहाँ पर यह दोनों जाकर बोली लगते हैं और निर्णय लेते हैं कि बिजली को कितने में खरीदा और बेचा जाये, जिसे कॉन्ट्रैक्ट भी कहा जाता है |
दिमाग में आ रहा होगा कि पावर (बिजली) बनाने वाली कौन सी कंपनी होती है और पावर को डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कौन सी कंपनी होती है |
टाटा पावर, अडानी पावर इत्यादि यह सब पावर बनाने वाली कंपनियां हैं और वहीँ पावर को सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूट करने वाली दूसरी कंपनी होती हैं जो राज्य सरकार द्वारा चलायी जाती हैं जैसे कि – अगर बिहार की बात करूं तो यहाँ पर SBPDCL (South Bihar Power Distribution Corporation limited) और NBPDCL (North Bihar Power Distribution Corporation limited) हैं |
अब आप सोच रहे होंगे की इतना विस्तार से इसके बिज़नेस के बारे में मैं क्यों बता रहा हूँ, IEX share price target जानने के लिए इसका बिज़नेस समझना बढ़त ही जरूरी है |
क्यूँकि इसका बिज़नेस बहुत ही पेचीदा है और जब हम इसके इसके बिज़नेस को समझ जायेंगे तो हम इसके खामियाँ और ग्रोथ पोटेंशियल को भी जान सकेंगे |

अभी के समय में पावर बनाने और सप्लाई करने वालों के बीच में अधिकतर लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट होता है | तीन और पांच साल तक का कॉन्ट्रैक्ट पहले से ही कर लेते हैं, जबकि IEX शार्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट के ऊपर काम करता है जैसे 1 साल या फिर कुछ महीने का कॉन्ट्रैक्ट |
लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट में बिजली का मूल्य फिक्स हो जाता है, जैसे 5 रूपए / यूनिट, जिसे बाद में पावर बनाने वाली कंपनियां चाह कर भी नहीं बड़ा सकते हैं |
चूँकि पावर का डिमांड अलग – अलग मौसम में घटता – बढ़ता रहता है | अब गर्मी के मौसम में पावर की डिमांड में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलती है तो वहीँ दूसरी तरफ शरद के मौसम में डिमांड कम हो जाती है |
पावर बनाने वाली कंपनी यह चाहेगी कि जब वह ज़्यादा पावर बनाती है और डिमांड बढ़ा हुआ रहता है, तो उस समय वह ज़्यदा रूपए में बिजली को बेचे तो ऐसे समय में IEX का शार्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट काफी मदद करता है | राज्य सरकार द्वारा संचालित पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को भी इससे लाभ मिलता है |
जैसा की मैंने पहले कहा था भारत में अभी भी पावर जनरेशन और पावर सप्लायर के बीच में अधिकतर लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट हैं (80 – 90 %) | अगर आने वाले समय में यह लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट 50% से 60% हो जाए और शर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट में वृद्धि होती है तो IEX को इसका लाभ मिलेगा |
Important points
- IEX एक तरह का energy एक्सचेंज ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर पावर बनाने और डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनियां बिजली की खरीद बिक्री के लिए बोली लगाती है |
- IEX energy जनरेशन और सप्लायर के बीच में शार्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट इस्थापित करने में मदद करता है |
- बिजली की ट्रेडिंग के लिए , IEX भारत का पहला और सबसे बड़ा एनर्जी एक्सचेंज प्लेटफार्म है |
IEX share fundamental analysis
IEX share price target जानने के लिए इसका फंडामेंटल एनालिसिस बहुत ही जरुरी है, क्यूंकि इसका फंडामेंटल एनालिसिस हमें यह बताएगा कि यह कितना अंडर वैल्यू या ओवर वैल्यू है |
IEX फंडामेंटल एनालिसिस में हम हर बार की तरह इसके कुछ फंडामेंटल रेश्यो को देखेंगे, जो इसके वैल्यूएशन के बारे में हमें एक रफ़ आईडिया देंगे |
यह पावर सेक्टर का स्माल कैप स्टॉक है, जिसका मार्केट कैप सिर्फ 13,179 करोड़ का है | चूँकि यह स्माल कैप स्टॉक है तो इसका ग्रोथ पोटेंशियल बहुत ज़्यादा है और इस हिसाब से IEX share price target अच्छा हो सकता है आने वाले समय में |
चलिए अब इसके कुछ फंडामेंटल रेश्यो के बारे में जान लेते हैं | फंडामेंटल रेश्यो की शुरुआत सबसे पहले बुक वैल्यू के साथ करेंगे | अभी के समय में इसका बुक वैल्यू 8 रूपए है जबकि इसका मौजूदा प्राइस 145 है |

इसके बुक वैल्यू के हिसाब से देखा जाए तो इसका प्राइस to बुक वैल्यू 18 गुना है जोकि बहुत ही ज्यादा वैल्यूएशन को दर्शाता है, यह अभी भी अपने बुक वैल्यू से 18 गुना ज़्यादा ऊपर ट्रेड कर रहा है | Ultra overbought and overvalue.
Why adani power share is falling
मजबूत फंडामेंटल शेयर २०२३ के लिए
वहीँ दूसरी तरफ अब इसका PE और इसके इंडस्ट्री PE एवं एवरेज PE से तुलना करें तो हम यह पाएंगे की इसका PE 43 है जबकि इंडस्ट्री PE 15 के आस पास है | इसका PE भी यह संकेत देता है कि यह बहुत ही ज़्यादा ओवर वैल्यू है |
अगर इसके 5 और 10 साल के एवरेज PE, जोकि 36 है, की बात करें तो वह भी यही दर्शाते हैं कि यह अपने एवरेज PE से अभी भी हल्का महंगा मिल रहा है |
दूसरी तरह इसका ROCE और ROE, 62 और 47 है, जोकि बहुत ही अच्छा माना जाता है और इसका D/E रेश्यो 0.2 है, जोकि बहुत ही अच्छा हैं और यह दर्शाता है कि यह के कर्जमुक्त कंपनी है |
वहीँ जब इसके प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट को देखते हैं तो, हम यह पाएंगे कि इसके सेल्स और प्रॉफिट में लगातार इजाफा हो रहा है, जोकि एक अच्छा संकेत है |
हर चीज़ इतनी अच्छी होने के बावजूद भी इसका शेयर प्राइस गिर क्यों रहा है ?
Why IEX share is falling?
- IEX की monopoly पर खतरा – चार साल पहले तक एनर्जी एक्सचेंज वाली दो ही कंपनियां थी – IEX और PXIL (Power Exchange India), जिसकी वजह से IEX के पास मोनोपोली थी परन्तु इससे CERC (Central Electricity Regulatory Commission) थोड़ा चिंतित भी थे, किसी एक कंपनी की मोनोपोली को देखते हुए |
परन्तु एक साल पहले, लगभग 6 जुलाई 2022 से एक तीसरा और नया पावर एक्सचेंज HPX (Hindustan Power Exchange) मार्केट में आ गया है, जिससे IEX की मोनोपोली को खतरा हो सकता है |
HPX को पीटीसी इंडिया लिमिटेड, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रमोट किया गया है। तीन प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा समर्थित HPX, IEX की बाजार हिस्सेदारी को खतरे में डाल सकता है। इससे शेयर की कीमत में गिरावट देखने को मिली है |
- ख़राब Quarter नतीजे – 30 जून 2022 तिमाही के लिए, IEX ने 1,134 मिलियन रुपये की इनकम दर्ज की है। पिछली तिमाही की तुलना में यह 12% कम है। इसने 686 मिलियन रुपये का प्रॉफिट भी दर्ज किया जो कि पिछली तिमाही (आधार) पर 21% कम है।
इसने बाजार की धारणा को चोट पहुंचाई, और यह आशंका सही निकली कि HPX, IEX की revenue पर असर डालेगा। इसलिए IEX से बाजार में अपनी स्थिति खोने से शेयर की कीमत गिर गई है |
31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए, IEX ने सुस्त संख्या दर्ज की। IEX ने अपनी दिसंबर तिमाही में 4% की गिरावट दर्ज करते हुए समेकित शुद्ध लाभ 772.1 मिलियन रुपये दर्ज किया |
- FII Selling – इंटरेस्ट रेट बढ़ने कारण FII और FPI ने इमर्जिंग मार्केट से जमकर माल बेचा है और IEX के साथ भी यही देखने को मिला है | जून 2021 से FII ने हर quarter में अपने स्टैक सेल किये हैं |
IEX share technical analysis
IEX का शेयर पिछले 6 से 7 महीने से बिलकुल साइड वेज़ है और 130 से 150 की रेंज में घूम रहा है | अगर यह इस रेंज को किसी भी साइड तोड़ता है तो, उस तरफ जा सकता है |
अगर इसने 130 तोड़ा तो निचे गिरेगा और अगर 150 के ऊपर गया तो और 170 से 180 जा सकता है |

यह डेली टाइम फ्रेम में अपने लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (200-डे) के निचे ट्रेड कर रहा है परन्तु वीकली और मंथली टाइम फ्रेम में यह 200-डे मूविंग एवरेज के ऊपर है, जोकि अच्छा संकेत है |
बिटकॉइन 2023 में देगा तगड़ा मुनाफा
अगर इसका लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (200-Day )टूटता है तो यह और भी बहुत निचे गिर सकता है और काफी समय तक डाउन ट्रेंड में रह सकता है |
IEX share price target 2023
फ़िलहाल जो मैंने टेक्निकल एनालिसिस में बोला है कि, जब तक यह 130 और 150 का रेंज ब्रेक नहीं कर देता तब तक हमें इसमें कोई मोमेंटम दखने को नहीं मिल सकती है |
अगर यह 150 को ऊपर की तरफ ब्रेक करता है तो हमें 170 से 180 का टारगेट देखने को मिल सकता है, और अगर यह 130 तोड़ता है तो हम इसको 110 के पास आता हुआ देख सकते हैं |
2023 के लिए | share target |
ऊपर का टारगेट | 170 – 180 |
नीचे का टारगेट | 110 |
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023
मैं यहाँ पर आपको सिर्फ ऊपर का टारगेट नहीं बताऊंगा कि यह इतना ऊपर जा सकता है, इसमें आपको निचे के टारगेट भी दखने के लिए तैयार रहना चाहिए |
IEX share price target 2024
कोई भी स्टॉक लगातार ऊपर नहीं जाता रहता और लगातार निचे नहीं गिरते रहता | अगर कोई स्टॉक निचे गिर रहा है तो उसमे बीच – बीच में रैली आएगी और अगर ऊपर जा रहा है तो उसमे गिरावट आएगी |
अगर यह ऊपर की तरफ जाता है तो हमें IEX share price target में 201 देखने को मिल सकता है | दूसरी तरफ अगर इसने निचे की तरफ गिरा तो 80 के पास आता हुआ दिख सकता है |
2024 के लिए | शेयर टारगेट |
ऊपर का टारगेट | 210 |
नीचे का टारगेट | 80 |
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040
IEX share price target 2025
ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में पावर सेक्टर बहुत ही ज़्यादा ग्रो कर सकता है | इसको मद्दे नज़र रखते हुए अगर हम IEX का निकाले तो यह अपने 275 से 300 के लेवल को फिर से छू सकता है, परन्तु यह अगर और ज़्यदा अच्छा करता है तो और ऊपर जा सकता है |
2025 के लिए | शेयर टारगेट |
पहला टारगेट | 275 |
दूसरा टारगेट | 350 |
IEX share price target 2030
अगर आप नहीं जानते तो में बता दूँ कोई भी स्टॉक निचे आता है काफी तेजी से आता है परन्तु यह जब ऊपर जाता है तो धीरे धीर जाता है |IEX share price target 2030 तक 420 के प्राइस पर जा सकता है | ऐसा तब होगा जब इसका ट्रेंड अपट्रेंड हो |
2030 के लिए | शेयर टारगेट |
पहला टारगेट | 480 |
दूसरा टारगेट | 650 |
IEX share price target from 2023-2030
Year | share price target |
2023 | 170-180 |
2024 | 210 |
2025 1st target | 275 |
2025 2nd target | 350 |
2030 1st target | 480 |
2030 2nd target | 650 |
IEX शेयर का भविष्य क्या है ? | What is the future of IEX shares?
देखा जाए तो इसका भविष्य अच्छा है क्यूंकि एनर्जी एक्सचेंज में यह अभी मोनोपाली रखता है परन्तु इसका कम्पटीशन HPX आ गया है जो इसको क्षति पंहुचा सकता है |
क्या IEX एक कर्जमुक्त कंपनी है ? | IS IEX a debt free company?
हाँ
क्या IEX ओवर वैल्यूड है ? | Is IEX overvalued?
हाँ
1 comment