Penny स्टॉक क्या हैं और इसमें कैसे निवेश करें | what is Penny Stock and how to invest in it

Penny stock – वैसे तो ये नाम सुनकर सबके कान खड़े हो  जाते हैं पर आज हम इसके बारे में पूर्ण तरीके के जानेंगे | चलिए पहले पढ़ लेते हैं कि इसमें हम क्या-क्या सीखेंगे |

Penny stock क्या होते हैं, पैनी स्टॉक को कैसे चुनना चाहिए, पैनी स्टॉक को चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, पैनी स्टॉक और साधारण स्टॉक में क्या अंतर है, पैनी स्टॉक लिस्ट इत्यादि | तो चलिए शुरू करते हैं अपनी इन्वेस्टमेंट का सफर | 

Penny stock की परिभाषा 

अगर US की बात करें तो ऐसे स्टॉक जो एक डॉलर से कम पर ट्रेड कर रहे होते हैं उन्हें penny stock कहा जाता है पर वहीँ अगर भारत की बात करें |

ऐसे स्टॉक जिनका मार्केट कैप 100 – 200 करोड़ का होता है और जो बहुत ही कम कीमत पर मिलते हैं जैसे कि एक या दो रूपए तो उन्हें पैनी स्टॉक का दर्जा दिया गया है | वैसे हम 10 रूपए से  कम वाले को भी पैनी स्टॉक बोल सकते हैं | 

ये ऐसे स्टॉक होते हैं जो आपके पैसों को बहुत ज़्यादा कर दते हैं जैसे कि दोगुना, तीन गुना यहाँ तक की दस गुना भी हो जाता है और अगर आप ऐसे स्टॉक में निवेश कर दिए हैं जो अच्छा नहीं है तो ये आपका सारा पैसा डूबा भी सकते है | 

इसलिए इस तरह के स्टॉक में कम पैसा ही निवेश करना चाहिए और बहुत ही सोच समझ के ही निवेश करना चाहिए क्यूंकि यह बहुत ही रिस्की तरह के स्टॉक होते हैं  

Penny stock

क्या 10 रूपए से कम वाले सब Penny stock होते हैं ?

ऐसा देखा गया है कि ऐसे बहुत से स्टॉक हैं जो 10 रूपए से कम में ट्रेड कर रहे होते हैं पर सब के सब Penny stock नहीं होते हैं | ऐसा भी होता है कि वह स्टॉक  100 रूपए से 10 रूपए पर आ गए हों | 

अब ऐसा बहुत कारणों से हो सकता है जैसे कि – उस कंपनी के अंदर घोटाला हो गया या कंपनी पर बहुत बड़ा कर्जा आ गया जिसे वह चूका नहीं पायी और कर्जा बढ़ने के कारण कंपनी को बंद करना पड़ा | उदाहरण – Idea 

अगर बैंक की बात करें तो कोई बड़ा बिजनेसमैन बैंक से लोन लिया और उसे चुकाने के बजाये  विदेश भाग गया जिसके  कारण बैंक उससे लोन रिकवर नहीं कर पायी और यह न्यूज़ मार्केट में आते ही बैंक के शेयर प्राइस लोअर सर्किट मरते हुए निचे आ गए | उदहारण – Yes बैंक 

पंप एंड डंप वाले स्टॉक भी ऐसे होते हैं जिसे दस रूपए से सौ रूपए पर ले जाकर फिर उसे बेच  देते हैं और वह फिर से दस रूपए पर आ जाता है | 

इसलिए हमें न सिर्फ स्टॉक के प्राइस को देखना चाहिए पर उसके साथ – साथ उसके मार्केट कैप को भी देखना चाहिए | 100 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी है और उसके शेयर प्राइस 10 रूपए से कम है तभी उसे penny stock बोल सकते हैं | 

Swing Trading करना सीखें

पैनी स्टॉक (penny stock) में कैसे इन्वेस्ट करें 

पैनी स्टॉक वैसे तो बहुत रिस्की हैं  यदि आप उनके बिज़नेस मॉडल और उनके फ्यूचर मार्केट को समझ जाते हैं तो आप को उसमे बहुत अच्छा मुनाफा मिल सकता है आपके 10 हज़ार कुछ सालों में लाखों हो सकते हैं यदि आपने सही से निवेश किया | 

किसी भी penny stock में निवेश करने से पहले आपको यह देखना है की वह कौन से सेक्टर में है जैसे कि – फार्मा, स्टील, FMCG, कैपिटल गुड्स, रियल्टी इत्यादि | इतना देखने के बाद आपको उनके प्रॉफिट और लॉस को देखना है और उनके बिज़नेस को समझने कि कोशिस करनी है | 

यह सब आप Screener की वेबसाइट पर देख सकते हैं | वहां से आपको एक मोटा – माटी अंदाज़ा लग जायेगा कि यह कंपनी करती क्या है और इसका बिज़नेस कैसे चलता है और इसे पैसा कहाँ – कहाँ से बनता है | 

Hammer Candlestick trading strategy

पैनी स्टॉक (penny stock)को चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

एक चीज़ जो आपको बहुत ही गौर से देखनी है वह है – प्रमोटर की होल्डिंग्स कंपनी में कितनी है | कहीं प्रमोटर्स धीरे – धीरे निकल तो नहीं रहे हैं | अगर प्रमोटर्स की होल्डिंग्स कम होती जा रही है तो ऐसे स्टॉक में निवेश करने से बचना चाहिए | 

इसके अलावा आप कंपनी का debt / equity रेश्यो देख लीजिये सरल भाषा में बोलू तो इससे आपको कंपनी पर कितना कर्जा है वह पता चलेगा | वैसे छोटी कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कर्जा तो लेती है, इसलिए ऐसी कंपनी का debt / equity रेश्यो ज़्यादा होता है | 

Moving average trading strategy

भारत में पैनी स्टॉक की लिस्ट Penny stock List in India

Penny stock को  screener वेबसाइट की मदद से आप खुद भी ढूढ़ सकते हैं | वैसे tradingview ने तो 2 रूपए से कम वाले जितने स्टॉक्स हैं उसका लिस्ट दिया है – List of penny stocks (By tradingview)

पर Screener वेबसाइट की मदद से आपके पास यह सहूलियत रहती है कि आप 5 रूपए वाला, 10 रूपए वाला या 50 रूपए वाला स्टॉक ढूढ़ सकते हैं, इसलिए वह वेबसाइट आपके ज़्यादा काम आ सकती है | 

Breakout trading

एक रूपए से कम वाले पैनी स्टॉक | Penny Stock Below 1 rs

एक रूपए से कम वाले स्टॉक बहुत ही रिस्की हो सकते हैं पर इसका फायदे यह है कि यदि यह 1 रूपए से 2 रूपए  भी हो गया तो आपके पैसे को दोगुना कर देगा | 

वैसे तो बहुत सारे स्टॉक्स आपको मिल जायेंगे पर में यहाँ पर आपको दो स्टॉक्स के नाम बताना चाहूंगा | इसे आप अपने watchlist में रखियेगा | मैं आपको निवेश करने की सलाह नहीं दे रहा हूँ अगर आप निवेश कर चाहते हैं तो एक बार खुद से जांच कर लीजियेगा | 

  1. Excel Realty and Infra – 0.45
  2. MFL India Limited – 0.88

Penny Stock below 5 Rs

वैसे तो इतने कम दाम वाले स्टॉक्स मार्केट में ज़्यादा चर्चा में रहते नहीं है और जब ऐसे स्टॉक्स पांच से दस गुना हो जाते हैं तो इनका प्रचार – प्रसार चालू हो जाता है   | कुछ स्टॉक्स हैं जैसे कि – 

  1. SVC Industries Ltd.

Penny Stock vs Normal Stock

पैनी स्टॉक में वह सब कंपनी आ जाएगी जिनका मार्केट कैप बहुत कम होता है जैसे की 100 करोड़ या इससे भी कम और normal स्टॉक में वह स्टॉक आ जायेंगे जिनका मार्केट कैप 500 करोड़ से ज़्यादा हो, तब हम उसे normal स्टॉक की केटेगरी में रख सकते हैं | 

Penny Stock Vs cryptocurrency

इन दोनों को एक कहना गलत नहीं होगा क्यूंकि दोनों में ही पैसे डूबने के बहुत आसार होते हैं और पैसों के कई गुना होने के भी पूरी संभावना रहती है | यह दोनों ही बहुत रिस्की होते हैं जायेंगे तो चाँद तक नहीं तो सड़क पर | 

पैनी स्टॉक के फायदे

वैसे इसके फायदे तो बहुत कम ही नज़र आते हैं | 

  1. पैनी स्टॉक को कम पैसों के साथ खरीदा जा सकता है और यदि उसका प्राइस बढ़ता है तो मुनाफा भी बहुत होता है |
  1. मार्केट में नया नवेला इंसान  ऐसे ही स्टॉक्स खोजता है जो कि बहुत सस्ते हो और ज़्यादा खरीदा जा सके जिससे ज़्यादा मुनाफा हो  | अगर उसका तुक्का सही बैठ जाता है तो वह खुश हो जाता है |

पैनी स्टॉक के नुकशान 

  1. सबसे पहले अगर नुकशान देखने जाए तो यह बहुत ही रिस्की होते हैं, यह आपके पैसों को पूरा ख़तम कर सकते हैं | 
  1. इनमे बहुत ही कम liquidity होती है जिसके कारण इन्हे एक निश्चित मूल्य पर खरीदना और बेचना बहुत ही सर दर्द का काम हो जाता है | 
  1. एक अच्छे पैनी स्टॉक की जानकरी आम निवेशकों को बहुत ही कम होती है, ऐसे स्टॉक्स की चर्चा कोई करता नहीं है, इसे उन्हें खुद से ढूढ़ना पड़ता है | 

Penny stock कितने रिस्की होते हैं

बहुत रिस्की होते हैं

Penny stock में कितना निवेश करना चाहिए

उतना ही जितना आपको खोने पर गम न हो

Penny stock कितना मुनाफा करवा सकते हैं

यह आपके पैसों को 2 से तीन गुना कर सकते हैं

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |