WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Nifty Bees Share Price Target 2025

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम Nifty Bees Share price target 2025  के बारे में जानेगे  और साथ में यह भी देखेंगे की आने वाले 5 से 10 साल में  इसका रिटर्न क्या हो सकता है | 

अब वैसे अगर आपको नहीं पता है कि निफ्टी bees क्या होता है तो इसके ऊपर हमने एक पूरा लेख लिखा हुआ है, जीसको आप पढ़ सकते हैं Nifty Bees पर क्लिक करके।

अगर आपको नहीं पता है की  निफ्टी बीस क्या होता है तो उसके बारे में मैं आपको थोड़ी बहुत जानकारी नीचे दे देता हूँ।

Nifty Bees क्या है ?

निफ्टी Bees एक तरह का ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है),  जोकि निफ्टी को फॉलो करता है।  इसका मतलब यह हुआ कि जैसे-जैसे हमारा निफ्टी  बिहेव करेगा वैसे वैसे निफ्टी बीस उसको फॉलो करेगा।

हर किसी दिन निफ्टी गिरता  है तो निफ्टी Bees भी गिरेगा  और अगर निफ्टी ऊपर भागता है तो निफ्टी बीस भी ऊपर भागकर रहेगा।

यहाँ पर हमारा उद्देश्य है Nifty Bees Share price target 2025 के बारे में जानना का तो अगर आपको निफ्टी बीस के बारे में डीटेल में जानना है तो आप इसे हमारे वेबसाईट पर पढ़ सकते हैं | 

Nifty Bees return in last 10 years 

निफ्टी बीस टारगेट के बारे में जानने से पहले हमें इसका पिछले 10 साल का क्या रिटर्न है वो देख लेना चाहिए,  जिससे कि हमें यह अंदाजा लग सके कि आने वाले समय में यह कितना रिटर्न दे सकता है।

अगर बात करे इसका पिछले 10 साल के रिटर्न कि तो इसने पिछले 10 साल में 13.94% का annualized रिटर्न (साल दर साल से कितना ग्रोव हुआ है) दिया है  | 

 वहीं पर अगर हम absolute रिटर्न (जबसे आपने पैसे लगाए तबसे लेकर अभी तक इसने कितना रिटर्न दिया)  कि बात करें तो 269.15% है | 

अगर आपने  10 साल पहले ₹10000 लगाए होते तो वह आप ही के समय में 36900  रुपये होते हैं।  

ये तो हो गई  वन टाइम इन्वेस्टमेंट की बात अब हम देख लेते हैं अगर हमने sip किया होता तो कितना रिटर्न होता | 

स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए

Nifty Bees last 10 years returns list 

नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं कि निफ्टी बीस ने पिछले 10 में कितना रिटर्न दिया है फिर आप अपने से अंदाज लगा लीजिए कि आपका पैसा कितना हो गया होता अगर आपने एक निश्चित पैसे लगा के छोड़ देते |

Period Invested for₹10000 invested amount on Present ValueAbsolute ReturnsAnnualised Returns
10 years 4 July 201336900269.15%13.94%
Table showing last 10 year returns of nifty bees
Nifty bees share price target 2025
Nifty bees share price target 2025

Nifty Bees sip Return 

अगर आपने  इसमें एसआईपी की होती तो, इसने पिछले 10 साल में 105% का absolute रिटर्न दिया है और 13.83% का annualised  रिटर्न दिया हुआ है।

मान लीजिए 10 साल तक आपने निफ्टी बीस में ₹1000 की एसआईपी की होती तो आपका कुल पैसा कितना इन्वेस्ट होता 1,20,000 इसपे आपको कुल रिटर्न कितना मिलता 105% का तो आपका रिटर्न के बाद पैसा कितना होता – 2,46,993 | 

अगर इसमें ऐसी भी होती है और बिना सोचे समझे  करते रहते तो आपको बहुत अच्छा खासा रिटर्न मिल गया होता।

 पर अभी भी देर नहीं हुई है क्योंकि आने वाले समय में यह और ज्यादा रिटर्न दे सकता है तो  आपको इसमें एसआईपी शुरू कर देनी चाहिए।

share market chart kaise smjhe

Nifty Bees sip Return List 

Period Invested for₹1000 SIPtotal InvestmentsPresent ValueAbsolute ReturnsAnnualised Returns
3 Year03-Jul-203600045550.5826.53 %15.91 %
5 Year04-Jul-186000089687.2249.48 %16.09 %
10 Year04-Jul-13120000246993.5105.83 %13.83 %
Table showing SIP returns of nifty bees

Nifty Bees Prediction for next 5 years

यह तो आपने देख लिया कि निफ्टी 20 ने पिछले 10 साल में कितना रिटर्न दिया  तो चलिए अब हम यह देख लेते है कि आने वाले 5 सालों में यह कितना रिटर्न दे सकता।

अभी 2023 चल रहा है और अभी से 5 साल बाद यानि 2028 में इसका रिटर्न निर्भर करेगा कि निफ्टी कितना ऊपर जाता है |

अगर निफ्टी 30000 का आकड़ा छूता है तो निफ्टी बीस अभी के लेवल (212) से 300 तक पहुँच जाएगा और हमारा रिटर्न कम से कम 49% होगा |

अगर हम पिछले 5 साल का रिटर्न देखे तो निफ्टी बीस ने लगभग 50% से 60% का रिटर्न दिया है | इस हिसाब से देखा जाए तो हमारा निकाला हुआ रिटर्न सही बैठता है | 

हम यह तो कह सकते हैं कि कम से कम हमे आने वाले 5 सालों में हमे निफ्टी बीस से 45 से 50 % का रिटर्न देखने को मिल सकता है | 

YearNifty bees share price target
2028 1st target300
2028 2nd target320
table showing nifty bees share price target for 2028

Nifty Bees Share price target 2025

आने वाले 2 सालों कि बात कि जाए तो हमे niftybees target 2025 से उतना कुछ खास रिटर्न कि उम्मीद नहीं रखनी चाहिए | 

ऐसा मैं  इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकी इसका पिछले 2 साल का रिटर्न कुछ खास नहीं है मुश्किल से आपको इसमे 10% का रिटर्न मिलेगा | 

अगर आप निफ्टी बीस में invest करना ही चाहते हैं तो आपको इसमे कम से कम 5 साल के लिए निवेश करना चाहिए, तब जाकर आप इसके रिटर्न का अच्छे से लुफ़त उठा पाएंगे |  

YearNifty Bees share price target 2025
2025 250
Table Showing niftybees target 2025

Nifty Bees target 2030 | nifty bees share price in 2030

2030 एक बहुत ही लंबा समय और तब तक निफ्टी बीस बहुत अच्छा खासा रिटर्न  देने की क्षमता रखता हैतो, तो अगर आपका लॉन्ग टर्म view है और इसमे निवेश करना चाहते हैं तो आपको यह बहुत अच्छा रिटर्न देगा | 

अभी से 8 साल बाद कि बात कि जाए तो इसमें आपको 120% से 150% का रिटर्न आसानी से देखने को मिल सकता है | 

क्या पता Nifty Bees Share price in 2030 और ज्यादा भी हो जाए क्यूंकी आने वाले 10 साल भारत के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा तो हमे स्टॉक मार्केट से रिटर्न भी अच्छा खासा मिल जाए | 

Yearnifty bees share price target
2030 1st target450
2030 2nd target500
Table showing nifty bees share price target in 2030

Nifty Bees Share price in 2010

2010 में निफ्टी बीस का शेयर प्राइस 52 रुपए के आस पास था | इसने 2010 में 60 रुपए का हाई लगाया था और 40 रुपए का लो मारा था | 

Nifty bees chart
Niftybees candlestick chart

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

FAQ

Is it good to invest in niftybees? | क्या निफ्टी bees में निवेश करना अच्छा है ?

हाँ, इसमे invest करना बहुत ही कारगर साबित हो सकता है और यह बहुत अच्छा रिटर्न भी दे सकता है |

क्या हमे nifty bees में invest करना चाहिए ?

हाँ बिल्कुल | म्यूचूअल फंड के बाद यह बहुत अच्छा विकल्प है |

Is nifty bees a good investment? | क्या niftybees एक अच्छ निवेश हो सकता है ?

हाँ, यह investment के लिए बहुत ही अच्छा विकल साबित हो सकता है |

5/5 - (1 vote)