WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Tv18 share price target 2025 (क्या आने वाले समय में दे सकता है जबरदस्त रिटर्न)

आज के इस लेख में हम Tv18 share price target 2025 के बारे में जानेंगे और साथ में इसका बिजनस समझने का भी प्रयास करेंगे | 

 इसके साथ – साथ हम इसका फंडामेंटल  एनालिसिस भी करेंगे और फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद Tv18 share price target  को जानने का प्रयास करेंगे, तो चलिए बिना किसी देरी के हम इसके बिज़नेस को समझते हैं।

Tv18 Business Analysis

TV18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड एक प्रमुख भारतीय मीडिया संगठन है जिसका मुख्य ध्यान टेलीविजन प्रसारण पर है। 1993 में स्थापित, कंपनी के पास समाचार और मनोरंजन चैनलों के विभिन्न प्रकार का पोर्टफोलियो है, जो विभिन्न भाषा और जनजातियों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। 

TV18, नेटवर्क18 ग्रुप की एक सब्सिडीएरी कंपनी है, जिसकी ओनर्शिप रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास है। 

TV18 ब्रॉडकास्ट के पास विभिन्न समाचार, मनोरंजन और इन्फोटेनमेंट शैलियों के चैनलों का पोर्टफोलियो है। नेटवर्क 18 भारत में सबसे बड़ा समाचार नेटवर्क चलाते हैं जो सामान्य समाचार, व्यावसायिक समाचार एवं क्षेत्रीय समाचार दिखाते हैं ।

कंपनी के पास सीएनबीसी-टीवी18, सीएनएन-न्यूज़18, कलर्स और एमटीवी जैसे चैनल हैं। इनके पास खुदका एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी है जिसके माध्यम से ये क्षेत्रीय भाषाओं की विविधता का उपयोग करके क्षेत्रीय बाजार में घुसने का प्रयास कर रहा है | इसके ऐसे नए कदम Tv18 share price target को एक अलग ही दिशा दे सकते हैं |  

Tv18, 8.9% दर्शकों की हिस्सेदारी के साथ भारत का सबसे बड़ा टीवी समाचार पोर्टफोलियो भी है। वूट नाम से इसका अपना ओटीटी है, जो देश में नंबर 2 ब्रॉडकास्टर-ओटीटी है। कंपनी यह दावा करती है कि 2 में से 1 भारतीय उनके टीवी चैनलों का उपभोक्ता है | 

टीवी18 के पास मनोरंजन में वायाकॉम, अंग्रेजी समाचार में CNN और बिजनेस न्यूज़ (Business news) में CNBC और factual मनोरंजन में A+E नेटवर्क और बच्चों के मनोरंजन के लिए निक इंटरनेशनल जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ सफल रणनीतिक गठबंधन बनाने का ट्रैक रिकॉर्ड भी है। 

IndiaCast- टीवी18 और वायाकॉम18 के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जॉइन्ट वेन्चर है जिसके माध्यम से यह 45+ से अधिक चैनलों के साथ 20 समर्पित अंतरराष्ट्रीय फ़ीड के माध्यम से अपने कंटेन्ट को monetise करता है, जो 130+ देशों में वितरित किए जाते हैं।

कंपनी अपने revenue का अधिकांश हिस्सा एम एंड ई क्षेत्र में विज्ञापनों (50%) के माध्यम से प्राप्त करती है, इसके बाद subscription revenue और अन्य सेवाएं से पैसा कमाती हैं। कंपनी 15 भाषाओं में 20 घरेलू टीवी समाचार चैनल और 10 क्षेत्रीय भाषा मनोरंजन टीवी चैनल प्रदान करती है। 

टीवी ब्रॉडकास्ट टीवी ब्रांड सालाना 800 मिलियन से अधिक दर्शकों तक पहुंचता है, जो भारत में 95% से अधिक घरों में उपस्थित है | चलिय अब हम इसक फंडामेंटल अनालीसिस कर है और फिर उसके हिसाब से जानते हैं कि Tv18 share price target क्या होगा | 

टीवी18 फंडामेंटल ऐनालीसिस  | TV18 fundamental analysis

  • Market Cap = ₹ 7,809 Cr.
  • Current Price = ₹ 45.6
  • Stock P/E = 71.0
  • Book Value = ₹ 27.3
  • ROCE = 3.37 %
  • ROE = 2.46 %
  • Debt to equity = 0.89 
  • Industry PE = 53.1
  • ROE 3Yr = 8.78 %
  • ROCE3yr avg = 14.8 %
  • ROCE 5Yr = 12.4 %
  • ROE 5Yr = 7.79 % 
  • Sales growth 3Years = 4.54 %
  • Sales growth 5Years = 32.0 %
  • Profit Var 3Yr = -22.6 %
  • Profit Var 5Y = 67.4%
  • Price to book value = 1.67

कंपनी का मार्केट कैप 7809 करोड़  का है जो कि यह  दर्शाता है कि ये एक मिड कैप कैटेगरी का स्टॉक है, जो मीडिया सेक्टर के अनतर्गत आता है, जोकि यह दर्शाता है कि यह एक अच्छा ग्रोथ स्टॉक हो कसता है |

कंपनी का मौजूदा प्राइस 45 रुपये के आस – पास चल रहा है जबकि इस बुक वैल्यू 27.3 है | यह अपने बुक वैल्यू से मात्र 1.67 गुना ज्यादा महंगा है और इसे हम नॉर्मल वैल्यूऐशन के केटेगरी में रख सकते हैं | 

चूंकि हम इसमे निवेश कर रहे हैं तो इसके P/E को भी देखना जरूरी है | न सिर्फ P/E को बल्कि इसका पिछले तीन और पाँच साल का ऐव्रिज P/E और इसके इंडस्ट्री P/E से तुलना करना भी जरूरी है | 

मौजूदा समय में इसका P/E 71 चल रहा है, जोकि बहुत हो ज्यादा है पर क्या यह इसके इंडस्ट्री P/E से भी ज्यादा है ? अगर आप ऊपर दिए गए लिस्ट को गौर से देखें तो आप यह पाएंगे कि इसका इंडस्ट्री P/E 53 है | इस हिसाब से देखा जाए तो यह ओवर्वैल्यू है या ज्यादा है | 

और तो और इसका मौजूदा P/E, इसके पिछले तीन और पाँच साल के ऐव्रिज P/E से भी कई गुना ज्यादा है, जो इसे एक तरह से ओवर्वैल्यू कि केटेगरी में रखता है | 

अगर हम इसके बाँकी financial ratios को देखते हैं, जैसे कि roe और roce तो हम यह पाएंगे कि यह भी कुछ ज्यादा खास नहीं हैं | ok – ok टाइप है | 

चलिए अब हम इसके तिमाही नतीजों को देखते हैं | अभी हाल फिलहाल में इन्होंने अपने जून तिमाही नतीजे घोषित किये हैं, जिसमे इन्होंने जबरदस्त सेल्स और प्रॉफ़िट किया है | 

पिछले तिमाही रिजल्ट की तुलना में इस बार इन्होंने दुगनी सेल्स और 4 गुना प्रॉफ़िट किया है, जोकि एक जबरदस्त उछाल है |  

वहीं दूसरी तरफ जब हम इसका साल दर साल का प्रॉफ़िट और लॉस स्टैट्मन्ट देखें और पिछले 12 महीनों के  सेल्स को जोड़ें तो इस बार इन्होंने अभी तक का सबसे बड़ा सेल्स दर्ज किया है पर जिस हिसाब से इनका सेल्स बढ़ा है उस हिसाब से इनका प्रॉफ़िट नहीं बढ़ा है |

2023 से अगर तुलना की जाए तो इन्हे अभी के समय में ज्यादा प्रॉफ़िट हो रहा है और शायद मार्च 2024 आते – आते इनका प्रॉफ़िट और बढ़ने के भी संभावनाएं हैं | 

चलिए आब आते हैं इसके प्रमोटर होल्डिंग्स पर और इसे देखकर आपको थोड़ा हैरानी होगी क्युकी इतने समय से स्टॉक नीचे गिर रहा था पर प्रमोटर की होल्डिंग्स तस से मस नहीं हुई, जो यह इशारा करता है कि प्रमोटर को अपने बिजनस पर पूरा भरोसा है | 

जिन लोगों ने इसे ATH का ब्रेकआउट देखकर खरीदा होगा उनका पैसा तो अभी 45% लॉस में होगा पर आपको चिंता नहीं करना चाहिए क्यूंकी कंपनी के प्रमोटर कहीं भागे नहीं हैं | 

यही होता है एक अच्छे बिजनस में निवेश करने का नतीजा और यदि आपने इसे नहीं बेचा होगा तो यह आपके पैसे को बढ़ा भी देगा | अगर आप इसके बिजनस और प्रमोटर को देखकर इसमे निवेश किए हुए होते तो आप इसे बेचते नहीं और यह एक और कारण बन जाता है जो Tv18 share price target को नई उचाइयों पर ले जा सकता है |

Tv18 share price target 2023 

प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए, कंपनी ने मार्च 2020 में वूट लॉन्च किया और 60 प्रतिष्ठित हिंदी फिल्मों और 28 क्षेत्रीय फिल्मों का निर्माण और वितरण किया है।

वूट हाल ही में लॉन्च किया गया ओटीटी है, इसमें 65,000+ घंटे की कंटेंट लाइब्रेरी और 70 बिलियन मिनट का वॉच टाइम है। 

ओटीटी तीन वेरिएंट प्रदान करता है – वूट, वूट किड्स और वूट सेलेक्ट। वूट सेलेक्ट लॉन्च के पहले वर्ष के भीतर 1 अरब ग्राहकों तक पहुंच गया है।

चूंकि यह इस बात से भली भांति परिचित हैं कि भविष्य में OTT का इस्तेमाल लोग ज्यादा करेंगे, इसलिए यह धीरे धीरे इसमे कदम रख रहा है और एक अच्छा ग्राहक बेस बना रहा है | 

पर ott प्लेटफॉर्म की मात्रा भारतीय बाजार में बहुत बढ़ रही है और  अभी के समय में यह निर्णय ले पान बहुत ही मुश्किल है कि कौन इसमे बाजी मरेगा पर ott Tv18 को इस रेस में बने रहने में मदद करेगा |

अगर हम Tv18 share price target 2023 की बात करें तो यह सबसे पहले 54 के प्राइस को छू सकता है और अगर अगले तिमाही इसने और अच्छे नतीजे घोषित कर दिए तो ये 62 तक भी जा सकता है | 

Year Tv18 share price target 2023
2023 54 
2023 62 
Table showing Tv18 share price target for 2023
Tv18 share price chart
Tv18 share price chart 2023

Tv18 share price target 2025

एमटीवी और एमटीवी बीट्स टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड की संगीत प्रकाशन कंपनी हैं। भारत का नंबर 1 युवा मनोरंजन ब्रांड होने के नाते एमटीवी की अपनी ब्रांडेड सामग्री शाखा है। 

2016 में लॉन्च किया गया एमटीवी बीट्स एक 24*7 म्यूजिक चैनल है, जिसका फोकस बॉलीवुड के गालों पर है | आप इसे किसी भी समय खोल लीजिए, इसपे आपको हमेशा गाने बजते हुए दिखेंगे | 

अगर आप देखें तो इनका हर एक तरह के सेगमेंट में चैनल है चाहे वह बिजनस न्यूज हो, सामान्य न्यूज हो, ott हो, गाने का चैनल हो और यहाँ तक कि इनके पास बच्चों का भी चैनल है | हर तरह का चैनल इनकी स्थिति मजबूत करता है और इनके बिजनस को मजबूत बनाता है | 

ott के अलावा, भारतीय भाषा में विविधता होने के कारण, TV18 को क्षेत्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने का अवसर प्रदान करती है, जिससे यह ज्यादा से ज्यादा ग्राहक तक पहुँच सकते हैं | 

Tv18 share price target 2025 की अगर बात की जाए तो यह 2025 आते आते अपने हाई को छू सकता है, इसलिए 2025 के लिए इसका टारगेट में 81 रखना चाहूँगा | 

Year Tv18 share price target 2025 
2025 81 
2025 100 
Table showing Tv18 share price target for 2025

Tv18 share price target 2030

अगर आप इनके बिजनस के रेविन्यू के मेजर source को देखें तो आप यह पाएंगे कि 50% रेविन्यू इन्हे advertisement से आता है | 

अगर भविष्य में इनके प्रोमोटर्स और management  किसी तरह अपने advertisement रेविन्यू को कम करके subscription रेविन्यू को बढ़ाने में सक्षम हो जाते हैं तो इनका रेविन्यू और अच्छे से बढ़ सकता है और यह इनके बिजनस और और मजबूत कर सकती है |  

 प्रोडक्शन हाउसेज, सामग्री निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के साथ रणनीतिक साझेदारियों और रणनीतिक सहयोग से कंपनी के कंटेन्ट पोर्ट्फोलीओ और पहुंच को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है | 

2030 तक  Tv18 share price tनई बुलंदियों को छू सकता है | इसलि मैं Tv18 share price target 2030 को 200 देना चाहूँगा | 

Year Tv18 share price target 2030
2030155 
2030 200 
Table showing Tv18 share price target for 2030

TV18 की मजबूतीयाँ:

1. विविध पोर्टफोलियो: TV18 के पास विभिन्न चैनल हैं, जो उसे एक बड़े दर्शक आधार तक पहुंचने में मदद करता है ।

2. समाचार नेतृत्व: सीएनएन-न्यूज़18 और सीएनबीसी-टीवी18 जैसे चैनल ने खुद को विश्वसनीय समाचार स्रोत के रूप में स्थापित किया है, जो कंपनी को न्यूज सेगमेंट के क्क्षेत्र में इसे विश्वसनीय चैनल बनाता है।

3. डिजिटल प्रस्तुति: TV18 की डिजिटल स्थिति स्थापित करने के लिए यह वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से दर्शकों के साथ बातचीत करने में मदद करती है।

4. मजबूत माता-पिता कंपनी: नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा होना, जिसको रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा समर्थन प्राप्त है, वित्तीय स्थिरता और रणनीतिक समर्थन प्रदान करता है।

TV18 की कमियाँ:

1. विज्ञापन आय पर आधारित: कंपनी की आय बड़े हिस्से में विज्ञापन पर आधारित होती है, जो इसे आर्थिक विज्ञापन खर्च होने के पैटर्न में परिवर्तनों के प्रति संवेदनशील बनाती है।

2. बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा: भारतीय मीडिया उद्योग अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक है, जिसमें विभिन्न खिलाड़ी जनसंख्या की ध्यान और विज्ञापन आय पर मुकबला कर रहे हैं।

4. Regulation में चुनौतियाँ: मीडिया regulation और नीतियां कंपनी के प्रक्रिया पर प्रभाव डाल सकती हैं, विशेष रूप से सामग्री के सेंसरशिप और वितरण पर। 

Tv18 में निवेश का खतरे क्या हो सकता है

1. लगातार परिवर्तन: विकसित नियमित और सेंसरशिप नीतियों के परिवर्तन सामग्री निर्माण, प्रसारण और आय उत्पादन पर प्रभाव डाल सकते हैं।

2. दर्शक आदतों का परिवर्तन: दर्शकों के व्यवहार में होने वाले परिवर्तनों के कारण मांग एवं टेलीविजन देखने वालों ग्राहक को प्रभावित कर सकते हैं।

3. आर्थिक अस्थिरता: आर्थिक परिवर्तन विज्ञापनकर्ताओं के खर्च बजट पर प्रभाव डाल सकते हैं, जिससे सीधे TV18 की आय पर प्रभाव पड़ेगा।

Tv18 का भविष्य | future of Tv18

TV18 share price की भविष्य के पूर्वानुमान बदलते गतिविधियों पर प्रभावित होती है। क्षेत्रीय बाजारों में विस्तार, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्मों में निवेश, और उच्च गुणवत्ता की सामग्री पर ध्यान केंद्रित करने से उसकी वृद्धि को बनाए रखने में मदद मिल सकती है। 

कंपनी का नेटवर्क18 ग्रुप से संबंध वित्तीय समर्थन प्रदान करने में मदद कर सकता है। हालांकि, यह कंटेन्ट, regulation, तकनीकी विकास और उपयोगकर्ता व्यवहार में परिवर्तन जैसी चुनौतियों को सामना करने के लिए जानने का सामना करने के लिए किया जाना चाहिए।

निवेशकों को देखना चाहिए कि TV18 ब्रॉडकास्ट किस प्रकार से अवसरों का उपयोग करता है और खतरों को कम करता है to Tv18 share price target और भी ज्यादा हो सकता है |

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

टीवी18 में कब निवेश करना सही रहेगा?

टीवी18 में आप इसक मौजूदा प्राइस पर भी निवेश कर कसते हैं | इसके अलावा मैंने जो चार्ट दिया है उसे देखकर भी इसके सपोर्ट लेवल पर निवेश सकते हैं |

Rate this post

Leave a Comment