IT Bees Share Price Target 2025 2030 2040 in Hindi

आज के इस लेख में हम IT bees share price target के बारे में जानने का प्रयास करेंगे और देखेंगे कि कैसे IT bees भविष्य के लिए अच्छा निवेश हो सकता है | 

हम इस लेख में आपको बताएंगे कि IT bees ETF क्या होता है, इसमे कैसे निवेश कर सकते है और निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है ?

इसके अलावा हम IT bees के अंतर्गत कौन – कौन सी कंपनीयाँ आती हैं, उन्हे भी देखेंगे और साथ में उनका weightage कितना है, इसके बारे में भी जानेंगे, तो चलिए सबसे पहले हम it bees kya hai वह जान लते हैं |

Nifty IT ETF या Nifty IT Bees क्या होते हैं ?

IT Bees एक प्रकार का ETF (Exchange Traded Fund) है जिसे आप शेयर की तरह ही खरीद और बेच सकते हैं | 

Nifty IT Bees निफ्टी 50 में मौजूद सभी IT companies से मिलकर बना है और यह इन्ही companies के प्रदर्शन के हिसाब से ऊपर नीचे होता है |

हाँ, मैं जानता हूँ आप यहाँ पर IT bees share price target के बारे में जानने के लिए आए हैं परंतु यह सब जानकारी भी आपको निवेश में बहुत मदद करेगी | 

IT Bees को कब लाया गया था ?

Nifty IT ETF को 2020 में लाया गया था | भारत में ETF का चलन हाल – फिलहाल में चालू हुआ है परंतु विकसित देशों में यह बहुत पहले से चल रहा है |

भारत का सबसे पहला ETF 2001 में Nifty Bees के नाम से लाया गया था | वैसे हमने Nifty bees share price target के बारे में लिखा हुआ है, जिसे आप पढ़ सकते हैं | 

ETF एक बहुत ही अच्छा जरिया है निवेश करने का क्यूँकी इसे खरीदने और बेचने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है | 

इसे आप अपने demat और trading account के माध्यम से आसानी से खरीद – बेच सकते हैं | 

Nifty IT ETF List

यहाँ पर नीचे हमने विभिन्न IT bees list दी हैं, जिसकी मदद लेकर और खुद की ऐनालीसिस से आप अपने निवेश का निर्णय ले सकते हैं | 

IT Bees ETF listExpense RatioMARKET PRICELaunch YearAUM
Axis NIFTY IT ETF0.22₹340.942021142.34
Aditya Birla Sun Life Nifty IT ETF0.22₹33.602021104.55
Kotak Nifty IT ETF0.18₹34.13202196.8
SBI ETF IT0.22₹343.42202067.32
HDFC NIFTY IT ETF0.2₹330.01202250.96
DSP Nifty IT ETF0.2₹32.67202328.05
Nippon India ETF Nifty IT0.22₹34.3720201769

इस सूची में से यह बता पाना बहुत ही मुश्किल है कि best nifty IT ETF कौन सा है क्यूँकी इन सभी IT ETF के अंदर एक ही कंपनीयाँ हैं, जिसे आप नीचे वाली सूची में देख सकते हैं |  

कौन से Nifty IT Bees में निवेश करना चाहिए ?

अगर आप ऊपर वाली सूची को गौर से देखेंगे तो यह सभी के सभी ETF 2020 से 2023 के बीच में भी लाए गए हैं, जो यह संकेत देता है कि यह सभी नए ही हैं | 

इसके अलावा आप यह भी देख सकते हैं कि किसी – किसी का IT Bees share price, 300 का है और वही दूसरी तरफ किसी का 30 का | 

ऐसे में अब बात आती है कि हमे किस Nifty IT ETF में निवेश करना चाहिए ?

आप यह निर्णय कुछ बातों को ध्यान में रख कर ले सकते हैं जैसे कि – 

  1. किस nifty IT Bees का AUM ज्यादा है ? 
  2. IT Bees expense ratio कितना है ? (कम रहे तो बेहतर)
  3. उस फंड को मैनेज करने वाले के मैनेजर का नाम क्या है और वह इसके पहले कौन – कौन से केटेगरी के फंड को मैनेज किया है |

AUM यह बताता है कि कोई भी फंड हाउस कुल कितना पैसा उस फंड में लगाया हुआ है या यूँ कहें वह फंड हाउस उस IT Bees में अपने निवेशकों का कितना पैसा मैनेज कर रहा है | 

AUM ज्यादा रहने से आपको उस फंड में liquidity अच्छी मिलेगी आप आसानी से किसी भी प्राइस पर खरीद बेच सकते हैं | bank bees share price target 2030

IT Bees Share Price Target cover image
IT Bees Share Price Target featured image

IT Bees Companies List

इस वाले खंड में हम आपको IT Bees portfolio stocks के बारे में बताएंगे | 

चूंकि यह निफ्टी की IT कंपनी को ध्यान में रख कर बनाया गया है तो itbees company list में सभी के सभी स्टॉक निफ्टी 50 के ही होंगी | 

कंपनी का नामWeightage in %मौजूदा मूल्य
Infosys26.7₹1,457.80
Tata Consultancy Services25.51₹3,530.15
HCL Technologies9.98₹1,329.70
Tech Mahindra8.72₹1,215.40
Wipro8.08₹400.25
LTIMindtree6.96₹5,553.65
Persistent Systems4.69₹6,594.00
Coforge4.54₹5,634.45
Mphasis2.64₹2351.95
L&T Technology1.73₹4566.75
Table showing itbees company list

IT bees Share Price Target 2024 in Hindi

जनवरी 2024 का महिना आखिरी – आखिरी में सभी सेक्टर के लिए काल बन कर आया है और निफ्टी के सभी सेक्टर में भारी गिरावट देखने को मिली है |

ऐसे में पूरे 2024 वर्ष के लिए it bees share price target in hindi को देने में उतना आत्मविश्वास नहीं आ रहा है क्यूँकी सिर्फ 1 वर्ष का टारगेट उतना वो भी IT bees ETF में सही नहीं है |

IT bees ETF लॉंग टर्म में निवेश करने के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जो आपको लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है | इसलिए मेरी सलाह माने तो आप इसमे SIP का रास्ता अपनाए और निवेश करें |

अगर IT इंडेक्स ऐसे ही प्रदर्शन करेगा तो और डाउन ट्रेंड में रहेगा तो it bees share price target 2024 हमे 30 भी देखने को मिल सकता है परंतु अगर यह अच्छा प्रदर्शन किया तो यह 42 से 45 के प्राइस को छु सकता है |

Yearit bees share price target 2024
2024 ऊपर का टारगेट42 – 45
2024 अगर नीचे गिरता है32 – 30
Table showing it bees share price target 2024

IT Bees Share Price Target 2025 in Hindi

चूँकि बहुत अलग – अलग प्रकार के IT Bees हैं तो हम यहाँ पर Nippon India Nifty IT ETF के प्राइस को लेकर IT Bees Share Price Target के बारे में बताएंगे | 

अगर आप IT Bees में निवेश करना चाहते हैं तो आप IT index पर जरूर नजर रखें | 

ऐसा में इसलिए बोल रहा हूँ क्यूँकी यह Nifty IT index को बहुत नजदीकी से फॉलो करता है | इंडेक्स के उतार चड़ाओ से यह भी ऊपर – नीचे होता है | 

चूँकि अभी 2024 आने वाला है और हम IT Bees Share Price Target 2025 की बात कर रहे हैं जोकि बहुत कम समय है | 

ऐसे में आपको इसमे कुछ खास ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए | आपको लॉंग टर्म के हिसाब से इसमे निवेश करना चाहिए | 

IT Bees Share Price Target 2024IT bees share price target 2025 india
3040
3545
Table showing itbees share price target 2025

IT Bees Share Price Target 2030 in Hindi

2030 तक आप इसमे अच्छे रिटर्न की कामना रख सकते हैं क्यूँकी तब तक मार्केट और IT Share अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं | 

अगर IT शेयर अच्छा प्रदर्शन करता है तो आप itbees share price target 2030 को और भी ऊपर जाता हुआ देख सकते हैं और क्या पता यह निश्चित टारगेट से और ऊपर चला जाए | वैसे आपको इसमे निवेश करने से चिंता नहीं करना चाहिए | 

ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूँकी अगर कोई IT शेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो उसे हटा कर किसी दूसरे अच्छे IT शेयर को इसमे डाल दिया जाता है | 

इसमे आपका निवेश किया हुआ पैसा किसी भी प्रकार से बर्बाद नहीं होगा बशर्ते आप इसमे लंबे समय के लिए निवेश करें | IT की तरह ही हमने pharma bees share price target 2030 india पर भी लेख लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं |

तो चलिए अब हम nippon IT Bees Share Price Target 2030 के बारे में जान लेते हैं | अगर आप nifty bees share price in 2030 के बारे में जानने के लिए इक्षुक हैं तो आप हमारा दूसरा लेख पढ़ सकते हैं |

YearIT Bees Share Price in 2030
2030 1st टारगेट 70 
2030 2nd टारगेट 80
2030 3rd टारगेट100
Table showing it bees share price target 2030 india

अब इसमे कैसे निवेश करना है उसके ऊपर चर्चा कर लेते हैं | वैसे अगर आप शेयर मार्केट कैसे सीखें in hindi में जानना चाहते हैं तो आप हमारा लेख जरूर पढ़ें |

IT Bees में कैसे निवेश करें ? | How to Invest in IT Bees in Hindi ?

IT Bees ETF में आप 3 तरीकों से निवेश कर सकते हैं – 

  1. एसआईपी (SIP)
  2. कुछ प्रतिशत की गिरावट पर (IT index की गिरावट पर)
  3. महत्वपूर्ण सपोर्ट पर

तो चलिए एक – एक करके हम इन तीनों IT Bees Investment strategy के बारे में जानने की कोशिश करते हैं | 

IT Bees SIP Investment Strategy

अगर आपको किसी भी प्रकार का रिसर्च और टेक्निकल एनालिसिस नहीं आता है तो आप sip का रास्ता अपना सकते हैं | 

 यह सबसे आसान तरीका है IT Bees  में निवेश करने का –  sip में आपको हर महीने एक निश्चित समय पर निश्चित धनराशि इसमें निवेश कर सकते हैं | 

अगर आपका निवेश करने का नजरिया लंबे समय का है तो आपको Sip से अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं और तभी आपको एसआईपी भी करना चाहिए | 

कुछ प्रतिशत की गिरावट पर

आपको IT Bees में गिरावट पर निवेश करना है तो उसके लिए आपको आईटी इंडेक्स को गौर से देखना रहेगा | 

जब आईटी इंडेक्स में गिरावट हो तो आप कुछ धनराशि IT Bees ETF निवेश कर देना है, जिससे IT Bees Share Price Target पहुँचने पर आपको अच्छा मुनाफा हो सके | 

अब बात आती है कि हमें कितनी गिरावट होने पर इसमें निवेश करना चाहिए ?

जब भी आईटी इंडेक्स में 4 से 5 प्रतिशत की गिरावट होती है तो आप Nifty IT Bees में निवेश कर सकते हैं | 

इसे आप ऐसे समझ सकते हैं – अभी आईटी इंडेक्स 32,480 पर है और यहाँ से अगर 5% की गिरावट होती है जोकि 30,800 होता है  तो जब आईटी इंडेक्स 30,800 के पास पहुँच जाए तो आप इसमे निवेश कर सकते हैं | 

Nifty IT Index chart
Nifty IT Index chart support levels

महत्वपूर्ण सपोर्ट पर निवेश

 क्या तरीका उनके लिए बहुत ही अच्छा है जिन टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान है |

परंतु अगर आपको  सपोर्ट निकालना नहीं आता है तो उसके लिए भी मैं आपको आईटी इंडेक्स के सपोर्ट निकाल कर दे दूंगा जहाँ पर आप निवेश कर सकते हैं | 

इस स्ट्रेटजी में आपको तब निवेश करना है जब आईटी इंडेक्स अपने सपोर्ट के पास पहुंच जाए | 

अगर आप IT Bees share price chart को देखते हैं तो इसका 26,000 के सपोर्ट बहुत बार टेस्ट हो चुका है |

यदि यह अपने 26,000 के सपोर्ट को तोड़ता है तो फिर इसका अगला सपोर्ट 22,600 के पास का है, जहाँ पर यह रुक सकता है |

निष्कर्ष

इस लेख में हमने देखा कि IT Bees क्या होते हैं और इसमे हम किन तरीकों से निवेश कर सकते हैं |

इसके अलावा हमने IT Bees Share Price Target 2025 और IT Bees Share Price Prediction 2030 के बारे में भी जाना |

आशा करते हैं हम आपको IT Bees kya hote hain समझा पाने में सफल हुए होंगे | अगर आपको what are IT Bees in Hindi से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप नीचे पूछ सकते हैं |

FAQ

IT Bees ETF कहाँ निवेश करते हैं ?

IT Bees ETF का पैसा निफ्टी के IT शेयरों में निवेश होता है |

IT Bees में कितना रिस्क है ?

हाँ, इनमे रिस्क होता है | इसमे निवेश किया हुआ पैसा सिर्फ आईटी के शेयरों में होता है तो अगर आईटी शेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो इसके रिटर्न भी कम हो सकते हैं |

IT Bees का भविष्य कैसा है ?

अगर आप लॉंग टर्म के हिसाब से निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए IT Bees में निवेश बहुत ही कारगर साबित हो सकता है |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

3 thoughts on “IT Bees Share Price Target 2025 2030 2040 in Hindi”

Leave a Comment