WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Best stocks for 2040 India | पैसा ही पैसा होगा

Best stocks for 2040 India, यह अपने में ही बहुत बड़ा सवाल है | ऐसे में इसलिए भी बोल रहा हूँ क्यूंकी अभी 2023 चल रहा है और अभी ही आप 2040 के लिए बेस्ट स्टॉक्स को खोजना चाहते हैं |

Best stocks for 2040 खोजने के लिए आपको बहुत ही दूरदर्शी होन पड़ेगा क्यूंकी 2040 को आने में 17 साल हैं और तब तक न सिर्फ भारत में पूरे विश्व में बहुत कुछ बदल जाएगा |

इसलिए 2040 के लिए स्टॉक्स बहुत ही सोच समझ के चुनने पड़ेंगे | वैसे आप अपना कॉमन सेन्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं, 2040 के स्टॉक्स को चुनने के लिए |

How to find the best stocks for 2040?

आप अगर स्टॉक्स चुनने कि शुरुआत कॉमन सेन्स से करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऐसे प्रोडक्टस और सामान देखने पड़ेंगे जो लोग 2040 तक इस्तेमाल करते रहेंगे |

ऐसे समान जो रोज़मर्रे के ज़िंदगी में इस्तेमाल होते हैं जैसे कि – साबुन, तेल, कपड़ा, खाने पीने के सामान, बच्चों के सामान | ये ऐसे कुछ सामान हैं जो इंसान हर रोज नहीं तो हफ्ते में खरीदता ही कहरीदता है |

ये तो पहला कदम हो गया best stocks for 2040 खोजने के लिए परंतु कुछ ऐसे स्टॉक्स भी होंगे जो उस समय के जरूरत होंगे | वो अभी नहीं हैं परंतु बाद में आएंगे |

ऐसे स्टॉक्स को आप धीरे – धीरे और समय के साथ इकट्ठा करना पड़ेगा | क्यूंकी जैसे – जैसे जरूरत बढ़ेगी वैसे – वैसे वो सब स्टॉक्स स्टॉक मार्केट में लिस्ट होते जाएंगे और उन स्टॉक्स को आप फिर खरीद लीजिएगा |

Best stocks for 2040
Best stocks for 2040

अगर आप भारत के लिए best stocks for 2040 खोजना चाहते हैं तो आपको एक बात और ध्यान में रखनी चाहिए और वो है भारत का ग्रोथ |

आने वाले समय में भारत का जो ग्रोथ होने वाला है और भारत पूरे विश्व का शक्तिशाली देश बनने वाला है, उसमे सबसे बाद योगदान किसका होगा |

भारत को जो सबसे शक्तिशाली देश बनाएगा उसमे सबसे बड़ा योगदान होगा इन्फ्रस्ट्रक्चर (infrastructure) का होगा | ऐसे में आपको कुछ स्टॉक्स को खोज के अवस्य रखना चाहिए जो infrastructure stocks के अंतर्गत आते हों, क्यूंकी यही स्टॉक्स आपको मालामाल भी बना सकते हैं |

अगर आपके दिमाग में आ रहा है कि infrastructure stocks कौन से हैं तो मैं आपको बता दूँ – ऐसे स्टॉक्स जो रोड, बड़ी – बड़ी बिल्डिंग और एयरपोर्ट सब बनाने के काम में आते हैं जैसे कि cement stocks, steel stocks, glass stocks इत्यादि |

इन सब स्टॉक्स कि खोज करने के लिए आप बहुत सारे अलग – अलग वेबसाईट का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि – screener, tickertape इत्यादि

Best shares under 50

ये तो हो गए ऐसे स्टॉक्स जिनकी मदद से भारत एक शक्तिशाली देश बन पाएगा और आप करोड़पति, पर कुछ ऐसे भी स्टॉक्स होंगे जिनकी डिमांड भविष्य में बहुत होगी | तो चलिए उन स्टॉक्स के बारे में जान लेते हैं |

एक – दो सेक्टर जैसे कि EV stocks और green energy stocks तो भविष्य में बहुत अच्छा करने कि क्षमता रखते हैं |

इसके अलावा AI, robotics, और drone stocks भी best stocks for 2040 के प्रबल दावेदार हैं . अगर EV कि डिमांड बड़ेगी तो Litium batteries stocks कि demand भी बढ़ेगी, तो battery stocks भी अच्छा कर सकते हैं |

EV में देखा जाए तो Tata Motors और Mahindra के stocks उपलब्ध हैं, जो EV cars लेकर आ रहे हैं |

Best penny stocks

इसेक अलावा भी बहुत सारे स्टॉक्स मार्केट में अपनी पहचान बनाने के लिए electric scooter और innovative प्रोडक्टस बना रहे हैं जैसे कि – Ola electric scooter, Ather इत्यादि |

Ola electric scooter, Ather जैसे स्टॉक्स भविष्य में अच्छा कर सकते हैं, परंतु मौजूदा समय के हिसाब से देखा जाए तो अभी इन्होंने उतना प्रभावित नहीं किया है |  

चूंकि यह स्टॉक्स अभी स्टॉक मार्केट में listed नहीं हैं, आप एक काम कर सकते हैं और वो हैं इनके प्रोडक्टस पर पैनी नजर रखिए और लोगों के रिव्यू भी पढ़ते रहिए |

Sun Tv share price target 2025 2030 2040

जब आपको लगे कि Ola electric scooter, Aether और इत्यादि कंपनी के प्रोडक्टस ने मार्केट में अपना दबदबा बना लिया है तब आप ऐसे स्टॉक्स को खरीद सकते हैं |

EV के स्टॉक्स तो आपको भारत में मिल जाएंगे परंतु AI, robotics वाले स्टॉक्स को भारत में आने में समय लग सकता है |

Drone stocks आने वाले समय में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाएंगे और ड्रोन का आने वाले समय में बहुत सारी चीजों में इस्तेमाल होता हुआ आप देख सकते हैं तो Drone stocks पर भी आपको अपनी बाज वाली नजर रखनी है, क्यूंकी यह भी best stocks for 2040 का प्रबल दावेदार है |

Best stocks for 2040
Best stocks for 2040

Why invest in the best stocks for 2040?

हमे best stocks for 2040 में इसलिए निवेश करना चाहिए क्यूंकी अगर आप यह सोचकर निवेश करोगे कि 2040 तक के लिए निवेश कर रहे हो तो आप मार्केट में ज्यादा देर तक निवेश में बने रहोगे |

अगर बीच में मार्केट में गिरावट आती भी है तो आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्यूंकी आपने 2040 का सोच के निवेश किया है और ऐसे ससमे में आप निवेश बढ़ा सकते हैं |

अगर मार्केट गिर भी गया तो 2040 तक में तो आपके निवेश के लेवल से ऊपर ही रहेगा, क्यूंकी मार्केट ऊपर नीचे करते हुए ऊपर ही जाता है |

IEX share price target

Advantages of investing in best stocks for 2040

  1. सबसे पहला फायेदा यह है कि आपका निवेश best stocks for 2040 में 2040 तक बहुत अच्छा रिटर्न बना के दे देगा |
  2. दूसरा फायेदा है कि आपको स्टॉक खोजने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी |
  3. मार्केट ऊपर नीचे होते हुए हमेशा ऊपर जाता है तो इसमे आपका निवेश बिल्कुल सुरक्षित रहेगा |
  4. अगर आपको थोड़ा भी टेक्निकल अनालीसिस आती है तो आपके तो बल्ले – बल्ले हो जाएंगे क्यूंकी आपको यह पता रहेगा कि यहाँ से स्टॉक ऊपर जाएगा तो वह पर आप अपना निवेश बढ़ा सकते हैं |
  5. अगर आप 10 साल भी निवेश में बने रहे तो उसके बाद आप हर साल अपने पैसे ऐसे बढ़ते हुए देखोगे कि आपको विश्वास नहीं होगा |

Disadvantages of investing in best stocks for 2040

  1. सबसे पहला नुकशान यह है कि इसमे आपको सब्र रखना पड़ेगा | अगर आप सब्र नहीं रख सकते हैं तो आपको निवेश नहीं करना चाहिए इतने ज्यादा समय के लिए |
  2. दूसरा नुकशान यह है कि आपको इसमे पहले के 5 से 7 साल में ज्यादा रिटर्न नहीं दिखाई देगा |
  3. अगर आपको रिटर्न नहीं दिखाई देगा तो आप अपने पैसे निकाल सकते हैं जोकि आपको नहीं करना है |
  4. अगर आप कम रिटर्न देखकर जल्दी पैसे निकाल लोगे तो आप compounding कि ताकत नहीं देख पाएंगे एवं आप अपने पैसे को ग्रोव होते हुए नहीं देख पाएंगे |

RVNL share price target

Is it worth investing for 2040? क्या 2040 के लिए अभी निवेश करना उचित है ?

हाँ, आप बिल्कुल 2040 के लिए निवेश कर सकते हैं और अगर आप उतने देर तक निवेश में बने रहे तो आप सोच भी नहीं सकते कि आप कितना ज्यादा पैसा बना लेंगे |

मार्केट का एक नेचर है और वो यह है कि मार्केट हमेशा ऊपर नीचे होते हुए ऊपर जाता है | मार्केट कभी भी एक सिधाई में ऊपर नहीं जाता है |

अगर ऊपर नीचे करते हुए भी मार्केट ऊपर जाएगा तो आपका निवेश आपको बहुत रिटर्न बना कर दे देगा |

इसलिए आपको ज्यादा नहीं सोचना चाहिए और अभी से ही 2040 के लिए स्टॉक को खोजना चालू कर देना चाहिए और उसमे धीरे धीरे निवेश करना चाहिए |

Fundamentally strong stocks for investing

Best stocks for 2040 List

नीचे जो लिस्ट दी गई है, इसमे बस हमने कुछ चुनिंदा और सुरक्षित स्टॉक्स के नाम ही दिए हैं | आप अपने रिस्क के हिसाब से दूसरे स्टॉक्स को भी चुन सकते हैं |

इन स्टॉक लिस्ट के अलावा भी स्टॉक मार्केट में बहुत सारे ऐसे स्टॉक्स हैं जिसमे आप निवेश कर सकते हैं पर उसके लिय आपको थोड़ा मेहनत करनी पड़ेगी |

Sl. No.Stocks Name
1.HUL (Hindustan Unilever Ltd.)
2.Larsen & Toubro
3.Tata power
4.Tata Steel
5.TCS
6.Pidilite
7.Britannia
8.Asian Paint
9.DMart
10.Relaxo

Best stocks for 2040 में क्यूँ निवेश करें ?

यह आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न देने कि क्षमता रखता है, इसलिए आपको Best stocks for 2040 में निवेश करना चाहिए |

किन स्टॉक्स को Best stocks for 2040 में रख सकते हैं ?

ऐसे स्टॉक्स जो निफ्टी 50 में हों और निरंतर अच्छा प्रदर्शन करती हों, उन्हे आप Best stocks for 2040 कि लिस्ट में रख सकते हैं | सहूलियत के लिए आप ऊपर दिए गया लिस्ट देख सकते हो |

3.5/5 - (2 votes)