Pharma Bees Share Price Target 2024 2025 2030 

आज हम इस लेख pharma bees share price target के बारे में जानेंगे और देखेंगे कि कैसे pharma bees etf में निवेश लॉंग टर्म के हिसाब से अच्छा साबित हो सकता है |  

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Pharma bees ETF क्या है और इसमे किसे निवेश करना चाहिए एवं कैसे कैसे निवेश करना चाहिए | 

इसके अलावा हम pharma bees stocks list को भी देखेंगे और साथ में उनका weightage कितना है, उस पूरे pharma bees portfolio में, उसके बारे में भी जानेंगे | 

Nifty Pharma ETF या Nifty Pharma Bees क्या होते हैं ?

Pharma Bees एक प्रकार का ETF (Exchange Traded Fund) है, जो फार्मा की अच्छी – अच्छी कंपनी को मिल कर बनाया गया है |

Pharma Bees ETF को आप शेयर की तरह ही खरीद और बेच सकते हैं | चूँकि ETF का चलन हाल – फिलहाल का है तो, इसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है | 

Nifty Pharma ETF को सभी बड़ी – बड़ी फार्मा companies को मिलाकर बनाया गया है | लार्ज कैप कंपनी के अलावा pharma bees में मिड – कैप और स्मॉल – कैप कंपनी भी हैं | 

Pharma Bees का प्रदर्शन portfolio में मौजूद सभी कंपनी के ऊपर निर्भर करेगा | अगर portfolio में मौजूद सभी कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो pharma bees भी अच्छा प्रदर्शन करेगा | 

यह तो हमने जान लिया pharma bees etf के बारे में तो चलिए अब हम pharma bees के बारे में थोड़ा जानकारी और जानते हैं फिर pharma bees share price target 2025 के बारे में जानेंगे | 

Pharma Bees को कब लाया गया था ?

Nifty Pharma ETF को 2021 में लाया गया था | भारत में sector ETF का चलन हाल – फिलहाल में चालू हुआ है | इंडेक्स के लिए ETF 2000 में ही या गया था |

भारत का सबसे पहला ETF 2001 में Nifty Bees के नाम से लाया गया था | वैसे हमने Nifty bees share price target के बारे में लिखा हुआ है, जिसे आप पढ़ सकते हैं | 

Pharma Bees ETF एक बहुत ही अच्छा जरिया है लंबी अवधि में निवेश करने का क्यूँकी लॉंग टर्म में भारत का मार्केट तो बढ़ेगा ही |

और अगर भारत का पूरा शेयर बाजार ऊपर जाता है तो सभी सेक्टर बढ़ेंगे और अच्छा रिटर्न बना कर देंगे | 

चूँकि Pharma bees etf को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है तो आप जब चाहे etf में पैसे निवेश कर सकते हैं और जब मन करे तब नीकाल भी सकते हैं | 

इस हिसाब से भी देखा जाए तो इसमे सभी लोग आसानी से निवेश कर सकते हैं |  इसे आप अपने demat account की मदद से आसानी से खरीद – बेच सकते हैं | 

Nifty Pharma ETF List

मार्केट में अभी सिर्फ nippon का pharma etf मौजूद है | भविष्य में हुआ तो बाँकी अन्य कंपनी भी अपना etf ला सकती हैं | 

जिस प्रकार हमने आपको IT Bees share price target में विभिन्न कंपनी के IT ETF list प्रदान किए थे | 

ठीक उसी प्रकार अगर आपको अनुमान लगाना है कि भविष्य में किस – किस कंपनी के Pharma bees ETF आ सकते हैं तो आपको वह वाला लेख पढ़ना चाहिए | 

Pharma Bees ETF listExpense RatioMARKET PRICELaunch YearAUM
Nippon India Nifty Pharma ETF0.21₹16.492021486

चूँकि अभी सिर्फ nippon का pharma etf है तो यह बता पाना कि best pharma bees in India कौन सा है मुश्किल है | 

अभी के समाए में मौजूदा pharma bees share price 16.49 रुपए चल रहा है | 

अगर आपके पास भविष्य में बहुत विकल्प हों pharma bees etf के और आपको सबसे अच्छा चुनना हो तो आप कैसे चुनेगें ?

उसके लिए आप चिंता न करें आप नीचे दिए गए मापदंड को अपना सकते हैं और अपने लिए सबसे बढ़िया pharma etf चुन सकते हैं | 

आप यह निर्णय कुछ बातों को ध्यान में रख कर कर सकते हैं जैसे कि – 

  1. किस nifty Pharma Bees का AUM ज्यादा है ? 
  2. Pharma Bees expense ratio कितना है ? (कम हो तो बेहतर)
  3. उस फंड को मैनेज करने वाले के मैनेजर का नाम क्या है और वह इसके पहले कौन – कौन से केटेगरी के फंड को मैनेज किया है |
  4. इसके अलावा आप पुराने बीते वर्षों का रिकार्ड भी देख सकते हैं | 

AUM आपको यह बताता है कि कोई भी फंड हाउस कुल कितना पैसा उस फंड में लगाया हुआ है या यूँ कहें वह फंड हाउस उस pharma Bees में अपने निवेशकों का कितना पैसा मैनेज कर रहा है | 

AUM ज्यादा रहने से आपको उस फंड में liquidity अच्छी मिलेगी | liquidity अच्छी होने के कारण आप आसानी से pharma etf में खरीद – बिकरी कर सकते हैं | bank bees share price target 2030

Pharma Bees share price target 2024 2025 2030
Pharma Bees share price target cover image

Pharma Bees Companies List

इस वाले खंड में हम आपको Pharma Bees portfolio या यूं कहे pharma bees share list के बारे में बताएंगे | 

कुल मिलाकर pharma bees stocks list में आपको 20 स्टॉक मिल जाएंगे, जिसमे से 24% बहुत बड़ी – बड़ी कंपनी के है, 55% लार्ज – कैप के स्टॉक हैं, 19% मिड – कैप के शेयर हैं और 1% स्मॉल – कैप के हैं |  

Company NameSector% Assets
Sun PharmaceuticalHealthcare24.33
Dr. Reddy’s LaboratoriesHealthcare12.96
CiplaHealthcare11.69
Divi’s LaboratoriesHealthcare8.87
LupinHealthcare5.68
Aurobindo PharmaHealthcare5.39
Alkem LaboratoriesHealthcare4.26
Torrent PharmaceuticalsHealthcare3.57
Zydus LifesciencesHealthcare2.97
Ipca LaboratoriesHealthcare2.8
Laurus LabsHealthcare2.75
Abbott IndiaHealthcare2.31
Gland PharmaHealthcare2.26
Glenmark PharmaceuticalsHealthcare2.14
BioconHealthcare1.95
Natco PharmaHealthcare1.33
Sanofi IndiaHealthcare1.33
Glaxosmithkline PharmaceuticalsHealthcare1.24
PfizerHealthcare1.13
Granules IndiaHealthcare1

ऊपर दी गई सूची में आपको nippon pharma etf portfolio के अंदर जो भी स्टॉक हैं सबके बारे में बताया गया है | 

यहाँ तक की किस शेयर में कितना प्रतिशत पैसा लगा है, इसकी जानकारी भी आपको इस सूची से आसानी से मिल जाएगी | 

Pharma Bees Share Price Target 2025

फार्मा सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जिसमे आप आँख बंद कर के पैसा लगा सकते हैं | इसे अगर हम भविष्य का सेक्टर कहे तो गलत नहीं होगा | 

अभी तो हमारा healthcare सेक्टर बाँकी सब विकसित देशों से बहुत खराब है |

वैसे आपको इस सेक्टर में निवेश करने के लिए ज्यादा सोच – विचार नहीं करना चाहिए | हमारा यह सेक्टर भविष्य में बहुत आगे बढ़ेगा | 

क्यूँकी जिस हिसाब से मार्केट में नई – नई बीमारी आ रही हैं उस हिसाब से देखा जाए तो इस सेक्टर में ग्रोव होने की संभावना सबसे ज्यादा है | 

भविष्य में सरकार इस सेक्टर में नए – नए निवेश करेगी, जिससे यह सेक्टर और तेजी से बढ़ेगा |  

चूँकि अभी 2024 आने वाला है और हम Pharma Bees Share Price Target 2025 India की बात कर रहे हैं जोकि बहुत कम समय है | 

ऐसे में आपको इसमे कुछ खास ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए | आपको लॉंग टर्म के हिसाब से इसमे निवेश करना चाहिए, तभी आप इससे अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं | 

Pharma Bees Share Price Target 2024Pharma Bees Share Price Target 2025
1830
2525
2035
Table showing pharmabees share price target 2025

Pharma Bees Share Price Target 2030 in Hindi

2030 तक आप इसमे अच्छे रिटर्न की कामना कर सकते हैं क्यूँकी तब तक मार्केट और Pharma Share काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं | 

अगर फार्मा शेयर भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करता है तो pharmabees share price target 2030 और ऊपर जा सकता है एवं अच्छा रिटर्न दे सकता है |

अगर कोई फार्मा शेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो उसे हटा कर किसी दूसरे अच्छे फार्मा शेयर को इसमे डाल दिया जाता है | 

इसमे आपका निवेश किया हुआ पैसा किसी भी प्रकार से बर्बाद नहीं होगा बशर्ते आप इसमे लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हों | तो चलिए अब हम Pharma Bees Share Price Target 2030 के बारे में जान लेते हैं | 

YearPharma Bees Share Price in 2030
2030 1st टारगेट 40
2030 2nd टारगेट 50
2030 3rd टारगेट75
table showing pharma bees share price target 2030 India

तो चलिए, अब इसमे कैसे निवेश करना है उसके ऊपर चर्चा कर लेते हैं | 

Pharma Bees में कैसे निवेश करें ? | How to invest in Pharma Bees in hindi ?

Pharma Bees ETF में आप 3 तरीकों से निवेश कर सकते हैं – 

  1. एसआईपी (SIP)
  2. कुछ प्रतिशत की गिरावट पर (Pharma index की गिरावट पर)
  3. महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल पर

तो चलिए एक – एक करके हम इन तीनों Pharma Bees Investment strategy के बारे में जानने की कोशिश करते हैं | 

Pharma Bees SIP Investment strategy

अगर आपको किसी भी प्रकार का रिसर्च और टेक्निकल एनालिसिस नहीं आता है तो आप sip का रास्ता अपना सकते हैं | यह सबसे आसान और सरल रास्ता है | 

यह सबसे आसान तरीका है फार्मा Bees  में निवेश करने का –  sip में आपको हर महीने एक निश्चित समय पर निश्चित धनराशि इसमें निवेश करनी होती है | 

अगर आपका निवेश करने का नजरिया लंबे समय का है तो आपको Sip से अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं और तभी आपको एसआईपी भी करना चाहिए | 

कुछ प्रतिशत की गिरावट पर

आपको Pharma Bees में गिरावट पर निवेश करना है तो उसके लिए आपको फार्मा इंडेक्स को गौर से देखना रहेगा | 

जब फार्मा इंडेक्स में गिरावट हो तो आप कुछ धनराशि Pharma Bees ETF में निवेशकर दीजिए, जिससे Pharma Bees Share Price Target पहुँचने पर आपको अच्छा मुनाफा हो सके | 

अब बात आती है कि हमें कितनी गिरावट होने पर इसमें निवेश करना चाहिए ?

जब भी फार्म इंडेक्स में 4% से 5 प्रतिशत की गिरावट होती है तो आप Nifty Pharma Bees में निवेश कर सकते हैं | 

support zone of pharma index weekly chart
support zone of pharma index weekly chart

महत्वपूर्ण सपोर्ट पर निवेश

यह तरीका उनके लिए बहुत ही अच्छा है जिन टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान है |

परंतु अगर आपको  सपोर्ट निकालना नहीं आता है तो उसके लिए आप हमारा सपोर्ट – रेसिस्टेंस का लेख पढ़ सकते हैं | 

इस स्ट्रेटजी में आपको तब निवेश करना है जब फार्मा इंडेक्स अपने सपोर्ट के पास पहुंच जाए | 

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

2 thoughts on “Pharma Bees Share Price Target 2024 2025 2030 ”

Leave a Comment