Doji Candlestick pattern in hindi 2023

Doji Candlestick pattern in hindi 2023
Doji Candlestick pattern in hindi 2023

दोस्तों आज के इस लेख में डोजी कैंडलस्टिक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे कि – Doji candlestick pattern in hindi, types of doji candlestick pattern, gravestone doji candlestick pattern, dragonfly doji candlestick pattern, long-legged doji candlestick pattern, dragonfly doji candlestick meaning, doji candlestick pattern  क्या दिखाता है ? 

Doji Candlestick pattern in hindi 2023
Doji Candlestick pattern in hindi 2023

Doji Candlestck pattern in hindi

Doji Candlestick pattern in hindi को समझना बहुत ही आसान है और आप इसे देखते ही समझ जायेंगे परन्तु दोजी कैंडलस्टिक के जो प्रकार होते हैं उन्हें  समझना बहुत ही जरुरी है, जिससे आपको इनमे भ्रम पैदा न हो | 

दोजी कैंडल कैसा दीखता है?

वैसे तो दोजी कैंडलस्टिक छोटा सा कैंडल होता है जिसमे कैंडल की बॉडी न के बराबर होती है और बॉडी के दोनों तरफ हल्का – हल्का शैडो भी होता है | 

Doji Candlestck pattern की परिभाषा

Doji Candlestck pattern की परिभाषा को हम इस तरीके से समझ सकते हैं – ऐसा कैंडल  जिसका ओपनिंग और क्लोजिंग प्राइस दोनों बराबर हो, बॉडी की जगह लाइन हो (ओपनिंग और क्लोजिंग बराबर होने का कारण इसमें बॉडी नहीं होगी ) और बॉडी के दोनों तरफ हलकी – हलकी शैडो हो, ऐसी कैंडल को हम doji candlestick pattern कहेंगे |

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040

Doji Candlestck pattern meaning

अगर आप इस कैंडल को ध्यान से देखेंगे तो आपको ये कैंडलस्टिक पैटर्न क्या कहना चाह रहा है वो समझने में देर नहीं लगेगी | तो चलिए समझते हैं आखिर यह कैंडल क्या कहना चाहता है | 

इसे समझाने के लिए मैं आपको उदाहरण देना चाहूंगा – मान लीजिये एक रस्सी खेच प्रतियोगिता है और दोनों तरफ ऐसे इंसान हैं खड़े हैं जिनके पास एक समान बल है | 

तब ऐसे में क्या होगा ? वह रस्सी न ज़्यादा बाएं जाएगी न दायें जाएगी वहीँ का वहीँ रह जाएगी | 

Relaxo share price analysis and target

अब आपको क्या करना है – यह जो उदाहरण में दो इंसान हैं इनको आप बुल्स और बेयर्स समझ लीजिये | बुल्स जोर लगा रहे हैं मार्केट को ऊपर ले जाने के लिए और बेअर्स जोर लगा रहे हैं मार्केट को निचे ले जाने के लिए | 

ऐसे में क्या होता है न मार्किट ऊपर जाता है और न ही मार्किट निचे जाता है, यह वहीँ का वहीँ रह जाता है | ऊपर जाता भी है तो निचे आ जाता है, निचे जाता है तो ऊपर आ जाता है | 

दोजी कैंडलस्टिक कुछ और नहीं बुल्स और बेअर्स के मुकाबले को दर्शाता है | जिसमे बुल्स मार्किट को ऊपर ले जाना चाहते हैं और बेअर्स मार्किट को निचे ले जाना चाहते हैं |  

दोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या दिखाता है ?

यह कैंडलस्टिक पैटर्न मार्किट में घटित हो रही अनिश्चिताओं को दर्शाता है या यूँ कहिये मार्किट में बुल्स और बेअर्स के बीच हो रहे मुकाबले को भी दिखाता है |   

दोजी सांडलेसिक पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं ? | Types of doji candlestick pattern

दोजी कैंडलस्टिक पैटर्न को हम तीन प्रकार में बाँट सकते हैं – 

  1. Dragonfly Doji
  2. Gravestone Doji
  3. Long-legged Doji
Doji Candlestick pattern in hindi
Doji Candlestick pattern in hindi

Dragonfly Doji

Dragonfly doji कैंडल पैटर्न में बॉडी में ऊपर तरफ एक लाइन रहती है और निचे की तरफ एक लम्बी शैडो रहती है | 

वैसे तो यह आपको जल्दी देखने को नहीं मिलेगी परन्तु, इसका महत्व बस कुछ चुनिंदा जगह पर ही देखने को मिलता है | पहले तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ – यह कैंडल बुलिशनेस को दर्शाती है | 

अगर यह कैंडल आपको डाउन ट्रेंड के बाद देखने को मिलती है तो यह एक अच्छा संकेत होता है, क्यूंकि यह ये इशारा करता है कि यहाँ से अब ट्रेंड थोड़ा समय के लिए बदल सकता है और अपट्रेंड में बदल सकता है | 

Gravestone doji

Gravestone doji कैंडलस्टिक पैटर्न दिखने में ड्रैगनफ्लाई दोजी पैटर्न से बिलकुल उल्टा होता है | gravestone दोजी पैटर्न में इसकी बॉडी “(जोकि रेखा के समान रहती है ) निचे की तरफ होती है और ऊपर की तरफ एक शैडो रहता है | 

जिस तरह का इसका नाम है ठीक उसी तरह इसका काम भी है | यह ऐसे समय में बनता है जब मार्केट ऊपर की तरफ जा रहा होता है | इसे अधिकतर आप अपट्रेंड में देख सकते हैं | 

यह जब अपट्रेंड में बनता है तो, यह संकेत देता है कि – अब यहाँ से कुछ समय के लिए ट्रेंड बदल सकता है और मार्केट निचे आ सकता है | इसलिए ऐसे समय में आपको सतर्क हो जाना चाहिए और इसका लो ब्रेक होते ही सेल्लिंग करने का सचना चाहिए | 

Long-legged doji

Long-legged doji कैंडलस्टिक पैटर्न को बहुत जगह पर spinning top कह कर भी सम्बोधित किया जाता है पर दोनों में हल्का अन्तर होता है | 

long – legged दोजी पैटर्न में बॉडी जोकि लाइन रहती है, उसके दोनों तरफ लम्बी – लम्बी शैडो रहती है परन्तु spinning – top कैंडलस्टिक पैटर्न में बीच में लाइन की जगह बॉडी रहती है और बॉडी के दोनों तरफ बॉडी से दोगुनी शैडो रहती है | यह आपको पढ़ के समझ में नहीं  आएगा | इसका फोटो देखने के बाद आपको याद रहेगा | 

Long-legged doji कैंडलस्टिक आपको डाउन ट्रेंड और अपट्रेंड दोनों में देखने को मिलेगा और जब भी यह पैटर्न आपको देखने के लिए मिले और जिस भी टाइम फ्रेम में देखने को मिले तब आप यह समझियेगा कि  ट्रेंड यहाँ से बदल सकता है | 


सबसे अच्छा कैंडलस्टिक पैटर्न कौन सा होता है?

Doji candlestick pattern in hindi ड्रैगनफ्लाई दोजी पैटर्न को बुलिश के लिए और gravestone दोजी पैटर्न को बारिश ट्रेड सबसे अच्छा कैंडलस्टिक पैटर्न साबित हो सकता है |

क्या दोजी कैंडलस्टिक बुलिश होता है ? | Is Doji candlestick bullish?

नहीं, यह बस मार्केट की अनिश्चिताओं को दर्शाता है |

क्या दोजी रिवर्सल पैटर्न है ? | Is doji reversal pattern?

यह निर्भर करता है की जगह पर बना है |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US debt ceiling crisis and its impacts all over the world US के कारण भारत का स्टॉक मार्केट खतरे में आ सकता है फार्मा सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Mankind Pharma का आईपीओ आया है Infosys के तिमाही नतीजे स्टॉक मार्केट पर खासा असर दाल सकते हैं 20 से कम वाले शेयर, जिसमे आपको 5-10 साल के लिए करना चाहिए निवेश अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न