Nifty Bees क्या होते हैं और इसमें कैसे निवेश करें

Nifty Bees
Nifty Bees

नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से हम Nifty Bees क्या होते हैं, इसे समझेंगे और Nifty Bees में क्यों और कैसे निवेश करना चाहिए, इसको भी जानने का प्रयास करेंगे | 

इसके अलावा हम यह भी जानेगे कि निफ़्टी bees और इंडेक्स म्यूच्यूअल फंड में से किसमे निवेश करना ज़्यादा सही है | निफ़्टी bees के फायदे और नुकशान क्या – क्या हैं | 

अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं और कम समय में अच्छा निवेश करके धन जमा करना चाहते हैं तो इसे पूरा पढ़ियेगा क्यूंकि यह आपके निवेश के सफर में बहुत ही कारगर साबित होगी | 

Nifty Bees क्या होते हैं ?

Nifty Bees
Nifty Bees

निफ़्टी Bees में Bees का पूरा नाम (Benchmark Exchange traded Scheme) है और यह एक तरफ का ETF है मतलब Exchange Traded Fund 

निफ़्टी Bees की शुरुआत भारत में 28 दिसंबर 2001 में हुई थी और इसका चलन सबसे पहले Nippon India म्यूच्यूअल फण्ड वालों ने किया था | इसलिए इसे nippon India etf से भी जाना जाता है | 

भले ही भारत में ETF का चलन 2001 से शुरू हुआ हो परन्तु विश्व में यह काफी पहले ही आ गया था  और आज के समय में बहुत ही विभिन्न प्रकार के etf मार्केट में मौजूद हैं, जैसे की गोल्ड ETF, बैंक bees, PSU बैंक bees और जूनियर Bees | 

Nifty Bees क्यों लाया गया ?

2000 डॉट कॉम क्रैश के बाद भारत ने ETF लाकर बहुत ही अच्छा काम किया है क्यूंकि पहले के लोग किसी भी स्टॉक में निवेश कर देते थे और लॉस होने के बाद उसे बेचते भी नहीं थे, यह सोच कर के कभी न कभी तो वह ऊपर आएगा | 

ऐसे में स्टॉक इन्वेस्टमेंट में उनके ऊपर खतरा बहुत ही बढ़ जाता था इसलिए उन्हें एक ऐसे चीज़ की ज़रूरत थी, जिससे रिटेल निवेशकों पर खतरा कम हो और फायदा ज़्यादा | 

इसलिए ऐसे निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छा था जो ज़्यादा रिसर्च नहीं करना चाहते थे और कम समय में ऐसी जगह निवेश कर सकते थे जो उनको कुछ सालों बाद बहुत ही अच्छा मुनाफा बना कर दे | 

Nifty Bees काम कैसे करता है ? 

Nifty Bees एक ETF है और इसकी चाल और कीमत हमारे निफ़्टी इंडेक्स को आधार मानकर निकाली जाती है | निफ़्टी को आधार मान कर इसकी वैल्यू निकली जाती है | 

निफ़्टी bees डिट्टो हमारे निफ़्टी को फॉलो करता है और इसका रिटर्न भि निफ़्टी के लगभग ही रहता है | 

Technical Indicators से ट्रेडिंग कैसे करें

Share market से पैसे कैसे कमाए

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर

Nifty Bees कैसे खरीद सकते हैं ? 

जैसे आप किसी शेयर को खरीद बेच सकते हैं ठीक उसी तरह निफ़्टी bees को भी खरीदा बेचा जा सकता है | यह आपको NSE और BSE दोनों ही एक्सचेंज पर मिल जायेगा | 

निफ़्टी bees को खरीदने के लिए आपके पास एक demat और trading अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है, क्यूंकि इसका लेखा – जोखा पूरा पेपर के फॉर्म में होता है | 

Nifty Bees investment strategy

हमने ये तो जान लिए कि nifty bees को कैसे खरीदा बेचा जाता है पर अब हम जानेगे कि इसे कब खरीदना चाहिए और कितना खरीदना चाहिए, तो इसे गौर से पढ़ियेगा | 

आप अपने कैपिटल का 5 से 10 प्रतिशत हिस्सा इसमें लगा सकते हैं  | अगर आपके पास 50,000 हैं तो इसका 10 % 5000 रूपए आप एक महीने में इसमें निवेश कर सकते हैं | 

अब ये तो पता लग गया कि इसमें कितना लगाना है अब ये जान लेते हैं कि कब लगाना है | Nifty Bees को आप तभी ही खरीदिए जब निफ़्टी में गिरावट आये और वह भी जब 1 % की गिरावट हो | 

अब 1 % की गिरावट में पूरे 5000 डालने की गलती न करें | आप अपने 5000 रुपयों को पांच भाग में बाँट लीजिये और 1000 – 1000 करके इसमें पांच बार में निवेश करें |  

इससे यह होगा की अगर निफ़्टी निचे भी आता है तो आपके पास खरीदने के लिए पैसे होंगे और आप एवरेज कर लेंगे, फिर अगर निफ़्टी ऊपर गया तो आपको अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा |  

परन्तु अगर आप एक बार में पूरे पैसे लगा देंगे और निफ़्टी निचे गिरा तो पैसों के अभाव के कारण आप एवरेज नहीं कर पाएंगे और फिर निफ़्टी ऊपर भी गया तो आपको ज़्यादा रिटर्न नहीं मिलेगा | 

Nifty Bees return

चूँकि nifty Bees निफ़्टी को फॉलो करता है तो इसका रिटर्न भी निफ़्टी के जितना ही रहता है | जैसे निफ़्टी ऊपर निचे करके ऊपर जाता है, ठीक उसी तरह निफ़्टी bees का भी प्राइस ऊपर जाता है | 

जबसे nifty bees बना है तबसे इसने 15.81 % का रिटर्न दिया है और पिछले पांच सालों में यह 12.74 % के CAGR से ग्रो किया है और वहीँ इसके दस साल का CAGR देखे तो 10.54 % है | 

Shooting Star कैंडलस्टिक पैटर्न से ट्रेडिंग कैसे करें

शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझे

Nifty Bees के फायदे 

  1. Diversification 

सबसे पहला फायदे जो आपको निफ़्टी bees में मिलता है वह है diversification | वो कैसे ? nifty bees पूर्ण तरीके से निफ़्टी को फॉलो करता है | 

निफ़्टी 50 में मौजूद कंपनी हर सेक्टर की होती हैं, जिससे निफ़्टी diversification का लाभ देता है और अगर कोई कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है तो उसे निकाल कर दुसरे को जोड़ दिया जाता है | 

इस तरीके से निफ़्टी 50 लगातार प्रदर्शन करते रहेगी और निफ़्टी bees भी लगातार ऊपर जाते रहेगा | 

  1. Less volatility

चूँकि यह इंडेक्स से बना हुआ है तो इसमें volatility की संभावना न के बराबर होती है | इसके प्राइस में आपको ज़्यादा उठा  पटक देखने को नहीं मिलेगी | 

यह स्टॉक्स की तरह नहीं है जो एक ही दिन में 2, 3 और 5 प्रतिशत ऊपर निचे हो जाते हैं | Nifty Bees उतना ही ऊपर निचे होगा जितना Nifty होगा | 

  1. Low Cost 

Nifty Bees को खरीदने – बेचने में बहुत ही कम चार्जेज देने पड़ते हैं | अगर आप इसकी तुलना किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड से करेंगे तो इसमें चार्जेज न के बराबर लगते हैं | 

  1. Easy Execution 

जैसे आप किसी स्टॉक को खरीदते बेचते हैं ठीक उसी तरह इसे भी खरीद – बेच सकते हैं | यह खरीदते ही आपके Demat अकाउंट में दुसरे दिन ही ट्रांसफर हो जाते हैं | 

इसे बेचने के बाद आपका जो भी मुनाफा होता है तो आप उस मुनाफे जो अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं | 

Nifty Bees के नुकशान 

इसका सबसे बड़ा नुकशान है कि आप इससे इंडेक्स के रिटर्न को मात नहीं दे पाएंगे | यह आपको उतना ही रिटर्न देगा जितना आपका इंडेक्स देता है | 

अगर आपको इंडेक्स रिटर्न को मात देना है तो आपको स्टॉक इन्वेस्टिंग सीखनी पड़ेगी और खुद से रिसर्च करके अच्छे स्टॉक्स चुनने पड़ेंगे जो आपको अच्छा रिटर्न दे पाए | 

निफ़्टी bees में कैसे निवेश कर सकते हैं ?

इसमें आप SIP कर सकते हैं और जब निफ़्टी गिरे तो lumsum पैसा भी डाल सकते हैं |

Nifty Bees का प्राइस कितना है ?

अभी के समय में 195.48 % पर चल रहा है |

अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न 4 स्मालकैप स्टॉक्स जिसमे FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है कम रिस्क में चाहिए FD से ज़्यादा रिटर्न तो यहाँ करे निवेश सिर्फ बोनस ने कंपनी के कर्मचारियों को बनाया मालामाल स्टॉक मार्केट में अपने निवेश को कैसे विभाजित करें वह कारण जिससे Bitcoin 2023 में देगा तगड़ा मुनाफा