Sun TV Share Price Target 2024 2025 2030

नमस्कार दोस्तों, आजके इस लेख में हम जानेंगे sun tv share price target के बारे में और साथ में हम यह भी देखेंगे कि आने वाले समय में sun tv share price target 2025 कितना हो सकता है या 2030 तक sun tv का शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है |

इसके अलावा हम उसके बिजनस को भी समझने का प्रयास करेंगे और साथ में उसका फन्डमेनल और टेक्निकल अनैलिसिस करने का प्रयास भी करेंगे |

Sun TV बिजनस अनालीसिस

Sun TV एक तरह का ब्रॉडकास्टिंग सेवा प्रदान करता है जिसका इस्तेमाल टेलिविज़न और रेडियो प्रोग्रामिंग में होता है | इन्होंने अपने बिजनस की शुरुआत दक्षिण भारत से की थी, जहाँ यह क्षेत्रीय भाषा में अपनी सेवा देते थे |

दक्षिण भारत से यह अब धीरे धीरे पूरे भारत में अपनी सेवा प्रदान करने की होड में लगे हुए हैं | अगर आप टीवी देखते होंगे तो आपने sun tv नाम से एक चैनल जरूर देखा होगा, वो चैनल इन्ही का है |

यह एशिया का सबसे बाद टीवी नेटवर्क है | इसकी इसथापना 1993 में कलानिधि मरन द्वारा की गई थी | इनका फ्लैग्शिप चैनल sun tv है, जोकि तमिल भाषा में है, पूर्ण रूप से प्राइवेट है और वह चैनल sun tv वालों का है |

Sun tv share price target जानने के लिए हमे इसके बिजनस को समझना बहुत ही जरूरी है, बिना इसके बिजनस को समझे हम इसके शेयर प्राइस का अनुमान नहीं लगा सकते |

मौजूद समय में यह 32 चैनल ऑपरैट करते हैं और वह भी अलग – अलग भाषा जैसे कि – तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली है |

यह धीरे – धीरे उत्तर भारत में भी पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही यह और भी नए चैनल लॉन्च करने वाले हैं, जिससे इनके पास कुल 43 चैनल हो जाएंगे |

Sun TV fundamental analysis

  • Market Cap – ₹ 25,606 Cr.
  • Current Price – ₹ 650
  • Sun tv 52 week high and low – ₹ 735 / 394
  • Stock P/E – 13.8
  • Book Value – ₹ 256
  • ROCE – 25.5 %
  • ROE – 19.2 %
  • Debt to equity – 0.01
  • EVEBITDA – 8.34
  • Industry PE – 64.0
  • ROE 3Yr – 20.6 %
  • ROCE3yr avg – 27.4 %
  • ROCE 5Yr – 30.7 %
  • ROE 5Yr – 22.0 %
  • Sales growth 3Years – 2.33 %
  • Sales growth 5Years – 4.95 %
  • Profit Var 3Yrs – 9.56 %
  • Profit Var 5Yrs – 8.50 %
  • Price to book value – 2.54
  • Industry PBV – 2.51

हुमने इसके बिजनस को तो देख लिया, तो चलिए अब इसका फंडामेंटल अनालीसिस करके देखते हैं और जानने का प्रयास करते हैं कि क्या इसे अभी के समय में खरीदना सही होगा या नहीं |

इसके फंडामेंटल अनालीसिस में हम इसका बुक वैल्यू और ratios का अध्यानन करेंगे और जानने का प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में sun tv share price target क्या हो सकता है |

सबसे पहले हम इसके बुक वैल्यू और मौजूद प्राइस का बीच का रीलैशन देखेंगे फिर उसके बाद इसके अलग – अलग ratios का अध्यानन करेंगे |

  • इसका बुक वैल्यू 225 है (बुक वैल्यू यानि कि इसकी वास्तविक कीमत) और अगर हम इसके मौजूदा मूल्य को देखें तो वह 435 है, जिससे इसका प्राइस/बुक वैल्यू 1.84 आता है, जिसे नॉर्मल या हल्का अन्डर्वैल्यू कहा जा  सकते हैं |
  • sun tv share price target जानने में बुक वैल्यू हमारी बहुत मदद कर सकता है |
  • अगर हम इसके P/E को देखे और इसके इंडस्ट्री p/e और पिछले 3 से 5 साल के P/E से तुलना करें तो हम यह पाएंगे कि यह यहाँ भी अन्डर्वैल्यू है |

इसका मौजूद P/E 13.8 का है जबकि इंडस्ट्री P/E 64 का है और वहीं पर जब हम इसके पिछले 5 और 3 साल का average P/E देखे तो वह 13 और 12 का है, जिससे साफ – साफ पता चलता है कि यह स्टॉक अन्डर्वैल्यू है और इसे खरीदा जा सकता है |

sun tv future share price जानने के लिए या इसमे हमे कब टारगेट बुक करना चाहिए, यह जानने के लिए इसका P/E काफी मददगार साबित हो सकता है |

  • बुक वैल्यू और P/E देखने के बाद अब हम इसका ROE और ROCE देखेंगे और साथ में इसके पिछले 3 और 5 साल का average भी देखेंगे |

इसका मौजूद ROE और ROCE 20 और 27 के आस पास का है, जिसे हम अच्छा कह सकते हैं और वहीं पर इसके पिछले 3 और 5 साल का average ROE और ROCE 23 और 32 का है, जोकि बहुत ही अच्छा है |  

Sun TV share price target 2024 in Hindi

इसका fundamental अनालीसिस करके यह तो पता लग गया कि यह स्टॉक अन्डर्वैल्यू है, पर रही बात sun tv share price target के बारे में जानने कि तो उसकी शुरुआत यहाँ से होती है |

चूंकि यह mid-cap स्टॉक है तो इसके अंदर बहुत क्षमता है कि यह आने वाले समय में बहुत ही अच्छा कर सकती है | sun tv share price target 2024 में यह 500 – 550 का आकड़ा छू सकता है |

जैसा कि हमने इसके बिजनस अनालीसिस में देखा कि यह अभी भी उत्तर भारत में अपने बिजनस को expand कर रहा है, तो यह आने वाले समय में क्या कर सकता है इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते |

YearTarget
2024 1st target750
2024 2nd target800
Table showing sun tv share price target 2024 India

Sun TV share price target 2025 in Hindi

धीरे – धीरे यह ये भी प्रयास करेगा कि यह अपने बिजनस को पूरे भारत में फैला दे, तब सोचिए उस समय इसका शेयर प्राइस क्या हो सकता है |

अगर हम इसके प्रॉफ़िट और लॉस स्टैट्मन्ट को देखें तो हम यह पाएंगे कि इसका revenue पिछले 2 सालों से लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है |

पिछले  2 सालों से इसके प्रॉफ़िट में भी लगातार इजाफा देखने को मिला है उस नजरिए से देखा जाए तो sun tv share price target 2025 तक 650 से 700 तक जा सकता है |

YearTarget
2025 1st target900
2025 2nd target920
Table showing list of sun tv share price target 2025

Sun TV share price target 2030 in Hindi

अगर अभी से देखा जाए तो 2030 को आने में 7 साल का समय है और सात साल में यह बहुत ही अच्छा कर सकता है |

यह 2030  तक अपने ऑल टाइम हाई के प्राइस तक आराम से जा सकता है और हो सकता है यह उसे भी तोड़ दे और नया हाई बना ले |

अगर हमे एक अनुमानित प्राइस सोचना पड़े कि उस समय तक यानि sun tv share price target 2030 तक यह 1100 से 1200 आराम से जा सकता है |

YearTarget
2030 1st Target1100
2030 2nd Target1200
Sun Tv share price 1st and 2nd target 2030

Sun TV share price target list

YearSun Tv share price target
2024750
2025 900
2030 1100
2040 2000
Table showing share price target list of Sun Tv

Sun TV Technical Analysis

जब हम इसके चार्ट को देखते हैं तो हमे सबसे पहले यह देखना है कि बड़े टाइम फ्रेम में इसका सपोर्ट और रसिस्टेंस कहाँ पर है |

Sun tv share price chart weekly timeframe
Sun tv share price chart weekly timeframe

इसका मजबूत सपोर्ट 400 के पास है और अगर यह सपोर्ट टूटता है तो इसका अगला सपोर्ट 260 के पास है |

और रही बात इसके रसिस्टन ज़ोन कि तो मंथली टाइम फ्रेम में यह 600 से 650 के पास है, जहां पर थोड़ा सेलिंग आ सकती है |

Sun TV investment strategy

Sun TV में निवेश करने के लिए आप दो से तीन तरीके अपना सकते हैं | चलिए उन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं |

  1. SIP के माध्यम से – यह सबसे आसान तरीका है और उनके लिए है जो ज्यादा दीमाग नहीं लगा सकते या जिन्हे कुछ नहीं आता है | SIP में हर महीने आप एक निश्चित राशी तय कर सकते हैं और उसमे निवेश कर सकते हैं |
  2. हर गिरावट में निवेश करना – अगर आपको थोड़ा बहुत भी पता है, तो आप इसको हर गिरावट में खरीद सकते हैं | जैसे ही स्टॉक में 10 से 12 पॉइंट्स कि गिरावट आती है तो आप इसमे थोड़ा अमाउन्ट निवेश कर सकते हैं |

क्या Sun TV शेयर को खरीदना अच्छा होगा ? Is Sun TV share good to buy?

हाँ, इसे आप खरीद सकता हैं | यह एक अच्छा शेयर है परंतु एक बार पूरा पैसा न लगाए |

क्या Sun TV में निवेश करना अच्छा होगा ? Is it good to invest in Sun TV?

हाँ, यह एक अच्छा शेयर है और इसमे आप निवेश कर सकते हैं |

Sun TV का भविष्य शेयर प्राइस क्या होगा ? What is the future share price of Sun TV?

भविष्य में Sun tv का शेयर प्राइस 1100 से 1200 हो सकता है परंतु एक साल के भीतर यह 600 का आकड़ा छू सकता है |

क्या Sun TV का स्टॉक बढ़ेगा ?

हाँ |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment