Pump and Dump क्या होता है और इससे कैसे बच सकते हैं ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम समझेंगे कि Pump and dump क्या होता है, Pump and dump को कैसे पहचान सकते हैं, पंप एंड डंप का चार्ट कैसे दिखता है, पंप  और डंप से कैसे स्टॉक को मैनिपुलेट किया जाता है | 

इसके अलावा हम क्रिप्टो के पंप और डंप के बारे में जानेगे, कैसे कुछ कॉइन में पंप एंड डंप होता है और पेन्नी स्टॉक में पंप और डंप क्यों किया जाता है | 

Pump and Dupm क्या होता है ? | What is Pump and Dump in stock market ?

स्टॉक मार्केट में यह चीज बहुत पहले से चली आ रही है | आम जनता को फसाने के लिए ऑपरेटरों द्वारा किया गया खेल है | 

इसमें ऑपरेटर क्या करते हैं ? ऑपरेटर किसी भी स्टॉक के प्राइस को ऊपर ले जाते हैं और मार्केट में न्यूज़ फैला कर लोगो को खरीदवा देते हैं और उस स्टॉक के प्राइस को निचे ले आते हैं | 

Pump and Dump
Pump and Dump

डम्प क्या होता है ? | Dump kya hota hai ?

जब किसी स्टॉक के प्राइस को ऑपरेटर लोग या फिर इन्साइडर ट्रेडिंग द्वारा ऊपर ले जाया जाता है और फिर लोगों को उस शेयर को खरीदवा कर उसके प्राइस को नीचे गिरा दिया जाता है | इसी प्रक्रिया को हम डम्प कहते हैं |

Pump and Dump Scam

Pump and dump भी एक तरह का स्कैम ही है | यह स्टॉक के मालिक और ऑपरेटर द्वारा किया गया खेल है, जिसमे साधारण लोगो का नुकशान करवाया जाता है | 

यह स्कैम बहुत समय पहले से चला आ रहा है और अभी भी स्टॉक मार्केट में यह प्रचूर रूप से होता है | सबसे दुःख की बात यह है कि इसमें लोगो आज के समय में भी फस रहे हैं | इसे काम करने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है | 

अब इसमें उच्य अथॉरिटी का भी कोई दोष नहीं है, क्यूंकि मार्केट में अनगिनत स्टॉक हैं और लोग भी अपने लोभ के कारण, ऐसे खेल में फस जाते हैं | 

अगर आप खोज रहे हैं कि पम्प और डम्प को कैसे पहचाने (how to identify pump and dump stocks) तो आप नीचे वाले चार्ट को देख सकते हैं | जब भी आपको इस तरह का चार्ट दिखता है तो आप पम्प और डम्प को पहचान सकते हैं |

Pump and Dump
Source – Tradingview

Pump and dump को कैसे पहचान सकते हैं ?

यहाँ पर आपको मैं कुछ ऐसे नियम बता रहा हूँ, जिसको देख कर आप Pump and dump वाले स्टॉक्स को आसानी से पहचान सकते हैं | किसी भी स्टॉक में यह सब चीज़ों की देखिये | 

सबसे महत्वपूर्ण बात, इन सब चीज़ों को देखने के बाद सबसे आखिरी में आपको स्टॉक के चार्ट अवश्य देखना है | हो सकता है कि आपको उस स्टॉक में कुछ चीज़ें मिले और कुछ न मिले |

  1. सबसे पहली चीज़ जो आपको किसी भी स्टॉक में देखना चाहिए वह है कंपनी का मार्केट कैप | अगर किसी भी कंपनी का मार्केट कैप 100 करोड़ से कम है तो उस कम्पनी में Pump and Dump किया जा सकता है | ख़ास तौर पर ऐसी कंपनी जिसका मार्केट कैप 10 करोड़ से भी कम होता है, ऐसी कंपनी में पंप और डंप बहुत होता है | 
  1. Pump and Dump वाले स्टॉक्स में ऐसा देखा गया है कि प्रमोटर की होल्डिंग लगातार कम होती रहती और पब्लिक की होल्डिंग बढ़ती रहती है | 
  1. पंप और डंप वाले स्टॉक्स में देखा गया है कि कंपनी के सेल्स जीरो और प्रॉफिट निगेटिव में चल रहे होते हैं और कंपनी जिस काम से पैसे कमाती है वह भी निल बटे संन्नाटा रहता है (मतलब जीरो ) | 
  1. सबसे आखिरी चीज़ जो आपको देखनी है वह है – उस कंपनी के बारे में कौन बात कर रहा है और कौन आपको उस कंपनी को खरीदने के लिए बोल रहा है | 

अकसर ऐसा देखा गया है कि जो कंपनी कम समय में बहुत ज़्यादा रिटर्न दे देती है उसकी चर्चा न्यूज़ में होने लगती है और आपको social media प्लेटफार्म पर भी उस स्टॉक की चर्चा होते हुए दिखेगी | 

वह लोग उस स्टॉक को खरीदने के लिए बोलेंगे और पता नहीं क्या – क्या सपने दिखाएंगे जैसे – आप इसे खरीद कर करोड़ पति बन जायेंगे और करोड़पति कौन नहीं बनना चाहता है | 

फिर लोग स्टॉक को खरीदने लग जायेंगे और स्टॉक का प्राइस लोअर सर्किट में बात करने लगेगा, जिसके कारण लोग उसे बेच भी नहीं पाते और कुछ लोग तो इतने महान होते हैं कि जितना निचे गिरता है उसे उतना वह खरीदने लगते हैं, average करने के लिए | 

Pump and Dump Stock chart

Pump and Dump in crypto

पंप और डंप सिर्फ स्टॉक मार्किट तक ही सीमित नहीं है यह क्रिप्टो में भी प्रचूर रूप से देखा गया है | बहुत सारे ऐसे कॉइन हुए हैं जो पंप और डंप का शिकार हुए हैं जैसे कि Terra Luna | 

स्टॉक मार्केट में फिर भी यह आपको कम देखने को मिलेगा पर क्रिप्टो में तो यह आम बात है | अब Bitcoin को ही देख लीजिये कहाँ यह 60,000 के पास था और अब 16,000 तक आ गया है | 

अब अभी Bitcoin को कोई नहीं खरीदेगा और फिर यह जब 60,000 के भी पार चला जायेगा तब सब आएंगे खरीदने के लिए और फिर से यह निचे गिर जायेगा | 

Pump aur dump से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?

  1.  सबसे ज़रूरी चीज़ जो आपको देखनी है वह है प्रमोटर और पब्लिक की शेयर होल्डिंग कितनी है और प्रमोटर ने कितने शेयर प्लेज करके रखे हैं | अगर पब्लिक की शरहोल्डिंग 15% से ज़्यादा है तो उस कंपनी में निवेश न करें |  
  • प्रमोटर ने अगर 10 % से ज़्यादा शेयर प्लेज करके रखे हैं और उनकी होल्डिंग 50% से कम है और लगातार घटती जा रही है तो भी ऐसे स्टॉक में निवेश करने से बचना चाहिए | 
  1. इसके साथ – साथ आपको कंपनी का बैलेंस शीट भी देखना चाहिए | उसका सेल्स और प्रॉफिट लॉस | क्या उसके सेल्स और प्रॉफिट में वृद्धि हो रही है या नहीं | 
  1. इसके बाद आपको देखना है की कंपनी बिज़नेस क्या करती है, किसके साथ करती है और कैसे करती है | अगर आपको यह सब चीज़ें समझ में नहीं आ रही हैं तो आपको उस कंपनी में निवेश नहीं करना चाहिए | 
  • अगर आप यह देख पा रहे हैं कि भविष्य में लोग इसका समान इस्तेमाल करेंगे या भविष्य में इसके बिज़नेस के बढ़ने की क्षमता है तभी जाकर आपको उसके स्टॉक में निवेश करना चाहिए | 
  1. इसके अलावा अगर उस कंपनी का वेबसाइट है तो आप उस कंपनी की वेबसाइट को खोल कर देखिये | उसकी वेबसाइट से भी आपको बहुत कुछ जानने को मिल जायेगा | 

वेबसाइट पर आपको क्या देखना है – सबसे पहले वेबसाइट कैसी बनी हुई है (मतलब वेबसाइट का डिज़ाइन), क्या वह वेबसाइट secure है (मतलब वेबसाइट के पास SSL सर्टिफिकेट है या नहीं ), कोई वेबसाईट secure है या नहीं यह पता करने के लिए आप सबसे ऊपर देखिए ताला लगा हुआ है या नहीं, अगर ताला लगा है तो इसका मतलब secure है |

अगर उसकी वेबसाइट में आपको यह सब नहीं मिलता है तो, ऐसा देखा गया है कि ऐसे कंपनी के स्टॉक्स में पंप और डंप होता रहता है | 

  1. इसके बाद जो आपको देखना है वह है उस कंपनी का प्राइस कैसे जा रहा है, लगातार ऊपर ही जा रहा है या लगातार निचे ही आ रहा है | एक अच्छे स्टॉक का प्राइस ऊपर – निचे होते हुए ऊपर जाता है, वह कभी भी एक ही दिशा में नहीं जाते रहता है | 

Pump and Dump क्यों किया जाता है ?

आम जनता को फसाने के लिए यह काम किया जाता है |

Pump and Dump कैसे बच सकते हैं ?

पंप और डंप से बचने के लिए हमें बहुत चीज़ों को देखना चाहिए, जिसके बारे में मैंने ऊपर लिखा हुआ है |

क्या पम्प एण्ड डम्प इलीगल है ? Is pump and dump illegal?

हाँ पम्प और डम्प इलीगल है, क्यूंकी इसमे लोगों को फसाने के लिए प्राइस को अचानक बहुत ऊपर ले जाया जाता है और फिर अचानक नीचे गिरा दिया जाता है | इस तरीके से आम जनता इसमे फस जाती है |

डम्प करना क्या होता है ? | dump karna kya hota hai

जब किसी शेयर के प्राइस को ऊपर जाकर नीचे गिराया जाता है तो उसे डम्प करना कहते हैं |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

4 thoughts on “Pump and Dump क्या होता है और इससे कैसे बच सकते हैं ?”

Leave a Comment