Relaxo share price target 2024 2025 2030

नमस्कर दोस्तों, आज हम इस लेख में जानने की कोशिश करेंगे कि Relaxo share price target आने वाले समय में क्या हो सकता है | इसके साथ – साथ हम यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि किन कारणों से रिलेक्सो के शेयर प्राइस में गिरावट आ रही है | 

इतना ही नहीं हम रिलेक्सो का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस दोनों करके भी देखेंगे और फिर हम relaxo share price target आने वाले समय में क्या हो सकता है, वह जानने का प्रयास करेंगे | 

रिलेक्सो फुटवियर कंपनी के बारे में | About Relaxo footwear Company

अगर हमें कंपनी के शेयर प्राइस के बारे में जानना  है तो इसके पहले हमें उस कंपनी के बारे में जानना होगा | उसके बिज़नेस और कंपनी के काम करने का तरीका ही हमें उसके आने वाले शेयर प्राइस के बारे में बताएगी | 

रिलेक्सो फुटवियर भारत की सबसे बड़ी जूता चप्पल बनाने वाली कंपनी है | इनका बिज़नेस पूरे भारत में फैला हुआ है और बहुत समय से चला आ रहा है | हमारे दादा -दादी,माता – पिता और यहाँ तक कि हमने भी इसके चप्पल – जूते पहने हुए हैं | 

कम दाम में चप्पल बेचना, इनकी सबसे ख़ास बात है और कहीं न कहीं यही इनके बिज़नेस को डूबा भी रही है | खैर इसके बारे में हम आगे बात करेंगे | 

इसके अंतर्गत बहुत सारे ब्रांड आते हैं जैसे कि – Relaxo रिलेक्सो , Sparx (स्पार्क्स,जिसके जूते आपने तो पहने ही होंगे ), Flite और Bahamas (बहामास) | इनके यह सभी ब्रांड के जूते, चप्पल और सैंडल बहुत ही फेमस हैं | 

Relaxo Share price target
Relaxo Share price target

रिलेक्सो शेयर प्राइस टारगेट | Relaxo share price target

मैं भी जानता हूँ आप Relaxo share price target जानने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं पर हमें धीरे – धीरे इसका पूरा अध्ययन करना पड़ेगा, तब जाकर हम किसी नतीजे पर पहुँच पाएंगे, इसलिए मेरा आपसे निवेदन है इसे ध्यान से पढियेगा | 

Relaxo share price target जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर वह क्या कारण है जिसकी वजह से रिलेक्सो का शेयर लगातार गिरा जा रहा है | 

रिलेक्सो शेयर प्राइस निचे क्यों गिर रहा है | Why Relaxo share price is falling

जो लोग भी इसमें Covid रैली के बाद निवेश करके बैठे हैं, उनके लिए तो यह बहुत ही चिंता का विषय होगा कि इसका शेयर लगातार गिरते ही जा रहा है | 

और जो लोग कोविद के पहले से खरीदे हुए हैं वह यह सोच रहे होंगे कि इसका शेयर प्राइस और कितन गिर सकता है और किस लेवल पर हमें और खरीदना चाहिए, यह सब भी हम जानेंगे | 

शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है, यह जानने के लिए हमें सबसे पहले यह जानना होगा कि शेयर प्राइस आखिर इतना बढ़ा क्यों था | 

सबसे पहला सवाल – covid के फॉल के बाद रिलेक्सो ने बहुत ही बड़ी रैली दी पर जितनी तेजी से इसके शेयर बढे थे क्या उतनी ही तेजी से इसके सेल्स और प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली ? 

2020-03 के बाद से 2022-12 तक में इनकी सेल्स और प्रॉफिट में मात्र 1.1x और  0.6x की वृद्धि देखने को मिली और वहीं इसके शेयर प्राइस ने 2x से ज़्यादा का रिटर्न दिया है | 

फंडामेंटल के मुताबिक इसने कम समय में ज़रूरत से ज़्यादा का रिटर्न दिया है, जोकि सही नहीं था इसलिए इसके शेयर प्राइस लगातार गिरते जा रहे हैं | 

दूसरी चीज़ जिसके कारण से इनके शेयर गिर रहे हैं वह है इनके ऑपरेटिंग मार्जिन में लगातार गिरावट | ऑपरेटिंग मार्जिन – (बेचने के बाद जो मुनाफा होता है  और बनाने  में जो खर्चा होता है, इसके घटाओ को ऑपरेटिंग मार्जिन कहते हैं) | 

उदहारण – मान लीजिये पहले इन्हे 100 रूपए का मुनाफा होता था और बनाने में 50 रूपए लगते थे तो इनका ऑपरेटिंग मार्जिन = 100 – 50 = 50 रूपए | 

अब अगर इन्हे 100 रूपए का मुनाफा हो रहा है तो जूते चप्पल बनाने में 80 रूपए लग रहे हैं जिससे इनका प्रॉफिट मार्जिन = 100 – 80 = 20 रूपए हो गया है | 

ऑपरेटिंग मार्जिन कम होने के कारण इसका सीधा असर इनके प्रॉफिट पर पड़ रहा है, जो एक और कारण है इसके शेयर प्राइस में लगातार गिरावट का | 

अब ऑपरेटिंग मार्जिन कम क्यों हो रहा है ? ऑपरेटिंग मार्जिन कम होने में इनका कोई दोष नहीं है | इसका पूरा दोष EVA (Ethylene-vinyl acetate) के प्राइस  का है | 

Ethylene-vinyl acetate या EVA वह रॉ मटेरियल है, जिससे हमारे जूते चप्पल बनते हैं | इसका प्राइस ऊपर – निचे होने के कारण  रिलेक्सो के ऑपरेटिंग मार्जिन में खासा असर हुआ है | 

रिलेक्सो का फंडामेंटल एनालिसिस | Relaxo Fundamental Analysis

जानने के लिए सबसे पहले हमें इसका फंडामेंटल एनालिसिस करना पड़ेगा जिससे हमें यह पता चल पायेगा कि यह अभी ओवर वैल्यू है या अंडर वैल्यू, तब जाकर हम इसमें निवेश करने का सोच सकते हैं | 

फंडामेंटल अनलिसीसी करने के लिए सबसे पहले हमें इसका बुक वैल्यू / share देखना पड़ेगा, जोकि हमें यह बताएगा कि इसकी वास्तविक कीमत क्या है | 

और फिर इसके बाद हम प्राइस to बुक वैल्यू देखेंगे जो हमे यह बताएगा कि यह अपने मौजूदा प्राइस से कितने गुना ऊपर पर ट्रेड कर रहा है या यूँ कहिये कितने गुना महंगा मिल रहा है | 

इसका बुक वैल्यू 72.3 है जबकि इसका मौजूदा प्राइस 784 है, जिससे इसका प्राइस to बुक वैल्यू 10.71 आता है, जो यह संकेत करता है कि यह अभी भी बहुत महंगा है और बहुत ही ओवर वैल्यू स्टॉक है | 

अगर इसके PE रेश्यो की बात करे तो हमें पिछले एक, तीन और पांच साल का एवरेज PE देखना चाहिए, तब जाकर हम कह पाएंगे कि यह कितना महंगा या सस्ता है | 

इसका मौजूदा PE 127 रूपए है, और पिछले तीन और पांच साल का एवरेज PE 124 है जोकि इसके मीडियन PE (89) से बहुत ज़्यादा है, जो साफ़ – साफ़ यह संकेत देता है कि यह स्टॉक अभी भी बहुत महंगा है | 

इनका Debt / Equity 0.10 है जो बहुत ही अच्छा है, जो यह संकेत देता है कि इनके पास कर्जा बहुत ही कम है |  

इनके बैलेंस शीट में कोई ख़ास दिक्कत नहीं है बस एक चीज़ थोड़ा दिक्कत ला रही है वह हैं इनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन OPM | OPM के कम होने से इनके सेल्स में वृद्धि होने के बावजूद इनके प्रॉफिट में वृद्धि नहीं हो पा रही है | 

एक अच्छी चीज़ जो हमे इसमें देखने को मिल रही है वह है प्रमोटर होल्डिंग्स | प्रमोटर्स ने दिसंबर 2022 से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो एक अच्छा संकेत है | 

यह सब आप screener की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं |

शेयर मार्किट चार्ट कैसे समझे

रिलेक्सो का टेक्निकल एनालिसिस | Relaxo Technical anlysis 

डेली, वीकली और मंथली चार्ट पर हम इसका लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (200 -डे ) देखें तो पाएंगे की डेली टाइम फ्रेम में स्टॉक का प्राइस 200 DMA से निचे है और उससे रिजेक्शन ले रहा है | 

इसके साथ – साथ वीकली टाइम फ्रेम में भी स्टॉक का प्राइस 200 DMA के निचे आ गया है जोकि एक बेयरिश सिगनल है और यह संकेत देता है कि कई हफ्ते तक स्टॉक निचे जा सकता है  | 

पर मंथली टाइम फ्रेम में स्टॉक का प्राइस 200 DMA के ऊपर है और अगर स्टॉक का प्राइस इसे भी तोड़ देता है तो वह बहुत निचे आ जायेगा | 

Relaxo share price target
Source – Tradingview

अब अगर RSI को देखे तो यह भी सेलिंग प्रेशर की तरफ इशारा कर रहा है | मंथली टाइम फ्रेम में इसका RSI 40 को तोड़ चुका है जो यह संकेत देता है कि  यह डाउन ट्रेंड में जा चूका है | 

डेली और वीकली टाइम फ्रेम में भी इसका RSI लगातार 40 के निचे ही है जोकि इसके डाउन ट्रेंड में रहने की संभावनाओं को दर्शाता है |  

अगर हम इसका सबसे पास वाला सपोर्ट देखने की कोशिश करें तो वह 490 से 500 के पास है और अगर यह इसे भी तोड़ देता है तो यह और निचे गिर सकता है | 

पैनी स्टॉक से कैसे पैसे कमाए

रिलेक्सो शेयर प्राइस ट्रेंड | Relaxo Share price trend 

अगर हम इसके चार्ट को ध्यान से देखेंगे तो हमें यह पता लगेगा कि इसका शेयर अभी डाउन ट्रेंड मैं है | 

रिलेक्सो शेयर प्राइस की भविष्यावाणी | Relaxo Share price prediction

चूँकि जब हमने इसक फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस कर लिया है तो अब इसके शेयर प्राइस प्रेडिक्शन और Relaxo Share price target निकालना आसान हो जायेगा | 

Relaxo Share price target 2024

2023 के लिए तो यह स्टॉक शार्ट टर्म में भले ही  थोड़ा ऊपर जाये पर लम्बे समय के लिए यह निचे ही रह सकता है | डेली टाइम फ्रेम में यह अपने 20 DMA के पास है जहाँ से यह रिजेक्शन ले सकता है | 

अगर यह इसे क्रॉस करेगा तो 50 DMA के पास तक चला जायेगा और अगर उसे भी क्रॉस किया तो 200 DMA के पास से रिजेक्शन लेगा | 

चूँकि इसका मंथली RSI 40 को क्रॉस  कर दिया है तो यह अभी भी बड़े टाइम फ्रेम में डाउन ट्रेंड में है | 2024 में यह 880 के पास तक जा सकता है | 

Relaxo Share price target 2025

2025 के लिए यह स्टॉक सही लग रहा है क्यूंकि तब तक इसमें तेजी आने की संभावनायें बहुत हैं | 2025 तक अर्थव्यवस्था काफी सही हो जाएगी, जिए इनको काफी फायदा मिलेगा | 

अगर दो साल में इनके प्रॉफिट बढ़ते  तो यह फिर से ऊपर जाना चालू कर सकता है | ऊपर जाने के लिए इसे सबसे पहले डेली टाइम फ्रेम में 200 DMA को क्रॉस करना पड़ेगा तब जाकर इसमें तेजी आ सकती है | 

2025 तक Relaxo share price target 1080 जा सकता है क्यूंकि अगर यह ऊपर गया तो इसे वहां पर रिजेक्शन मिलेगा क्यूंकि यह एक तरह का सप्लाई जोन है | 

Relaxo Share price target 2030

वैस  रिलेक्सो का भविष्य देखा जाए तो काफी अच्छा नजर आता है क्यूंकि चप्पल जूता एक ऐसी वस्तु है जिसे लोग पहनते रहेंगे, पर जैसे – जैसे समय बदलेगा तो उस हिसाब से लोगों के पहनने का तरीका भी बदलेगा | 

तो अगर रिलेक्सो समय के साथ बदलता रहेगा जोकि यह पहले से करते भी आये हैं तो इन्हे खासा कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए | 

2030 तक इनका शेयर प्राइस नया हाई बना सकता है | relaxo share price target 1300 के लेवल को तोड़कर यह 1800 भी  चला जायेगा | 

Relaxo Share price target 2040

आजकल के युवा के पहनने और ओढ़ने के पसंद अलग होते जा रहे है | जहाँ पहले वह साधारण चप्पल पहनते थे अब वहां पर उन्हें पहनने के लिए  स्टाइलिश चप्पल चाहिए | 

2040 एक बहुत ही लम्बा समय है, 2030 के बाद दस साल और इस दस में न जाने कितने बुल और बेयर मार्किट आ जायेंगे | फिर भी अगर मैं relaxo share price target 2040 के बारे में बताना चाहूँ तो रिलेक्सो का शेयर प्राइस 2200 से 2500 तक या और ज़्यादा भी हो सकता है |

रिलेक्सो का शेयर कब खरीदे | When to buy relaxo share

अगर आप खरीदना ही चाहते हैं तो आप थोड़ा और इंतज़ार कर सकते हैं | जब इसका शेयर 600 के आस – पास आ जाता है, तब इसे खरीदने का सबसे बढ़िया समय हो सकता है | 

क्यूंकि 580-600 के पास एक मजबूत डिमांड जोन है | 600 के पहले आप इसे 670 के पास भी खरीद सकते हैं  |  एक साथ पूरे पैसे न लगाए तीन से पांच बार में अलग – अलग लेवल पर लगाए |  

रिलेक्सो शेयर प्राइस निचे क्यों गिर रहा है ?

EVA (Ethylene-vinyl acetate) के बढ़ते दाम और OPM के कम होने के कारण शेयर प्राइस गिर रहा है |

रिलेक्सो का शेयर कब खरीदना चाहिए ?

रिलेक्सो का शेयर आप 600 के पास खरीद सकते हैं |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |