WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040, 2050 – अभी हाल ही के कुछ महीनो में बैंकिंग सेक्टर ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया है खास तौर पर पब्लिक सेक्टर बैंकों ने|

उन लोगों को तो माला – माल बना दिया होगा जिन लोगों ने निचे के प्राइस से खरीद कर रखा होगा | पब्लिक सेक्टर बैंक पहले ही इतना भाग चुके हैं, इसलिए अब उन्हें खरीदने का कोई मतलब नहीं बनता है |

इस लेख के माध्यम से हम IDFC first बैंक का पूरा डिटेल्ड एनालिसिस करेंगे और यह जांनने का प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में IDFC first बैंक कैसा प्रदर्शन कर सकता है या IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 कहाँ तक हो सकता है  | 

IDFC-First-bank-share-price-target
IDFC-First-bank-share-price-target for 2023

IDFC First बैंक शेयर का भविष्य | Future of IDFC First Bank share

एक और चीज़ जो आपको बताना चाहूंगा इसके बारे में वह है – मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का यह ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर भी है |

वैसे देखा जाए तो idfc first bank future बहुत ही उज्जवल प्रतीत होता है परंतु फिर भी देखते हैं भविष्य के हिसाब से IDFC First बैंक में निवेश कितना कारगर साबित हो सकता है |

Best Stocks for 2040 in India

IDFC First bank share price target 2023

IDFC First Bank प्राइवेट सेक्टर का बैंक है | यह mid – cap केटेगरी में आता है और इसका मार्केट कैप 52,334 करोड़ का है | इसका मौजूदा प्राइस 57 रूपए चल रहा है और इसका बैंकनिफ्टी में भी हल्का वेट है | 

IDFC First बैंक का निर्माण दो बैंकों को मिलाकर किया गया है | IDFC First बैंक 18 दिसंबर 2018 को Erstwhile IDFC Bank and Erstwhile Capital First बैंक से मिलकर बना है | 

आने वाले कुछ हफ़्तों या महीनो में IDFC First bank share price target 2023 देखे तो इसने अपना 70 के resistance को क्रॉस कर liya है और अगर यह इसको क्रॉस करता है तो यह आराम से अपने ATH पर चला जाएगा, यानि 83 रुपए है | इसे अपने पुराने वाले हाई के लेवल से सेलिंग मिल सकती है जोकि 83 रुपए है |

हल्का सेलिंग होने का बाद यह फिर से अपना ऊपर का सफर चालू कर सकता है और 99 तक के लेवल को छू सकता है |

YearIDFC First bank share price target
2023 1st target83
2023 2nd target99
2023 3rd target120

IDFC First bank share price target 2024

Q3 के नतीजों में अपने liabilities को अच्छे से संभाला है और साथ में अपने assets को भी बढ़ाया है और साल दर साल के लाभ में इन्होने 115 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि इस अवधि में इसकी ऑपरेटिंग इनकम में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने प्रोफिटेबिलिटी, कस्टमर डिपॉजिट्स, एसेट्स की क्वालिटी और नेट एनपीए सहित सभी मोर्चों पर मजबूत प्रदर्शन दिखाया है । 

इसका मौजूदा मूल्य और बुक वैल्यू को देखा जाए तो यह नॉर्मल वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है | पहल जब मैंने इसपे लिखा था तब इसका बुक वैल्यू है – 36.48 था और अभी के समय में इसका बुक वैल्यू 33.9 है और प्राइस / बुक वैल्यू 2.3 गुना है जो पहले 1.5 था | 

यह ये संकेत देता है कि अभी के समय में यह न ज़्यादा महंगा है और न ही ज़्यादा सस्ता | इसे मौजूदा मूल्य पर लिया जा सकता है पर हल्का से रीट्रैस मेंत के बाद |

IDFC First bank share price target 2024 में अपने आल टाइम हाई 175 se 200 के लेवल को पार कर सकता है | 

2024IDFC First bank share price target
2024 1st target175
2024 2nd target200

Swing Trading

IDFC First bank share price target 2025

मौजूदा समय में देखा जाए तो सम्पूर्ण भारत में IDFC First बैंक के कुल 641 ब्रांचेज हैं और 719 एटीएम हैं और कंपनी कॉर्पोरेट बैंकिंग सर्विसेज से रिटेल बैंकिंग सेगमेंट की तरफ आ रही है | 

यह तीन महीने से लगातार ऊपर ही जा रहा है तो ऐसे में आप FOMO में आकर इसे खरीदने का विचार करेंगे पर थोड़ा रुकिए हर ऊपर जाने वाली चीज नीचे आती है और जो जितना तेजी से ऊपर जाता है वह उससे दोगुने तेजी से नीचे भी आता है |

यह अपने पिछले तीन और पांच साल के एवरेज PE के आस पास ही ट्रेड कर रहा है  जो यह संकेत कर रहा है कि यह अभी भी नॉर्मल वैल्यूऐशन पर मिल रहा है

Breakout Trading

इसके अगर प्रॉफिट और लोस्स स्टेटमेंट को देखे तो इनके revenue और profit में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है | अगर यह इसी तरह परफॉर्म करता रहा तो बाहत जल्दी यह सब बैंक को पीछे छोड़ देगा | 

चूँकि यह छोटा बैंक है तो आने वाले समय में यह बड़े बैंक बनने की क्षमता रखता है और 2025 तक यह नया – नया हाई भी बना सकता है | 

जिस हिसाब से यह भाग रहा है, देखा जाए तो IDFC First bank share price target 2025 में यह 250 से 300 तक आराम से जा सकता है और क्या पता उससे ज्यादा ही चला जाए |

यह नया हाई बनाएगा या नहीं यह निर्भर करेगा कि यह अपने नतीजे कैसे पेश कर रहा है और अपना बिजनस कितने अच्छे से संभाल रहा है |

YearIDFC First bank share price target
2025 250
2025 300

IDFC First bank share price target 2030

IDFC First bank positive point

एक तरफ जहाँ इसकी बैलेंस शीट बहुत ही जबरदस्त तरीके से ग्रो हो रही  है तो वहीँ दूसरी तरफ FIIs लगातार अपनी होल्डिंग्स बढ़ा रहे हैं, जो बहुत ही अच्छा संकेत है

मार्च 2023 में FII ने अपनी होल्डिंग अपनी बेची है और राष्ट्रपति ने भी थोड़ा सा अपना स्टैक बेचा है, पर फिर भी यह पिछले तीन महीने से ऊपर जा रहा है |

IDFC First bank negative point

पर अगर वहीँ दूसरी तरफ प्रमोटर्स की होल्डिंग्स देखे तो वह लगतार गिरती जा रही है, जो एक चिंता का विषय भी है |

इसलिए हमें इसमें एक बार में पैसा लगाने से बचना चाहिए और इंस्टालमेंट में लगाना चाहिए | वैसे अभी के समय में इसे लेने से बचना चाहिए और जब तक मार्केट एक ट्रेंड में न आये तब तक इंतजार करना सही रहेगा | तीन महीने की रैली के इसमे हल्का रीट्रैस मेंत देखा जा सकता है |

IDFC First bank share price target 2030 में यह 500 के लेवल तक पहुंच सकता है | 

YearTarget
2030 1st target350
2030 2nd target380

वैसे यह सभी लेवल तक ये तभी पहुंचेगा जब IDFC First बैंक अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा | अगर इनका NPA (Non-Performing Assets) बढ़ता रहेगा और इनका भी कोई लोन लेकर भाग गया तो इनकी परफॉरमेंस गिर सकती है | 

IDFC First bank share price target 2040

2040 बहुत ही लंबा समय है और उस समय तक प्राइस के टारगेट कि गड़ना करना थोड़ा मुश्किल और जोखिम भरा भी हो सकता है | पर फिर भी देखा जाए तो इसके लो लेवल के % के हिसाब से यह 400 से 450 का आकड़ा छू सकता है |

Year Target
2040 1st target500
2040 2nd target530

IDFC First bank share price target 2050

Year Target
2050 1st target800
2050 2nd target900

Disclaimer:

यहाँ पर जो भी एनालिसिस की गयी है हमारे द्वारा उसके ऊपर निर्भर होकर निवेश न करें | निवेश करने से पहले आप अपने से खुद का एनालिसिस करिये | 

हम कोई SEBI रजिस्टर्ड एनालिस्ट नहीं हैं | इसलिए निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से बात कर के निवेश करें | 

IDFC First bank share price target

short to medium term – 99 rs

5/5 - (2 votes)

3 thoughts on “IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040”

Leave a Comment