शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए | Share market se paise kaise kamaye

share market se paise kaise kamaye
share market se paise kaise kamaye

आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेगे शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए (Share market se paise kaise kamaye) जाते हैं | शेयर मार्केट से पैसे कौन नहीं कमाना चाहता, हर किसी की तमन्ना रहती है कि वह भी अगला राकेश झुनझुनवाला बने पर हर किसी को यहाँ पर सफलता नहीं मिलती |

अगर आपको शेयर मार्केट से पैसे कमाना है तो आपको सही समय पर बेचना और खरीदना आना चाहिए और इसके साथ – साथ आपको उम्मीद और डर से दूर रहना पड़ेगा | 

क्यूंकि शेयर मार्केट में इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी होती है वह अपने डर और लालच पर नियंत्रण नहीं कर पाता, उम्मीद लगा कर रखता है कि जल्दी वह अमीर बन जाए |

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए (Share market se paise kaise kamaye) तो इस लेख को पूरा पढ़ियेगा और इसमें आपको यह भी पता चलेगा कि कैसे सिर्फ कुछ चुनिंदा लोग ही शेयर मार्केट से पैसे कमा पाते हैं | 

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए | Share market se paise kaise Kamaye in Hindi

share market se paise kaise Kamaye

अगर आप भी शेयर मार्केट में यह पढ़ के आये हैं कि 5000 से राकेश झुनझुनवाला ने शरुआत किया और करोड़पति बन गए | 

मैं आपको एक कड़वा सच बताना चाहूंगा शेयर मार्केट के बारे में, यहाँ पर वही पैसा कमाता है जिसके पास ज़्यादा पैसा होता है क्यूंकि अधिक पैसे ही अधिक पैसा बनाया जा सकता है, अगर सही से निवेश किया जाये नहीं तो पूरा पैसा ख़तम भी हो सकता है | 

अगर आपके पास कम पैसे हैं तो आपको लम्बे समय के लिए SIP करनी चाहिए क्यूंकि कम पैसे वालों के लिए सबसे अच्छा विकल्प SIP ही है | 

अगर आप SIP करना चाहते हैं तो  SIP भी आप दो तरीकों से कर सकते हैं एक म्यूच्यूअल फण्ड में और दूसरा स्टॉक्स में | 

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के नियम 

आप पढ़ रहे हैं शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए (Share market se paise kaise kamaye) | शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको अपने लिए कुछ नियम बनाने चाहिए और उस नियम के अनुसार ही निवेश करना चाहिए | 

जब आप नियम बना लेंगे तो आपको फिर कुछ अलग चीज़ें या यूँ कहिये कुछ नया करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि कुछ नया करने में आपको भारी नुकशान का  सामना करना पड़ सकता है | 

ऐसे ही कुछ नियम के बारे में जान लेते हैं :-

  1. Fundamentally मजबूत स्टॉक में निवेश करें

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि fundamentally मजबूत स्टॉक कौन से होते हैं और उसे कैसे चुने | fundamentally मजबूत स्टॉक चुनने के लिए आपको सबसे पहले उसका मार्केट capitalization देखना चाहिए |

प्रयास करें कि वह स्टॉक large cap / bluechip स्टॉक होना चाहिए और उसका मार्केट कैप 10,000 करोड़ और उससे ज़्यादा होना चाहिए | 

Hindustan Unilever Limited, Asian paints, TCS, Tata Motors, HDFC बैंक, Reliance इत्यादि | यह सब fundamentally मजबूत कम्पनियाँ हैं | 

  1. अपने निवेश को विभाजित करें 

अगर आप किसी स्टॉक को खरीदना चाहते हैं तो उसमे एक साथ पूरा पैसा लगाने से बचना चाहिए क्यूंकि इसमें बहुत ही जोखिम होता है और आपको बहुत नुकशान हो सकता है | 

आपको हमेशा अपने निवेश को 5 से 10 भाग में विभाजित करना चाहिए, क्यूंकि अगर स्टॉक गिरे भी तो आपके पास पैसे हों उसे निचे में खरीदने के लिए | 

आग आपके पास एक लाख रूपए हैं तो उसे 20,000 के पांच भाग में बाँट लीजिये या फिर 10,000 के 10 भाग में बाँट लीजिये | आप पढ़ रहे हैं शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए (Share market se paise kaise Kamaye) |

अब अगर आपने किसी स्टॉक को 120 के पास खरीदा है और वह निचे गिर गया 10% तब बचे हुए पैसे से और खरीद लीजिये, इससे यह होगा की आप उस स्टॉक को ज़्यादा मात्रा (Quantity) में खरीद सकेंगे और उस स्टॉक में आपका एवरेज भी कम हो जायेगा | 

अगर आप इस तरीके से fundamentally मजबूत स्टॉक में निवेश करेंगे तो आपको घाटा कम और मुनाफा ज़्यादा होगा | 

यह भी पढ़े – मूविंग एवरेज ट्रेडिंग

  1. अपने पोर्टफोलियो को diversify करें

निवेशकों को पोर्टफोलियो diversification का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है, क्यूंकि लम्बी अवधी में यह आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न दे सकता है | 

पोर्टफोलियो diversification का मतलब यह हुआ कि आपको अलग – अलग सेक्टर की कंपनी में निवेश करना चाहिए | किसी एक स्टॉक या किसी एक सेक्टर में निवेश करने से बचना चाहिए | 

कुछ लोग diversification को भी अलग तरीके से ले लेते हैं | कुछ लोग क्या करते हैं कि एक ही सेक्टर के 3 से 4 कंपनी के स्टॉक खरीद लेते हैं | 

Share market se paise kaise Kamaye जानने के लिए, आपको यह भी ध्यान रखना पड़ेगा कि सेक्टर के अंदर भी स्टॉक अलग – अलग प्रकार के होते हैं और अलग तरीके से चलते हैं  | इसलिए हर स्टॉक का लग से एनालिसिस करें | 

  1. लम्बे समय के लिए निवेश करें 

अगर आप यहाँ पर रातों – रात अमीर बनने आये हैं तो आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है | अगर आप निवेश कर रहे हैं तो रातो – रात में यहाँ पर अमीर बनना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है | 

इसलिए अपने निवेश को कम से कम 10 साल का तो जरूर रखें | अगर आपने अच्छे शेयर में निवेश किया है और उसक बिज़नेस भविष्य में बढ़ सकता है तो उसका शेयर प्राइस भी बढ़ेगा तब जाकर कहीं आप अमीर बन पाओगे | 

यह भी पढ़े – डिमांड सप्लाई ट्रेडिंग

  1. मीडिया, न्यूज़ और टिप से दूर रहें 

आपको न्यूज़ चैनल और टिप से दूर रहना चाहिए क्यूंकि यहाँ देख के निवेश करने वालों को मुनाफा कम और घाटा ज़्यादा होता है | 

आप अपना रिसर्च स्वयं करें अगर वह भी नहीं कर पा रहे हैं तो Nifty 50 के fundamentally मजबूत स्टॉक में निवेश करें | यह आपको लम्बे समय में अच्छा मुनाफा ज़रूर देंगे | 

न्यूज़ में भी आपको यह देखना है कि आपने जिस स्टॉक में निवेश कर के रखा हुआ है कहीं उसके सम्बन्ध में कोई नेगेटिव न्यूज़ तो नहीं आयी है, जिससे वह स्टॉक गिर जाए | अगर कोई न्यूज़ आती है तो उस स्टॉक से निकलने में ही फायदा होगा | 

न्यूज़ में भी अगर वो लोग आपको यह बताए कि Share market se paise kaise Kamaye तो आपको वह देख कर खुद का निर्णय लेना चाहिए |

  1. अपने डर और उम्मीद को हटा के निर्णय लें 

अकसर ऐसा होता है कि आम जनता डर में आकर स्टॉक को बेच देती है और उम्मीद में लगी रहती है कि अब अगर ऊपर आया तो बेच दूंगा | 

जब – जब वह ऐसा करते हैं तो उन्हें बस अफ़सोस का सामना करना पड़ता है और अफ़सोस के साथ – साथ नुकशान का भी | 

बड़े – बड़े निवेशक आपके इसी कमजोरी का फायदा उठाते हैं और इसको आपके ही खिलाफ इस्तेमाल करते हैं | 

जबतक किसी भी स्टॉक को खरीदने और बेचने का कोई ठोस कारण नहीं है तो आपको उसे खरीदने और बेचने से दूर रहना चाहिए | 

ट्रेडिंग के प्रकार

  1. भविष्य के सेक्टर में निवेश करें 

अगर आपको समय से आगे चलना है तो आपको समय से आगे की सोच रखनी पड़ेगी | 

ठीक इसी तरह अगर आप भविष्य में आने वाले सेक्टर और स्टॉक में निवेश करेंगे तो आपको अच्छा मुनाफा होने की सम्भवना ज़्यादा रहेगी |

ऐसे स्टॉक ढूढ़ने के लिए आपको बहुत ज़्यादा गहन चिंतन करना पड़ेगा तब जाकर आप ऐसी कंपनी को खोज पाएंगे | ऐसे स्टॉक में निवेश करने से घाटा होने का भी खतरा उतना ही है जितना मुनाफा कमाने का | 

  1. लालच बुरी बला 

अगर आप यह भी जान जाते हैं कि Share market se paise kaise Kamaye तब भी आपके लालच का कभी अंत नहीं होता है | इसलिए आपको एक समय पर यह निर्णय लेना पड़ेगा कि आपको कितने मुनाफे पर बेचना है | 

बहुत लोग क्या करते हैं कि उन्हें मुनाफा तो हो रहा होता है और वह और ज़्यादा मुनाफे के इंतज़ार में रहते हैं और इसी उम्मीद में उन्हें जितना मुनाफा मिलना चाहिए उतना नहीं ले पाते हैं और कम में संतुष्ट होना पड़ता है | 

एक बात आपको ध्यान रखना है आप यहाँ पर जितना लालच करेंगे उतना ही आपको यहाँ पर और पैसा देकर जाना पड़ेगा | 

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

अच्छी कम्पनी में ज़्यादा समय के लिए निवेश करके आप शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते हैं |

अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न 4 स्मालकैप स्टॉक्स जिसमे FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है कम रिस्क में चाहिए FD से ज़्यादा रिटर्न तो यहाँ करे निवेश सिर्फ बोनस ने कंपनी के कर्मचारियों को बनाया मालामाल स्टॉक मार्केट में अपने निवेश को कैसे विभाजित करें वह कारण जिससे Bitcoin 2023 में देगा तगड़ा मुनाफा