भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 | Bhavisy Main Badhne Waale Share 2040

दोस्तों भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040, सुनने में तो कितना अच्छा लगता है कि अभी निवेश कर दो और 2040 तक करोड़ पति बन जाओ, पर सवाल यह उठता है कि क्या 2040 के शेयर अभी चुने जा सकते हैं ?

अभी से देखे तो 2040 आने में 17 वर्ष शेष हैं परन्तु देखा जाए तो इन 17 वर्ष में कुछ तो बदलाव आएंगे और कुछ बदलाव नहीं भी आएंगे | 

तो हमें अगर भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में निवेश करना है तो हमें दोनों कंडीशन को ध्यान में रख के स्टॉक्स चुनने होंगे | 

Table of Contents

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040

  1. Hindustan Unilever, ITC,
  2. Jyothy Labs
  3. Banking shares (IDFC First Bank, ICICI Bank, HDFC Bank इत्यादि )
  4. Tata Power
  5. Tata Motor
  6. Realxo
  7. Voltas
  8. Crompton Greaves
  9. Drone stocks
  10. Green energy stocks

वैसे दोस्तों 2040 का तो पता नहीं उस समय कैसा माहौल रहेगा, लोग तो यही रहेंगे पर उनके रहने, खाने और जीने के तरीकों में थोड़ा बहुत बदलाव आएंगे | 

तो इस तरह हमें अपने स्टॉक्स को चुनने समय, लोगों के लाइफस्टाइल को भी ध्यान में रखना पड़ेगा | 

लोगों के लाइफस्टाइल के साथ – साथ हमें पूरे विश्व में हो रहे बदलावों को भी ध्यान में रखना होगा जैसे कि – इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), वातावरण को बचने के लिए ग्रीन एनर्जी के तरफ झुकाव और AI (Artificial Intelligence) | 

भविष्य में बढ़ने वाले स्टॉक्स 2040

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040

हम भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 चुनने के लिए दो तरीके अपनाएंगे | पहले में हम वह स्टॉक्स या शेयर चुनेगे जो समय के साथ – साथ चलते रहेंगे | 

इसके बाद हम ऐसे शेयर या स्टॉक्स को चुनेगे जो भविष्य में काफी अच्छा कर सकते हैं और पूरा विश्व उस बदलाव को अपनाने के लिए तैयार है और काम कर रहा है | 

ऐसे शेयर जो समय के साथ चलते रहेंगे 

समय कितना भी बदल जाए पर कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जो पिछले 20 साल से चले आ रहे हैं और अगले 20 साल भी चलते रहेंगे | 

यह ऐसे स्टॉक्स हैं जो हर घर में रोज़ इस्तेमाल होता है, जिसे लोग अपने रोजमर्रे की ज़िन्दगी से निकाल ही नहीं सकते हैं | 

अगर वह इन्हे अपने ज़िन्दगी से निकाल दिए तो वह ठीक से जी नहीं पाएंगे और कुछ अधूरा – अधूरा लगेगा, तो चलिए जानते हैं उन स्टॉक्स के बारे में,  जिनका इस्तेमाल 20 साल बाद भी होता रहेगा |

FMCG Sector Stocks

पहला स्टॉक जिसे भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 की सूची में रखना चाहिए, वह है FMCG स्टॉक जैसे कि HUL (Hindustan Unilever Limited) | भारत के हर घर में इस कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदे जाते हैं | वो अलग बात है आम आदमी को इसके बारे में पता ही न हो | 

इसके तो इतने सारे प्रोडक्ट्स है, अगर में गिनाने बैठु तो गिनते – गिनते हम थक जायेंगे पर फिर भी मैं कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बताना चाहूँगा | 

घर में इस्तेमाल होने वाला सर्फ एक्सेल, शरीर में लगाने वाला साबुन और बच्चों को पिलाने वाला हॉर्लिक्स | यह सब के सब ब्रांड के प्रोडक्ट्स इसी के अंतर्गत आते हैं | 

फ़ण्डामेंटली देखा जाए तो कंपनी बहुत ही मजबूत है और मार्केट में अपना दबदबा रखती है और अपने निवेशकों को बहुत मालामाल की है | 

चूँकि यह FMCG सेक्टर की कंपनी है तो इसके कम्पटीशन में कुछ कम्पनियाँ जैसे कि ITC, Dabur, Godrej Consumer, ITC के प्रोडक्ट्स आते हैं | 

पर जितने ब्रांड और प्रोडक्ट्स HUL के अंतर्गत आते हैं उतने किसी और कंपनी में नहीं हैं जो इसे एक मजबूती प्रदान करता है | 

दूसरी कंपनी जिसे में भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 सूची में रखना चाहूंगा वह है Britannia Industries Limited. यह बिस्कुट केटेगरी में मार्केट लीडर है |  

मैंने तो इसके बिस्किट्स बहुत खाये हैं और आपने भी खाये ही होंगे, तो चलिए मैं आपको उन बिस्किट्स के बारे में बताता हूँ | 

गुड डे, 50 – 50, Nutri CHOICE, टाइगर, जिम – जैम, ट्रीट, मिल्क बिकिस, मैरी गोल्ड, bourboun | इसके अलावा और भी बहुत अलग तरह के प्रोडक्ट्स बेचते हैं | 

यह तो हैं कि समय के साथ – साथ लोग हैल्थी चीज़ें खाने पर ध्यान देंगे परन्तु Britannia उसके लिए भी तैयारी शुरू कर दिया है जैसे कि मिल्क बिकिस अब गेहूँ के आटे से बनाने लगे हैं | 

तो ऐसा नहीं है कि यह भविष्य के लिए तैयार नहीं हैं | यह अपने हर केटेगरी के लोगों के लिए प्रोडक्ट्स निकाल रहे हैं | 

फ़ण्डामेंटली यह भी बहुत ही मजबूत कंपनी है और बिस्किट्स के सेगमेंट में यह मार्केट लीडर है |  

बैंकिंग स्टॉक्स | Banking Stocks

जब हम बात करते हैं किसी भी देश के ग्रोथ कि तो उसमे बैंक का बहुत बाद योगदान होता है और भारत को तो अभी बहुत तरक्की करनी है | इसलिए बैंकिंग स्टॉक्स को हमने भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 के अंतर्गत रखा है |

जैसे इंसान को सीधा खड़ा होने के लिए रीड़ की हड्डी की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार देश को आगे बढ़ने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है और यह जरूरत बैंक पूरी करती है |

वैसे देखा जाए तो यह जरूरत हम लोग पूरी करते हैं जोकि आम जनता है कहलाते हैं क्यूँकी देश के बैंक में अगर सबसे ज्यादा किसी का पैसा है तो वह हम लोगों का है |

अब आप सोच रहे होंगे की बैंकिंग में तो कितने सारे स्टॉक्स हैं अब हम कौन से शेयर को खरीदे तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं |

देखिए हम बैंकिंग स्टॉक्स को 2 केटेगरी में बाँट सकते हैं एक प्राइवेट बैंक और दूसरा सरकारी बैंक और अगर आप शेयर मार्केट में हैं तो आपको बैंक के नाम पता ही होंगे कौन से प्राइवेट हैं और कौन से सरकारी |

इन दोनों के अलावा एक नए तरीके के बैंक भी आए हैं जिसे small finance bank कहते हैं |

वैसे अगर आप यह सोच रहे हैं की हमे किस बैंक में पैसे निवेश करना चाहिए तो उसके लिए हमने banking stock analysis in hindi पर लेख लिखा हुआ है उसे आप पढ़ सकते हैं |

अगर आप भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 के बैंकिंग स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं तो आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों बाँकों में निवेश करना चाहिए |

प्राइवेट बैंक में देखा जाए तो बहुत अच्छे बैंक हैं जैसे की ICICI bank, HDFC bank | यह दोनों बड़े बैंक हैं इसके अलावा आप छोटे प्राइवेट बैंक में भी निवेश कर सकते हैं जैसे की IDFC First Bank | हमने idfc first bank share price target 2025 के ऊपर पूरा लेख लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं |

जब बात आती है सरकारी बाँकों की तो सरकारी बैंक में सबसे ज्यादा नामी बैंक SBI है और इसके अलावा सरकारी बैंक में देखा जाये तो PNB, Union Bank, Central bank of India इत्यादि जैसे बैंक भी आते हैं पर क्या सब में निवेश करना चाहिए, इसके लिए आप हमारा बैंकिंग अनैलिसिस वाला लेख जरूर पढ़ें |

जूते एवं कपड़ों के स्टॉक्स

वैसे खाने पीने की बात तो हो गयी तो चलिए अब पहनने – ओढ़ने की भी बात कर लेते हैं |  पहला स्टॉक जो इसमें में भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में रखना चाहूंगा, वह है Relaxo | 

Relaxo share price target पर हमने पूरा एक लेख लिखा है | शेयर प्राइस टारगेट के साथ – साथ हमने इसका फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस भी किया है |  आप उसे भी पढ़ सकते हैं |  

अब इसे इसलिए रखा हूँ क्यूंकि, इनके पास बहुत ही अलग – अलग तरह के जूते और चप्पल हैं जैसे कि Sparx, Bahamas और flight | 

इनके जो प्रतिद्वंदी हैं उनके पास या तो चप्पल या तो जूते हैं और अगर दोनों हैं तो उसमे वैरायटी कम है और उनका मूल्य ज़्यादा है |  

रही बात कपड़ों की तो उसमे हमारे पास पेज इंडस्ट्रीज है, जो हर रिटेल इन्वेस्टर नहीं खरीद सकता | 

इसके अलावा टेक्सटाइल्स सेक्टर में कोई कंपनी जो आपको पता हो जरूर कमेंट कीजियेगा | मैं उसपे अध्ययन करूँगा | 

टीवी, ऐसी, फ्रिज एवं इलेक्ट्रिकल स्टॉक्स (TV, AC, Fridge, Electronics etc)

अब चलते हैं उन चीज़ों पर जो आपके घर में इस्तेमाल होता है जब आप घर बनाते हैं जैसे कि – फ्रिज, AC, TV, पाइप इत्यादि | 

अब आप इन सब केटेगरी में जायेंगे तो आपको बहुत सारे स्टॉक्स मिल जायेंगे और उन सब के बीच में चुनना आपके लिए काफी मुश्किल हो जायेगा | 

AC केटेगरी में आपको दो से तीन स्टॉक मिल जायेंगे जैसे कि Voltas और Bluestar | इसके अलावा इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज में जाए तो उसमे तो ढेरो स्टॉक्स हैं – Orient Electric, हावेल्स, Crompton Greaves और बहुत सरे | 

पूरे घर में पानी की सप्लाई के लिए आपके पास Astral, Finolex, Prince Pipes जैसे स्टॉक्स मौजूद हैं | जब तक लोग घर और फ्लैट बना रहे हैं तब तक यह सब स्टॉक्स भविष्य में अच्छा करेंगे | 

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर जो बन सकते हैं रॉकेट
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर जो बन सकते हैं रॉकेट

अगर आपको भी यह लगता है कि indian stock market in 2040 काफी अच्छा कर सकता है तो आप इन भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में निवेश कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा बना सकते हैं |

ऐसे शेयर जो समय के साथ बदलेंगे 

अब हम चलते हैं ऐसे स्टॉक्स की तरफ जो समय के साथ बदल कर उभरेंगे और भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में अपनी जगह बनाएंगे |  

कुछ ऐसे केटेगरी के स्टॉक्स हैं जो भविष्य के लिए ही बने हैं अरु वह आने वाले समय में बहुत अच्छा कर सकते हैं | 

  • 1.पहली केटेगरी जिसे हम अपनी भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 की सूची में रखना चाहेंगे वह है इलेक्ट्रिक व्हीकल EV |

भविष्य में तो EV का ही जमाना होने वाला है | अभी के समय में यह उतना कामयाब नहीं है पर आने वाला समय इसी का होने वाला है  | 

EV में भी अगर हम जाए तो हमें इसमें भी दो केटेगरी देखने को मिलेगी | पहली दो व्हीलर और दूसरी चार व्हीलर | 

अब जब इसमें चुनने के लिए जायेंगे तो आपको दोनों के लिए अलग स्टॉक्स चुनने पड़ेंगे क्यूंकि अभी के समय में ऐसी कोई कंपनी नहीं है जो दोनों बना रही हो | 

दो व्हीलर में तो अभी स्कूटी ही आ रही है वो भी ओला वाली जो जल्द ही स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकती है | इसके अलावा और भी कंपनी है जैसे की ऐथेर | 

और जब आप चार व्हीलर के अंदर जाते हैं तो इसमें अभी के समय में दो कंपनियां मिल जाएँगी जो EV में बहुत जोर से काम कर रही हैं | पहली Tata और दूसरी Mahindra | 

मारुती ने फ़िलहाल इस पर काम करना चालू नहीं किया है पर आने वाले समय में मारुती भी EV पर काम करना चालू कर सकती है | 

पर वैसे देखा जाए तो EV बनाने के लिए टाटा के पास EV का पूरा इकोसिस्टम है | टाटा मोटर्स (Tata Motors) से लेकर टाटा पावर (Tata Power) तक इसके सब स्टॉक्स EV के लिए बेहतर हैं | 

  1. इसी में अब हम दूसरी केटेगरी के स्टॉक्स को देखेंगे जो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में हो सकते हैं |

इसमें हम ग्रीन एनर्जी के स्टॉक्स को रखना चाहेंगे क्यूंकि हमारे पास fossil fuels लिमिटेड मात्रा में है और साथ में यह वातावरण को भी काफी नुकशान पहुंचाते हैं |   

इसलिए हमें एक ऐसे तरीकों को खोजना पड़ेगा जिससे वातावरण को ज़्यादा नुकशान भी न पहुंचे और हम अपने एनर्जी की जरूरतों को भी पूरा कर लें | 

ग्रीन एनर्जी के लिए अभी के समय में हमारे पास ज़्यादा स्टॉक्स नहीं हैं जो मार्केट मैन लिस्ट हों | 

कुछ स्टॉक्स जैसे कि Orient Green Power Company और INOX Green Energy services, Mtar ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम कर रही हैं 

यह सब स्टॉक्स भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 की सूची में अपनी जगह जरूर बना पाएंगे क्यूंकि यह भविष्य को और धरती माता को अच्छा करने में काम कर रही हैं |

Best Stocks for 2040 India List

हम तो यही कहेंगे कि Best stocks for 2040 India में आप ऊपर दिए गए उन सभी स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं, जिनके बारे में हमने बताया है |

इसके अलावा भी आप अन्य दूसरे सभी स्टॉक्स में भी निवेश कर सकते हैं, जो आपको लगता है कि Best stocks for 2040 India आने वाले समय में काफी अच्छा कर सकते हैं |

नीचे दिए गए लिस्ट के अलावा भी बहुत सारे शेयर हैं जिनमे आप 2040 के लिए निवेश कर सकते हैं, पर उन स्टॉक्स को आपको खुद ढूड़ना पड़ेगा |

Sl. No.Stocks name
1.Hindustan Unilever
2.ITC
3.Britannia
4. Banking stocks
5.Tata Power
6.Tata Motor
7.Voltas/Bluestar
8.Orient electric/havells/Crompton Greaves
9.Finolex/Prince Pipes/Astral
10.Inox green energy/Mtar/Orient green Power
Table showing list of भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में कैसे निवेश करें? | How to Invest in Futuristic Growing Stocks?

आप भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में निवेश करने के लिए अलग – अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि – SIP, गिरावट में lumsum निवेश और सपोर्ट पर निवेश |

SIP के जरिए निवेश

यह सबसे अच्छा और बेस्ट तरीका है अगर आप भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में निवेश करना चाहते हैं | अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपके लिए यह तरीका सबसे अच्छा है | कुछ अच्छे स्टॉक चुन लीजिए और उसमे हर महीने निवेश करते जाइए |

लंबे समय में तो शेयर ऊपर जाता ही है (अच्छे कंपनी का) तो एक दो साल के उतार चड़ाओ से आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा और अपना निवेश जारी रखेंगे |

गिरावट में Lumsum निवेश

कुछ – कुछ ऐसे निवेशक भी होते हैं जो शेयर में गिरावट पर निवेश करते हैं | उनका एक नियम होता है अगर शेयर अपने किसी निश्चियत प्राइस से 10% या 15% नीचे गिर जाता है तो उसमे एक lumsum पैसा डाल देते हैं, जिससे उनका शेयर प्राइस average हो जाता है | इसे ही Dollar Cost Averaging कहते हैं |

Support पर निवेश

lumsum निवेश का यह थोड़ा updated version है | बहुत सारे निवेशक ऐसे भी होते हैं जो किसी शेयर को उसके सपोर्ट के पास खरीदते हैं | यह भी एक तरीके का DCA (Dollar Cost Averaging) ही है |

चूंकि इसमे निवेशक को पता होता है कि यह शेयर का सपोर्ट या demand zone है, तो वह उसे उस जगह पर ही खरीदता है | ऐसा अधिकतर प्रमोटर और insider ट्रैडिंग करने वाले करते हैं |

कभी – काभी वो उस सपोर्ट को तोड़ देते हैं रीटेल निवेशक को दराने से लिए, जिससे retail investor बेचे और उन्हे रीटेल निवेशक के भी शेयर मिल जाए | अगर कंपनी अच्छा कर रही हैं तो आपको डरना नहीं चाहिए क्यूंकी यह एक छलावा हो सकता है |

भविष्य के लिए कौन सा शेयर खरीदे?

इतना बड़ा लेख पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि भविष्य के लिए कौन सा शेयर खरीदे? तो उसके लिए आप नीचे दिए स्टॉक की सूची को देख सकते हैं |

तो इसलिए मैं आपको नीचे कुछ शेयर के नाम प्रदान कर रहा हूँ, जिसपे आप रिसर्च कर सकते हैं और निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं |

  1. Asian Paints
  2. Astral Pipes
  3. Bajaj Finance
  4. Berger Paints
  5. Divis Labs
  6. Dr. Lal Path Labs
  7. Dixon Technologies
  8. HDFC Bank
  9. HDFC Life
  10. ICICI Bank
  11. ICICI Lombard
  12. Kotak Bank
  13. Latent View Analytics
  14. LTI Mindtree
  15. Nestle India
  16. Page Industries
  17. Pidilite Industries
  18. TCS (Tata Consultancy Services)
  19. Titan
  20. Tube Investments

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

कौन से सेक्टर भविष्य 2040 में अच्छा कर सकते हैं ?

मेरे हिसाब से FMCG, बैंकिंग, consumer durable, EV और ग्रीन एनर्जी भविष्य में अच्छा कर सकते हैं |

भविष्य 2040 के लिए क्यों निवेश करें ?

क्यूंकि अगर अभी आप सही समय पर सही स्टॉक चुन लेते हैं तो भविष्य में आपके पास बहुत पैसे हो सकते हैं |

क्या हमे भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में निवेश करना चाहिए ?

हाँ, क्यूंकी भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं |

भविष्य में भारत में कौन सा सेक्टर ग्रोव होगा ? | Which sector will grow in future in india?

डिफेन्स, Infra, फार्मा, FMCG, बैंकिंग और IT कुछ सेक्टर हैं जो भविष्य में ग्रोव कर सकते हैं और आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |