Single Candlestick Patterns PDF in Hindi Free Download 2024

वैसे देखा जाए तो अगर आप technical analysis की शुरुआत करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानना चाहिए और कैंडलस्टिक पैटर्न में भी सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानना चाहिए |

सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न टेक्निकल एनालीसिस का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसके बारे में आपको अवस्या ही जानकारी होनी चाहिए | इस लेख में हम आपके इसी से संबंधित जानकारी देंगे और उस जानकारी को बढ़ाने की कोशिश भी करेंगे |

हम इस लेख में आपको उन सभी Single candlestick patterns in hindi के बारे में बताएंगे जो आज के समय में ट्रेडिंग में इस्तेमाल होते हैं |

Single Candlestick Pattern in Hindi 

अगर आप इसके नाम को गौर से पढ़ेंगे तो आप यह तो जान जायेंगे की यह एक कैंडल से बनने वाला पैटर्न को कहते हैं, इसलिए इन्हे single candlestick pattern कहा गया हैं | | कैंडल के अलग – अलग अकार को ध्यान में रखते हुए, कैंडिलों को अलग-अलग नाम दिया गया है | 

अगर आप डेली टाइम फ्रेम में देख रहे हैं तो एक कैंडल पूरे दिन की ट्रेडिंग दिनचर्या को दर्शाता है | अगर दिन में कम ट्रेडिंग हुई है तो छोटी कैंडल बनेगी और यही अगर ज़्यादा ट्रेडिंग हुई है तो बड़ी कैंडल बनेगी या उसमे शैडो हो सकती है | 

पर कभी – कभी ऐसा भी होता है कैंडल बड़ी बनती है पर उसमे ट्रेडिंग कम हुई होती है और छोटी भी बनी हो पर उसमे ट्रेडिंग ज़्यादा हुई होती है |

अगर आप Single candlestick pattern in hindi को सही से देखना और समझना चाहते हैं तो, हमें कैंडल के साथ – साथ उस कैंडल का volume को भी देखना चाहिए, तभी जाकर हमें उस कैंडल की सही जानकारी मिल पाएगी|

Single candlestick pattern in hindi cover image
Single candlestick pattern in hindi cover image

List of Single Candlestick Patterns (all candle name)

नीचे दिए गए सभी कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में मैंने आपको candlestick pattern in hindi pdf में विस्तार से बताया हुआ है, जिसे आप डाउन लोड कर के पढ़ सकते हैं |

  1. मारूबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न (The Marubozu)
  2. स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न (The Spinning Top)
  3. डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न (The Doji)
  4. हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Hammer)
  5. इनवर्टेड हैमर (Inverted hammer)
  6. हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न (Hanging man)
  7. शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न (The Shooting Star)

Types of Single Candlestick Pattern

वैसे अगर देखा जाए तो तीन तरह के single candlestick pattern देखने को मिलते हैं – 

  1. बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न
  2. बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न
  3. न्यूट्रल (जो न बुलिशनेस को दर्शाते हैं और न ही बैरिशनेस को ) neutral candlestick pattern

Bullish Single Candlestick Patterns

इस केटेगरी में वो कैंडलस्टिक आएंगे जो बुलिशनेस या तेजी को दर्शाते हैं |  ये सभी कैंडलस्टिक पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल की ओर इशारा करते हैं, इसलिए इन्हे बुलिश रिवर्सल पैटर्न (Bullish reversal pattern) भी कहा जाता है |

हैमर, इनवर्टेड हैमर, बुलिश ( हरा रंग ) मारूबोज़ू  इत्यादि कैंडल, Bullish Single Candlestick Patterns के अंतर्गत आते हैं

Bearish Single Candlestick Pattern

इसमें वो कैंडलस्टिक आएंगे जो बेयरिशनेस (मंदी ) को दर्शाते हैं |  ये कैंडलस्टिक भी ट्रेंड रिवर्सल की तरफ इशारा करते हैं | इन्हे बेयरिश रिवर्सल पैटर्न (bearish reversal pattern) भी कहा जाता है |

हैंगिंग मैन , शूटिंग स्टार , बेयरिश ( लाल रंग ) मारूबोज़ू  इत्यादि कैंडल, बेयरिश कैंडलस्टिक के अंतर्गत आते हैं

Neutral Candlestick Pattern

चार्ट में बनने वाले ऐसे कैंडलस्टिक मार्केट में अनिश्चिता को दर्शाते हैं | ऐसे कैंडलस्टिक buyer और seller के बीच में होने वाले युद्ध को दर्शाता है | इनमे डोजी ( doji ) और स्पिनिंग टॉप (spinning top) कैंडलस्टिक पैटर्न आते हैं | 

All Single Candlestick Pattern PDF in Hindi

हम आपको नीचे single candlestick patterns pdf in hindi प्रदान कर रहे हैं, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं | यहाँ पर तो हमने सिर्फ सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में बात किया है, अगर आप सभी कैंडलस्टिक पैटर्न pdf download करना चाहते हैं तो आप हमारा candlestick pattern pdf free download in hindi वाला लेख पढ़ सकते हैं |

Marubozu Candlestick Pattern in Hindi 

Single candlestick pattern in hindi में सबसे आसान कैंडलस्टिक पैटर्न मारूबोज़ू पैटर्न ही है |  यह इतना आसान पैटर्न है की अगर आप इसे देख लें तो तुरंत ही पहचान सकते हैं | 

मारूबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न दो तरह के होते हैं – बुलिश मारूबोज़ू (bullish marubozu candlestick) और बेयरिश मारूबोज़ू (bearish marubozu candlestick) यह दो तरह के मारूबोज़ू  होते हैं | 

marubozu candlestick pattern में बीच का भाग होता है, जिसे हम बॉडी कहते हैं | इस कैंडलस्टिक पैटर्न में आपको ऊपर और निचे की तरफ शैडो नहीं देखने को मिलेगा, क्यूँकी इसमे शैडो बिल्कुल न के बराबर होता है | 

single candlestick pattern
marubozu candlestick pattern

Bullish Marubozu Candlestick Pattern in Hindi

single candlestick patterns in hindi यह हमारा बहुत ही महत्वपूर्ण कैंडलस्टिक पैटर है | bullish marubozu candle, चार्ट में आपको हमेशा हरा रंग का दिखेगा | इस कैंडल का ओपन और लो लगभग बराबर ही होता है और कभी – कभी आपको नीचे शैडो भी देखने को मिल सकती है |

open = low, ओपन मतलब उस दिन का ओपनिंग प्राइस और लो मतलब उस दिन का न्यूनतम प्राइस, अगर यह दोनों बराबर है तो इसका मतलब वह bullish marubozu candlestick pattern है | 

अगर आपको शेयर खरीदना है तो, bullish marubozu candlestick hindi के कन्फर्म होने का इंतज़ार करना चाहिए | अगर अगले कैंडल का प्राइस अगर marubozu के ऊपर चल जाता है तो उसके बाद आप जाकर ट्रेड ले सकते हैं | 

किसी – किसी चार्ट में इसे सफेद रंग से भी दर्शाया जाता यही, इसलिए काभी – काभी इसे white marubozu candlestick pattern in hindi भी कहते हैं |

Bullish Marubozu Stoploss

देखिये कभी – कभी ऐसा होता है, आपको कन्फर्मेशन  भी मिल जायेगा पर कुछ समय के पश्चात उसका ट्रेंड बदल जाता है और वो निचे आने लगता है | 

ऐसे समय में आप marubozu कैंडल के ओपनिंग प्राइज को या उसके लो प्राइज को स्टॉप – लॉस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपका लॉस कम होगा और आप ट्रेड से निकल जाएंगे |

बेयरिश मारूबोज़ू (Bearish Marubozu)

बेयरिश मारूबोज़ू बाजार में  बिकवाली की तरफ इशारा करता है और यह ब्रेकडाउन का बहुत ही अच्छा सूचक भी है | यह लाल रंग का होता है | इसका ओपनिंग प्राइज लगभग इसके हाई के बराबर होता है और क्लोजिंग प्राइज लो के बराबर हो सकता है | 

इसमे आपको ऊपर और नीचे की तरफ थोड़ा – बहुत शैडो देखने को भी मिल सकती है | किसी – किसी चार्ट में इसे काले रंग से भी दिखाया जाता है इसलिए इसे black marubozu candlestick pattern भी कहते हैं |

Hammer Candlestick Pattern

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो यह एक हथौड़ा की तरह दिखेगा | यह एक बुलिश ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है | 

हैमर पैटर्न बुलिशनेश को दर्शाता है यानी तेजी के बारे में बताता है। हैमर में एक लंबा शैडो होता है और उप की तरफ छोटी बॉडी होती है। 

यह किसी भी रंग का हो सकता है पर अगर हरा रंग का बनता है तो इसे थोड़ा अच्छा माना जाता है | यह कैंडलस्टिक तभी अच्छे से काम करता है जब बेयरिश ट्रेंड के बाद बने | 

इसका शैडो और बॉडी के बीच का रेश्यो 2x होना चाहिए मतलब इसका जो शैडो बने उससे दो गुना ऊपर इसका बॉडी बनना चाहिए | single bullish candlestick में यह हमारा बहुत ही महत्वपूर्ण कैंडल पैटर्न है |

hammer and hanging man single candlestick pattern

Hanging Man Candlestick Pattern 

इसका अगर आप आकार देखेंगे तो यह भी हथौड़ा के जैसा ही दिखेगा पर हैमर और हैंगिंग मैन में बहुत बड़ा अंतर होता है – हैमर डाउन ट्रेंड के बाद बनता है और हैंगिंग मैन अपट्रेंड के बाद बनता है और यही इसका सबसे बड़ा अंतर है | 

हैंगिंग मैन एक बेयरिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो यह दर्शाता है कि अब यहां से मार्केट का ट्रेंड बदल सकता है और मार्केट निचे गिर सकता है | 

हैंगिंग मैन बताता है कि बाजार अपनी ऊंचाई पर पहुंच गया है। हैंगिंग मैन को हैंगिंग मैन तभी कहा जाता है जब उसके पहले बाजार में तेजी चल रही हो।

हैंगिंग मैन किसी भी रंग का बने, अगर वह अपट्रेंड के बाद बनता है और कन्फर्मेशन देता है तो, ट्रेड लिया जा सकता है और इसमे बहुत ही अच्छे ट्रेड देखने को मिलते हैं | 

जो – जो बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न है उसमे ट्रेड लेने के लिए आपको डेरीवेटिव (फ्यूचर एंड ऑप्शन ) में ट्रेड करना पड़ेगा, जोकि बहुत ही रिस्की होता है |

फ्यूचर और ऑप्शन मे बहुत ही रिस्क है, इसलिए पहले आप बुलिश वाले पर अच्छे से ट्रेड करना सीख जाईये उसके बाद बेयरिश वाले में ट्रेड करियेगा | बेरिश ट्रेड के लिए आप इंट्राडे ट्रेडिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं |

शूटिंग स्टार (Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi)

shooting star candle in hindi को अगर आप गौर से देखेंगे तो यह आपको हैमर से बिलकुल उल्टा दिखेगा | शूटिंग स्टार ऐसा लगता है मानो किसी ने हथौड़े को उल्टा कर दिया हो | बेरिश पैटर्न में देखा जाए तो Single candlestick pattern in hindi का यह हमारा बहुत ही महत्वपूर्ण पैटर्न है |

यह पैटर्न बेयरिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है | यह अधिकतर अपट्रेंड के बाद बनता है और इशारा करता है कि अब उपट्रेंड ख़तम होने वाला है और यहाँ से डाउन ट्रेंड चालू होगा | 

Shooting star candlestick pattern

इस कैंडलस्टिक में ऊपर एक शैडो होती है और निचे एक बॉडी | कैंडल की बॉडी से शैडो की लम्बाई दो गुनी होती है | 

यहां भी कैंडल के रंग से कोई अंतर नहीं पड़ता है, लेकिन अगर कैंडल लाल रंग का है तो यह ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है | शूटिंग स्टार अपट्रेंड में  बन रही है तो ट्रेंड रिवर्सल की तरफ इशारा करती है | 

स्पिनिंग टॉप (The Spinning Top)

यह एक न्यूट्रल कैंडलस्टिक पैटर्न है |  बांकी सब कैंडलस्टिक पैटर्न जहाँ, ट्रेंड रिवर्सल एंट्री और एग्जिट के बारे में बताते हैं, वहीँ पर अगर स्पिनिंग टॉप कैंडल बन रही है तो यह अनिश्चिता को दिखता है | 

स्पिनिंग टॉप बाजार की मौजूदा हालत के बारे में बताता है, इस जानकारी के आधार पर ट्रेडर के लिए बाजार में अपनी पोजीशन बनाना आसान हो जाता है।

स्पिनिंग टॉप की बॉडी बहुत छोटी होती है  और इसका ऊपर और निचे का शैडो लगभग एक बराबर होता है | यह ऐसा कैंडलस्टिक पैटर्न जो बुल्स  और बेअर्स की लड़ाई को दिखाता है | 

बुल्स जहाँ मार्केट को ऊपर ले जाना चाहते थे, वहीँ बेअर्स ने बुल्स से लड़ाई कर के प्राइस को निचे की तरफ धकेल दिए और वहीँ बेअर्स जहाँ प्राइस को निचे ले जा रहे थे, बुल्स ने प्राइस को ऊपर ले आया | 

वैसे देखा जाए तोस्पिनिंग टॉप कैंडल बाजार की असमंजस और अनिश्चितता को दर्शाता है । यह बताता है कि दोनों तरफ बराबर की संभावनाएं हैं और यहाँ से बाजार ऊपर भी जा सकता है और निचे भी जा सकता है | 

दोजी (The Doji)

Doji Candlestick pattern in hindi
Doji Candlestick pattern in Hindi

Single candlestick pattern in hindi का यह हमारा आखिरी पैटर्न है | अगर डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न को ध्यान से देखेंगे तो यह भी स्पिनिंग टॉप की तरह की दिखता  है पर अन्तर सिर्फ इतना होता है – स्पिनिंग टॉप में बॉडी बड़ी होती है और डोजी में बॉडी एकदम न के बराबर होती है  | 

यह स्पिनिंग टॉप कैंडल से बहुत ही छोटी होती है | स्पिनिंग टॉप कैंलड में बॉडी तो होती है पर डोजी में सिर्फ एक पतली सी लाइन भी हो सकती है | 

यह एक टूटी – फूटी कैंडल होती है जिसका कोई खासा महत्वा नहीं होता है | यह भी असमंजस और अनिश्चितता को दर्शाता है, जैसे स्पिनिंग टॉप दिखाता है | 

यह सभी के सभी कैंडलस्टिक पैटर्न single candle stick chart pattern के अंतर्गत आते हैं | इसके अलावा और भी अन्य single bullish candlestick patterns हैं पर यह कुछ महत्वपूर्ण और खास पैटर्न हैं, जिसके हमने इस लेख में जिक्र किया है |

single candlestick pattern कितने प्रकार के होते हैं ?

3

Single candlestick patterns जो हर ट्रेडर को पता होने चाहिए

hammer, Shooting star, hanging star pattern, marubozu

कितने तरह के सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न होते हैं ? how many single candlestick patterns are there?

मुख्य रूप से देखा जाए तो 7 से 8 तरह के सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न होते हैं |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |