Bank Bees Share Price Target 2025 2030

हमने इससे पहले लेख में Pharma bees, IT bees और nifty bees के टारगेट के बारे में जाना है  परंतु आज इस लेख में हम bank bees share price target in hindi के बारे में जानेंगे | 

इस लेख में हम आपको Nippon India etf nifty bank bees से संबंधित आपके हर सवाल का जवाब देंगे जैसे – bank bees क्या होता है, Bank bees composition क्या – क्या है, Bank bees portfolio के अंदर कौन – कौन से स्टॉक हैं इत्यादि | 

इसके अलावा हम आपको Bank bees vs nifty bees के अंतर को भी बताएंगे | साथ ही साथ हम Bank nifty bees returns के पिछले कुछ साल के रिटर्न को भी देखेंगे | 

पर यह सब जानने से पहले हमें सबसे पहले यह जानना चाहिए कि आखिर bank bees क्या हैं ? 

What is bank nifty bees in hindi? / bank bees kya hai?

एक प्रकार का ETF है जिसे भारतीय बाजार में 2004 में लाया गया था और इसको लाने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश था कि रिटेल इन्वेस्टर को एक इनवेस्टमेंट की चीज प्रदान की जा सके जो bank – nifty में निवेश करना चाहते हैं  | Nifty bank bees etf का मकसद है कि इससे निवेशकों को बैंक निफ़्टी जितना रिटर्न प्रदान किया जा सके | 

जिस प्रकार हम किसी भी स्टॉक को खरीदते और बेचते हैं ठीक उसी प्रकार हम bank bees etf को भी खरीद – बेच सकते हैं पर उसके लिए हमारे पास एक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए| | 

चूँकि हमारे यहाँ सरकारी बैंक भी है और प्राइवेट बैंक भी है तो ऐसे में अगर आप यह सोच रहे हैं कि बैंक बीस के अंदर कौन से बैंक आते हैं | 

मैं आपको बताना चाहूंगा कि bank bees etf के अंदर प्राइवेट और सरकारी दोनों ही बैंक आते हैं मगर प्राइवेट बैंक का weightage सरकारी बैंकों से थोड़ा ज्यादा है | अगर आप सिर्फ PSU banks में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए PSU bank bees भी मौजूद हैं, जिसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देंगे | 

Bank bees vs nifty bees

Bank bees और nifty bees के अंतर को आप उनके नाम को देखकर ही पता लगा सकते हैं | bank bees जहां बैंक निफ़्टी के लिए लाया गया था वहीं पर nifty bees को निफ्टी 50 के लिए के लिए लाया गया था | 

bank bees कब उद्देश होता है कि वह हमें बैंक निफ़्टी जितना रिटर्न प्रदान कर सके और nifty bees का उद्देश्य होता है कि वह हमे निफ्टी 50 के जितना रिटर्न प्रदान कर सके | 

अगर आप निफ्टी बीस के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारा लेख पढ़ सकते हैं और अगर आप nifty bees share price target 2025 जानना चाहते हैं तो उसके लिए दूसरा लेख है  | 

Bank bees etf list

इस वाले खंड में हम आपको मौजूदा समय में मार्केट में जिन भी कंपनी के Bank bees etf मौजूद है  उसकी सूची हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं | 

  1. Nippon India ETF Nifty Bank BeES
  2. Kotak Nifty Bank ETF
  3. SBI-ETF Nifty Bank
  4. UTI Nifty Bank ETF
  5. Aditya Birla Sun Life Nifty Bank ETF
  6. Axis Nifty Bank ETF
  7. DSP Nifty Bank ETF

अगर आप nifty bank bEes में निवेश करना चाहते हैं तो यह कुछ 7 कंपनी के Nifty bank etf अभी मार्केट में मौजूद है जिनमे कि आप निवेश कर सकते हैं | इन सभी bank bees का AUM और expense ratio अलग – अलग होगा | 

अगर बात की जाए इनमें से सबसे पुराने Nifty bank bees etf की तो Nippon कंपनी का ETF सबसे पुराना है, जिसे 2004 में लाया गया था और रही बात Kotak Nifty Bank ETF की तो इसे 2014 में , SBI bank bees etf को 2015, UTI के etf को 2020 में , Aditya Birla bank bees etf को 2019 में, Axis के etf को 2020 और DSP को 2023 में लाया गया था | 

इस सूची में से Best bank bees etf के बारे में बता पाना बहुत ही मुश्किल होगा क्यूँकी कुछ etf हाल – फिलहाल में आए हैं और कुछ बहुत ही पहले से हैं | 

जो हाल – हिलहाल में आए होंगे जैसे कि – axis और UTI उन्होंने बाँकी sअब bank bees से अच्छा प्रदर्शन किया होगा क्यूँकी 2020 के बाद से बहुत ही लंबी रैली हुई है और इसके कारण उनका रिटर्न बाँकी सब से ज्यादा होगा |

हमे काभी भी रिटर्न के आधार पर किसी भी bank bees etf को नहीं खरीद लेना चाहिए \ हमे उसका expense ratio और AUM को देखना चाहिए और तब जाकर निर्णय लेना चाहिए | 

इन सभी bank bees में से हम आपको nippon India bank bees की जानकारी प्रदान कर देते हैं | 
jokes on share market in hindi

Bank Bees Share Price Target cover image
Bank Bees Share Price Target featured image

Nippon India ETF Nifty Bank BeES

बात की जाए Nippon India के Bank bees aum की तो वह 6248 करोड़ के आस – पास है और रही बात Bank bees expense ratio और Bank bees pe ratio की तो वह 0.19 है और 15 है | 

bank bees share price target जानने के लिए इन सब के बारे में तो जानना पड़ेगा क्यूँकी  इसके बाद ही हम एक अच्छे ETF को चुन पाएंगे | 

तो चलिए अब हम nippon Bank bees etf returns के बारे में जान लेते हैं | 

Bank bees etf returns

इसमें हम जिस Bank bees etf returns की बात करने जा रहा है वह होगा nippon का क्यूँकी यह सबसे पुराना Bank bees etf है | 

अगर बात की जाए Bank bees returns in last 10 years की तो  इसने पिछले 10 साल में 16.18% का रिटर्न प्रदान किया है और अगर हम Bank bees return since inception देखे तो इसने 16.5% का रिटर्न दिया है, जोकि एक बहुत ही अच्छा रिटर्न है |

note : inception का मतलब हुआ कि जब से यह etf मार्केट में ट्रेड होना चालू हुआ है |

ETF nameYTD1M3M6M1Y3Y5Y7Y10Y
Nippon India ETF Nifty Bank BeES-6.81-5.153.060.279.138.2610.5512.2216.18
Table showing Bank bees etf returns

ये तो बात हो गई nifty bank bees etf के रिटर्न की नीचे हम आपको psu bank bees return की जानकारी भी दे देंगे,, जिससे आपको निर्णय लेने में आसानी होगी कि किसमें निवेश करना चाहिए | 

Fund nameYTD1M3M6M1Y3Y5Y7Y10Y
Nippon India ETF Nifty PSU Bank BeES20.3320.836.851.0976.2645.6618.9310.3912.41
Table showing PSU bank bees return

अगर आप nifty bank bees के रिटर्न की तुलना PSU bank bees से करते हैं तो आप यह अच्छे से देख सकते हैं कि PSU bank bees के रिटर्न nifty bank bees के रिटर्न से बहुत अच्छे हैं | इसलिए अभी के समय में best bank bees in India की बात की जाए तो PSU bank bees ज्यादा अच्छे विकल्प होंगे |

सरकारी बैंकों के इस रिटर्न का सबसे महत्वपूर्ण कारण है पिछले 1 साल में PSU bank की रैली | पिछले 1 साल में पीएसयू बैंक ने बहुत ही अच्छी रैली की है जिसके कारण पीएसयू बैंक के स्टोक्स ने भी बहुत अच्छा रिटर्न प्रदान किया है | 

Bank bees vs psu bank bees

इसके ऊपर वाले खंड में हमने इन दोनों बैंक बीस के रिटर्न के बारे में जाना और इस वाले खंड में हम इन दोनों के अंतर को और विस्तार से जानेंगे  | 

जहाँ bank bees etf में हमें सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों के स्टॉक मिलते हैं वही दूसरी तरफ पीएसयू bank bees में सिर्फ सरकारी बैंक ही होते हैं | 

अगर बात की जाए Nippon bank bees portfolio की तो इसके अंदर कुल 12 स्टॉक मौजूद है, जो प्राइवेट प्राइवेट और सरकारी दोनों है और वहीं दूसरी तरफ Psu bank bees portfolio में भी 12 शेयर मौजूद हैं जोकि पूरे सरकारी बैंक से बने हैं | 

Bank bees company list

इस वाले खंड में हम Nippon bank bees portfolio में मौजूद सभी स्टॉक के बारे में जानेंगे और किसका weightage कितना है उसे भी देखेंगे | 

Companyweightage%
HDFC Bank29.38
ICICI Bank22.56
Kotak Mahindra Bank9.91
Axis Bank9.87
State Bank of India9.86
IndusInd Bank6.42
Bank of Baroda2.61
AU Small Finance Bank2.3
Federal Bank2.12
IDFC First Bank2.06
Punjab National Bank1.73
Bandhan Bank1.11
Table showing bank bees companies list

इस वाले टेबल से तो आपको Bank bees companies क्यों के बारे में पता चल गया तो चलिए अब हम Psu bank bees stocks list को भी देख लेते हैं | 

Psu bank bees stocks list

CompanyWeightage%
State Bank of India31.95
Bank of Baroda17.53
Punjab National Bank12.03
Canara Bank11.96
Union Bank of India8.58
Indian Bank6.23
Bank of India5.85
Bank of Maharashtra1.89
Indian Overseas Bank1.38
Central Bank of India1.29
UCO Bank1
Punjab & Sind Bank0.25
Table showing Psu bank bees companies

अभी तक हमने बैंक बीस और पीएसयू बैंक बीस की पूरी जानकारी ले ली है तो चलिए अब हम bank bees share price target के बारे में जानते हैं | 

Bank bees share price target 2024

वैसे देखा जाए तो बैंक निफ्टी और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक ने उतना कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, जिससे इसका 2024 का शेयर टारगेट ऊपर नीचे हो सकता है | 

अगर आप बैंक निफ्टी के चार्ट को गौर से देखेंगे तो जब तक वह अपने हाई के ऊपर नई जाता है तब तक हमे bank bees में अच्छे टारगेट देखने को नहीं मिल सकते हैं | 

March440
June480
September460
Table showing Nippon India bank bees share price target

Bank bees share price target 2025

जब आप YTD return (अभी से लेकर पिछले 1 साल का बैंक bees रिटर्न को देखते हैं तो वह नेगेटिव में है, जिससे यह साफ पता चलता है कि हमे इसमे  1 – 2  साल के लिए नहीं बल्कि 5 से 7 साल के लिए निवेश करना चाहिए \ 

YEarbank bees share price target
2025 500
Table showing bank bees share price target

Bank bees share price target 2030

YEarbank nifty bees share price in 2030
2030700 – 750
Table showing bank bees share price target

PSU bank bees share price target 2025 in Hindi

सरकारी बैंकों ने पिछले 1 साल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और बहुत सारे सरकारी बैंक के शेयर प्राइस बहुत ही ऊपर पहुंच चुके हैं और ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में PSU bank bees share price target 2025 India बहुत अच्छे देखने को मिल सकते हैं | 

YEarpsubnkbees share price target 2025
2025 100
2025120
Table showing Nippon psu bank bees share price target 2025

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment