2024 में ट्रेडिंग कैसे सीखें ? Trading Kaise Sikhe Free Me

इंसान दो समय पर ट्रेडिंग के बारे में खोजता है एक तो जब, वह नया आया हो या फिर तब जब उसने ट्रेडिंग कर के लॉस कर लिया हो तभी वह – ट्रेडिंग कैसे सीखेंं (Trading kaise sikhe) खोजता है |

जितने भी लोग ट्रेडिंग कर के पैसे गवा देते हैं वह तो बहुत कम ही खोजते होंगे परंतु जो लोग नए – नए आए हुए होते हैं वो जरूर खोजते हैं कि free me trading kaise sikhe सकते हैं |

इस वाले लेख में हम आपको यह तो बताएंगे ही आप share trading kaise sikhe पर उसके साथ – साथ हम आपको वह सभी sources के बारे में भी बताएंगे जहाँ से आप इन्हे सीख सकते हैं | 

इस लेख से आपको trading kaise sikhe step by step की जानकारी मिलेगी, तो बिना देरी किए हुए हम trading kaise sikhe hindi के सफर को चालू करते हैं | 

ट्रेडिंग क्या है ? | (What is trading in hindi)

हम trading kaise sikhe, जानने से पहल यह जानना जरूरी है कि ट्रेडिंग क्या है ?

शेयर मार्केट को हटाकर, ट्रेडिंग की वास्तविक परिभाषा देखि जाए तो जब किसी एक समान के बदले हम दूसरे सामान को खरीदते या बेचते हैं तो उसे ट्रेड कहा जाता है और इसी प्रक्रिया का नाम ट्रेडिंग है | 

शेयर मार्केट में भी हम पैसे देकर शेयर को खरीदते और बेचते हैं | जब दो लोग किसी एक निश्चित प्राइस पर किसी शेयर की खरीद – बिक्री करते हैं तो इस प्रक्रिया को शेयर मार्केट के संदर्भ में ट्रेडिंग कहा जाता है | 

चूँकि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के प्रकार बहुत हैं तो उस हिसाब से इन्हे अलग – अलग नाम दिए गए हैं | अगर आप ट्रेडिंग के प्रकार जानने में इक्षुक हैं तो उसे आप पढ़ सकते हैं | तो चलिए अब हम trading kaise sikhe in hindi को विस्तार से जानते हैं

Free me trading kaise sikhe

आपने बड़े – बड़े निवेशक से यह तो सुना ही होगा की ट्रेडिंग बहुत बेकार है, इसे नहीं करना चाहिए, इसमे पैसा डूब जाते हैं इत्यादि परंतु वह सभी के सभी निवेशक पहले ट्रेडर ही थे जो ट्रेडिंग कर के पैसे बनाए और अभी निवेशक हैं | 

परंतु आपके दिमाग में यह आ रहा होगा कि जब वह खुद ट्रेडिंग कर के पैसे कमाए हैं तो फिर दूसरों को इसे करने से मना क्यूँ करते हैं ? इसका सीधा जवाब है कि ट्रेडिंग बहुत ही रिस्की है, इसे करना सबकी बस की बात नहीं | 

बेशक ट्रेडिंग रिस्की है परंतु अगर आप trading kaise sikhe suru se सीखना चाहत हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए हुए सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ना है और सीखना होगा | 

Share market trading kaise sikhe

  1. टेक्निकल एनालीसिस का ज्ञान प्राप्त करें
  2. कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जाने 
  3. चार्ट पैटर्न देखें और चार्ट पढ़ना सीखें
  4. ट्रेडिंग की किताबें पढ़ें
  5. ट्रेडिंग वाले यूट्यूब विडिओ देखें
  6. पेपर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करें
  7. ट्रेडिंग से संबंधित कोर्स करें

ऊपर दिए हुए सभी के सभी पॉइंट्स आपके Trading karna kaise sikhe in hindi के सफर को आसान बना सकते हैं | इन सभी के सभी पॉइंट पर हम नीचे और डिटेल में बात करेंगे | 

आपक ट्रेडिंग में रूचि बढ़ रही है और आप सही में trading kaise sikhe jata hai खोज रहे है तो आपको ऊपर के 5 पॉइंट को अच्छे से मजबूत कर लेना है | जब आप दिए हुए पॉइंट को अच्छे से सिख जाते हैं तो उसक बाद पायपेर ट्रेडिंग कर के ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं |

Share market me trading kaise sikhe

इस वाले खंड में हम आपको वह सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिसक मदद से आपको आपके सवाल trading kaise sikhe का जवाब मिल जाएगा और इस बाद आपको कहीं और जानकारी लेने नहीं जाना पड़ेगा | 

हम आपको trading kaise sikhe free mein, इसकी जानकारी तो देंगे ही पर इसके साथ-साथ हम आपको कोर्स के बारे में भी बताएंगे जिसकी मदद से आप ट्रेंडिंग सीख सकते हैं | 

टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान प्राप्त करें (Study about technical analysis)

अगर आप एक अच्छा ट्रेडर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है | ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जितने भी सफल ट्रेडर हुए हैं उन्हें टेक्निकल एनालिसिस बहुत ही अच्छे से आती थी

टेक्निकल एनालिसिस की मदद से आप शेयर प्राइस में होने वाले उतार-चढ़ाव को आसानी से पहचान सकते हैं और साथ में यह भी पता लगा सकते हैं कि कब किस शेयर का दाम गिर सकता है और कब किस शेयर का दाम बढ़े सकता है |

टेक्निकल एनालिसिस अपने में एक बहुत ही बड़ा विषय है जिसे इस लेख में बता पाना संभव नहीं है इसलिए अगर आप टेक्निकल एनालिसिस कैसे करें सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारा दूसरा लेख पढ़ सकते हैं | 

फिलहाल मैं आपको वह कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट के बारे में बता देता हूं जिसे आप टेक्निकल एनालिसिस के अंदर सीखना चालू कर सकते हैं | इनके मदद से आप सबसे सस्ते शेयरों में भी ट्रेडिंग कर सकते हैं |

टेक्निकल एनालिसिस में सबसे पहले आपको स्टॉक का ट्रेंड पता करना होता है, उसके बाद आपको उस स्टॉक का सपोर्ट और रेजिस्टेंस ढूंढना रहता है, जिसे कहीं-कहीं डिमांड एंड सप्लाई भी कहते हैं | 

अगर आपको यह तीन चीज करना आ गया तो आप ट्रेडिंग कैसे सीखें का आधा पड़ाव पाड़ कर लिए हैं, तो चलिए अब हम कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जान लेते हैं |

कैंडलस्टिक पैटर्न का अध्ययन करें

ट्रेडिंग कैसे सीखें के इस वाले खंड में हम उन महत्वपूर्ण कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में बताएंगे जो आपको पता होना चाहिए, जिससे आपका trading kaise sikhe hindi mein का सफर आसान हो सके | 

कैंडलस्टिक पैटर्न ट्रेडिंग का एक महत्वपूर्ण अंग है और इसके बारे में आपको जरूर से जरूर पता होना चाहिए | कैंडलस्टिक पैटर्न दो प्रकार दो प्रकार के होते हैं एक बुलिस कैंडलस्टिक पैटर्न और दूसरा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न  |

कैंडलस्टिक पैटर्न सबसे अच्छा इसलिए माना जाता है क्योंकि यह आपको सबसे पहले एंट्री प्रदान करता है और सबसे पहले ट्रेड से निकलना भी बताता है | वह कुछ महत्वपूर्ण कैंडलस्टिक पैटर्न जो आपको पता होना चाहिए | 

चार्ट पैटर्न सीखे

जिस तरह कैंडलस्टिक पैटर्न होते हैं ठीक उसी प्रकार चार्ट पेटर्न्स भी होते हैं परंतु कैंडलस्टिक पैटर्न का महत्व चार्ट pattern से ज्यादा होता है परंतु अगर आपको अच्छे से stock market trading kaise sikhe जानना है तो आपको चार्ट पेटर्न को अलग – अलग टाइमफ्रेम में खोजना चाहिए |

सबसे बड़ा नुकसान चार्ट पेटर्न में यह है कि इन्हें बनने में काफी समय लगता है अगर आप इसे कम टाइम फ्रेम में खोजते हैं तो यह आपको जल्दी बनते हुए दिख सकते हैं परंतु जब आप इन्ही पैटर्न को डेली, वीकली और मंथली टाइम फ्रेम में बनने का इंतजार करेंगे तो उसमें बहुत समय लगता है | 

वह कुछ चार्ट पेटर्न जो आपको पता होना चाहिए वह है – डबल टॉप पैटर्न, डबल बॉटम पैटर्न, राउंडिंग बॉटम पैटर्न रेक्टेंगल पैटर्न, ट्रायंगल पैटर्न इत्यादि | 

ट्रेडिंग की किताबें पढ़ें (trading kaise sikhe book in hindi)

Trading books in hindi
Best Trading Book in Hindi for Beginners

अगर आप ट्रेंडिंग वाकई में सीखना चाहते हैं और free me trading kaise sikhe खोज रहे हैं तो आपको अपना समय ट्रेडिंग से संबंधित किताबों को पढ़ने में देना चाहिए क्यूँकी किताबों की मदद से आपको ट्रेडिंग के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा | 

परंतु आप अपना ही है और आपको नहीं पता है कि ट्रेडिंग की सबसे अच्छी किताबें कौन सी है तो उसके लिए आप हमारा best trading books for beginners in hindi वाला लेख पढ़ सकते हैं | 

मैंने भी ट्रेडिंग की बहुत सारी किताबें पढ़ीं है और इस अनुभव को मैंने अपने ट्रेडिंग बुक्स वाले लेख में साझा किया है परंतु उसमें सिर्फ मैंने हिंदी भाषा वाली किताबों के बारे में बात किया है परंतु मैंने हिंदी भाषा के अलावा अंग्रेजी की बहुत सारी किताबें भी पढ़ीं है, जो मैं आपको दूसरे लेख में बताऊँगा | 

Online trading kaise sikhe

इस वाले खंड में हम आपके online ट्रेडिंग कैसे सीखें हिंदी में के बारे में बताऐंगें, जहां से आप ट्रेडिंग सीख सकते हैं । 

ट्रेडिंग वाले यूट्यूब चैनल देखें

अगर आप खोज रहे हैं ऑनलाइन Trading karna kaha se sikhe तो आपके लिए यूट्यूब सबसे अच्छा विकल्प होगा क्योंकि आप यूट्यूब से कहीं भी और किसी भी वक्त ट्रेडिंग के वीडियो देख सकते हैं और trading kaise sikhe hindi me जानकारी ले सकते हैं | 

यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे चैनल है जो trading kaise sikhe video डालते हैं जिसे देखकर आप ट्रेंडिंग के बारे में जान सकते हैं परंतु सीखने के लिए आपको उसे स्वयं प्रयास करना पड़ेगा | 

आपको ट्रेडिंग कोई नहीं सिखा सकता है | आपको ट्रेडिंग के बारे में जानकारी जरूर प्रदान की जा सकती है परंतु अगर आप ट्रेंडिंग सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको स्वयं प्रयास करना पड़ेगा और खुद से ट्रेडिंग करनी पड़ेगी | 

मैं आपको नीचे कुछ यूट्यूब चैनल के नाम प्रदान कर देता हूं जहां से आप ट्रेंडिंग से संबंधित वीडियो देखना चालू कर सकते हैं और ट्रेडिंग के बारे में जानकारी ले सकते हैं | 

  1. Ghanshyam Tech
  2. Power of Stocks
  3. Elearn Markets
  4. Malkansview
  5. Siddharth Bhanushali
  6. Trading with Sidhant

वैसे देखा जाए तो इनके अलावा और भी बहुत सारे यूट्यूब चैनल है जो ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देते हैं परंतु यह कुछ ऐसे चैनल हैं जहाँ से आपको ट्रेडिंग के अलग – अलग क्षेत्र के बारे में जानकारी मिलेगी | 

ट्रेडिंग से संबंधित कोर्स करें

अगर आप मेरी सलाह माने तो आपको शुरुआत में कोई कोर्स नहीं करना चाहिए पहले आपको फ्री में जितने भी sources मौजूद है उससे ज्यादा से ज्यादा सीखने का प्रयास करना चाहिए परंतु फिर भी अगर आपको नहीं समझ आ रहा है तो उसके बाद आप ट्रेडिंग कैसे सीखें वाले वाले कोर्स कर सकते हैं | 

इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऑनलाइन ट्रेडिंग के कोर्स मिल जाएंगे जहां से आप ट्रेडिंग के बारे में जानकारी ले सकते हैं परंतु वह कोर्स आपको ट्रेडिंग सीखा पाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है | 

क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोग कोर्स बेचकर पैसे कमाते हैं और कोर्स के नाम पर उसमें कुछ भी नहीं रहता है इसलिए हो सके तो आप कुछ ऐसे व्यक्ति का कोर्स ले जिसकी वीडियो आपने देखे हो या फिर जिसके बारे में आपको पता हो | 

जो जानकारी आपको कोर्स में मिलेगी वह सब जानकारी ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं परंतु ऑनलाइन में वह जानकारी एक जगह नहीं है, उसे आपको खोजना पड़ेगा और कोर्स में आपको वह सब जानकारी एक जगह उपलब्ध कराई जाती है | 

पेपर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करें

पेपर ट्रेडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप अपने पैसे नहीं लगाते हैं और जो भी खरीदना और बेचना रहता है वह आप पेपर पर लिख कर करते हैं | 

परंतु आज के समय में आपको पेपर पर करने की जरूरत नहीं है आजकल बहुत सारे ऑनलाइन APP मौजूद है जिस पर आपको एक virtual पैसा मिलता है और आप उस पैसे से ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं | 

यह कैसे ही ऑनलाइन अप का नाम है trinkerr कर जहां पर आपको 20 लख रुपए मिलते हैं जिसकी मदद से आप इंडेक्स के ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं परंतु ऑप्शन ट्रेडिंग से पहले आपको cash ट्रेडिंग करना चाहिए, जब तक आपका cash में हाथ नहीं बैठ जाता तब तक आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में नहीं आना चाहिए | 

अब बात आती है कि कैश ट्रेडिंग में अपना हाथ कैसे बैठा सकते हैं तो उसके लिए आप Tradingview के एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको ₹100000 का वर्चुअल कैपिटल मिलता है, जिसकी मदद से आप ट्रेंडिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं | 

अगर आप पेपर ट्रेडिंग कर रहे हैं तो उसे आप एक पेपर पर जरूर लिखें कि आपने वह शेयर को किसी कीमत पर खरीदा है एवं किस कीमत पर बेचा है और आपने उसे क्यों खरीदा था और आखरी में आपको उसमें प्रॉफ़िट और लॉस एक बारे में बताना है | 

खरीदने की कीमत क्यूँ खरीदेबेचने की कीमतप्रॉफ़िट / लॉस 
125 Breakout140प्रॉफ़िट
25610 – ema setup250लॉस
555moving average crossover565प्रॉफ़िट

इसके अलावा ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको ट्रेडिंग के नियमों (law of trading) के बारे में पता होना चाहिए जो आपको एक सफल ट्रेडर बनने में बहुत ही मदद करेगा | ट्रेडर की भाषा में इसे ट्रेडिंग स्किल कहते हैं | 

आपके दिमाग में अगर यह आ रहा है कि आप यह trading skill kaise sikhe सकते हैं तो उसके लिए आपको लगातार ट्रेडिंग करना पड़ेगा और नीचे दिए हुए नियमों को फॉलो करना पड़ेगा जैसे कि – 

  1. हमेशा स्टॉप लॉस के साथ ट्रेडिंग करें
  2. ट्रेडिंग करने से पहले ट्रेडिंग प्लान बनाए
  3. अपने बनाए हुए प्लान के अनुसार ट्रेडिंग करें
  4. सही रिस्क – रिवार्ड के साथ ट्रेडिंग करें
  5. ओवर ट्रेडिंग (overtrading) करने से बचे
  6. एक ट्रेड पर पूरा पैसा ना लगे
  7. अपने सेटअप के बनने का इंतजार करें और फिर ट्रेडिंग करें

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment