हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न (Best guide) | Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न (Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi) बहुत ही विचित्र तरह का कैंडलस्टिक पैटर्न है क्यूंकी बहुत सारे लोग इसे बुलिश समझते हैं और कुछ लोग इसे बेयरिश समझते हैं | 

जब मैंने अपने ट्रेडिंग की शुरुआत की थी तो उस समय मैं भी असमंजस में रहता था क्यूंकी यह दिखने में हुबहु हैमर पैटर्न की तरह लगता था | अगर आप लोगों की भी यही समस्या है तो आज हम इसे जड़ से हटाने की कोशिश करेंगे जिससे आप सही निर्णय ले सकें | 

पहले मैं आपको बात देता हूँ आज हम इस लेख में क्या – क्या सीखेंगे | सबसे पहले हम  Hanging Man Candlestick Pattern kya hota hai, हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न और बाँकी सब सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न में क्या अंतर होता है | 

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न कहाँ पर सही और सटीक रिजल्ट प्रदान करता है और इस पैटर्न का हम सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं | इन सभी विषयों पर हम आज चर्चा करेंगे | 

Table of Contents

हैंगिंग मैन कैंडल दिखने में कैसी होती है ? Hanging Man Candle kaisi dikhti hai?

जब किसी कैन्डल में सिर्फ ऊपर की तरफ हल्की बॉडी होती है और उस कैंडलस्टिक के नीचे का विक/शैडो कैन्डल्स्टिक की बॉडी से दोगुनी और उससे ज्यादा होती है | ऐसी कैन्डल को हम हैंगिंग मैन कैंडल कहते हैं | 

परंतु अब अगर आप यह सोच रहे हैं की ऐसा कैन्डल हैमर कैन्डल भी होता है तो मैं आपको बताना चाहूँगा हैमर कैन्डल डाउन ट्रेंड के बाद बनता है पर हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न अपट्रेंड के बाद बनता है | 

Hanging Man Candlestick Pattern kya hai in hindi | What is the Hanging Man Candlestick Pattern ?

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न एक तरह का सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मजबूत अप ट्रेंड के बाद बनता है और यह एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मंदी का इशारा करता है और यह संकेत देता है कि अप ट्रेंड अब कमजोर हो चुका है और यहाँ से डाउन ट्रेंड चालू हो सकता है | 

इसमे आपको एक बात का ध्यान देना है और वो यह है कि जब तक आपको हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न का कॉनफर्मैशन नहीं मिलता है तब तक आपको बेचना के बारे में सोचना नहीं है | 

अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि  Hanging Man Candlestick confirmation का पता कैसे चलेगा तो उसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे | 

Hanging Man Candlestick in uptrend ( Hanging Man Candlestick at top)

वैसे देखा जाए तो हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न अपट्रेंड में ही बनता है और जब यह अप ट्रेंड में बनता है तभी ठीक परिणाम देता है | 

अगर अपट्रेंड चल रहा है तो इसमे भी आपको यह देखना है कि इस अपट्रेंड में कितनी कैन्डल्स्टिक बनी है और कैन्डल्स्टिक की संख्या अलग – अलग टाइम फ्रेम में अलग हो सकती है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे जब हम ट्रेडिंग के बारे में बात करेंगे | 

Hanging Man Candlestick in downtrend (hanging man candlestick at bottom)

देखिए हैंगिंग मैन कैंडल की तरह दिखने वाला एक और पैटर्न है और उसका नाम है हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न और हैमर पैटर्न आपको डाउन ट्रेंड में दिखता है | 

इसलिए अगली बार अगर आप चार्ट देख रहे हैं और आपको यह लग रहा है कि यह हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न है तो आपको पैटर्न से बनने के पहले का ट्रेंड देख लेना है, जिससे आप सही दिशा में ट्रेड ले सकें | 

जगहपैटर्न का नाम 
अप ट्रेंडहैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न
डाउन ट्रेंडहैमर कैंडलस्टिक पैटर्न

Hanging Man Candlestick Colour

वैसे हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न में रंग का कोई खास महत्व नहीं होता है, महत्व होता है जगह का जैसे कि कहाँ पर यह पैटर्न बन रहा है | 

चाहे यह पैटर्न लाल रंग का बने या हरे रंग का यह पैटर्न वैसा ही परिणाम देता है बस आपको confirmation का इंतज़ार करना होता है | 

Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi cover image
Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi featured image

Hanging Man Candlestick Pattern Meaning

हैंगिंग मैन पैटर्न एक ट्रेंड रीवर्सल पैटर्न है जो ट्रेंड के बदलने का संकेत देता है | यह पैटर्न बुलिश ट्रेंड के बाद बनता है और यह इशारा करता है कि अब शेयर का प्राइस नीचे या सकता है |

Hanging man candlestick psychology in hindi

एक बात तो आप अभी तक जान गए होंगे कि हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न जब अप ट्रेंड के बाद बनेगा तभी यह सही से काम करेगा परंतु इसके बनने के पीछे की प्रक्रिया ही इसकी साइकालजी के बारे में बताती है | 

हैंगिंग मैन कैंडल या तो गैप अप होकर बनेगा या फिर पिछले दिन के क्लोज़िंग प्राइस के पास खुलेगा और फिर बहुत तेज सेलिंग आएगी, जिसके कारण यह नीचे आ जाएगा | 

परंतु जैसे थोड़ा समय बीतता है उसमे फिर से नीचे से खरीदार आ जाते हैं और इसके प्राइस को ऊपर ले जाते हैं, जिसके कारण इसमे एक छोटी सी बॉडी बन जाती है और नीचे की तरफ शैडो बन जाता है | 

जैसा कि आप जानते हैं पहले का ट्रेंड अपट्रेंड था और मजबूत था परंतु गैप अप प्राइस खुलते ही बिक्री चालू हो गई, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि बेचने वाले हावी हैं और इसके प्राइस को ऊपर नहीं जाने दे रहे हैं | यह पहला संकेत है जो ट्रेंड के कमजोर होने की तरफ इशारा करता है | 

Hanging man candlestick confirmation

अगर आप किसी भी कैंडलस्टिक पैटर्न से ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको उसके Confirmation के देने का इंतज़ार करना चाहिए जोकि बहुत ही जरूरी है, कैन्डल्स्टिक पैटर्न ट्रेडिंग के लिए | 

अब बात आती है कि हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न का कान्फर्मैशन कब होता है ? 

हैंगिंग मैन पैटर्न बनने के बाद जब अगली दूसरी या तीसरी कैन्डल हैंगिंग मैन कैंडल का लो तोड़ती है तो ये एक तरह का Hanging man candlestick confirmation होता है, जिसका इस्तेमाल करके आप इसमे अपनी position बना सकते हैं | 

Inverted Hanging man candlestick pattern

हैंगिंग मैन पैटर्न को अगर हम उल्टा कर दें तो उसे inverted Hanging Man Candlestick Pattern कहेंगे और यह पैटर्न दिखने में शूटिंग स्टार की तरह दिखेगा | 

हैमर और हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न में अंतर | Difference between hammer and hanging man 

इस वाले खंड में हम Hanging man vs hammer candlestick pattern के बीच में अलग – अलग अंतरों के बारे में जानेंगे |

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्नहैमर कैंडलस्टिक पैटर्न
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न अपट्रेंड के बाद बनता है हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न डाउन ट्रेंड के बाद बनता है | 
हैंगिंग मैन कैंडल के लो टूटने के बाद confirmation मिलता है |हैमर कैन्डल के हाई टूटने के बाद confirmation मिलता है | 
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक एक बेयरिश पैटर्न है हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बुलिश पैटर्न है | 

Hanging man vs Shooting star candlestick pattern

इस वाले खंड में हम  Hanging man vs shooting star candlestick pattern के बीच के अंतर और समानता को समझने का प्रयास करेंगे | 

अगर बात करें इन दोनों कैंडलस्टिक पैटर्न की समानता की तो इनमे बहुत सारी समानताएं है जैसे कि

  1. ये दोनों पैटर्न रीवर्सल पैटर्न हैं जो ट्रेंड के बदलने का संकेत देते हैं  | 
  2. यह दोनों पैटर्न अपट्रेंड के बाद बनते हैं, जिससे पता चलता है कि अब प्राइस नीचे गिर सकता है |
  3. ये दोनों के दोनों पैटर्न एक मजबूत बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न है, जो मंदी की तरफ इशारा करते हैं | 

और रही बात अंतर की तो सबसे बड़ा और सबसे पहला अंतर तो यह है कि ये दोनों पैटर्न दिखने में बिल्कुल उलटे होते हैं | 

Hanging man vs Pin Bar

मुख्य रूप से देखा जाए तो पिन बार (pin bar) दो कैन्डलोंन के लिए इस्तेमाल होता है एक हैमर और दूसरा शूटिंग स्टार | 

हैमर और शूटिंग स्टार के ऊपर हमने पहले ही चर्चा की हुई है और इसकी तुलना भी हमने हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न की है, जिसे आप ऊपर पढ़ सकते हैं | 

पिन बार कैन्डल का महत्व तब बढ़ जाता है जब यह सपोर्ट या फिर रेसिस्टेंस के पास बनते हैं, क्यूँकी price action trading में ट्रेडर लोग इसका इस्तेमाल बहुत करते हैं | 

Hanging man vs inverted hammer

इस वाले खंड में हम  Hanging man vs inverted hammer candlestick pattern के बीच के अंतर को समझने का प्रयास करेंगे | 

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्नInverted hammer pattern
यह एक बेयरिश पैटर्न है ये एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न है 
ये बेयरिश रीवर्सल पैटर्न है ये बुलिश रीवर्सल पैटर्न है
ये अपट्रेंड के बाद बनता है यह डाउन ट्रेंड के बाद बनता है 
यह मार्केट में आने वाली मंदी का संकेत देता हैयह मार्केट में तेजी का संकेत देता है 

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न से ट्रेडिंग कैसे करें | How to trade Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi

इस वाले खंड में हम देखेंगे कि कैसे हम हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न का इस्तेमाल करके ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं और  Hanging Man Candlestick Pattern strategy के बारे में जानेंगे | 

इसमे हम हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न के एंट्री, टारगेट और स्टॉप लॉस के बारे में जानेंगे, तो चलिय एक – के करके इन सभी के बारे में जानते हैं | 

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न में एंट्री कब करें | Hanging Man Candlestick Pattern entry in Hindi

एंट्री हमेशा हमे कान्फर्मैशन के बाद करना है | जैसे ही Hanging Man Candlestick Pattern का लो टूटता है वैसे हम इसमे अपनी शॉर्ट position बना लेंगे मगर आपको यह ध्यान रखना है कि इसका लो अगले 2 या तीन कैन्डल में ही टूट जाना चाहिए | 

अगर इसका लो अगले 2 या 3 कैन्डल में नहीं टूटता है तो इसमे सेलिंग आने की संभावनाएं कम हो जाएंगी और अगर breakout ऊपर की तरफ होता है तो यह पैटर्न फैल हो जाएगा | 

 Hanging Man Candlestick Pattern strategy
Hanging Man Candlestick Pattern strategy source:investing.com

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस कहाँ लगाएं |  Hanging Man Candlestick Pattern Stop loss 

जैसे ही आपका एंट्री होता है वैसे ही आप हैंगिंग मैन पैटर्न के हाई से हल्का ऊपर का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं और अपनी position को बनाए रख सकते हैं | 

जैसे ही यह लोअर हाई और लोअर लो price action in hindi बनाता है तो वैसे ही आप अपने स्टॉप लॉस को लोअर हाई के पास रख सकते हैं | यही आपका trailing stop loss होगा | 

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न का टारगेट |  Hanging Man Candlestick Pattern target in Hindi

अपट्रेंड के रेंज का 30% जो होगा उसे आप टारगेट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | जैसे मान लीजिए अपट्रेंड चालू होने के पहले का लो 130 रुपए है और अपट्रेंड का हाई 160 है तो इसकी रेंज 30 रुपए आई | 

इस रेंज के 30% को आप अपने पहले टारगेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं  (30*30% = 9 )

इस 9 को 160 से घटा देना है वही आपका पहला टारगेट होगा = 160 – 9 => 151 

30% के बाद अगर स्टॉक और नीचे गिरता है तो अगला टारगेट आपका रेंज का 50% होगा (30*50% = 15)

इस 15 को 160 से घटा दीजिए जोकि 145 होगा, यह आपका अगला टारगेट होगा |  

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

1 thought on “हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न (Best guide) | Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi”

Leave a Comment