ग्रेवस्टोन डोजी पैटर्न – Gravestone Doji Candlestick Pattern in Hindi

आज इस लेख में हम एक बहुत ही underrated कैंडलस्टिक पैटर्न, Gravestone Doji candlestick pattern in hindi के बारे में बात करने वाले हैं | 

Gravestone Doji pattern के बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती है क्यूँकी इस पैटर्न को इस्तेमाल करने का तरीका बहुत लोगों को नहीं पता है जैसे कि –  इसे कब इस्तेमाल करना है, कहाँ इस्तेमाल करना है कैसे इस्तेमाल करना है इत्यादि | 

इस लेक में मैं आपको Gravestone Doji candle strategy के बारे में भी बताऊँगा, जिसकी मदद से आप इसे आसानी से ट्रेड कर पायेंगे | 

इसके अलावा हम Gravestone Doji in hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप Gravestone Doji pattern in hindi को ठीक से समझ जायेंगे | 

ग्रेवस्टोन डोजी कैसा पैटर्न है ? Gravestone Doji Pattern in hindi

Gravestone Doji candlestick pattern in hindi एक तरह का बेयरिश रीवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है, जो आपको मजबूत अप ट्रेंड के बाद देखने को मिलता है या इसे आप डाउन ट्रेंड के बाद retracement में भी देख सकते हैं  | 

ग्रेवस्टोन डोजी पैटर्न single candlestick pattern के अंतर्गत आने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण पैटर्न है और यह पैटर्न जब भी सही जगह पर बनता है तो बहुत ही अच्छे परिणाम देता है | 

चूँकि यह एक बेयरिश रीवर्सल पैटर्न है तो यह आपको तेजी के बाद देखने को मिलेगा और यह पैटर्न जब भी बनता है तो यह संकेत देता है कि मार्केट में सेलिंग आ सकती है | 

Gravestone Doji meaning in hindi

अगर आपको gravestone doji candlestick in hindi कहीं पर दिख जाए तो इसका मतलब यह होता है कि – अभी कुछ समय का अप ट्रेंड जो है वह समाप्त होने वाला है और वहाँ से डाउन ट्रेंड चालू होने की संभावनाएं हैं |  

Gravestone Doji Pattern कैसा दिखता है ? 

अगर आपको gravestone doji pattern चार्ट पर दिखता है तो इसे आप आसानी से पहचान सकते हैं परंतु कभी – कभी आप इसे पहचानने में भूल भी कर सकते हैं | 

ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूँकी सिंगल कैंडलस्टिक एक अंदर बहुत सारे पैटर्न है और कुछ पैटर्न तो Gravestone Doji candle की तरह ही दिखते हैं परंतु सभी कैंडलस्टिक पैटर्न में कुछ – कुछ भिन्नताएं होती है, जिसे आप आसानी से पहचान सकते हैं, अगर आप उन पैटर्न को गौर से देखते हैं | 

Gravestone Doji candle in hindi में ऊपर की तरफ एक लंबी विक / शैडो होती है और नीचे की तरफ बहुत ही छोटी सी बॉडी या बिल्कुल न के बराबर बॉडी होती है | 

अगर आप इसे पढ़ कर यह सोच रहे हैं कि Gravestone Doji and inverted hammer में फिर क्या अंतर हुआ तो मैं आपको इसका जवाब नीचे प्रदान करूंगा, जहाँ पर मैं Gravestone Doji candlestick pattern in hindi से मिलते जुलते सभी पैटर्न के बारे में बात करूंगा और आपके संदेह को दूर करने की कोशिश करूंगा | 

Dragonfly doji and Gravestone Doji  दोनों ही डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न के अंतर्गत आते हैं या यूं कहा जाए तो यह दोनों ही डोजी कैंडल पैटर्न के प्रकार हैं | 

वैसे नीचे मैं आपको इसका चित्र प्रदान कर दूंगा जिसकी मदद से आप इस पैटर्न को आसानी से पहचान पायेंगे |  इसके अलावा मैं आपको Gravestone Doji in hindi के कुछ चार्ट उदाहरण भी दे दूंगा जिसकी मदद से आप इसे जान पायेंगे | 

Gravestone Doji at Resistance

अगर आप रेसिस्टेंस पढ़ कर यह सोच रहे हैं कि क्या Gravestone Doji सिर्फ रेसिस्टेंस के पास बनता है तो मैं आपको यह बताना चाहूँगा – अगर कोई भी बेयरिश पैटर्न रेसिस्टेंस पर बने या फिर round figure के पास बनता है तो वह बहुत ही अच्छे परिणाम देता है | 

चूँकि Gravestone Doji एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न है तो यह पैटर्न अच्छे से तभी काम करेगा जब Gravestone Doji candlestick pattern in hindi आपको रेसिस्टेंस के पास बनता हुआ दिखाई दे | 

Gravestone Doji Candlestick Pattern in Hindi cover image
Gravestone Doji Candlestick Pattern in Hindi cover image

Gravestone Doji candlestick pattern in hindi को कहाँ पर देखना चाहिए ?

आपको Gravestone Doji candlestick pattern in hindi को दो से तीन जगह पर जरूर देखना चाहिए | 

  • सबसे पहले इसे आप रेसिस्टेंस के पास देख सकते हैं 
  • इस पैटर्न को आप round नंबर जैसे कि –   100, 200, 400 के पास भी देख सकते हैं 
  • अगर कोई शेयर डाउन ट्रेंड में चल रहा है और उसमे retracement होता है तो उसमे भी आप इस पैटर्न को retracement के दौरान देख सकते हैं | 

Gravestone Doji vs shooting star

वैसे देखा जाए तो दिखने में यह दोनों पैटर्न एक जैसे दिखते हैं पर इनमे थोड़ी बहुत भिन्नताएं भी हैं जैसे कि – 

Gravestone Doji pattern में ऊपर की शैडो बहुत ज्यादा बड़ी होती है और बॉडी बिल्कुल न के बराबर होती है पर वहीं दूसरी तरफ शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न में बॉडी थोड़ा बड़ी होती है और बॉडी लगभग शैडो की आधी होती है | 

अगर आपको यह दोनों पैटर्न रेसिस्टेंस के पास बनते हुए दिखाई देते हैं तो आप इससे शॉर्ट के तरफ का ट्रेड ले सकते हैं या फिर यह आपको डाउन ट्रेंड के retracement में बनते हुए दिखाई दे तो उसमे भी आप शॉर्ट के साइड का ट्रेड ले सकते हैं | 

Gravestone Doji vs Inverted Hammer

यह दोनों पैटर्न भी दिखने में लगभग एक जैसे होते हैं पर इन दोनों पैटर्न में एक बहुत ही बड़ा अंतर होता है और वह है जगह का | 

Gravestone Doji candlestick pattern in hindi आपको रेससिस्टेंस के पास बनता हुआ दिखेगा पर वही दूसरी तरफ inverted hammer कैंडलस्टिक पैटर्न सपोर्ट के पास बनता हुआ दिखाई देगा | 

Gravestone Doji पैटर्न जहाँ अप ट्रेंड के बाद बनता है वहीं दूसरी तरफ इनवर्टेड हैमर डाउन ट्रेंड के बाद बनता है | 

Gravestone Doji vs Dragonfly Doji candlestick pattern in hindi

Gravestone Doji and dragonfly doji दोनों ही डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार है और इन दोनों में बहुत सारी भिन्नताएं है जैसे कि – 

Gravestone Doji में जहाँ शैडो ऊपर की तरफ और बॉडी नीचे होता है वहीं dragonfly doji में शैडो नीचे की तरफ और बॉडी ऊपर होता है | जहाँ Gravestone Doji पैटर्न एक बेयरिश पैटर्न है वहीं dragonfly doji candlestick pattern in hindi बुलिश पैटर्न है | 

Gravestone Doji Candlestick Pattern Trading Strategy

इस वाले खंड मे हम आपको Gravestone Doji पैटर्न की ट्रेडिंग स्ट्रैटिजी के बारे में बताएंगे | ट्रेडिंग में 3 चीजों का बहुत महत्व होता है और वह है एंट्री, स्टॉप – लॉस और टारगेट | इन सभी के बारे में आपको हम इस वाले खंड में बताएंगे और आपको एक परफेक्ट स्ट्रैटिजी प्रदान करेंगे जिसकी मदद से आप इससे पैसे कमा पाएंगे | 

अगर आप कैंडलस्टिक पैटर्न की मदद से ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो एंट्री और स्टॉप – लॉस से ज्यादा जरूरी  होता है पैटर्न को सही जगह पर खोजना | 

बहुत लोग गलत जगह पर गलत कैंडलस्टिक पैटर्न खोज लेते हैं और उससे ट्रेड करते हैं और फिर उन्हे लॉस हो जाता और कहते हैं कि कैंडलस्टिक पैटर्न काम नहीं करती है | कैंडलस्टिक पैटर्न काम करती है बस आपको उसे सही जगह पर खोजना है | 

तो चलिए एक – एक कर के हम Gravestone Doji candlestick pattern in hindi की ट्रेडिंग स्ट्रैटिजी को जानते हैं | 

Gravestone doji candle chart example
Gravestone doji candle chart example

ग्रेवस्टोन डोजी पैटर्न एंट्री

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है आपको इसे 3 जगह पर खोजना है और जब आपको यह वहाँ पर बनते हुए दिखाई देता है तो उसके बाद आपको यह अगली 2 से 3 कैंडल का इंतज़ार करना है | जैसे ही ग्रेवस्टोन डोजी पैटर्न का लो टूटता है वैसे ही आपको उसमे अपनी एंट्री बना लेनी है | 

ग्रेवस्टोन डोजी पैटर्न स्टॉप – लॉस

स्टॉप – लॉस के लिए आप ग्रेवस्टोन डोजी पैटर्न का हाई सेट कर सकते हैं और अगर आपको थोड़ा बहुत और सुरक्षित रहना है तो आप हाई से हल्का ऊपर अपना स्टॉप – लॉस सेट कर सकते हैं | 

ग्रेवस्टोन डोजी पैटर्न टारगेट

जैसा की आपको पता है यह पैटर्न आपको अपट्रेंड की तेजी के बाद देखना है तो टारगेट के लिए आपको वह रेंज निकालना है जहाँ से तेजी हुई है और जहाँ पर ग्रेवस्टोन डोजी पैटर्न बना है | जैसे ही आपको इसका रेंज मिल जाता है आपको उसका आधा कर देना है और आपका पहला टारगेट उस रेंज का 50% होगा | 

अगर आपको यह पढ़ के समझ में नहीं आया तो इसे मैं उदाहरण के साथ आपको समझता हूँ | 

मान लीजिए अपट्रेंड की शुरुआत 120 रुपए से हुई है और 130 पर आपको ग्रेवस्टोन डोजी पैटर्न दिखाई देता है तो इस पूरी अप ट्रेंड की रेंज 10 रुपये होगी और 130 रुपये से नीचे का 50% आपका टारगेट होगा | इसका मतलब यह हुआ कि जैसे ही प्राइस जैसे ही 125 रुपये के पास आती है वैसे ही आपको अपना प्रॉफ़िट ले लेना है | 

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment