₹20 से कम वाले शेयर | Best Shares Under 20 Rs in 2023

best shares under 20 Rs in 2023, ₹20 से कम वाले शेयर
best shares under 20 Rs in 2023, ₹20 से कम वाले शेयर

₹20 से कम कीमत वाले शेयर 2023, 20 से कम वाले शेयर कौन से हैं?,  20 se kam ke share list 2023, Which are the best shares under 20rs in 2023, Below 20 Rupees shares in India, Best Penny stocks under 20rs, best shares to buy today below 20rs in India, below 20 Rs shares list, Best Penny Stock Under 20 Rupees in 2023,

नमस्कार दोस्तों, इसके पहले वाले लेख में हमने 50 से कम वाले शेयर (best shares under 50 rs)  को देखा था परन्तु, हम आज हम 20 रूपए से कम वाले शेयरो (Best Shares Under 20) के बारे में जानेगे | 

यह ऐसे शेयर होंगे जो आने वाले समय में अच्छा कर सकते हैं परन्तु अगर आप  ₹20 से कम कीमत वाले सस्ते पेनी शेयर (Best Penny stocks under 20rs) में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इन शेयरो को कम से कम 5 से 7 साल की अवधी के उद्देश्य से निवेश करना चाहिए तभी यह आपको अच्छा रिटर्न दे पाएंगे | 

₹20 रूपए से कम वाले शेयर | Best Shares Under 20 Rs in 2023

best shares under 20 Rs in 2023, ₹20 से कम वाले शेयर
best shares under 20 Rs in 2023, ₹20 से कम वाले शेयर

20 रूपए से कम वाले शेयर को हम पैनी स्टॉक में रख सकते हैं क्यूंकि यह ऐसे शेयर होते हैं, जिनमे रिटेल इन्वेस्टर की पैनी नज़र होती है और जिनका बैलेंस शीट एवं प्रॉफिट – लॉस स्टेटमेंट पैनी स्टॉक जैसा होता है | 

चलिए जानते हैं best shares under 20 Rs के बारे में जिनमे आप निवेश कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा बना सकते हैं, क्यूंकि यह बहुत ही अच्छा समय है इन best shares under 20 rs में निवेश करने का | 

हमारी best stocks under 20 rs की सूची में जिन – जिन स्टॉक्स ने अपनी जगह बनायीं है, वह लम्बे समय के निवेश के उद्देश्य से बहुत ही अच्छी हैं और आपको आने वाले समय में अच्छा रिटर्न बना के दे सकते हैं |

चलिए Best Penny stocks under 20rs के स्टॉक्स की सूची को देखते हैं जिन्होंने इसमें अपनी जगह कायम की है |

20 रूपए से कम वाले शेयर 2023 List | 20 Rs se kam ke shares list 2023

Sl. No.Stocks name CMP
1Vakrangee16
2Hathway cable and datacom12.95
3Eros International media21.65
4Airan Ltd.14
5Orient Green Power Company Ltd
8.86

तो चलिए 20 rs se kam ke share 2023 list या यूं कहिए low price share list 2023 में दिए गए सभी शेयरों के बारे में विस्तार से जानते हैं और यह भी देखते हैं कि आने वाले समय में best shares under 20 rs का भविष्य कैसा रहने वाला है | Hathway cable and datacom अपने कोविद के लेवल के पास है |

ऐसा नहीं  है कि आपको इसी समय इन सभी शेयर में निवेश कर देना है, चूँकि मार्केट में अभी तेजी हुई है (अभी यह लेख लिखते समय निफ़्टी 17280 के पास  और बैंक निफ़्टी 40480 के पास है ) तो अभी इसमें आप निवेश करते हैं तो तो खतरे के साथ – साथ फायदा भी हो सकता है | 

20 रूपए से कम के शेयर |
20 rs se kam ke share

Vakraangee

20 rs se kam ke share के लिस्ट का Vakraangee पहला शेयर जिसके बारे में आपको बताना चाहूंगा | 

वक्रांगी एक स्माल कैप स्टॉक है जिसका मार्केट कैप 1715 करोड़ का है और यह IT सेक्टर के अंतर्गत आता है परन्तु अगर आईटी के अंदर जाए तो यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में काम करता है | 

अगर आप इसके तिमाही के नतीजे देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि इनकी तिमाही के सेल्स में लगातार वृद्धि हो रही है, परन्तु इसके प्रॉफिट में थोड़ा उतार – चढ़ाओ देखने को मिल रहा है और इसका एक कारण है इनको, इनके मुनाफ़े पर भारी मात्रा में टैक्स देना पड़ रहा है | 

एक अच्छी चीज़ जो इस शेयर में देखने को मिल रही है वह है इनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट कैश नेगेटिव से पॉजिटिव देखने को मिल रहा है जोकि एक अच्छा संकेत है | 

एक और अच्छी चीज़ जो इस शेयर में आप देख  सकते हैं वह है इनका शेयर होल्डिंग पैटर्न | प्रमोटर्स के साथ – साथ, FII और DII ने अपनी होल्डिंग्स को बरकरार रखा हुआ है, जोकि एक और अच्छा संकेत है | 

अगर आप 20 रूपए से कम वाले शेयर (20 rs se kam ke share) खरीदना चाहते हैं तो आप वक्रांगी पर अपनी नज़र रख सकते हैं | 

IEX Share price target

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर 2023

Hathway cable and datacom

20 rs se kam ke share की सूची में Hathway cable & datacom हमारा दूसरा शेयर है | 

Hathway cable & datacom टेलीकॉम सेक्टर की स्माल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 2,325 करोड़ रूपए है | Hathway cable & datacom को रिलायंस जिओ ने 2019 में 4100 करोड़ रूपए देकर खरीद लिया था | अभी के समय Hathway cable & datacom में रिलायंस जिओ का 72% का stake है | 

पर सवाल यह उठता है कि रिलायंस Jio ने इसे खरीदा क्यों ? पहली बात Hathway cable & datacom इंटरनेट सर्विसेज प्रदान करती है अपने केबल के जरिये और यह उन लोगों के साथ भी जुड़ी हुई है, जो TV की सेवा प्रदान करते हैं केबल की सहायता से | 

दूसरी बात रिलायंस जिओ के लिए यह बहुत ही कारगर साबित हो सकता है | वो कैसे ? वो ऐसे कि रिलायंस जिओ अपना ब्रॉडबैंड / wifi की सेवा प्रदान करने के लिए केबल का इस्तेमाल करेगी और वह केबल जिओ को Hathway cable & datacom प्रदान करेगी | 

इसके बैलेंस शीट को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि इनका इनके सेल्स में लगतार वृद्धि देखने की मिल रही है और वहीँ पर इनका प्रॉफिट घटता – बढ़ता नज़र आएगा, जोकि एक स्माल कैप कंपनी में देखने को मिलता है | 

अगर आप इसमें 7 से 10 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको इसमें मल्टीबैग्गेर रिटर्न  देखने को मिल सकता है | यह  20 रूपए से कम वाले शेयर (20 rs se kam ke share) का प्रबल दावेदार है | 

Best shares under 20 rs in 2023
Best shares under 20 rs in 2023

वहीँ अगर आप इसके शेयर होल्डिंग्स पैटर्न को ध्यान से देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि इनके प्रमोटर्स की होल्डिंग्स जबरदस्त है, जोकि रिलायंस जिओ है | प्रमोटर्स के साथ – साथ FII और DII की होल्डिंग्स भी अच्छी है | 

Eros International media

Best shares under 20 rs (20 rs se kam ke share) की सूची में Eros International media हमरा तीसरा शेयर है | यह शेयर मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से है | 

Eros International media एक माइक्रो कैप स्टॉक है जिसका मार्किट कैप मात्र 212 करोड़ का है | मार्किट कैप के हिसाब से देखें तो आप यह पाएंगे कि यह बहुत ही छोटी कंपनी है | 

Eros International media मुख्य रूप से फिल्म निर्माण और वितरण के व्यवसाय में काम करती है |  यह सिनेमा, डिजिटल, होम एंटरटेनमेंट और टेलीविज़न सिंडिकेशन सहित विश्व स्तर पर कई प्रारूपों में सामग्री के साथ-साथ वितरण को नियंत्रित करने वाले एक स्टूडियो मॉडल पर काम करती  है | 

इनका बैलेंस शीट इतना ख़राब है कि आपको लगेगा कि इसमें आखिर निवेश की क्यों  करना | 

चूँकि यह फिल्म जगत और OTT प्लेटफार्म से जुड़ी हुई  है तो इसमें निवेश थोड़ा सही साबित हो सकता है, परन्तु थोड़ा रिस्की भी है | 

इसलिए हमने Eros International media को  20 रूपए से कम वाले शेयर ( best shares under 20) की सूची में रखा है | 

शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझे

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

निफ़्टी बीस में कैसे निवेश करे

Airan Ltd.

 20 रूपए से कम वाले शेयर (Best shares under 20 rs) की सूची में यह हमारा चौथा शेयर है | Airan भी आईटी सेक्टर की कंपनी है और यह सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री मैं काम करती है | यह Micro कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप मात्र 175 करोड़ का है | 

वैसे तो IT सेक्टर में आपको बहुत साड़ी कंपनी मिल जाएगी जिनका प्राइस 20 रूपए से कम और 20 रूपए से ज़्यादा का होगा जैसे कि Birlasoft, FSL, Infibeam इत्यादि सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में कार्यरत हैं | 

Airan Ltd बैंकिंग लेनदेन की प्रोसेसिंग सेवाओं, डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट की सेवाओं और पेमेंट बैंकिंग आदि के लिए IT और ITeS की सेवा प्रदान  करने का काम  करती है | 

यह एक कर्जमुक्त कंपनी है और इसका डेब्ट / equity रेश्यो 0.05 का है, जोकि बिलकुल भी न के बराबर है | इसके साथ – साथ कंपनी ने अपना कर्जा भी कम किया है | कंपनी ने पिछले 5 साल में अच्छा प्रॉफिट ग्रोथ भी दिखाया है | यह सब आप screener की वेबसाइट पर देख सकते हैं | 

यह स्टॉक हाल – फिलहाल में स्टॉक मार्केट  पर लिस्ट हुआ है,  जिस कारण से आपको इसके बैलेंस शीट  एवं प्रॉफिट और लॉस के बारे में ज़्यादा नहीं पता लग पायेगा | 

Orient Green Power Company Ltd

वैसे तो सूची बहुत लम्बी है परन्तु  Best shares under 20 rs की सूची में Orient Green Power Company Ltd हमारा आखिरी शेयर है | 

Orient Green Power Company Ltd का मुख्य रूप से रिन्यूएबल पावर और एनर्जी के उत्पादन का काम है |  यह विंड एनर्जी पावर प्लांट्स के एक विविध पोर्टफोलियो के विकास, स्वामित्व और संचालन में लगी हुई है।

वैसे आप इनके वेबसाइट पर जाकर इनके बारे में जान सकते हैं और इनके बिज़नेस को समझ सकते हैं | 

चूँकि भविष्य ग्रीन एनर्जी का है तो उस लिहाज़ से देखा जाए तो Orient Green Power Company Ltd एक बहुत ही अच्छा Best shares under 20 rs (20 रूपए से कम वाले शेयर) साबित हो सकता है | 

यह अपना 94% बिज़नेस भारत में करती है और शेष 6% हिस्सा दूसरी जगह में हैं |  चूँकि यह एक इमर्जिंग सेक्टर और बिज़नेस है तो इनका प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट भी आपको ऊपर – निचे ही दिखेगा | 

इस शेयर में जो सबसे ज़्यादा चिंता का विषय है वह है इनके प्रमोटर होल्डिंग्स | इनकी प्रमोटर्स होल्डिंग्स लगातार गिरते हुए नज़र आ रही है | 

Best share under 20 rs in 2023

ऊपर दिए गए सभी स्टॉक्स को हम best share under 20 rs in 2023 सूची में रख सकते हैं |

Sl. No.Stocks name CMP
1Vakrangee16
2Hathway cable and datacom12.95
3Eros International media21.65
4Airan Ltd.14
5Orient Green Power Company Ltd

8.86

20 से कम वाले शेयर में रिस्क क्या होता है ? | What are the risks involved in shares below 20 Rs?

  1. सबसे पहला रिस्क जो आपको इस तरह के शेयर में देखने को मिलेगा वह है – इनके स्टॉक प्राइस की मूवमेंट | कभी – कभी इनके शेयर प्राइस बहुत ज़्या ऊपर चले जायेंगे तो कभी – कभी अचानक अभूत निचे आ जायेंगे | इस तरह के शेयर प्राइस में मैनीपुलेशन भी बहुत देखने को मिलता है | 
  1. दूसरा रिस्क जो आपको इस तरह के शेयर में देखने को मिलेगा वह है – इनमे liquity और वॉल्यूम की बहुत प्रॉब्लम देखने को मिलती है | कम liquidity कारण आप इनके शेयर प्राइस को अपने मनचाहे मूल्य पर नहीं खरी पाते हैं | 
  1. बिज़नेस न चल पाने की वजह से कंपनी के बंद होने का खतरा – जी हाँ आपने सही पढ़ा | इतने कम मूल्य पर मिलने वाले शेयरों में बहुत ही कम ऐसे शेयर होते हैं जो आपको बहुत अच्छा रिटर्न बना के दे सकें | अधिकतर 20 से कम वाले शेयर का बिज़नेस नहीं चल पाता है और उन्हें स्टॉक मार्केट से delist कर दिया जाता है | 

Relaxo fundamental and technical analysis and share price target

Bearish Engulfing pattern in hindi

20 से कम वाले शेयर में निवेश नियम | Strategy for investing in Best Shares Under 20

  1. सबसे पहला नियम जो आपको में बताना चाहूंगा – ऐसे शेयर को आप उनके सपोर्ट के पास खरीदने का कोशिश करें | सपोर्ट  एक ऐसा एरिया होता है जहाँ से स्टॉक प्राइस ऊपर जाता है, परन्तु अगर कोई स्टॉक 3 से 4 बार अपने पिछले सपोर्ट पर आता है तो उसके निचे जाने का खतरा बढ़ जाता है | 
  2. आप 20 से कम वाले शेयर में हर गिरावट में निवेश कर सकते हैं | आप ऐसा भी कर सकते हैं कि अगर स्टॉक 10% गिरता है तो उसमे थोड़ा पैसा लगा दीजिये, फिर अगर 10% गिरता है तो उसमे पैसा लगा दीजिये |

क्या मैं शेयर बाजार में 20 रुपये निवेश कर सकता हूं?

हाँ, चूँकि यह बहुत ही कम पैसा है तो आप इससे ज़्यादा रिटर्न नहीं बना पाएंगे

US debt ceiling crisis and its impacts all over the world US के कारण भारत का स्टॉक मार्केट खतरे में आ सकता है फार्मा सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Mankind Pharma का आईपीओ आया है Infosys के तिमाही नतीजे स्टॉक मार्केट पर खासा असर दाल सकते हैं 20 से कम वाले शेयर, जिसमे आपको 5-10 साल के लिए करना चाहिए निवेश अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न