आज के इस लेख में हम GMDC share price target के बारे में बात करेंगे और यह देखेंगे कि आने वाले समय में यह हमे कितना रिटर्न दे सकता है |
हम GMDC का बिजनस अनालीसिस भी करेंगे और साथ में इसका फंडामेंटल अनालीसिस भी करेंगे और दोनों को मिलाकर GMDC share price target 2025 को जानने का प्रयास करेंगे |
GMDC Business Analysis
Gujarat mineral Development Corporation (GMDC) मुख्य रूप से दो कामों में लगा हुआ है | सबसे पहला तो ये mining और दूसरा power या बिजली उत्पन्न करने का काम करता है |
Mining में देखा जाए तो यह बहुत तरह के element को extract करने का काम करता है जैसे कि – lignite (एक तरह का कोएला), Bauxite, Fluorspar, Manganese और अन्य तरह के Rare Earth Metals भी खोजने की योजना में लगि हुई है |
पावर generation या बिजली उत्पन्न करने में यह दो तरीकों का इस्तेमाल करतेहैं पहला हवा से जिसे wind energy कहते हैं जो एक renewable source है energy का और दूसरा solar energy
कंपनी गुजरात के विभिन्न जिलों जैसे कच्छ, सूरत, बड़ौदा, राजकोट, जामनगर से लिग्नाइट, बॉक्साइट, फ्लोरस्पार, मैंगनीज, सिलिका रेत, चूना पत्थर, बेंटोनाइट और बॉल क्ले जैसे विभिन्न प्रकार के मिनेरल्स और मेटल्स की mining और उसे extract करने का काम करती है |
FY22 के दौरान, कंपनी ने भारत में 5 लिग्नाइट खदानों का संचालन किया। इसने इन खदानों से कुल मिलाकर लगभग 86 लाख मीट्रिक टन लिग्नाइट का उत्पादन किया | मौजूदा समय में यह गुजरात में लिग्नाइट की कुल मांग का 25% पूरा करता है |
कंपनी की कच्छ और देवभूमि में बॉक्साइट खदानें हैं। FY22 के दौरान, इसने इन खदानों से 1.5 लाख मीट्रिक टन प्लांट ग्रेड बॉक्साइट और लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन नॉन-प्लांट ग्रेड बॉक्साइट बेचा | इसने FY22 के दौरान 0.7 लाख मीट्रिक टन सब ग्रेड मैंगनीज बेचा।
अगर हम इसके रेविन्यू breakup की बात करें तो lignite से इनको लगभग 87% का रेविन्यू होता है और bauxite से 2%, थर्मल पावर प्रोजेक्ट से 5% और renewable Energy प्रोजेक्ट्स से 5% का रेविन्यू करते हैं |
कंपनी गुजरात के छोटाउदेपुर जिले के कादिपानी क्षेत्र में rare earth element (REE) विकसित करने की संभावना तलाश रही है। यह दक्षिण गुजरात और कच्छ क्षेत्र में 6 लिग्नाइट ब्लॉक विकसित करने का एक फास्ट ट्रैक रोडमैप भी तैयार कर रही है।
कंपनी आने वाले वर्षों में अपने कुल रेविन्यू का 50% हिस्सा अपने नॉन lignite बिजनस से पूरा करना चाहती है और उस काम में लगि हुई है |
GMDC Fundamental Analysis
- Market Cap – ₹ 8,041 Cr.
- Current Price – ₹ 253
- Stock P/E – 7.32
- Book Value – ₹ 182
- ROCE – 31.5 %
- ROE – 23.0 %
- Debt to equity – 0.00
- Industry PE – 10.7
- ROE 3Yr – 14.5 %
- ROCE 3yr avg – 16.7 %
- ROCE 5Yr – 13.9 %
- ROE 5Yr – 11.1 %
- Sales growth 3Years – 34.2 %
- Sales growth 5Years – 11.3 %
- Profit Var 3Yrs – 103 %
- Profit Var 5Yrs – 28.5 %
- Price to book value – 1.47
GMDC share price target के लिए इसका fundamental analysis बहुत मदद करेगा | इसलिए इसका फंडामेंटल अनालीसिस करना बहुत जरूरी है |
कंपनी का मार्केट कैप लगभग 8000 करोड़ का है, जिससे यह साफ पता चलता है कि यह एक अच्छी कंपनी है और इसे manipulate नहीं किया जा सकता है |
वही जब हम इसका book value देखते हैं तो वो 182 रुपये हैं और इसे जब इसके मौजूदा प्राइस 253 से तुलना करते हैं तो बस 1.5 गुना ज्यादा है, जो यह संकेत देता है कि यह अभी अपने नॉर्मल valuation पर ट्रेड कर रहा है |
जब आप कंपनी का roce और roe देखते हैं तो वो 31.5% और 23% आता है, जोकि बहुत ही अच्छा है और इससे यह साफ पता चलता है कि यह अपने निवेशक का पैसा बढ़ा रहे हैं और उन्हे अच्छा रिटर्न दे रहे हैं |
दूसरी तरफ जब आप इसका पिछले 3 और 5 साल का average roe और roce देखते हैं तो वो भी 15% के आस पास है, जिस हम ठीक कहेंगे | इसे खराब नहीं कहा जा सकता है |
चलिए अब हम इसके P/E का अनालीसिस भी कर लेते हैं, क्यूंकी longterm investment में P/E का बहुत महत्व रहता है और वहीं जब आप swing trading करते हैं तो उसमे P/E का उतना महत्व नहीं रहता है |
NMDC का मौजूदा P/E 7.32 है वहीं जब हम इसका industry P/E देखते हैं तो वो 10.7 है, जिससे यह तो साफ पता चलता है कि यह undervalue है |
इसके साथ – साथ जब हम इसका पिछले 3 और 5 साल का average P/E भी देखते हैं तो वो 7 के लगभग है जो यह संकेत देते हैं कि यह अभी सही समय है इसमे निवेश करने का |
तो चलिए अब सबसे महत्वपूर्ण चीज को भी देख लेते हैं और वो है promoter holdings | जब आप इसकि प्रमोटर होल्डिंग देखते हैं तो वो 74% है | यह पूरी की पूरी होल्डिंग गुजरात के सरकार के पास है |
प्रमोटर के अलावा इसमे FII और DII के पास भी 3% और 1.5% की होल्डिंग है | DII में सिर्फ LIC ने इसमे अपनी होल्डिंग्स को रखा है |
Government stocks under 50 rupees
GMDC share price target 2023
फिलहाल यह पिछले कुछ दिनों में ही जबरदस्त ऊपर की तरफ भागा है और सिर्फ 28 अगस्त को 11.44% ऊपर close हुआ है |
वैसे जब आप इसका चार्ट देखेंगे तो यह बहुत लंबे समय से consolidate कर रहा है और यह अगर breakout देता है तो बहुत ही ऊपर जाएगा |
अभी के समय में इसे खरीदना थोड़ा जोखिम भरा भी हो सकता है क्यूंकी पिछले कुछ दिनों में ही इसने 35% से 40% ऊपर गया है |
अगर हम GMDC share price target 2023 कि बात करें तो यह 280 से 300 के प्राइस को छू सकता है |
Year | GMDC share price target 2023 |
2023 1st टारगेट | 280 |
2023 2nd टारगेट | 300 |

GMDC share price target 2025
वैसे अगर आप इसके revenue breakup को देखें होंगे तो सबसे ज्यादा रेविन्यू इन्हे lignite से होता है और यह एक चिंता कि विषय भी है और अच्छी बात भी है | अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि वो कैसे तो चलिए उसे भी देख लेते हैं |
चिंता का विषय इसलिए है क्यूंकी lignite एक प्रकार का कोएला (coal) है, जिसका इस्तेमाल पावर उत्पन्न करने में होता है और हाल फिलहाल में भारत सरकार को जम्मू और कश्मीर में भी lignite के reserves मिले हैं और गुजरात में भी इसके reserves पाए गए हैं |
और GMDC मुख्य रूप से गुजरात में काम करते हैं तो अगर गुजरात से lignite निकालने की बात आएगी तो उसमे GMDC काम कर सकती है और अगर इसे प्रोजेक्ट मिलता है तो यह आने वाले समय में अच्छा कर सकती है |
इसलिए आने वाले समय में GMDC share price target 2025 को अगर निकालने का प्रयास करें तो वो कम से कम 300 के प्राइस तक जा सकता है |
Year | GMDC share price target 2025 |
2025 | 300 |
GMDC share price target 2030
वैसे अगर आप इसके तिमाही नतीजे देखते हैं तो वो ऊपर नीचे होते रहते हैं | मार्च 2023 में इनका प्रॉफ़िट अच्छा हुआ था और जून 2023 में इसमे हल्की गिरावट आई है पर फिर भी इसके शेयर प्राइस ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है |
वहीं दूसरी तरफ जब आप इसका साल दर साल का प्रॉफ़िट और लॉस देखते हैं तो वो लगातार अच्छा हो रहा है और बढ़ भी रहा है, जोकि एक अच्छी बात है |
वैसे देखा जाए तो ev के चार्जिंग स्टेशन में भी यह एक अच्छी भूमिका निभा सकती है जिससे ev के ecosystem को बढ़ने में अच्छी मदद मिलेगी |
इसलिए 2030 तक यह एक अच्छा रिटर्न दे सकती है तो GMDC share price target 2030 को अगर निकाला जाए तो ये लगभग 450 से 500 प्राइस तक आ सकता है |
Year | GMDC share price target 2030 |
2030 | 450 |
2030 | 500 |
GMDC share price target 2040
अभी की सरकार बहुत जोड़ो से psu stocks पर ध्यान दे रही है और उसे बढ़ाने के लिए नए – नए पैतरे भी इस्तेमाल कर रही है |
पर यह जरूरी नहीं है कि आने वाले समय में कोई दूसरी सरकार होगी तो वह भी इसके ऊपर काम करेगी, क्यूंकी यह ऐसे स्टॉक हैं जो सरकार की रणनीतिओं के हिसाब से प्रदर्शन करते हैं |
इसलिए आपको सरकार की रणनीतिओं से हमेशा update रहना पड़ेगा | अगर GMDC share price target 2040 की बात करें तो यह 700 से 800 का प्राइस को छू सकता है और यह तभी होगा जब यह लगतार अच्छा प्रदर्शन करेगा |
2040 | GMDC share price target 2040 |
2040 1st टारगेट | 700 |
2040 2nd टारगेट | 800 |
For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal
यह भी पढ़ें :
क्या GMDC एक कर्जमुक्त कंपनी है ?
हाँ , यह पूरी तरीके से कर्जमुक्त है | इसका debt to equity ratio 0 है |
क्या GMDC के undervalue स्टॉक है ?
यह अन्डर्वैल्यू तो नहीं पर यह अभी normal valuation पर है |
2 thoughts on “GMDC share price target 2025, 2030, 2040”