Excel realty share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi

आज के इस लेख में हम excel realty share price target के बारे में जानने का प्रयास करेंगे | इसके साथ – साथ हम उसका फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस भी कर के देखेंगे | 

वैसे तो excel realty share price target के बारे में कुछ भी कह पाना बहुत ही मुश्किल है, क्यूंकि इसका सब कुछ हिला हुआ है, फंडामेंटल से लेकर टेक्निकल तक | 

About Excel Realty N Infra company

excel realty share price target के बारे में जानने से पहले हमें कंपनी के बारे में जानना पड़ेगा | कंपनी को 2003 में सम्मिलित किया गया था और पहले यह Excel Infoways Limited के नाम से जानी जाती थी | 

यह तीन तरह की सुविधायें प्रदान करती हैं | पहला तो यह IT सेक्टर की कंपनी को अपनी सर्विसेज प्रदान करती हैं दूसरा इनका साधारण ट्रेडिंग का बिज़नेस है और तीसरा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत काम करती है | 

इंफ्रास्ट्रक्चर के अंदर यह डिजाइनिंग के साथ – साथ, प्रोजेक्ट्स के स्ट्रक्चर को बनाने का काम करती है | कंपनी अभी इंफ़्रा में अलग – अलग सेगमेंट खगालने की कोशिश कर रही है जिससे इनका revenue बढ़ सके | 

2021 में इनका revenue अलग – अलग बिज़नेस से कुछ इस प्रकार था | IT से 8 %, सामान बेचने (ट्रेडिंग) से 90% और विभिन्न सेवाओं से 2% था | 

Excel realty N Infra fundamental analysis

यह कंपनी पैनी स्टॉक है तो अगर हम इसका फंडामेंटल देखने जायेंगे तो इसका फंडामेंटल पूरी तरीके से हिला हुआ है | 

फंडामेंटल के अंदर बस इसमें दो ही अच्छी बात हैं | पहला तो यह अपने बुक वैल्यू से 0.33 गुना निचे मिल रहा है | इसका बुक वैल्यू 1.2 रूपए का है और कंपनी अभी 0.4 रूपए पर मिल रहा है | 

दूसरा यह कंपनी कर्जे से मुक्त है  इसका debt / equity रेश्यो 0.01 है, जो अच्छी बात है | 

अगर हम इसका बैलेंस शीट देखें तो excel realty share price target के लिए हम यह पाएंगे कि 2016 से इनके सेल्स में लगातार गिरावट आ रही है और इनके प्रॉफिट भी नेगेटिव में चले गए हैं | 

इसमें एक और चिंता का विषय यह है कि इनके प्रमोटर की होल्डिंग्स लगातार कम होती जा रही है  और पब्लिक की होल्डिंग लगतार बढ़ती जा रही है | चूँकि यह पैनी स्टॉक है तो पब्लिक की होल्डिंग तो ज़्यादा होगी ही | 

इनका roe और roce भी नेगेटिव में है और पीछले पाँच साल का सेल्स ग्रोथ भी नेगेटिव है | 

निफ़्टी bees क्या होते हैं और इसमें कैसे निवेश करें

शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझे

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

आप कंपनी के बारे में और इसका फंडामेंटल का सब चीज़ screener पर देख सकते हैं |

Excel realty N Infra technical analysis

अगर हम वीकली टाइम फ्रेम या डेली टाइम फ्रेम में देखें तो यह डाउन ट्रेंड में है और लोअर हाई – लोअर लो फार्मेशन बना रहा है | 

पर जब हम बड़े टाइम फ्रेम में जाते हैं जैसे कि तीन महीने, 6 महीने या फिर 12 महीने तो हम यह पाएंगे कि इसका सबसे बेस्ट डिमांड जोन 0.24 से 0.20 के बीच में है |  

इसके अलावा 0.27 भी एक ऐसा लेवल है जहाँ से यह स्टॉक अप्पर सर्किट लगा रहा था तो अगर किसी को रिस्की जगह पर लेना है वह 0. 27 पर ले सकता है | 

Excel realty share price target
source – Tradingview

इस लेवल के बाद भी अगर स्टॉक निचे गिरता है तो ऊपर दिए गए लेवल पर आप एवरेज कर सकते हैं | 

अगर Fib रेट्रस मेन्ट को देखे तो यह अभी 0.618 के लेवल के पास है, जहाँ से हल्का बाउंस हो सकता है | 

वहीँ अगर मंथली RSI को देखे तो यह 40 और 60 के बीच में है जिसे साइड वेज़ जोन कहते हैं, और अगर वीकली टाइम फ्रेम देखे तो वह भी साइड वेज़ जोन में है | 

अगर RSI को डेली टाइम फ्रेम में देखेंगे तो यह 40 के निचे है, जो यह दर्शाता है कि इसका प्राइस डाउन ट्रेंड में है और कुछ समय तक डाउन ट्रेंड में रह सकता है | 

Excel realty share price target 2025 in hindi

अगर सप्लाई जोन के हिसाब से देखे तो इसका 0. 69 वाला लेवल एक बार टेस्ट हो चूका है, तो देखा जाए तो में यह 0.69 वाला लेवल क्रॉस करके 0.90 तक जा सकता है | 

 इस लेवल पर आने के बाद इसमें फिर से सेलिंग प्रेशर आ सकता है तो 0. 89 रूपए पर आप अपनी कुछ quantity को बेच सकते हैं | 

Excel realty share price target 2030

अगर यह 0. 89 के लेवल को भी क्रॉस कर देता है तो इसका अगला टारगेट 1.27 रूपए हो सकता है |

और 2030 तक Excel realty share price का target 1.99 या फिर 2 रूपए भी हो सकता है |

Excel realty share price target 2040

अगर कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में सुधार होने लगेगा तो यह 1.99 रूपए का लेवल पर जल्दी ही पहुंच जायेगा पर अगर कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं हुआ तो इसे यह लेवल तक पहुंचने में समय लग सकता है | 

पर 2040  की बात करे तो, उस समय तक अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है तो यह नया हाई भी बना सकती है | 

Excel realty share कब खरीदना चाहिए 

जैसा की मैंने टेक्नीकल एनालिसिस में बताया है, आप Excel realty के शेयर को 0.27, 0.24 और 0.20 पर खरीद सकते हैं | 

Excel realty share price target 2025

2025 तक यह 0.90 तक जा सकता है |

Excel realty share कब खरीदना चाहिए 

आप Excel realty के शेयर को 0.27, 0.24 और 0.20 पर खरीद सकते हैं | 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न 4 स्मालकैप स्टॉक्स जिसमे FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है कम रिस्क में चाहिए FD से ज़्यादा रिटर्न तो यहाँ करे निवेश सिर्फ बोनस ने कंपनी के कर्मचारियों को बनाया मालामाल स्टॉक मार्केट में अपने निवेश को कैसे विभाजित करें वह कारण जिससे Bitcoin 2023 में देगा तगड़ा मुनाफा