WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 | Growing stocks of Future 2023

इस लेख के माध्यम से हम ये जांनने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 कौन से हैं, उसका फंडामेंटल और टेक्निकल दोनों ही एनालिसिस कर के देखेंगे कि वाकई में यह शेयर भविष्य में बढ़ने वाले शेयर हैं या नहीं | 

इसके अलावा हम भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 में निवेश करने की अलग अलग विधि के बारे में जानेगे जिससे हम इनमे निवेश कर के बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |  

जैसा की आप जानते हैं कि डायवर्सिफिकेशन बहुत ही जरुरी होता है, इसलिए यहाँ पर हम अलग – अलग सेक्टर्स के स्टॉक्स को देखेंगे क्यूंकि एक सेक्टर में निवेश करने से आपका रिस्क बहुत बढ़ जाता है | 

मार्केट में हमेशा सेक्टर रोटेशन चलते रहता है, सिर्फ बुल रन ही एक ऐसा समय होता है जब हर सेक्टर के स्टॉक्स आसमान की ऊंचाई छूते हैं | इसलिए अलग – अलग सेक्टर्स हमारे पोर्टफोलियो को बचाकर रखेंगे जिससे हमारा कैपिटल ज़्यादा गिरे नहीं | 

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

कोई शेयर भविष्य में क्यों बढ़ेगा ? पहले इस सवाल का जवाब जानना बहुत जरूरी है क्यूंकि जब हमें इसका जवाब मिलेगा तभी हम उस सेक्टर के स्टॉक्स को ढूढ़ं पाएंगे जो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 हो सकते हैं | 

  1. कोई स्टॉक्स क्यों बढ़ता है इसका सीधा जवाब होता है क्यूंकि उसकी डिमांड मार्केट में बढ़ रही है | 
  1. जब उस स्टॉक्स को सरकार का समर्थन मिलता है, तब वह बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता है | 
  1. बजट में किस सेक्टर पर ज़्यादा ज़ोर दिया जा रहा है, उस सेक्टर का स्टॉक्स, उस फाइनेंसियल ईयर में साधारणतः बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता है | 
  1. जैसे कि पिछले साल के बजट (2022 -2023) में डिफेन्स सेक्टर पर ज़्यादा फोकस था, जिसके कारण 2022 -2023 में डिफेन्स सेक्टर के स्टोक्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है | 
  1. ऐसे बिज़नेस में निवेश करना जिसका भविष्य में बहुत ही अच्छा स्कोप हो , जिसकी भविष्य में मांग बढ़ने वाली है जैसे की इलेक्ट्रिक व्हीकल, ग्रीन एनर्जी, सेमि कंडक्टर, ये ऐसे ही कुछ सेक्टर हैं जो भविष्य में अच्छा कर सकते हैं | 

पहला शेयर जो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की सुचि में है उसका नाम Laurus Labs है | यह मिड – कैप की फार्मा सेक्टर कंपनी है और इनका दो से तीन तरह बिज़नेस चलता है – पहला यह API (active pharmacetuicals ingredients), बनाती है – यह वह ingredient दवा में होती है, जिससे आपको दवा खाने से राहत मिलती है | 

इसके अलावा यह कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर रिसर्च सर्विसेज भी देती है, जिससे फार्मा  इंडस्ट्री पूरे विश्व में अच्छे से ग्रो कर सके | इसे हम फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी कहे तो गलत नहीं होगा | 

भारत में कुल इसके छ: मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स है | यह विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश और हैदराबाद में  है | इनका 72 % पैसा भारत बिज़नेस  और बांकी 28 % भारत के बाहर से आता है | यह अपने R & D में भी काफी खर्चा करती हैं जिससे इनका ग्रोथ निश्चित ही हो सकता है | 

LAURUS LAB FUNDAMENTAL ANALYSIS 

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023
Screener

इसका फंडामेंटल एनालिसिस करे तो हम यह देखेंगे कि यह अपने बुक वैल्यू से चार गुना ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिसे नार्मल वैल्यूएशन कह सकते हैं | वही अगर इसके P / E की बात करे तो यह अंडर वैल्यू है | पिछले तीन और पांच साल के एवरेज P / E के आधार पर इसका वैल्यूएशन निकले तो भी यह अंडर वैल्यू ही है | 

इसके ROE और ROCE की देखे तो इसका ग्रोथ डबल डिजिट में है | इसका ROE और ROCE 24  और 23 है जोकि अच्छा माना जाता है | 

पर अगर इसके D /E रेश्यो की तरफ देखे तो यह 0 .51 है, जो एक चिंता का विषय भी है | इसकी प्रमोटर  की होल्डिंग्स भी लगातार कम होती जा रही है, जो भी एक अच्छा संकेत नहीं है |  

Swing trading strategies

LAURUS LAB TECHNICAL ANALYSIS

अगर आप इसे डेली चार्ट पर देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि यह लगातार डाउन ट्रेंड में चल रहा है | वहीँ यह वीकली चार्ट में अपने 200 मूविंग एवरेज के पास है, जहां पर इसे सपोर्ट मिल सकता है और यह हल्का बाउंस कर सकता है | 

यह अपने मंथली चार्ट में RSI के पास सपोर्ट ले सकता है, अगर यह सपोर्ट नहीं लेता है तो और भी निचे गिर सकता है | 

दूसरा भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

दुसरे नंबर का स्टॉक जो हमारे भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की सूची में है उसका नाम ONGC है | यह तेल और नेचुरल गैस खोजने के साथ – साथ उसका निर्माण करने का भी काम करती है | यह लार्ज – कैप स्टॉक होने के साथ — साथ एक PSU स्टॉक भी है | 

यह भारत में तेल और नेचुरल गैस  के प्रोडक्शन में 71% का योगदान देते हैं | पूरे भारत के तेल और नेचुरल गैस की डिमांड यह पूरी करते हैं | इनका 70 % रिवेन्यू क्रूड आयल और 17 % नेचुरल गैस  से आता है बांकी बचा खुचा यह LPG और शेष चीज़ों से होता है | 

Hammer candlestick accuracy rate

अगर बुक – वैल्यू के हिसाब से देखा जाए तो यह बहुत ही अंडर वैल्यू स्टॉक है और काफी ओवरसोल्ड भी है | इसका ROE और ROCE  अच्छा है | यह इस साल  में काफी अच्छा परफॉर्म कर सकता है |  

अगर ONGC निचे आता है तो इसे आप 94 के पास एवरेज कर सकते हैं | इसके साथ – साथ आप OIL और BPCL पर भी नज़र बना कर रखियेगा क्यूंकि यह इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं | 

तीसरा भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

तीसरा स्टॉक जो हमारे भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की सूची में है उसका नाम EXIDE इंडस्ट्रीज है | इसका इस्तेमाल तो  हर घर में होता है | यह बैटरी बनती है और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में भारत की नंबर एक कंपनी है | 

यह ऑटोमोटिव सेक्टर में फोर व्हीलर, थ्री और दो पहिया वाहनों के लिए बैटरी बनती है और इसके साथ – साथ इंडस्ट्रियल और सबमरीन केटेगरी वालो के लिए भी बैटरी बनाने का काम करती है | 

इनका कस्टमर बेस भी बहुत अच्छा है और भविष्य में यह इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए भी बैटरी बनाने का काम करेगी, जिसका इसका भविष्य और भी उज्जवल हो जाता है | 

अगर इसके वैल्यूएशन की बात करें तो यह नार्मल वैल्यूएशन  पर ट्रेड कर रहा है | इसकी बुक वैल्यू 129 रूपए  है और इसका अभी का मूल्य 176 के  पास चल रहा है | आने वाले समय में यह और भी निचे गिर  सकता है इसलिए इसमें एक साथ निवेश करने से बचे | 

Breakout trading

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 लिस्ट

1.LAURUS LABS
2.Zydus
3.ONGC
4.EXIDE

इन सब शेयरों के अलावा आप पेट्रोलियम सेक्टर पर भी नज़र रख सकते हैं जैसे कि IOC, BPCL और HPCL

1.BPCL
2.IOC
3.HPCL
4.Glenmark Pharma
5.Oil India

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 में कैसे निवेश करें ? 

  • अपने निवेश को भागों में विभाजित करें – अगर आप किसी भी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उसमे कभी भी एक साथ पूरा पैसा नहीं लगाए | 
  • अपने निवेश को हमेशा विभाजित करें | अगर आपको किसी स्टॉक में 50 हज़ार रूपए लगाना है तो उसको आप  10 – 10 हज़ार के 5 हिस्सों में बाँट लीजिये | 
  • फिर एक हिस्सा निवेश करें, फिर उसके बाद इंतज़ार करिये अगर किसी कारणवस वह निचे आता है तो उसमे पहर दस हज़ार निवेश करें | 
  • इस तरह कर के आप   उसमे पांच बार निवेश कर सकते हैं और वह जितना निचे आएगा आप उतना ज़्यादा मात्रा में खरीद सकते हैं
  • लम्बे समय के लिए निवेश करें – आप स्टॉक में अच्छा मुनाफा तभी बना सकते हैं जब आप ज़्याद समय के लिए अच्छी कंपनी में निवेश करते हैं | बहुत सारे लोग होते हैं जो जल्दी खरीदते और बेचते रहते हैं | 
  • अगर आपने एक अच्छी कंपनी में निवेश किया हुआ है तो आपको ज़्यादा घबराना नहीं चाहिए क्यूंकि वह भले ही अभी अच्छा नहीं परफॉर्म कर पा रही हो पर भविष्य में वह आपको एक अच्छा मुनाफा बना कर देगी, इसलिए किसी भी स्टॉक में निवेश कर रहे हों लम्बी अवधी के लिए करें | 

Disclaimer – यहाँ पर जो भी एनालिसिस की गयी है हमारे द्वारा उसके ऊपर निर्भर होकर निवेश न करें | निवेश करने से पहले आप अपने से खुद का एनालिसिस करिये | 

हम कोई SEBI रजिस्टर्ड एनालिस्ट नहीं हैं | इसलिए निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से बात कर के निवेश करें | 

भविष्य के लिए कौन सा शेयर खरीदें?

ऊपर दिए गए शेयर में से आप किसी में भी निवेश कर सकते हैं |

कैसे जाने की कौन सा शेयर ऊपर जायेगा या निचे जायेगा ?

उसका फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस कर के आप बता सकते हैं की स्टॉक निचे जायेगा या ऊपर |

Rate this post