WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Shooting star candlestick pattern in hindi से पैसे कमाए

इस लेख  माध्यम से हम सीखेंगे कि shooting star candlestick pattern क्या होते हैं, शूटिंग स्टार जब रेजिस्टेंस पर बनता है तो उसका क्या मतलब होता है, क्या शूटिंग स्टार कैंडल के रंग का भी कोई महत्वा होता है | 

इसके साथ – साथ हम यह भी देखेंगे कि shooting star candlestick pattern को कैसे ट्रेड कर सकते हैं और शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी क्या –  सकती है, तो चलिए  शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के  बारे में जानते हैं | 

Shooting star candlestick pattern in hindi

shooting star candlestick pattern एक ट्रेंड रेवेर्सल पैटर्न है और ज़्यादा अच्छे से बोले तो यह बेयरिश ट्रेंड रेवेर्सल पैटर्न हैं, जो बिकवाली की तरफ इशारा करती है | बेयरिश ट्रेंड रेवेर्सल का यह मतलब होता है कि अब अपट्रेंड ख़तम होने वाला है और यहाँ से बिकवाली चालू हो सकती है | 

ये साफ़ तौर पर ट्रेंड में बदलाव को दर्शाता है | अगर यह पैटर्न टॉप पर दिखे तो हम क्या कर सकते हैं ? 

Shooting star candlestick pattern
Shooting star candlestick pattern

वैसे तो इस पैटर्न का इस्तेमाल शार्ट सेलिंग में ज़्यादा होता है परन्तु अगर आपने किसी स्टॉक में स्विंग ट्रेडिंग कर रहे हैं या इन्वेस्टमेंट करे हैं तो आप इस पैटर्न को देखकर अपनी 70 प्रतिशत होल्डिंग बेच सकते हैं और कैंडलस्टिक के निचे का स्टॉप लॉस 1लगा कर बंकी बची हुई होल्डिंग बाद में बेच सकते हैं | 

shooting star candlestick pattern दीखता कैसे है 

Shooting star candlestick pattern में ऊपर एक लम्बी शैडो रहती है और निचे एक छोटी बॉडी बनती है और अगर शैडो और बॉडी के बीच के अंतर् को देखेंगे तो बॉडी से दो गुना ज़्यादा बड़ी शैडो रहती है | 

कम से कम बॉडी और शैडो के बीच का अंतर दो गुना होना चाहिए , ऐसा जरूरी नहीं कि 2 गुना ही रहे इससे ज़्यादा भी  हो सकता है | ज़्यादा बड़ी रहेगी तो ज़्यादा अच्छा रहेगा | 

अब ऐसा क्यों बोला मैंने की शैडो बड़ी रहेगी तो ज़्यादा अच्छा रहेगा ? क्यूंकि आप कैंडल को समझने का प्रयास करिये – जितनी बड़ी ऊपर शैडो रहेगी वो ये दर्शायेगी कि प्राइस इतना ऊपर जाने के बाद उसमे सेलिंग आयी है इसका मतलब बेयर गैंग इस पर हावी है और सेलिंग मजबूत है | 

Undervalue stocks for long term investment

Shooting star at Top

जैसा कि मैंने पहले आपको बताया कि यह बेयरिश रेवेरसल पैटर्न है तो यह ज़्यादा अच्छा  तब सबित होगा जब यह एक बहुत ही बड़ी रैली के बाद बने या फिर एकदम टॉप पर बने | 

जब ये अपट्रेंड में आये तो यह दर्शायेगा की अब यहाँ से अपट्रेंड  खतम होने वाला है और अब डाउनट्रेंड चालू होगा। अपट्रेंड के बाद अगर shooting star candlestick pattern बनता है तो उसके सफल होने का चांस बढ़ जाता है।

ट्रेडिंग के प्रकार

Shooting star at resistance

शूटिंग स्टार पैटर्न जब रेजिस्टेंस या सप्लाई जोन के पास बनता है तो इसका महत्वा और बढ़ जाता है क्योंकि वहां से फिर स्टॉक निचे गिरने का अपना सफर चालू कर सकता है। 

चूँकि रेजिस्टेंस अधिकतर सप्लाई जोन के पास रहता है तो वहां से स्टॉक बार – बार निचे आ जाता है और यह भी है कि अगर एक रेजिस्टेंस बहुत बार टेस्ट हो चूका है तो वह कमजोर रेजिस्टेंस होता है और उसके विफल होने का चांस बढ़ जाता है | 

अगर Shooting star candlestick pattern रेजिस्टेंस के पास पहली बार बनता है तो, कन्फर्मेशन के बादआप सेल्लिंग के लिए जा सकते हैं | या अपने स्टॉक इन्वेस्टमेंट पर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं | 

Shooting star candlestick pattern colour

वैसे तो रंग का कोई खास महत्वा नहीं रहता है परन्तु अगर यह लाल रंग का बनता है तो इसके सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं | 

Shooting star candlestick pattern accuracy rate

अगर इसकी एक्यूरेसी की बात करें तो यह 60% की एक्यूरेसी रखता है | इसका मतलब यह हुआ कि 10 में से 6 बार जब – जब यह पैटर्न बना है तब – तब वहां से स्टॉक निचे गिरा है | 

Shooting star candlestick pattern confirmation

सिर्फ शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक देख कर आपको तुरंत नहीं बेचना या शार्ट सेलिंग करनी है, आपको शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक के बाद उसके कन्फर्मेशन का इंतजार भी करना है। 

अब सवाल उठता है की कन्फर्मेशन की पुष्टि कैसे करेंगे। शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक बनने के बाद उसके अगले दिन के कैंडल की क्लोजिंग प्राइस शूटिंग स्टार कैंडल से निचे होती है तो यह साफ़ कन्फर्मेशन का संकेत है। इसके बाद आप अगले दिन बेच सकते हैं।

बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न

Shooting star candlestick pattern psychology

चूँकि शूटिंग स्टार कैंडल बनने के पहले का ट्रेंड अपट्रेंड रहता है, इसका मतलब बुल्स ने स्टॉक के प्राइस को निचे से ऊपर लेकर आये हैं और अगर शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक बना है तो यह बुल्स के  पकड़ को कम करने का साफ़ संकेत देता है | 

शूटिंग स्टार में ऊपर का शैडो यह इशारा करता है कि बुल्स ने प्राइस को ऊपर की तरफ ले गए पर बेयर ने उस प्राइस को ऊपर टिकने नहीं दिया और वहां से प्राइस को निचे लेकर आ गए , जो साफ़ संकेत देता है कि बेयर्स बुल्स पर हावी हो गए हैं  | इसलिए ये पैटर्न डाउन ट्रेंड की तरफ इशारा करता है | 

Shooting star vs evening star

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है और वही इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनने वाला पैटर्न है और ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है | 

इन दो पैटर्न में यह समानता है कि दोनों ही पैटर्न एक बेयरिश ट्रेंड रेवेर्सल पैटर्न है, जो डाउन ट्रेंड की तरफ इशारा करती हैं | 

Shooting star vs morning star 

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न भी ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है पर इसमें और शूटिंग स्टार में यह अंतर है कि मॉर्निंग स्टार एक बुलिश ट्रेंड रेवेर्सल पैटर्न है और अधिकतर यह डाउन ट्रेंड में बनता है और बुलिश ट्रेंड की शुरुआत का संकेत देता है |  

Shooting star candlestick pattern chartink

अगर आप चाहते हैं कि आपको घण्टों बैठ कर शूटिंग स्टार पैटर्न को खोजना न पड़े तो आप chartink का इस्तेमाल करके शूटिंग स्टार पैटर्न को अलग – अलग टाइम फ्रेम और स्टॉक खोजने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं |

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक कौन सा पैटर्न है ?

यह एक बेयरिश ट्रेंड रेवेर्सल पैटर्न है

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक से कैसे ट्रेड कर सकते हैं ?

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक से इस्तेमाल आप शॉर्ट सेलिंग के लिए कर सकते हैं |

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न कितना प्रभावी है ?

यह पैटर्न 10 में से 6 सही संकेत देता है जिससे सफल होने के संभावना बढ़ जाती है |

5/5 - (1 vote)