₹50 से कम वाले शेयर | Best Shares Under 50 Rs in 2023

Best shares under 50 rs to buy today
Best shares under 50 rs to buy today

Which are the best shares under 50rs in 2023, best shares to buy today under 50rs in India, Best stocks under 50, below 50 Rs shares list.

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम 50 रूपए से कम वाले शेयरो (Best Shares Under 50 )के बारे में जानेगे | क्यूंकि आम जनता ऐसे ही शेयर खोजते हैं जो उन्हें कम दाम पर मिल जाए और अच्छा रिटर्न भी प्रदान कर सके | 

यह ऐसे शेयर होंगे जो आने वाले समय में अच्छा कर सकते हैं परन्तु अगर आप best shares to buy today under 50 Rs में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इन शेयरो को कम से कम 5 से 7 साल की समय सीमा के उद्देश्य से निवेश करना चाहिए तभी यह आपको अच्छा रिटर्न दे पाएंगे | 

₹50 से कम वाले शेयर | Best Shares Under 50 Rs in 2023

50  रूपए से कम वाले शेयर को हम पैनी स्टॉक में रख भी सकते हैं और नहीं भी रख सकते हैं क्यूंकि यह ऐसे शेयर होते हैं जिनका बैलेंस शीट एवं प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट पैनी स्टॉक से बेहतर होता है पर कुछ ऐसे भी स्टॉक होते हैं जिनका ख़राब भी होता है | 

बेहतर नहीं भी हो पर 50 रूपए से कम वाले शेयर काफी लिहाज से 2 – 3 रूपए वाले शेयर से तो बहुत ही अच्छे होते हैं | 

Best shares under 50 Rs to buy today in India
Best shares under 50 rs to buy today

चलिए जानते हैं best shares under 50 Rs के बारे में जिनमे आप निवेश कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा बना सकते हैं, क्यूंकि यह बहुत ही अच्छा समय है इन stocks under 50 rs में निवेश करने का | 

हमारी best stocks under 50 rs की सूची में जिन – जिन स्टॉक्स ने अपनी जगह बनायीं है, वह लम्बे समय के निवेश के लिए बहुत ही अच्छी हैं और आपको आने वाले समय में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं | 

न सिर्फ मैं आपको best stocks to buy under 50 rs के बारे में बताऊंगा, उसके साथ – साथ मैं यह भी बताऊंगा कि उसे आप कब खरीद सकते हैं | 

चलिए  best stocks under 50 rs के स्टॉक्स की सूची को देखते हैं जिन्होंने इसमें अपनी जगह कायम की है |

TV18 Broadcast

पहला शेयर जिसके बारे में आपको बताना चाहूंगा उसका नाम है TV18 Broadcast | बहुत सारे न्यूज़ चैनल वाले इसे तब खरीदवा रहे थे जब यह 70 से 75 के पास मिल रहा था, परन्तु उसके बाद आप तो जानते हैं इसके साथ क्या हुआ है |

पर क्या आपको पता है यह स्टॉक 70 से इतना क्यों गिरा होगा ? किसने इतने भारी मात्रा में सेलिंग की है ? अगर आप 2021 – 12 से 2021 – 03 का इनका शेयर होल्डिंग पैटर्न देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि रेखा झुनझुनवाला ने अपने पूरे शेयर इस बीच में  बेचे हैं | 

Tv18 Broadcast मीडिया इंडस्ट्री के अंतर्गत आता है और  best shares under 50 Rs का अच्छा शेयर है | 

इस स्टॉक में बांकी सब तो ठीक है परन्तु जब आप इसके बैलेंस शीट को देखेंगे तो आप यह पायेंगे कि दिसंबर तिमाही में इसके सेल्स में वृद्धि तो हुई है पर इसके प्रॉफिट में बहुत गिरावट आयी है | 

अब आते हैं कि इसे कब खरीदना चाहिए | देखा जाए तो अभी बहुत ही अच्छा समय है इसे खरीदने का क्यूंकि यह अपने बुक वैल्यू के पास मिल रहा है जोकि 28 रूपए है

अगर आप इसमें निवेश करना का सोच रहे हैं तो आपको इसमें एक बार में पूरा पैसा लगाने से बचना चाहिए क्यूंकि इनका प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में बहुत कम हो गया है, इसलिए इसे आपको अलग – अलग प्राइस पर लेना चाहिए | 

28 के बाद अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो 18 से 20 रूपए के बीच में खरीद सकते हैं |

Best shares under 50 rs
Best shares under 50 rs
Buying InstallmentBuying price
1st Buy28
2nd Buy18-20

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर 2023

Asian Tiles (Asian granito India limited) 

Best shares under 50 rs की सूची में Asian granito India limited हमारा दूसरा शेयर है | 

वैसे तो यह ceramics ( टाइल्स और मार्बल ) सेक्टर की कंपनी है | अगर इस सेक्टर में इनके कम्पटीशन को दखने जाए तो हमें Kajaria और Cera मिलेंगे | Kajaria और Cera तो पहले से ही एस्टाब्लिशड हैं | 

Asian granito India limited ceramics ( टाइल्स और मार्बल ) सेक्टर का एक स्माल कैप स्टॉक है, जिसमे ग्रोथ पोटेंशियल बहुत है | 

परन्तु इसका बैलेंस शीट थोड़ा गड़बड़ देखने को मिलता है | अगर हम इसका प्रॉफिट मार्च 2022 तिमाही से दिसंबर 2022 तिमाही से तुलना करे तो, कंपनी के सेल्स के साथ – साथ, इसके नेट प्रॉफिट में भी गिरावट दखने को मिली है | 

इसके वेबसाइट खोलने पर मुझे एक ख़ास चीज़ दखने को मिली और वह थी इनके कस्टमर की लिस्ट, जिसे देख कर कंपनी पर दांव लगाया जा सकता है  | 

अगर इसके कस्टमर /क्लाइंट की बात करे तो – DMRC, NEXA, PVR, Cinepolis, ONGC, ITC hotel, Tata Housing, Godrej इत्यादि | कस्टमर के हिसाब से देखे तो यह Best shares under 50 rs में फिट बैठता है | 

जिस हिसाब से इसका चार्ट दिख रहा है, ऐसा लगता है कि इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है और यह और निचे तक जा सकता है | 

अब बात आती है की इसे कब खरीदना चाहिए | देखा जाए तो यह अभी 36 रूपए पर चल रहा है और अगर यह गिरता है तो पहले हमें 30 फिर 23 और आखिर में 16 रूपए के पास लेना चाहिए | 

Installment (SIP)Buying price
1st Buy30
2nd Buy23
3rd Buy16

इस कंपनी में निवेश थोड़ा जोखिम वाला हो सकता है क्यूंकि इनके प्रमोटर की होल्डिंग्स भी ज़्यदा अच्छी नज़र नहीं आ रही है | 

अडानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है

Trident

कुछ समय पहले तो ट्रिडेंट के मार्केट में इतने चर्चे थे कि हर दुसरे व्यक्ति इस शेयर के बारे में बोलते हुए नज़र आता था  | चूँकि यह लोगों का पसंदीदा शेयर है तो इसे हम Best shares under 50 rs की सूची में रख रहे हैं | 

पहली बात trident कोई main कंपनी नहीं है यह trident ग्रुप की कंपनी है | Trident ग्रुप में आपको Trident Ltd., Trident Lifeline, trident tools, trident projects इत्यादि कंपनी है | 

जिस Trident की हम बात करने जा रहे हैं उसका नाम Trident ltd है | Trident ltd textile सेक्टर के अंतर्गत आती है, जिसमे इनका काफी फैला हुआ बिज़नेस है | Trident के अंतर्गत यह यार्न, तौलिया, बेडशीट, केमिकल, पावर और वीट से बने हुए पेपर का बिज़नेस करती है | 

हर मामले में Trident एक बेहतर शेयर है, जिसे आप लम्बे समय के लिए खरीद सकते हैं, परन्तु इसे खरीदना कब है ? इसमें आप धीरे – धीरे करके निवेश कर सकते हैं | 

Best shares under 50 rs
Best shares under 50 rs

इसमें निवेश करने की शुरुआत आप 20 – 21 रूपए से कर सकते हैं और चार बार में निवेश कर सकते हैं | अगर यह 20 के निचे जाता है तो और भी निचे जा सकता है तो, इसलिए आप इसमें एक बार में पूरा पैसा निवेश न करें | 

Installment (SIP)Buying Price
1st Buy20-21
2nd Buy13-15
3rd Buy7

20 के बाद आप दूसरी बार 13 – 15 के बीच में निवेश कर सकते हैं और अगर और निचे आता है तो फिर सीधे 7 रूपए पर आपको अपना आखिरी निवेश करना है | 

Excel Realty share price target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

Morepean Laboratories

 Best shares under 50 rs की सूची में यह हमारा अगला शेयर है | वैसे नाम से तो आपको पता लग ही गया होगा की यह फार्मा सेक्टर की कंपनी है | यह स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप मात्र 1230 करोड़ का है | 

वैसे तो फार्मा सेक्टर में आपको बहुत साड़ी कंपनी मिल जाएगी जिनका प्राइस 50 रूपए से कम का होगा और 50 रूपए से ज़्यादा का भी होगा जैसे कि Marksans फार्मा एक और बेहतर स्टॉक है |  

इनका मुख्य रूप से APIs (Active Pharmaceutical Ingredients) का बिज़नेस है और लगभग 60% revenue इनके इसी बिज़नेस से आता है | 

 अब बात आती है कि Best shares under 50 rs को खरीदना कब चाहिए | अगर यह 23 के निचे जाता है तो और निचे गिरने की संभावना बढ़ जाती है | 

Best shares under 50 rs
Tradingview – Best shares under 50 rs

अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो 16 रूपए पर अपना पहला निवेश कर सकते हैं, क्यूंकि सबसे सही जगह इसे ख़रीदने का वही है और अगर यह 16 के निचे भी गिरता है तो फिर डायरेक्ट 7 रूपए पर इसे खरीदना ज़्यादा उचित रहेगा | 

1st Buy16
2nd Buy7

निफ़्टी bees क्या होते हैं और इसमें कैसे निवेश करें

शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझे

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

Electrosteel Castings

वैसे तो सूची बहुत लम्बी है परन्तु  Best shares under 50 rs की सूची में यह हमारा आखिरी शेयर है | 

Electrosteel castings का बिज़नेस Ductile Iron (DI) Pipes, Ductile Iron Fittings (DIF), Cast Iron (CI) Pipes बनाने का है, जिसका मुख्य रूप से इस्तेमाल sewage और पानी के सप्लाई में होता है | 

वैसे आप इनके वेबसाइट पर जाकर इनके सारे प्रोडक्ट्स के बारे में जान सकते हैं और इनके बिज़नेस को समझ सकते हैं | 

इनके बिज़नेस का 73% हिस्सा भारत में इस्थित है और शेष हिस्सा भारत से बाहर में है | इनका 71% revenue D.I. Spun Pipes से आता है, जोकि एक बहुत ही बड़ा हिस्सा भी है, जिसके मैन्युफैक्चरिंग को यह बढ़ाने में काम कर रहे हैं | 

Best shares under 50 rs
Best shares under 50 rs

अब बात आती है कि इसे खरीदना कब है | अगर आप इसके चार्ट को देखेंगे तो 24 – 25 रूपए के पास एक मजबूत डिमांड जोन है, इसके बाद अगला निवेश आप 14 – 15 के बीच में कर सकते है, अगर और निचे आता है तो फिर 9 – 10 रूपए पर अगला निवेश किया जा सकता है | 

Installment (SIP)Buying Price
1st Buy24-25
2nd Buy14-15
3rd Buy9-10

इन सभी स्टॉक में निवेश का सबसे अच्छा समय तब होगा जब मार्केट अपट्रेंड में हो क्यूंकि अभी मार्किट डाउन ट्रेंड में है और किसी भी तरह का निवेश बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है |  

₹50 से कम कीमत वाले शेयर लिस्ट | Under 50 Rs Shares list

Sl. No.Stocks name CMP
1TV18 Broadcast28.30
2Asian granito India limited36.05
3Trident25.25
4Morepean Laboratories26.35
5Electrosteel Castings32.15

आप ऊपर दिए गए सभी Under 50 Rs Shares list में से किसी में भी निवेश कर सकते हैं | यह सभी कंपनियों के शेयर आने वाले 5 से 10 साल के समय में बहुत ही अच्छा कर सकते हैं और आपको बहुत मुनाफा हो सकता है |

Best shares under 50rs to buy today in India

Trident, TV18 Broadcast, Asian Granito, Morepean Laboratories etc.

₹50 से कम वाले शेयर में कब निवेश करना चाहिए?

आपको ऐसी कंपनी में निवेश करने से पहले इनके बैलेंस शीट को दखना चाहिए फिर चार्ट में अलग – अलग लेवल्स मार्क करके निवेश करना चाहिए |

Best shares under 50rs में निवेश का समयसीमा कितना होना चाहिए?

अगर आप ऐसे स्टॉक्स में निवेश कर रहे हैं तो आपको कम से कम 5 – 7 – 10 साल के लिए निवेश करना चाहिए |

US debt ceiling crisis and its impacts all over the world US के कारण भारत का स्टॉक मार्केट खतरे में आ सकता है फार्मा सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Mankind Pharma का आईपीओ आया है Infosys के तिमाही नतीजे स्टॉक मार्केट पर खासा असर दाल सकते हैं 20 से कम वाले शेयर, जिसमे आपको 5-10 साल के लिए करना चाहिए निवेश अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न