नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से उन कारणों के बारे में जानेंगे कि क्यों Bitcoin 2023 में तगड़ा भाग सकता है और अच्छा रिटर्न दे सकता है |
ऐसे बहुत सारे कारण है जो यह दर्शाते हैं कि Bitcoin 2023 में ऊपर भागने की क्षमता रखता है और बहुत सारे बिटकॉइन के विशेषक यह भी मानते हैं कि Bitcoin 2023 में अपना पुराना हाई तोड़कर नया हाई बना सकता है |

बिटकॉइन का भविष्य 2023
साल 2022 बिटकॉइन, के लिए बहुत ही ख़राब साल रहा है, और इसके साथ साथ उन सब के लिए भी जिन्होंने बिटकॉइन में निवेश किया था | दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकोर्रेंसी, Bitcoin, 2022 में अपनी मार्केट वैल्यू लगभग 65 प्रतिशत तक खो चूका है |
जिन्होंने ने भी 2020 और यहाँ तक कि 2021 के आखिरी कुछ महीनों में निवेश किया था वह सब के सब अभी लॉस में चल रहे होंगे और कुछ रिसर्च यह भी बताते हैं कि 50 % से ज़्यादा लोग अभी लॉस में हैं |
परन्तु कुछ इंडिकेटर ऐसे संकेत दे रहे हैं कि Bitcoin 2023 में फिर से वही रैली दोहरा सकता है जो कुछ समय से रुका हुआ है | चलिए अब उन्ही सब इंडिकेटर के बारे में जानते हैं जो ऐसा संकेत दे रहे हैं |
इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स और बड़ी कम्पनियाँ की नज़र पर है
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि जहाँ बिटकॉइन को बढ़ावा देने के लिए कुछ लोग हैं वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिटकॉइन को कुछ ख़ास नहीं समझते हैं |
अगर देखा जाए तो MicroStrategy के co-founder, Michael Saylor बिटकॉइन को लेकर बहुत ही बुलिश हैं | यह इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर के अंतर्गत आते हैं | इनके पास लगभग 1,30,000 बिटकॉइन हैं |
वह बेयर मार्केट को लेकर ज़्यादा परेशान नहीं हैं और उन्हें विश्वास है कि आने वाले भविष्य में बिटकॉइन बहुत ही अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखता है |
कुछ शोध के मुताबिक यह भी सामने आया है कि बहुत सारे AMC कंपनी जो यूरोप, नार्थ अमेरिका और एशिया में इस्थित है उनमे से 58 % ने साल के शुरुआत में बिटकॉइन खरीदा है और भविष्य में खरीद सकते हैं |
इनके अलावा बड़ी – बड़ी कम्पनियाँ जैसे की BlackRock और गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet आदि कंपनियां bitcoin 2023 में निवेश कर रहे हैं जिससे वह अपने ग्राहक को क्रिप्टो सेवा प्रदान कर सके |
चार साल की बिटकॉइन साइकिल
ऐसा देखा गया है कि बिटकॉइन की चार साल की साइकिल होती है और हर चार साल में बिटकॉइन की halving होती है, जिसमे उसकी संख्या अभी की मौजूदा संख्या से आधी हो जाती है |
चूँकि बिटकॉइन halving में एक रैली देखि जाती है तो इसलिए इन्वेस्टर्स बिटकॉइन के halving के पहले उसमे निवेश करते हैं और जब बिटकॉइन में रैली आती है तो उसे बेच देते हैं |
अगला Bitcoin halving साइकिल मार्च 18, 2024 को है, जो यह संकेत दे रहा है कि 2023 और 2024 में हमे bitcoin 2023 में रैली देखने मिल सकती है |
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
बिटकॉइन होल्डिंग रिटेल इन्वेस्टर का ATH पर है
ब्लॉकचैन की रिसर्च फर्म, glassnode के मुताबिक bitcoin 2023 में रिटेल इन्वेस्टर्स की होल्डिंग्स ATH (आल टाइम हाई ) पर है | बिटकॉइन के सप्लाई का लगभग 17 प्रतिशत हिस्सा अभी रिटेल निवेशकों के पास है |
यह भी एक संकेत देता है की Bitcoin 2023 में एक अच्छा रैली दे सकता है |
nifty Bees क्या होते हैं और यह कैसे पैसे बना सकता है
बिटकॉइन चार्ट
अगर आप बिटकॉइन के चार्ट को देखेंगे तो उसमे पिछले कुछ महीनो में वॉल्यूम बहुत ज़्यादा देखने को मिलेगी, जो यह सीधा संकेत देती है कि इसमें बहुत कुछ हो रहा है |
बिटकॉइन का अगला रेजिस्टेंस 29,000 के आस पास का है और RSI को देखेंगे तो वह 60 के पास है, तो ऐसे समय में इसमें निवेश करना खतरनाक साबित हो सकता है |
अगर RSI 60 के पास बिटकॉइन रेजिस्टेंस लेता है तो वहां से इसमें फिर से सेलिंग आ सकती है और इसका प्राइस और निचे आ सकता है |
इसलिए अगर इसमें निवेश करना है तो हमें RSI 60 के क्रॉस होने का इंतज़ार करना चाहिए , या तो RSI से रेजिस्टेंस लेकर प्राइस के निचे आने का इंतज़ार करना चाहिए |

US Fed के द्वारा इंटरेस्ट रेट कम करना
US में बढ़ती महंगाई को देखते हुए Fed 2022 में लगातार इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहा था | जिससे स्टॉक मार्केट और bitcoin में निवेश आना कम हो गया था |
महंगाई में सुधार आने से अब वहीँ पर 2023 में इंटरेस्ट रेट कम किये जा रहे है और अगर इसी तरह अगर महंगाई के आकड़े काम होते जायेंगे तो निवेशक बिटकॉइन में फिर से निवेश कर पाएंगे जिससे हमे bitcoin 2023 में रैली देखने को मिल सकती है |
निष्कर्ष
वैसे तो बिटकॉइन को डिजिटल गोल्ड समझा जाता है और पिछले एक साल बिटकॉइन के लिए खाफी मुश्किल भरा रहा |
यह कुछ संकेत हैं जो यह दर्शाते हैं कि bitcoin 2023 में एक अच्छी रैली दे सकता है | खैर हमें यह देखने के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा |
नोट – यह किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं है अगर आप निवेश कर रहे हैं तो अपने से इसकी जाँच स्वयं कर लें |
क्या bitcoin 2023 में रैली दे सकता है ?
२०२३ में बिटकॉइन के रैली की संभावनायें बहुत अधिक हैं |
क्या 2023 में बिटकॉइन में निवेश करना चाहिए ?
चूँकि एक साल में बिटकॉइन काफी गिर गया है और कुछ समय पहले इसमें एक अच्छा रैली भी आया है जो यह संकेत देता है कि बिटकॉइन का बॉटम बन चूका है |
2 thoughts on “Bitcoin 2023 में देने वाला है तगड़ा मुनाफा”