आज के इस लेख में हम Hammer candlestick pattern in hindi के बारे में सब कुछ जानने का प्रयास करेंगे, जिसकी मदद से हम ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सके।
जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा, Hammer candle pattern in hindi एक ऐसा पैटर्न जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग भी कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके आप इन्वेस्टमेंट का निर्णय भी ले सकते हैं।
इस लेख में हम Hammer candlestick pattern in hindi क्या होता है इसके बारे में जानेंगे और साथ में Hammer candlestick pattern का इस्तेमाल हम किस जगह पर अपनी entry और exit बनाने के लिए कर सकते हैं इसे भी देखेंगे।
Hammer Candlestick Pattern in Hindi
Hammer candlestick in hindi एक तरह का ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है जो ट्रेंड के बदलने की तरफ इशारा करता है अधिकतर downtrend से uptrend की तरफ संकेत देता है | इसे अगर और अच्छे से कहे तो ये Bullish trend reversal Candlestick pattern है |
बुलिश ट्रेंड रिवर्सल का मतलब – मंदी brearish trend) से बुलिश (bullish trend) होने का संकेत देता है पर यह ज़रुरी नी कि यह हमेशा डाउनट्रेंड में ही दीखे ये अपट्रेंड में भी दिखता है परंतु अगर यह downtrend के बाद बनता है तो ज्यादा अच्छा होता है |
आगर काफ़ी समय से कोई स्टॉक निचे जा रहा है और हैमर कैंडलस्टिक बनता है तो यह दर्शाता है की अब यहाँ से यह स्टॉक ऊपर जा सकता है, जरूरी नहीं है कि जाएगा ही । हमें इसका भी ध्यान रखना पडेगा की ये पैटर्न कहाँ पर बन रहा है, जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।
Hammer Candlestick in Downtrend
चूँकि hammer pattern in hindi एक बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिकपैटर्न है तो ये ज़्यादातर तब अच्छा सबित होगा जब ये एक डाउनट्रेंड के बाद आया हो |
अगर डाउन ट्रेंड के बाद बनता है तो इससे यह संकेत मिलता है कि अब यहाँ से डाउनट्रेंड खतम होने वाला है और अब अपट्रेंड चालू होगा। डाउनट्रेंड के बाद अगर हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है तो उसके सफल होने की probability ज्यादा होती है है।
Hammer Candlestick Pattern in Hindi with Example
Hammer Candlestick At Support
Hammer candlestick pattern in hindi जब सपोर्ट या डिमांड जोन के पास बनता है तो इसका महत्वा और बढ़ जाता है क्योंकि उसके बाद फिर स्टॉक वहाँ से ऊपर की तरफ अपना सफर चालू करता है।
सपोर्ट और डिमांड ज़ोन के अलावा अगर हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न को आप मूविंग एवरेज पर बनता हुआ देखते हैं और वो भी uptrend में, जोकी सपोर्ट का काम करता है, तब भी ये करगर साबित होता है।
Hammer Candlestick Accuracy
अगर आप इंट्राडे कर रहे हैं या फिर swing trading कर रहे हों सबसे ज्यादा एक्यूरेसी अगर किसी कैंडलस्टिक पैटर्न की है तो वो Hammer candlestick pattern in hindi की होती है।
किसी स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया और ब्रेकआउट के बाद रिटेस्ट करता है और उसमे हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता है तो वो स्टॉक ऊपर जाता है |
अगर आप 10 बार इस पैटर्न से ट्रेड करते हैं तो यह उसमे से कम से कम 7 से 8 बार सही सबित हो सकता है अगर ऊपर दिए गए किसी भी जगह पर बनता है।
Types of Hammer Candlestick Pattern in Hindi
रंग के आधार पर देखा जाए तो Hammer candlestick pattern in hindi दो तरह के होते हैं एक लाल रंग का होता है और एक हरे रंग का होता है |
लाल हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न | Red Hammer Candlestick Pattern
लाल हैमर कैसे बनता है पहले उसे देख लेते हैं | लाल hammer candlestick pattern का क्लोज़िंग प्राइस उसके ओपनिंग प्राइस से कम होता है इसलिए वो लाल रंग का होता है परंतु लाल हैमर के नीचे का wick या शैडो मजबूत buying को दिखाता है |
इसलिए अगर लाल रंग का हैमर downtrend या सपोर्ट के पास बनता है तो उसके हाई के ब्रेक होने पर उसमे खरीदारी की जा सकती है |
हरा हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न Green Hammer Candlestick Pattern
हरे रंग के hammer candlestick pattern में क्लोज़िंग प्राइस ओपनिंग प्राइस से ज्यादा होती है, इसलिए वो हरे रंग का होता है और यह भी अगर सपोर्ट के पास बनता है तो अच्छा माना ज्यादा है | अगर यह uptrend में moving average के पास भी बनता है तो इसे अच्छा माना जाता है |
हैमर कैंडल का रंग | Hammer Candlestick Colour
Hammer candlestick pattern in hind अगर डाउनट्रेंड में बने तो उसमे रंग का कोई खास महत्व नहीं होता है। लाल रंग का हो या हरा रंग का, वहाँ से ट्रेंड रिवर्स होने का संकेत मिलता है |
अगर ब्रेकआउट के बाद या अपट्रेंड में मूविंग एवरेज पर हरा रंग का बनता है तो उस हैमर कैंडलस्टिक को ज्यादा अच्छा माना ज्यादा है और वहीं अगर लाल रंग का बनता है तो वो उतना कारगर साबित नहीं होता है |
- share market kaise sikhe
- pharma stock analysis
- all single candlestick pattern in hindi pdf
- सबसे सस्ते शेयर
Hammer Candlestick Pattern in Hindi PDF
यहाँ जो pdf दिया गया है उसे आप मुफ़्त में download कर सकते हैं और अगर डाउनलोड करने में आपको कोई दिक्कत आती है तो आप कमेन्ट में अपना email दे दीजिएगा मैं आपको pdf भेज दूंगा | धन्यवाद !!!!
Hammer Candlestick Confirmation
सिर्फ हैमर कैंडलस्टिक देख कर आपको तुरंत नहीं खरीदना है, आपको हैमर कैंडलस्टिक के बाद उसके कन्फर्मेशन का इंतजार करना है। अब सवाल आता है की पुष्टि कैसे करेंगे।
हैमर कैंडलस्टिक बनने के बाद उसके अगले दिन के कैंडल का क्लोजिंग प्राइस हैमर कैंडल से ज्यादा रहता है तो ये एक कन्फर्मेशन का संकेत देता है। इसके बाद आप अगले दिन खरीद सकते हैं।
Hammer Candlestick Entry
जैसे की आपने कन्फर्मेशन में पढ़ा की हमें पुष्टि के बाद ही खरीदना चाहिए परंतु कुछ लोग हैमर कैंडलस्टिक के हाई पर ही खरीद लेते हैं और कुछ लोग कन्फर्मेशन का इंतजार करते हैं और उसके हाई पर खरीदते हैं तो आपको कोशिश करना है कि कान्फर्मैशन के बाद ही खरीदे |
Hammer Candlestick Exit – SL
वैसा देखा जाए से बाहर निकलने के दो तरीके होते हैं | एक जब आपका लक्ष्य हासिल हो जाए तब और दूसरा जब आपका स्टॉप लॉस हिट कर जाए तब। यहां पर हम स्टॉप लॉस के बारे में देखेंगे।
अगर आप हैमर कैंडलस्टिक के हाई पर खरीदते हैं तो आपको हैमर कैंडलस्टिक के लो का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं और अगर आपको ज्यादा सेफ रहना है तो हैमर कैंडलस्टिक के पहले वाले कैन्डल्स्टिक के लो पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।
Hammer Candlestick Exit और Target
खरीदने के बाद आपको अपने (risk) जोखिम के हिसाब से लक्ष्य (target) सेट कर लेना चाहिए। उदाहरण – यदि आपका रिस्क 10 रुपये का है तो आप अपना लक्ष्य 20 (1:2) रुपये और 30 रुपये (1:3) सेट कर सकते हैं | इस तरह आपका रिस्क – रिवॉर्ड रेश्यो 1:2 या 1:3 होगा।
Hammer Candlestick Success Rate
10 बार अगर हैमर कैंडलस्टिक बनता है तो उसमे से कम से कम 7 या 8 बार तो सही होता ही है। इस तरह से देखे तो इसका सफलता दर (success rate) 75% से 80% हो जाता है।
Hanging Man vs Hammer Candlestick Pattern
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न दिखने में हु ब हु Hammer candlestick pattern in hindi की तरह ही होता है । जहां हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न डाउनट्रेंड के बाद बनता है वही hanging man candlestick pattern अपट्रेंड के बाद बनता है।
Hammer Candlestick vs Shooting Star Candlestick Pattern
shooting star candlestick pattern, हैमर कैंडलस्टिक से दिखने में एकदम उल्टा होता है। शूटिंग स्टार पैटर्न डाउनट्रेंड का संकेत देता है। शूटिंग स्टार अधिकतर अपने रेजिस्टेंस या सप्लाई जोन के पास बनता है और यह दर्शाता है की अब यहां से स्टॉक का प्राइस नीचे जा सकता है।
जितना ज्यादा महत्व hammer candlestick pattern को दिया जाता है बुलिश ट्रेंड का संकेत देने के लिए उतना ही महत्व shooting star candlestick pattern hindi को दिया जाता है bearish ट्रेंड की तरफ इशारा करने के लिए |
Hammer Candlestick Trading Strategies
इस वाले खंड में हम आपको अलग – अलग hammer trading strategy के बारे में बताएंगे, जिसे इस्तेमाल कर के आप ट्रेडिंग कर सकते हैं |
हैमर जब सपोर्ट पर बने (Moving Average Strategy)
सपोर्ट डिमांड जोन की तरह काम करता है और अगर उस जगह हैमर कैंडलस्टिक बने तो यह एक अच्छा संकेत होता है | उस जगह से स्टॉक का प्राइस ऊपर जाने के चान्सेस बहुत ज़्यादा होती है | सही रिस्क मैनेजमेंट के साथ उस ट्रेड को लिया जा सकता है |
बियर ट्रैप ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी (Bear Trap Trading Strategy)
अकसर ऐसा होता है की स्टॉक अपने सपोर्ट जोन को ब्रेक कर के ऊपर आ जाता है | लोगों को लगता है की अब इसने अपना सपोर्ट ब्रेक किया है तो निचे जायेगा पर कभी – कभी वह वहाँ से ऊपर भी चला जाता है |
इसलिए हमें उस जगह पर महत्वपूर्ण कैंडलस्टिक पैटर्न को देखना चाहिए जैसे की – बुलिश एंगुलफ़ींग पैटर्न, हैमर पैटर्न, बुलिश हरामी पैटर्न, ineverted hammer, डोजी इत्यादि जैसे पैटर्न की मदद से हम इससे बच सकते हैं और confirmation के बाद ट्रेड लेना चाहिए |
हैमर कैन्डल्स्टिक जब मूविंग एवरेज पर बने
आप moving average strategy का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जब स्टॉक ऊपर की तरफ जा रहा है मतलब जब वह अपट्रेंड में हो | आप 20 या फिर 50 मूविंग एवरेज का इस्तेमाल कर सकते है |
आप 20 और 50 मूविंग ऐव्रिज में यह देख सकते हैं की जब – जब स्टॉक ऊपर की तरफ जाता है वो फिर से ऊपर जाने के लिए मूविंग एवरेज के पास आता है और अगर मूविंग एवरेज के पास हैमर कैंडलस्टिक बनाता है तो उसके बाद वह फिर से ऊपर की तरफ जाता है |
अगर आप ऊपर वाले चार्ट को गौर से देखेंगे तो उसमे यहाँ पर hammer candlestick pattern in hindi में गोला किया हुआ है उसके नीचे भी hammer candlestick pattern बना हुआ है | इसके अलावा ऊपर की तरफ भी हैमर पैटर्न बना है |
For the homepage click on – bharatinvestingerabykaushal
Hammer Candlestick Pattern in Hindi FAQ
क्या रेड हैमर कैंडल बुलिश है ?
वैसे तो रंग का कोई खास महत्व नहीं होता है परंतु जगह का बहुत महत्व होता है यदि hammer candlestick pattern in hindi downtrend और सपोर्ट के पास बनता है तो उसमे रंग का कोई खास महत्व नहीं है चाहे लाल बने या हरा दोनों पर ट्रेड लिया जा सकता है |
स्टॉक में हैमर पैटर्न क्या है ?
स्टॉक में हैमर पैटर्न बुलिश रीवर्सल पैटर्न है जो ट्रेंड के बदलने का संकेत देता है | हैमर पैटर्न यह बताता है कि अब bearish ट्रेंड खतम होने वाला है और बुलिश ट्रेंड चालू होने वाला है |
What is hammer candlestick in hindi?
हैमर कैंडलस्टिक एक प्रकार का बुलिश रीवर्सल पैटर्न है जो मार्केट में होने वाली तेजी का संकेत देता है |
कौन सा कैंडलस्टिक पैटर्न सबसे अच्छा है?
वैसे देखा जाए तो बहुत सारे कैंडलस्टिक पैटर्न होते हैं परंतु single कैंडलस्टिक में हैमर और shooting star अच्छे होते हैं |
सबसे विश्वसनीय तेजी पैटर्न क्या है ?
जब तेजी की बात होती है तो सबसे विश्वसनीय bullish candlestick pattern hammer candlestick pattern को ही माना जाता है | Hammer candlestick pattern in hindi के बाद दूसरा जो सबसे वैश्वसनीय पैटर्न होता है उसका नाम है bullish engulfing pattern |
4 thoughts on “Hammer Candlestick Pattern in Hindi (Best Bullish Pattern) in 2024”