Moving Average से ट्रेडिंग करके पैसे कमायें

Moving Average क्या होता है,  मूविंग एवरेज से ट्रेडिंग कैसे करे, सबसे महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज कौन सा होता है, Moving Average trading strategy, Moving Average क्रॉसओवर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी,  मूविंग एवरेज से सपोर्ट और रेजिस्टेंस जाने , मूविंग एवरेज कितने तरह के होते हैं, अलगो ट्रेडिंग में मूविंग एवरेज कैसे काम करती है?

इन सभी सवालों के जवाब को आज हम जानेगे |

Moving Average इंडिकेटर क्या होता है ?

Moving Average को समझने से पहले हमें एवरेज को समझना पड़ेगा | एवरेज या यूँ कहिये औसत तो हमने अपने स्कूलों में पढ़ रखा है | चलिए इसको समझते हैं एक उदहारण से :-

मान लीजिये एक स्टॉक का प्राइस हफ्ते में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कैसे रहा, उसका अगर एवरेज निकालें है तो कैसे निकलेंगे वह समझते  हैं – 

सोमवार 180
मंगलवार 190
बुधवार 185
गुरुवार 175
शुक्रवार 170
एवरेज या औसत 180

इन सभी प्राइस को आप जोड़ कर पांच से भागा दे दीजिये, अब आपके मन में आ रहा होगा की पांच से ही क्यों क्यूंकि सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन होते हैं | अगर आपको पिछले दस दिन का एवरेज चाहिए तो इसी तरह निकल सकते हैं | 

वैसे आपको मूविंग एवरेज निकलने की जरुरत नहीं है | आजकल बहुत साड़ी साइट हैं जिसपे जाकर आप तुरंत सर्च कर के लगा दीजिये और वह आपको चार्ट पर मूविंग एवरेज लगा के देगा | 

अधिकतर समय मूविंग एवरेज को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर निकाला जाता है | क्लोजिंग प्राइस मतलब जब 3:30 बजे मार्केट बंद हुआ तो उस समय जो प्राइस रहता है यह उस स्टॉक का क्लोजिंग प्राइस होता है | 

यह हुआ इस स्टॉक का पांच दिन का एवरेज या आप इसे पांच दिन का सिंपल मूविंग एवरेज भी कह सकते हैं | 

साथ में आप ये ही देख रहे होंगे की किसी दिन स्टॉक का प्राइस 190 था तो  किसी दिन और यहाँ तक की 170 तक भी गया है | 

आप जितने दिन का मूविंग एवरेज लगते हो, जैसे आपने 5, 10, 20, 50, 100 और 200 लगाया तो वह आपको उतने दिन का औसत प्राइस निकल के देगा | 

Moving Average कितने तरह के होते हैं ?

वैसे अगर देखा जाए तो मूविंग एवरेज पांच से छः तरीके के होते हैं, मगर मार्केट में अधिकतर दो ही तरह के मूविंग एवरेज इस्तेमाल होते हैं | एक सिंपल मूविंग एवरेज और दूसरा है एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज | 

अगर आपको ट्रेडिंग में महारत हासिल करनी है तो आपको बस एक ही मूविंग एवरेज पर पकड़ करनी होगी | 

अगर आप breakout trading के बारे में जानना चाहता हैं की ब्रेकआउट ट्रेडिंग कर के आप पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आप मेरा ब्रेकआउट ट्रेडिंग वाला पोस्ट भी पढ़ सकते हैं | ब्रेकआउट ट्रेडिंग पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं |

सबसे महत्वपूर्ण Moving Average कौन सा होता है ?

वैसे आप चाहे तो कोई भी मूविंग एवरेज लगा सकते हैं पर सबसे ज़्यदा विश्वभर में इस्तेमाल होने वाला मूविंग एवरेज 20 MA है | वैसे अगर आप बोलिंगर बंद इंडिकेटर के बारे में जानते हैं तो उसमे भी 20 MA का ही इस्तेमाल किया गया है | 

अब आप इससे तो  अंदाज़ा लगा सकते हैं की उसमे आखिरकार 20 का ही इस्तेमाल क्यों  किया गया है | सबसे अच्छा 20 MA को माना गया है | 

20 के अलावा सबसे ज़्यदा जो इस्तेमाल होता है वह है 50, 100, और 200 | अधिकतर लोग इन्ही चार मूविंग एवरेज का इस्तेमाल करते हैं | 

20 MA शार्ट टर्म ट्रेड बताता है 50 और 100 से आपको मीडियम टर्म के ट्रेड मिल सकते हैं और 200 से आप लॉन्ग टर्म ट्रेड प्लान कर सकते हैं | 

gaming metaverse investment coins

Moving Average से ट्रेडिंग कैसे करे ?

अगर आपको मूविंग एवरेज से ट्रेड करना है तो आपको  सबसे पहले उस स्टॉक का ट्रेंड पता करना होगा | 

तीन तरह से ट्रेंड होते हैं अपट्रेंड जिसमे स्टॉक ऊपर की तरफ जाता है, डाउन ट्रेंड जिसमे स्टॉक निचे की तरफ जाता है और साइड वेज़ जिसमे स्टॉक एक रेंज में ही घूमता रहता है | 

अब आप अपट्रेंड कैसे पता करेंगे ? अगर वह स्टॉक HH और HL फार्मेशन बना रहा है तो वह अपट्रेंड में  है | और अगर वह स्टॉक LH और LL बना रहा है तो वह डाउन ट्रेंड में  है | 

uptrend and downtrend
uptrend-downtrend price action

Moving Average से सपोर्ट और रेजिस्टेंस जाने

सपोर्ट और रेजिस्टेंस आप अपट्रेंड और डाउन ट्रेंड में  ही जान सकते हैं | एक  सपोर्ट या रेजिस्टेंस के रूप में भी कार्य कर सकती है  | 

एक अपट्रेंड में, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन, या 200-दिवसीय मूविंग एवरेज एक सपोर्ट स्तर के रूप में कार्य कर सकता है, जैसा कि नीचे दिए गए आंकड़े में दिखाया गया है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि औसत एक सपोर्ट (समर्थन) की तरह काम करता है, इसलिए कीमत इसके पास आते ही ऊपर चली जाती है।

एक डाउनट्रेंड में, एक मूविंग एवरेज रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकती है; जैसे अगर आप छत पर कुछ फेके तो उससे टकरा कर वापस आ जाती है ठीक उसी तरह, कीमत एवरेज से टकराती है और फिर से गिरना शुरू हो जाती है।

Swing trading strategies

Moving Average ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज 

जब आपने स्टॉक का ट्रेंड पता कर लिया है तो आपने लगभग आधा काम कर लिया है | 

मूविंग एवरेज की ख़ास बात पता है क्या है? प्राइस या यूँ कहिये स्टॉक का प्राइस हमेशा मूविंग एवरेज के पास आता है जैसे की मूविंग एवरेज एक चुम्बक हो | ऐसा तब ही होता है जब वह स्टॉक या तो अपट्रेंड में हो या डाउन ट्रेंड में  हो | 

Moving Average क्रॉसओवर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

वैसे दो तरह के cross over क्रॉसओवर स्ट्रेटेजी बहुत फेमस है | एक गोल्डन क्रॉसओवर स्ट्रेटेजी और दूसरा death crossover डेथ क्रॉसओवर स्ट्रेटेजी | इन दोनों का अपना ही अलग मतलब है | 

आप नाम से भी अंदाज़ा लगा सकते हैं की कौन सा क्रॉसओवर किसके लिए उपयोग किया जाता है | 

Moving Average गोल्डन क्रॉसओवर स्ट्रैटजी 

इस स्ट्रेटेजी में  आपको दो मूविंग एवरेज का इस्तेमाल करना है | एक छोटा मूविंग एवरेज जैसे की 20 और एक बड़ा मूविंग एवरेज – 50 | इसे आपको आपने चार्ट में  प्लॉट कर लेना है | 

जब 20 MA, 50 MA को नीचे से क्रॉस करता है तो इसे गोल्डन क्रॉस ओवर  कहते हैं | यह एक बुलिश सेंटीमेंट को दर्शाता है | ऐसा मानते हैं की जब ऐसा होता है तो स्टॉक का प्राइस ऊपर जाता है | 

moving average golden crossover
Ambuja cement tradingview

Blue = 20 MA and Red = 50 MA

Moving Average डेथ क्रॉस ओवर स्ट्रेटेजी 

डेथ क्रॉसओवर में गोल्डन क्रॉस ओवर का एकदम उल्टा  होता है | डेथ क्रॉस ओवर में 20 MA, 50 MA को ऊपर से क्रॉस करता है | 

जब ऐसा होता है तो यह ये दर्शाता है की अब यहाँ से स्टॉक का प्राइस निचे की  तरफ जायेगा |  आप इस स्ट्रेटेजी को अलग अलग टाइम फ्रेम में इस्तेमाल कर सकते हैं | छोटे  में छोटा टारगेट होगा और बड़े टाइम फ्रेम में बड़ा टारगेट होगा | 

moving average death crossover
Tata steel Trading view

Moving Average स्ट्रेटेजी अपट्रेंड के लिए 

इस स्ट्रेटेजी के लिए आपको दो 20 MA की जरुरत पड़ेगी | इस स्ट्रेटेजी को इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बदलाव करने पड़ेंगे | आप जो मूविंग एवरेज लगाओगे वह आपको एक हाई वाला और एक लो वाला लगाना है | 

चूँकि मूविंग एवरेज जो हम लगाते हैं वह क्लोजिंग प्राइस के आधार पर लगता है उसे हमे बदल कर एक को high हाई और दुसरे को low लो कर देना है |

इस स्ट्रेटेजी के लिए आपको दो बातों का ध्यान रखना है :-

  1. पहला तो आपको वह स्टॉक ढूढ़ना है जो अपट्रेंड में हो | 
  1. दूसरा आपको MA का सेटिंग बदल कर हाई और लो  करना है | 

फिर आपको देखना है की जब जब स्टॉक का प्राइस मूविंग एवरेज के पास आता है तो क्या वह वहां पर बुलिश कैंडल बना रहा है | अगर वह MA के पास बुलिश कैंडल बनाता है तो आपको फिर अगले कैंडल का इंतज़ार करना है | 

अगला कैंडल भी बुलिश होता है तो आप उसके हाई पर खरीद सकते हैं और उसके पहले वाले कैंडल के लो को स्टॉप लॉस के लिए इस्तेमाल करना है | 

अलगो ट्रेडिंग में Moving Average कैसे काम करती है?

एल्गो ट्रेडिंग में जहाँ पर गोल्डन क्रॉस ओवर या डेथ क्रॉस ओवर होता है तो वहाँ पर उसे डिमांड और सप्लाई की तरह उसे इस्तेमाल करते हैं | जैसे ही अगली बार वह उस लेवल के पास आता है तो वहां से फिर उस स्टॉक का प्राइस ऊपर या निचे गिरता है |

best moving average for trading

20 moving average

most used moving average

20 MA, 50 MA, 200 MA

Types of moving average

Simple moving average, exponential moving average, weighted moving average, etc.

अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न 4 स्मालकैप स्टॉक्स जिसमे FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है कम रिस्क में चाहिए FD से ज़्यादा रिटर्न तो यहाँ करे निवेश सिर्फ बोनस ने कंपनी के कर्मचारियों को बनाया मालामाल स्टॉक मार्केट में अपने निवेश को कैसे विभाजित करें वह कारण जिससे Bitcoin 2023 में देगा तगड़ा मुनाफा