शेयर मार्केट क्या है | What is share market in Hindi?

कहते हैं की नाम से बहुत कुछ पता लग जाता है | अगर आप गौर से नाम पढ़ेंगे तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं | शेयर मार्केट इन दोनों शब्दों को देखें तो आप देख पाएंगे की यह एक तरह का मार्केट है | कौन सा मार्केट और कैसा मार्केट है ?

वैसे इस लेख में हम आपको शेयर मार्केट पर पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे कि –

  • शेयर मार्केट क्या होता है ?
  • शेयर मार्केट कैसे काम करता है?
  • शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाते हैं?
  • शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?
  • शेयर मार्केट में आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

शेयर मार्केट की परिभाषा | Share market definition in Hindi

शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहाँ पर मार्केट में लिस्ट हुई कंपनी के शेयर्स या स्टॉक्स को खरीदा बेचा जाता है | आप उस कंपनी के शेयर खरीद कर उस कपनी में कुछ हिस्सेदारी लेते हो |

Share market
Share-market-information-in-Hindi

शेयर मार्केट क्या है ? What is share market?

बहुत सारे लोग शेयर मार्केट को जुआं कहते हैं और कोई – कोई तो इसे सट्टा बाजार भी कहते हैं | क्यूंकि उन्हें लगता है इसमें आप के पैसे डूब जाते हैं |
शेयर मार्केट में अगर आपको पता है की कैसे किसी कंपनी की analysis की जाती है और कब खरीदा जाता है, कब बेचा जाता है तब आप इसमें अच्छे पैसे कमा सकते हैं |

आप इस मार्केट से जितनी आसानी से पैसे कमा सकते हैं उससे ज़्यादा आसानी से आपको अपने पैसों से हाथ धुलना भी पड़ सकता है |

बहुत बार ऐसा होता है आप गलत समय पर किसी कंपनी का शेयर खरीद लेते हैं उसके बाद कुछ गलत खबर आ जाती है जैसे उस कंपनी को बहुत बड़ा घाटा हुआ तो अगले ही दिन उस कंपनी का शेयर नीचे गिरने लगता है और आप ये देख कर घबरा जाता हैं उसे बेच देते हो |

अगर आपने अच्छी कंपनी में निवेश किया है तो आपको घबराना नहीं चाहिए क्यूंकि आज अगर वो गिर भी जाए तो अगले कुछ महीनो में ऊपर आ जाएगी |

जब आप किसी कंपनी के शेयर्स खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं | आप जितना ज़्यादा पैसे देकर उस कंपनी में हिस्सेदारी लेंगे उस हिसाब से आपको कुछ प्रतिशत उस कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाएगी |

अगर इसके बाद वो कंपनी को फायदा होगा तो उस फायदे या profit में से कुछ हिस्सा आपको दिया जायेगा as a dividend के रूप में और अगर कंपनी को कुछ नुकशान होगा तो इसका असर उसके शेयर प्राइस पर पड़ेगा और आपके लगाए हुए पैसे कुछ कम जो जायेंगे |

शेयर मार्केट कैसे काम करता है ? How does share market works?

Share Market हो या हमारी अर्थवयवस्था हो ये Demand और Supply पर काम करती है |

शेयर price के ऊपर और नीचे जाने का सबसे मुख्या कारण है डिमांड और सप्लाई | किसी चीज़ की कितनी डिमांड है मार्केट में और उसकी कितनी सप्लाई है इससे निर्धारित होता है की उसकी कीमत कितनी होगी |

share market demand-supply
Demand Supply curve

जब किसी चीज़ की डिमांड ज़रूरत से ज़्यादा होती है और उसके सप्लाई आपूर्ति नहीं हो पाती है तब उसके कीमत में इजाफा होता है |

यही अगर दूसरी तरफ देखा जाए तो अगर किसी वस्तु की सप्लाई उसके डिमांड से ज़्यादा हो जाती है तो उस वस्तु की कीमत कम हो जाती है |

ये सीधा साधा गणित है शेयर मार्केट के काम करने का |

शेयर मार्केट क्यों गिरता है ? Why does the Share Market fall?

वैसे तो शेयर मार्केट के गिरने के बहुत कारण होते हैं | आइये उसमे से भी जो ज़रूरी होते हैं उसके बारे में जानते हैं |

  • Retail investor के बेचने से शेयर मार्केट पर कोई असर नहीं होता है वहीँ अगर जब बड़ी मछली जैसे की FIIs (Foreign institutional investors) एंड DIIs (Domestic institutional investors) जब शेयर को बेचते हैं तो इसमें काफी गिरावट आ जाती है और आपका पोर्टफोलियो भी नीचे जाने लगता है | यह सबसे पहला मुख्या कारण है जब शेयर मार्केट नीचे गिरता है |
  • Geopolitical Issues के कारण भी शेयर मार्केट में गिरावट होती है | पूरे विश्वा की political parties में कुछ न कुछ होता ही रहता है | अगर कोई government किसी चीज़ पर कुछ प्रतिबन्ध लगाने के लिए बोल दे तो इसका भी काफी असर शेयर मार्केट पर पड़ता है |
  • अगर देश – विदेश में कहीं कोई आतंकवादी हमला हुआ या किसी तरह की बुरी खबर देश में फ़ैल गयी या कोई आपदा आ गयी तो इसके कारण से भी शेयर मार्केट में गिरावट आती है |

शेयर मार्केट में कैसे invest करें ? How to invest in share market?

Share market में निवेश करने के लिए जो सबसे ज़रूरी चीज़ होनी चाहिए वो है एक Demat Account और दूसरी सबसे ज़रूरी चीज़ पैसे | वो तो आपके पास होगा ही तभी तो आप इसमें निवेश करना चाहते हैं |

वैसे तो आप दो तरीकों से अपना demat account open कर सकते हैं |

  • पहला तरीका है आप किसी discount broker के साथ अपना demat account खुलवा सकते हैं | वैसे तो मार्केट में बहुत सारे discount ब्रोकर हैं जिनके साथ आप अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं | जैसे की – Zerodha , Upstox, AngelOne, Motilaloswal, 5 Paisa, etc .
  • दूसरा तरीका है आप किसी broker के साथ अपना account खुलवा सकते हैं | मार्केट में बहुत सारे ब्रोकर मौजूद हैं | जैसे आप किसी बैंक के साथ भी अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं और कुछ individual ब्रोकर भी हैं जो आपकी मदद करते हैं शेयर खरीदने बेचने में, उनके साथ भी आप अपना एकाउंट खुलवा सकते हैं |
  • demat account बहुत ज़रूरी है अगर आपको Share market में invest करना है तो क्यूंकि आपके जितने भी शेयर खरीदे और बेचे जायेंगे उन सबका हिसाब आपके demat अकाउंट में ही होगा और आप जितने भी पैसे शेयर मार्केट में लगाएंगे वो भी पहले आपके demat account में ही आएगा उसके बाद आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं |

आपको demat account खोलने के लिए आपके पास pan card , adhar card और किसी बैंक में saving account होना अतिआवश्यक है |

शेयर मार्केट लाइव चार्ट, Share Market Chart

अगर आप ट्रेडर हैं या बनना चाहते हैं तो आपको technical analysis या यूँ कहिये chart पढ़ना आना चाहिए | technical analysis मतलब किसी शेयर के price में हो रहे fluctuation को समझ पाना | वो आप कैसे कर सकते हैं उसके लिए आपको उसका chart देखना पड़ेगा | वो chart आप कहाँ से देख सकते हैं ?

आपको चार्ट देखने के लिए ऐसे प्लेटफार्म मौजूद हैं जहाँ से आप chart देख सकते हैं जैसे की tradingview, investing.com ये दो platform हैं भारत में जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है chart देखने के लिए |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ? How to earn from Share market

अगर आपको Share Market से पैसे कमाने ही हैं तो आपको सबसे पहले और सबसे ज़्यादा समय उसे सीखने में लगाना चाहिए | जब तक आप उसे सीखेंगे नहीं तब तक आप लम्बे समय तक पैसे नहीं कमा सकते हैं |

आप यहाँ दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं | सबसे पहला तरीका है आप investor (निवेशक) बन जाए और दूसरा तरीका है आप trader बन जाए |

आपको पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ये समझना होगा की आप किस तरह के निवेशक बनना चाहते हैं या किस तरह के निवेश करना चाहते हैं | आप value investing करना चाहते हैं या growth investing करना चाहते हैं |

Value investing का मतलब किसी undervalue कंपनी का शेयर मौजूदा समय में खरीद कर जब उसका कीमत बढ़ जाये तब बेच के मुनाफा कमाना चाहते हैं और growth investing मतलब भविष्य में किसी कंपनी के बढ़ने पर दाओ लगाना चाहते हैं | भविष्य में ये कंपनी बहुत बड़ी हो सकती है और आप अभी ही उसमे पैसे लगा दीजिये जब वो छोटी है तब आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

ये कुछ तरीके हैं जिससे आप शेयर मार्केट में पैसे कमा सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ऊपर research करना पड़ेगा आपको अपने आपको को समझना पड़ेगा तब ही आप इस मार्केट में पैसे कमा सकते हैं |

Share Market Investment Tips

ऐसे कोई टिप्स एंड ट्रिक्स नहीं है जिससे आप यहाँ से अमीर बन सकते हैं | जैसे कोई नौकरी पाने के लिए आपको पढ़ना पड़ता है उसी तरह यहाँ पर भी पैसे कमाने के लिए आपको समय देना होगा, इसे सीखने और समझने होगा तभी जाकर आप यहाँ से पैसे कमा सकते हैं |

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की आप share market को कहाँ से और कैसे सीख सकते हैं |

  • सबसे पहली चीज़ जो आप कर सकते हैं वो ये है की किताब पढ़ना | किताब की ज्ञान का स्रोत्र हैं और ज्ञान से बड़ा कोई धन नहीं होता | जितना ज़्यादा आपको किसी चीज़ का ज्ञान होगा उतना ज़्यादा आप उस field में कामयाब होंगे | तो जो सबसे पहली चीज़ आप कर सकते हैं वो है ज़्यादा से ज़्यादा किताब पढ़े, पेपर पढ़े, जिससे आपको ये पता लग सके की अभी मार्केट में क्या चल रहा है |

Business analysis

आपको जिस भी कंपनी में निवेश करना है तो निवेश करने से पहले आपको ये जानना होगा की वो कंपनी कौन सा बिज़नेस करते हैं और अभी के समय में उनका बिज़नेस कैसा चल रहा है | इसके लिए आप उनका annual report पढ़ सकते हैं | जोकि आपको tickertape जैसे वेबसाइट पर मिल जायेगा |

Financial Analysis

आपको जिस भी कंपनी में निवेश करना है उसका आपको financial पढ़ना आना चाहिए | अब आपको लग रहा होगा financial क्या होता है, इसको कैसे पढ़ते हैं, क्या – क्या देखा जाता है | इसमें आपको कंपनी का income, balance sheet, और cashflow देखना रहता है |

Income में देखिये साल दर साल इनके revenue और net income में इजाफा हो रहा है की नहीं और अगर किसी साल कम हुआ है तो क्यों हुआ है इसके बारे में भी जानिए |

फिर बैलेंस शीट में देखिये इनके पास total assets कितने हैं कितने liability हैं | assets हमेशा ज़्यादा होने चाहिए liabilities से | ये अलग अलग सेक्टर में अलग अलग हो सकता है

Future Scope

देखिये जिस भी कंपनी में आप निवेश करना चाहते हैं उसमे ये देखिये की भविष्य में ये कब तक काम कर सकती है | क्या लोग भविष्य में भी इनकी सेवायों का इस्तेमाल करेंगे की नहीं |

ये कुछ तरीके हैं share market investing tips in Hindi जिसका इस्तेमाल कर के आप अपनी investing यात्रा शुरू कर सकते हैं |

Share market Youtube channel names

अगर आप शेयर मार्केट के basics से समझना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल पर जाकर समझ सकते हैं बिलकुल शुरुआत से और आसान भाषा में-

  • Pranjal Kamra
  • CA Rachana Phadke Ranade
  • Akshat Shrivastava
  • Abhishek Kar
  • Mukul Agrawal
  • Pushkar Raj Thakur
  • Elearnmarkets by StockEdge

इसके अलावा और भी चैनल हैं जो आप देख सकते हैं | थोड़ा बहुत रिसर्च आप भी करिये |

Conclusion ( निष्कर्ष )

इस आर्टिकल से आपने ये तो जान और समझ लिया की share Market kya hai in Hindi और ये मार्केट कैसे काम करता है | इसमें निवेश करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | यहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं तो गवा भी सकते हैं | इससे हर कोई पैसे कमा सकता है बस उसे इसके बारे में ज्ञान होना चाहिए |

अगर आपको किसी भी चीज़ में doubt है तो आप नीचे comments कर के पूछ सकते हैं | और आपको ये पढ़ने में मज़ा आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |