Abandoned Baby Candlestick Pattern in Hindi 2024 (One of the Best reversal pattern)

आज के इस लेख में हम abandoned baby candlestick pattern in hindi के बारे में जानने का प्रयास करेंगे और समझेंगे कि यह हमे मार्केट और शेयर के बारे में क्या बताता है | 

इसके साथ – साथ हम यह भी देखेंगे कि abandoned baby candlestick pattern in hindi बाँकी सब बुलिश रीवर्सल कैंडलस्टिक पेटर्न से कैसे अलग है |

इसके अलावा हम यह भी देखेंगे कि जब abandoned baby pattern बनता है तो हम उसे कैसे ट्रेड कर सकते हैं | 

Abandoned baby candlestick pattern in hindi क्या है ? | abandoned baby candlestick pattern kya hota hai 

abandoned baby candlestick pattern in hindi एक तरह का ट्रिपल कैंडलस्टिक रिवर्सल पैटर्न है जो ट्रेड के बदलने का इशारा करता है | 

इन सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न का नाम जापान के लोगों ने रखा है | इसका नाम उस नवजात शिशु को ऊपर रखा गया है जिसके जन्म के बाद उसे छोड़ दिया जाता है या उसका त्याग कर दिया जाता है |

abandoned baby candlestick pattern तीन कैन्डल से मिलकर बनने वाला कैंडलस्टिक पेटर्न और यह दो प्रकार के होते हैं | 

Abandoned baby candlestick pattern के प्रकार | types of abandoned baby candlestick pattern

चूंकि यह एक ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है तो आपको तो पता ही है कि मार्केट में दो तरह के ट्रेड होते हैं एक डाउन ट्रेन और दूसरा अपट्रेन्ड और दोनों के लिए अलग-अलग कैंडलस्टिक पेटर्न है | 

  1. Bullish abandoned baby candlestick pattern
  2. Bearish abandoned baby candlestick pattern

Bullish abandoned baby candlestick pattern

Bullish abandoned baby candlestick pattern एक बुलिश रिवर्सल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो डाउन ट्रेंड के खत्म होने का इशारा करता है और अपट्रेन्ड के चालू होने के बारे में बताता है | 

यह पैटर्न हमेशा एक अच्छे डाउन ट्रेंड के बाद बनता है यह पैटर्न अपने में एक बहुत महत्वपूर्ण पैटर्न है जोकी बहुत कम बार बनता है परंतु जब बनता है तब मार्केट वहाँ से रिवर्स करता ही है | 

Types of abandoned baby candlestick pattern in hindi
Types of abandoned baby candlestick pattern in hindi

Bearish abandoned baby candlestick pattern

Bearish abandoned baby candlestick pattern एक  बेयरिश रिवर्सल कैंडलेस्टिक पैटर्न जो बुलिश ट्रेंड के खत्म होने की तरफ इशारा करता है और डाउन ट्रेंड के चालू होने का संकेत देता है |

यह पैटर्न हमेशा एक अच्छे अपट्रेंड के बाद बनता है और जब यह पैटर्न बनता है और अगर कंफर्मेशन मिलता है तो वहां से मार्केट रिवर्स करता ही है | 

Abandoned baby candlestick pattern in hindi कैसे बनता है ?

abandoned baby candlestick pattern तीन कैन्डल से मिलकर बनता है, जिसमे की पहला कैंडल एक बड़ा marubozu कैंडल होता है और दूसरा कैंडल एक दोजी होता है, जो गैप डाउन और गैप अप होकर बनता है और तीसरा कैंडल फिर से गैप डाउन और गैप अप होकर एक बड़ा marubozu बनाता है | 

Bearish abandoned baby candlestick pattern में सबसे पहले गैप अप होगा फिर उसके बाद गैप डाउन होगा और Bullish abandoned baby candlestick pattern पहले गैप डाउन होगा फिर उसके बाद गैप अप होगा | 

आशा करता हूं आपको यहां तक abandoned baby candlestick pattern in hindi ठीक से समझ में आ रहा होगा | अगर आपके पास किसी भी प्रकार का सवाल है तो उसे आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं | 

Abandoned baby candlestick pattern के लिए सबसे बढ़िया टाइम फ्रेम | Best Timeframe for abandoned baby candlestick pattern

abandoned baby candlestick pattern in hindi सबसे अच्छा डेली टाइमफ्रेम में काम करता है | 

इसके अलावा अगर आप इसे वीकली और monthly टाइमफ्रेम में देखने का प्रयास करते हैं तो आपको यह पैटर्न इतने बड़े टाइमफ्रेम में जल्दी देखने को नहीं मिलता है | 

इसके बाद जब आप इस छोटे टाइम फ्रेम (15 मिनट या 1 घंटा ) में देखने के लिए जाएंगे तब आपको यह देखने को मिल जाएगा और वहां पर यह अच्छे से काम करता है | 

Abandoned baby candlestick pattern in hindi
Cover image of Abandoned baby candlestick pattern in Hindi

Abandoned baby candlestick pattern से ट्रेडिंग कैसे करें ?

ट्रेडिंग करने से पहले सब आपको यह पहचाना है कि abandoned baby candlestick pattern in hindi में वह कौन सा पैटर्न है Bearish abandoned baby candlestick pattern या फिर Bullish abandoned baby candlestick pattern | 

अगर Bullish abandoned baby candlestick pattern है तो जैसे की तीसरे कैन्डल का हाई टूटता है वैसे ही आप अपनी position बना सकते हैं और दोजी कैन्डल के लो पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं |  अगर स्टॉप लॉस ज्यादा बड़ा है तो दोजी कैन्डल का हाई को आप स्टॉप लॉस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं | 

वहीं अगर आपको Bearish abandoned baby candlestick pattern दिखता है अपट्रेन्ड के बाद तो इसमे भी आप तीसरे कैन्डल के लो के टूटने पर अपनी position बना सकते हैं | 

Abandoned baby candlestick pattern vs Morning Star में क्या अंतर है ?

वैसे अगर आप इन दोनों पैटर्न को ध्यान से नहीं देखेंगे तो आपको इसे पहचानने में दिक्कत हो सकती है और आप धोखा भी खा सकते हैं | 

वह चीज जो abandoned baby candlestick pattern in hindi को morning star और evening star से अलग करती है वह है गैप अप और गैप डाउन | 

दोजी कैन्डल के पहले और दूसरी वाली कैन्डल के बीच में गैप होना जरूरी है तभी उस पैटर्न को हम abandoned baby candlestick pattern कहेंगे | 

morning star एवं evening star कैन्डलस्टिक पैटर्न में हमे जल्दी गैप देखने को नहीं मिलता है और गैप मिल भी जाए तो दोनों तरफ गैप नहीं होता है | morning star और evening star में साधारणतः गैप नहीं होता है और तीनों कैन्डल आपस में ओवर्लैप कर जाते हैं | 

Abandoned baby candlestick pattern in hindi की psychology

इसकी phychology को समझने के लिए आपको इसकी तीनों कैन्डल के बनने की प्रक्रिया को समझना पड़ेगा |

एक बड़ा marubozu कैन्डल बना ट्रेंड के दिशा (direction) में और दूसरे दिन गैप अप और गैप डाउन हुआ उसी दिशा में परंतु दिन भर बुल और बीयर के बीच में लड़ाई हुई जिसके कारण दोजी बना | 

तीसरा कैन्डल उलटे दिशा में गैप अप और गैप डाउन के साथ बना, जिससे यह संकेत मिलता है कि अब ट्रेंड बदलने वाला है | 

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

FAQ

Abandoned baby candlestick pattern किस तरह का पैटर्न है ?

Abandoned baby candlestick pattern एक रीवर्सल कैन्डल्स्टिक पैटर्न है जो ट्रेंड बदलने का इशारा करता है |

Abandoned baby candlestick pattern को कैसे पहचान सकते हैं ?

Abandoned baby candlestick pattern को पहचानने का सबसे आसान तरीका है आपको कैन्डल्स्टिक [पैटर्न में दोनों तरफ गैप देखना है जैसे निफ्टी में 4 october 2023 को बना है |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment