[PDF] 2024 में शेयर मार्केट कैसे सीखे (Share Market Kaise Sikhe in Hindi 2024)

आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप (share market kaise sikhe in hindi) शेयर मार्केट कैसे सीखे वो भी बिल्कुल free में, जी हाँ आप सही पढ़ रहे हैं आप free में शेयर मार्केट सीख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 

यहाँ पर मैं सिर्फ आपको शेयर मार्केट कैसे सीखे यह नहीं बताऊँगा परंतु इसके अलावा हम दूसरे मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे जैसे की – क्या कोई कोर्स हमे शेयर मार्केट सीखा सकते है, क्या किसी एक youtube चैनल से हम शेयर मार्केट सिख सकते हैं इत्यादि |

यह लेख आपको सिर्फ यह नहीं बताया कि आप क्या-क्या करके शेयर मार्केट सीख सकते हैं परंतु शेयर मार्केट सीखने के प्रति हमारा कैसा अप्रोच होना चाहिए उसके ऊपर भी हम इस लेख में चर्चा करेंगे | 

बिना समय व्यर्थ किए हम अपने शेयर मार्केट सीखने के सफर को चालू करते हैं, एक ऐसा सफर जिससे हम अपना और अपनों का भविष्य सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं | 

Table of Contents

शेयर मार्केट कैसे सीखे? (How to learn share market in Hindi?)

“शेयर मार्केट को सीखना आसान है परंतु सिंपल नहीं है”

अब आप सोच रहे होंगे की यह तो दोनों एक ही चीज है परंतु दोनों अलग – अलग होती हैं | कुछ भी सीखने के लिए आपको यह बात अपने जहन में रखनी होगी कि आप उस चीज को आसानी से सीख सकते हैं परंतु उसे सीखने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी वहीं मेहनत सिंपल नहीं होती है | 

जब भी आपको कोई नई चीज सीखनी होती है तो आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ता है वही कंफर्ट जोन आपके मन मस्तिष्क को बहुत कष्ट पहुंचाता है अगर आप उस कष्ट को झेल लेते हैं तब आप उस नई चीज को आसानी से सीख सकते हैं

ऊपर कही हुई बातें थोड़ा ऑफ टॉपिक हो गई है जिसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं परंतु अगर आप इस चीज को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आप जीवन में भी आगे बढ़ सकते हैं | तो चलिए अब हम अपनी टॉपिक पर आते हैं कि आप फ्री में शेयर मार्केट कैसे सीख सकते हैं | 

share market kaise sikhe in hindi
share market kaise sikhe in hindi (learn free)

stock market kaise sikhe in hindi को मैं दो अलग-अलग खंड में बांटना चाहूंगा जिसमे की सबसे पहला खंड होगा प्रेक्टिस (practice), ऐसी चीज जो आप प्रेक्टिस करके स्टॉक मार्केट सीख सकते हैं और दूसरा साइकोलॉजी (psychology), जोकी सबसे महत्वपूर्ण है | 

सबसे पहले हम उन सभी तरीकों के बारे में बात करेंगे जिसकी प्रेक्टिस करके हम स्टॉक मार्केट को सीख सकते हैं और फिर जाकर हम साइकोलॉजी की बात करेंगे जिसकी मदद से हमें शेयर मार्केट में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी | 

शेयर बाजार कैसे सीखें (share market kaise sikhe in hindi)

  1. स्टॉक मार्केट का बेसिक जानकारी प्राप्त करें
  2. मार्केट के चलने की प्रक्रिया (behaviour) को समझे
  3. शेयर मार्केट से संबंधित किताबें पढ़ें
  4. मार्केट के बारे में स्टडी करें
  5. शेयर मार्केट के ब्लॉग्स पढ़ें
  6. शेयर मार्केट वाले यूट्यूब चैनल को देखें
  7. शेयर मार्केट के विभिन्न कोर्स करें
  8. शेयर का फंडामेंटल एनालीसिस करना सीखें
  9. शुरुआती समय में पेपर ट्रेडिंग कर के सीखें
  10. शेयर का टेक्निकल एनालीसिस करना सीखें
  11. कंपनी का annual report पढ़ कर शेयर मार्केट सीखें
  12. शेयर मार्केट में होने वाले लॉस का कारण पता करें
  13. Psychology से शेयर मार्केट सीखें

तो चलिए एक – एक कर के हम आपको इन सभी पॉइंट के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे कि आपको अपने सवाल, शेयर मार्केट कैसे सीखे, का जवाब मिल जाए |

स्टॉक मार्केट का बेसिक जानकारी प्राप्त करें

मकान बनाने से पहले उसके लिए एक मजबूत नीव डालनी पड़ती है, जिससे कि वह भविष्य में किसी भी तरह के झटके झेल जाए तो सालों तक टिका रहे |

ठीक इसी प्रकार अगर हम शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं और लंबे समय तक इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए हमे भी एक मजबूत निव रखनी पड़ेगी और उस निव का नाम है share market basics परंतु कुछ लोग यहाँ आते ही sabse saste share की तलाश करने लगते हैं जोकि गलत है |

अगर हमे कोई भी चीज सीखनी है तो उसके लिए हमे उसकी बेसिक जानकारी होनी चाहिए, शेयर मार्केट के केस में वह बेसिक जानकारी है – शेयर मार्केट कैसे चलता है, शेयर मार्केट को कौन चलाता है, शेयर मार्केट किस चीज पर आधारित है, शेयर के प्राइस ऊपर – नीचे क्यूँ होते हैं ?

अगर आप stock market kaise sikhe in hindi का जवाब खोज रहे हैं तो सबसे पहले आपको इन प्रश्नों के जवाब खोजने चाहिए | जब आपको इनका जवाब मिल जाए तो उसके बाद आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें |

स्टॉक मार्केट के बसिक्स clear करें
स्टॉक मार्केट के बसिक्स clear करें

मार्केट के Behaviour से शेयर मार्केट सीखे

अगर आप शेयर मार्केट कैसे सीखे की तरफ पहला कदम बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले मार्केट के बिहेवियर को पढ़ना आना चाहिए  | अगर आपके दिमाग में यह आ रहा है कि ये क्या होता है, इसे हम कैसे सीख सकते हैं तो चलिए हम उसके ऊपर भी चर्चा करते हैं | 

मार्केट के बिहेवियर में आपको यह देखना है की मार्केट किस समय कैसा बिहेव करता है, किस न्यूज़ पर कैसा रिएक्शन देता है, कुछ इवेंट होता है तो कैसे बर्ताव करता है | 

इस चीज को समझने के लिए आपको ज्यादा पीछे नहीं जाना पड़ेगा सबसे पहले इवेंट अगर हम देखें जो की March 2020 में हुआ covid. जब सरकार ने फैसला सुनाया कि वह लॉकडाउन लगाने वाले हैं तो मार्केट क्रश आया क्यों यह एक ऐसा न्यूज़ event था कि जिससे अर्थव्यवस्था थप पर सकती थी 

उस समय को देखिए जब सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था तो उस समय मार्केट ने उसे कैसे लिया था, उसे समय मार्केट में क्या हुआ था मार्केट कैसे बिहेव किया था  | 

अगर आप कोविद और नोटबंदी का समय देखे तो यह दोनों समय ऐसा था जिसमें अर्थव्यवस्था पर संकट आ सकती थी, अर्थव्यवस्था थप हो सकती थी इसलिए मार्केट ने उसे नेगेटिव तरीके में लिया था और गिर गया था |

जब तक आप यह नहीं देखेंगे की मार्केट ने किस न्यूज़ पर पहले कैसा बिहेव किया था तब तक आप आगे यह नहीं बता पाएंगे की मार्केट आने वाले समय में उसी तरह की मिलती जुलती न्यूज़ पर कैसा बिहेव करेगा | 

जब भी कोई scam का खुलासा होता है तो मार्केट में क्रश आता है क्यों क्योंकि उसमें पैसा जुड़ा हुआ होता है और वह देश के लिए अच्छा संकेत नहीं होता है इसलिए बाहर के निवेशक पैसे निकालने लग जाते हैं जिससे की मार्केट क्रश हो जाता है |

जब भी कोई युद्ध होता है तो उसे भी मार्केट एक नेगेटिव इवेंट के रूप में लेता है और correction के रूप में आ जाता है | आप इन सब समय को पीछे जाकर चार्ट पर आसानी से देख सकते हैं की मार्केट में उसे समय कैसा बिहेव किया था | 

शेयर मार्केट कैसे सीखे book in hindi

आज के समय में मार्केट में बहुत सारी किताबें मौजूद हैं जिससे आप स्टॉक मार्केट के ज्ञान (share market knowledge in hindi) को ले सकते हैं और उससे लगातार प्रयास कर के पैसे कमा सकते हैं |

शेयर मार्केट की किताबें पढे और शेयर मार्केट सीखे
शेयर मार्केट की किताबें पढ़े और शेयर मार्केट सीखे

किताबों की मदद से शेयर मार्केट कैसे सीखे ?

किताबें मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती है, यह आपका साथ कभी भी नहीं छोड़ती है परंतु अगर आप यह जानना चाहते हैं कि किताबों की मदद से शेयर मार्केट कैसे सीखे हिंदी में तो चलिए इस पर भी चर्चा करते हैं |

बहुत सारे लोग बोलते हैं कि आपको किताबों को पढ़ना चाहिए परंतु मैं आपको कह रहा हूं कि आपको किताबों का अध्ययन करना चाहिए, अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि दोनों में अंतर क्या होता है तो पढ़ने और अध्ययन करने में धरती आसमान का फर्क होता है 

जब भी आप किताबें पढ़ रहे होते हैं तो आपको जो चीज नहीं समझ में आती है उसे आप छोड़ कर आगे बढ़ जाते हैं, परंतु जब आप उस किताब का अध्ययन कर रहे होंगे तो आपको जो चीज समझ में नहीं आ रही होगी उस चीज को समझने का और ढूंढने का प्रयास करेंगे यह सबसे बड़ा फर्क होता है | 

इसलिए अगली बार अगर आप कुछ भी सीखना चाहते हैं और उससे संबंधित कोई किताब आपको मिली है तो आपको उस किताब का अध्ययन करना है ना कि उसे पढ़ना है

चलिए अब आपको मैं उन किताबों के बारे में बताता हूं जिन किताबों को पढ़कर आप शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी ले सकते हैं | 

सबसे पहले आपको Rich Dad Poor Dad in hindi पढ़नी चाहिए क्योंकि इसमें आपको निवेश के महत्व को बताया गया है और कैसे आप निवेश करके अच्छा पैसा बना सकते हैं इसके ऊपर भी चर्चा की गई है | 

इसके अलावा आप शेयर बाजार में कैसे नुकसान से बचें और धनवान बने, शेयर मार्केट गाइड, बफ़े और ग्राहम से सीखें, टेक्निकल ऐनालीसिस और कैन्डल्स्टिक की पहचान, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना इत्यादि किताबों का अध्यनन कर सकते हैं।

मार्केट के बारे में स्टडी करें

मार्केट की स्टडी से मेरा तात्पर्य यह है कि आप दिन प्रति दिन मार्केट एवं शेयर में होने वाली हलचल (प्राइस का ऊपर और नीचे होना) को पता करें |

प्राइस के ऊपर और नीचे होने का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण कारण है डिमांड एण्ड सप्लाइ | जब – जब किसी जगह पर डिमांड बढ़ती है वहाँ पर शेयर का प्राइस बढ़ता है और जब सप्लाइ बढ़ती है तो शेयर प्राइस नीचे गिरने लगता है |

अगर आप शेयर मार्केट कैसे सीखे का मूल तत्व समझना चाहते हैं तो आपको उसके लिए प्राइस – एक्शन को समझना बहुत ही जरूरी है | प्राइस एक्शन में हम शेयर प्राइस के ऊपर – नीचे होने के कारण को समझते हैं और यह एक ट्रेडिंग का प्रकार भी है, जिसे प्राइस – एक्शन ट्रेडिंग कहते हैं |

शेयर मार्केट कैसे सीखे pdf (free download)

आप अगर शेयर मार्केट कैसे सीखे (how to learn share market in hindi) का PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के डाउन लोड कर सकते हैं |

शेयर मार्केट कैसे सीखे Online | Online share market kaise sikhe

ब्लॉक की मदद से शेयर मार्केट कैसे सीखे

यह जो आप पढ़ रहे हैं, share market kaise sikhe, यह एक तरह का ब्लॉक है और इस तरह की बहुत सारी वेबसाइट हैं जहाँ पर जानकारी उपलब्ध रहती है जिसे पढ़कर आप ज्ञान ले सकते हैं और शेयर मार्केट सीख सकते हैं | 

अगर आप पढ़ नहीं सकते हैं, आपकी पढ़ने में इतनी रुचि नहीं है तो आप ऑडियोबुक को भी सुनकर स्टॉक मार्केट के नियम और निवेश के बारे में सीख सकते हैं | 

स्टॉक मार्केट और शेयर बाजार से संबंधित यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल उत्पन्न होता है तो आप उसे गूगल पर सर्च कर सकते हैं और आपको बहुत सारी वेबसाइट्स मिल जाएंगे जिस पर जाकर आप उस चीज का ज्ञान ले सकते हैं |

क्या यूट्यूब से शेयर मार्केट सीखा जा सकता है ?

आपको कुछ भी सीखने के लिए किसी एक चीज पर आश्रित नहीं रहना है आपको उस चीज को सीखने के लिए ज्यादा से ज्यादा sources ढूंढना है

यूट्यूब चैनल पर बताई हुई जानकारी को आपको आंख मूंदकर फॉलो नहीं करना है आपको उसे अप्लाई करना है और साथ में जो बताया जा रहा है उसके ऊपर सवाल खड़े करने और उसे सवाल के जवाब ढूंढने हैं

अगर आप आंख बंद कर के किसी भी चीज को फॉलो करते हैं तो आपको उसमें घाटा और नुकसान झेलना पड़ता है, इसलिए आपको उस बताई हुई जानकारी पर सवाल उठाना है और खुद से प्रेक्टिस करना है | 

यह जरूरी नहीं है कि ज्यादा सब्सक्राइबर वाले चैनल ही आपको अच्छा ज्ञान दे सकते हैं आपको कम सब्सक्राइबर वाले चैनल को भी सुनना है और देखना है कि क्या दोनों के द्वारा जो जानकारी बताई जा रही है उसमे अंतर क्या है और समानता क्या – क्या हैं | 

आपको बहुत सारे यूट्यूब चैनल्स मिल जाएंगे जो आपको स्टॉक मार्केट की जानकारी से रूबरू कर सकते हैं जैसे की – 

  • CA रचना रानाडे
  • प्रांजल कामरा
  • एसेट योगी
  • Elearnmarket
  • Stockedge
कोर्स कर के शेयर मार्केट सीखें
कोर्स कर के शेयर मार्केट सीखें

क्या कोई कोर्स करके शेयर मार्केट सीख सकते हैं ?

आपको शुरुआत में ही किसी कोर्स में नहीं खुद जाना है पहले आप फ्री में ही खुद से जितना सीख सकते हैं उतना सीखने का प्रयास करें और जो आपने सीखा है उसे उसी को अप्लाई कर कर पैसे कमाए |

जो आपने फ्री में सीखा है अगर आप उससे पैसे कमा पा रहे हैं तब जाकर अगर आपको लग रहा है कि आपको और ज्यादा सीखने के लिए कोई कोर्स लेने की आवश्यकता है तभी आप किसी कोर्स को करने का कदम उठाए

मौजूदा समय में बहुत सारे लोग कोर्स बेच रहे हैं और अधिकतर कोर्स अभी के समय में आपको ट्रेडिंग से संबंधित मिलेंगे ना कि निवेश से संबंधित क्योंकि निवेश करना आप फ्री में सीख सकते हैं परंतु अगर आप ट्रेंडिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए बहुत सारे कोर्सेज आपको मिल जाएंगे |

वैसे देखा जाए तो ट्रेडिंग भी आप फ्री में सीख सकते हैं परंतु उसके लिए आपको बहुत मेहनत मशक्कत करनी पड़ेगी इसलिए पहले आपको फ्री में जितना हो सके उतना सीखने का प्रयास करना चाहिए उसके बाद आपको किसी कोर्स को खरीदने का सोचना चाहिए | 

फंडामेंटल एनालिसिस की सहायता से शेयर मार्केट कैसे सीखे

फंडामेंटल ऐनालीसिस से शेयर मार्केट सीखें
फंडामेंटल ऐनालीसिस से शेयर मार्केट सीखें

वैसे अगर आप सिर्फ लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए फंडामेंटल एनालीसिस आना बहुत ही जरूरी है फंडामेंटल ऐनालीसिस कैसे सीखे, इसके ऊपर हमने एक पूरा लेख लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं |

फंडामेंटल एनालिसिस में आपको कंपनी के निम्नलिखित चीजों को देखकर उसका ऐनालीसिस कर सकते हैं जैसे की – 

  • फाइनेंशियल रेश्यो को देखना | आप Roce, Roe, D/E ratio इत्यादि ratio को देख सकते हैं
  • उसके प्रॉफिट – लॉस स्टेटमेंट को पढ़ सकते है |
  • कंपनी के management की ऐनालीसिस करनी रहती है 
  • उसके बिजनस के बारे में जानना रहता है | 
  • cash flow और balance sheet को देखना रहता है 

अगर आप शेयर मार्केट में ज्यादा समय तक टिकना चाहते हैं तो आपको फंडामेंटल एनालीसिस करना आना ही चाहिए क्यूँकी जब आप फंडामेंटल ऐनालीसिस कर के शेयर में निवेश करेंगे तो आप उससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |

पेपर ट्रेडिंग से शेयर मार्केट कैसे सीखे

बिना पैसे लगाए अगर आप यह सोच रहे हैं कि स्टॉक मार्केट कैसे सीखे तो पेपर ट्रेडिंग एक बहुत ही अच्छा जरिया है जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को वास्तविक रूप दे सकते हैं और यह देख सकते हैं कि आप उससे पैसे कमा पा रहे हैं या नहीं | 

पेपर ट्रेडिंग में आपका वास्तविक पैसा नहीं लगा होता है इसमें आप एक वर्चुअल प्लेटफार्म पर वर्चुअल पैसे का इस्तेमाल करके किसी भी स्टॉक को खरीद बेच सकते हैं | 

अगर आप पेपर ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो मैं आपको 2 ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताता हूं जिस पर आप  पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं और उस प्लेटफार्म का नाम है tradingview और trinkerr | इसके अलावा आप Sensibull का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | 

चूंकि पेपर ट्रेडिंग में वास्तविक पैसा नहीं लगा रहता है तो आप इसकी मदद से अपनी स्ट्रेटजी को पुख्ता कर सकते हैं और यह देख सकते हैं कि उसकी accuracy कितनी है और उससे आप कितना पैसा कमा सकते हैं | 

चूंकि इसमे आपका खुद का पैसा नहीं लगा हुआ होता है तो बहुत सारे निवेशकऔर ट्रैडर यह मानते हैं की इससे आपकी psychology पर उतना प्रभाव नहीं पड़ता है जितना अगर पैसा लगने पर पड़ सकता है |  

अगर आप  पेपर ट्रेडिंग में ही पैसा नहीं बन पा रहा है तो उसे आप अगर रियल मार्केट में लगाएंगे तो उसे आप पैसे कैसे कमा पाएंगे  | 

technical analysis से शेयर मार्केट सीखें
technical analysis से शेयर मार्केट सीखें

Technical Analysis से शेयर मार्केट कैसे सीखे 

बहुत सारे लोग बोलते हैं कि टेक्निकल एनालिसिस उन्हीं को करनी चाहिए जो सिर्फ ट्रेडर हो परंतु अगर आप टेक्निकल एनालिसिस को निवेश में इस्तेमाल करेंगे तो आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है | 

अगर आप टेक्निकल एनालिसिस की शुरुआत करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप कैंडलेस्टिक पेटर्न, सपोर्ट और रेजिस्टेंस (support and resistance in hindi) से इसकी शुरुआत कर सकते हैं |

हमने हमने बहुत सारे कैंडलेस्टिक पेटर्न जैसे कि – hammer candlestick pattern in hindi, bullish engulfing, bearish engulfing, shooting star candlestick pattern in hindi के ऊपर लेख लिखा हुआ है, जिसे आप पढ़ सकते हैं | इन पैटर्न के साथ – साथ आपको शेयर मार्केट चार्ट एनालीसिस करना भी आना चाहिए |

share market kaise sikhe in hindi
शेयर मार्केट सीखने के best तरीके

कंपनी का annual report पढ़ कर शेयर मार्केट सीखें

Annual report से शेयर मार्केट सीखें
Annual report से शेयर मार्केट सीखें

अब हम Share Market Kaise Sikhe in hindi के सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट पर बात करने जा रहे हैं, जोकी है कंपनी का annual report पढ़ना |

अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि annual रिपोर्ट क्या होता है और यह हम कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं और जिन्हे पता है annural रिपोर्ट के बारे में और वो यह सोच रहे हैं कि इतने बड़े annual report को कैसे पढ़ सकते हैं तो उसका भी जवाब मैं आपको इसमे दे दूंगा |

जब भी कंपनी का financial year खतम होने वाला होता है तो वह अपना annual रिपोर्ट पेश करती है, जिसमे वह कंपनी के भविष्य के मिशन और विज़न के बारे में बात करती है और उस साल हुए अच्छे और बुरे पॉइंट के बारे में भी बताती है |

अगर आप किसी भी कंपनी का annual report पढ़ना चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाईट पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसे पढ़ सकते हैं |

अगर आप किसी भी कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करना चाहते हैं तो आपको उस कंपनी का annual रिपोर्ट जरूर पढ़ना चाहिए | इससे आप उसके बिजनस को तो समझ ही जाएंगे और साथ में उसके अच्छे और बुरे पॉइंट भी जान जाएंगे |

शेयर मार्केट में होने वाले लॉस का कारण पता करें

लॉस का कारण पता करें
लॉस का कारण पता करें

शेयर मार्केट में होने वाला लॉस एक सबसे बड़ा कारण है जिसके कारण नए – नए लोग शेयर मार्केट छोड़ कर चले जाते हैं और उसे ज्यादा लंबे समय तक नहीं कर पाते हैं |

शेयर मार्केट में लॉस होने के बहुत कारण हो सकते हैं जैसे कि – पेनी स्टॉक में निवेश कर देना, निवेश की जगह इंट्राडे एवं फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग में घुस जाना, बिना रिसर्च किए स्टॉक को खरीद लेना इत्यादि |

इसके अलावा मार्केट में बहुत तरह के स्कैम भी होते हैं जिसके कारण लोगों को शेयर मार्केट में लॉस सहना पड़ता है | अगर आप हमारे share market kaise sikhe वाले लेख को पढ़ेंगे और इसमे दिए हुए स्टेप को फॉलो करेंगे तो आप इन लॉस से बच जाएंगे |

शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगेगा ?

आपको इंजीनियर बनना है तो आपको 4 साल का B.tech करना पड़ेगा अगर आपको डॉक्टर बनना है तो आपको एमबीबीएस करना पड़ेगा, सिर्फ ग्रेजुएशन करना है तो आपको 3 साल देने पड़ेंगे  |

कोई भी करियर बनाने में जितना समय लगता है अगर आप उतना समय स्टॉक मार्केट को दे सकते हैं तो आप शेयर मार्केट को आसानी से सीख सकते हैं | 

आजकल ऑनलाइन इतनी सारी सुविधा उपलब्ध है कि आप कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं पर उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि क्या आप उस चीज को सीखने के लिए उतना सामान दे पाते हैं या नहीं |

अगर आप सिर्फ निवेश करना सीखना चाहते हैं तो आप आप उसे 3 से 6 महीने के बीच सीख सकते हैं परंतु जो आपने सीखा है उससे जब तक आप पैसा नहीं कमा लेते तब तक आप उसे सीखा हुआ नहीं मान सकते क्यूंकी तभी तो पता चलेगा जो आपने सीख है वो सही है या गलत | 

साइकोलॉजी (Psychology) से शेयर मार्केट कैसे सीखे

 साइकोलॉजी के अंदर क्या – क्या चीजें आती है पहले हम उसे देख लेते हैं | इसमे जो सबसे पहली चीज आती है वो है आपकी गलती, दूसरी सबसे जरूरी चीज जो है उसका नाम है आपका आत्मविश्वास फिलहाल मैं यही दोनों के ऊपर बात करूंगा | 

गलतियों से शेयर मार्केट सीखें
गलतियों से शेयर मार्केट सीखें

गलतियों से शेयर मार्केट कैसे सीखे

शेयर मार्केट में गलती होना आम बात है और जब तक आप यहाँ गलती नहीं करेंगे तब तक आप यहाँ ज्यादा समय के लिए टिक नहीं सकते हैं | इसलिए गलती करते जाईए और उस गलती से सीख कर आगे बढ़ते जाईए | 

ऐसा नहीं है कि बड़े – बड़े निवेशक गलती नहीं करते हैं | अगर आपने राकेश झुंझुनवाला को कभी सुना होगा तो उन्होंने बहुत गलतियाँ की हैं परंतु उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा भी है तभी तो उन्हे भारत का big bull कहा जाता है | 

इसलिए आप अपनी गलतियों से भी सीखें और अपनी गलतियों के साथ – साथ दूसरों की गलतियों से भी सीखें तब आप और जल्दी से शेयर मार्केट में आगे बढ़ सकते हैं | 

आत्मविश्वास से शेयर मार्केट कैसे सीखे

जब आप गलती करते हैं और उस गलती को सुधार कर पैसे कमाते हैं तो इससे आपका आत्मविश्वश बढ़ता है और यह आपके अंदर एक अच्छी feeling प्रदान करता है | 

जैसे – जैसे आपका आत्मविश्वश बढ़ता है वैसे – वैसे आप नई – नई चीजें सीखने का प्रयास करते हैं और जब ऐसा होता है तो आपको शेयर मार्केट में आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है | 

शेयर मार्केट कैसे सीखे निष्कर्ष

ऊपर तो मैंने बहुत सारे तरीकों के ऊपर चर्चा की है जिससे आपको शेयर मार्केट कैसे सीखे का जवाब मिल जाएगा परंतु एक बार कुछ महत्वपूर्ण चीजों को दख लेते हैं |

हमने ऊपर किताब का अध्ययन करके शेयर मार्केट कैसे सीखे इसके ऊपर बात की है, अपनी गलतियों से सीखकर शेयर मार्केट कैसे सीखे इसपर भी चर्चा की है | यहाँ तक की कोर्स, यूट्यूब, ब्लॉग जैसे इत्यादि टॉपिक पर भी हमने यह बताया हुआ है यह आपको शेयर मार्केट सीखने में कैसे मदद कर सकता है |

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

FAQ (शेयर मार्केट कैसे सीखे हिंदी में)

शेयर मार्केट कैसे सीखे?

अगर आप beginner हैं तो आप सबसे पहले किताबों की तरफ अपनी रूचि लगाए फिर इसके बाद यूट्यूब पर विडिओ देखें |

शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगता है?

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना सीखना चाहते हैं तो इसे आप 3 से 6 महीने में सीख सकते हैं और अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1 साल तो देना ही चाहिए |

शेयर मार्केट का कोर्स कहाँ से करें?

मार्केट में बहुत वेबसाईट हैं जहाँ से आप शेयर मार्केट के कोर्स कर सकते हैं जैसे कि – udemy, elearnmarket, इत्यादि | अगर वह कोर्स nse और bse certified हों तो और भी अच्छा रहेगा |

स्टॉक मार्केट कहाँ से सीखे?

इंटरनेट के जमाने में आप बहुत तरीकों से शेयर मार्केट सीख सकते हैं जैसे – किताब पढ़ कर, ब्लॉग पढ़ कर, कोर्स कर के, खुद से पेपर ट्रेडिंग कर के जैसे इत्यादि तरीके हैं जहाँ से आप शेयर मार्केट सीख सकते हैं |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment