Network 18 Share Price Target 2024 2025 2030 in Hindi

आज के इस लेख में हम मीडिया सेक्टर की कंपनी network 18 share price target के बारे में जानेंगे और देखेंगे आने वाले समय में यह कितना रिटर्न दे सकता है | 

हम न सिर्फ network 18 share price future के बारे में जानेंगे पर उसके साथ – साथ हम इसका फंडामेंटल ऐनालीसिस भी करेंगे और बिजनस को समझने का भी प्रयास करेंगे | 

हम इस लेख में आपको network 18 share price target 2024, network 18 share price target 2025 और network 18 share price target 2030 के बारे में बताएंगे | 

तो चलिए सबसे पहले हम इसके बिजनस को समझते हैं और फिर उसके बाद network 18 share price forecast करेंगे | 

Network 18 बिजनस ऐनालीसिस | Network 18 Business Analysis 

Network 18 के बिजनस को समझने से पहले हमे इसके बाँकी अन्य कंपनी के बिजनस को समझना पड़ेगा तभी जाकर हम इसके बिजनस को ठीक से समझ पाएंगे | 

जैसे एक पेड़ में बहुत सारी सखाएं होती है ठीक उसी प्रकार network 18 तीन – चार कंपनी से मिलकर बना है, जिसमे नेटवर्क 18 पेड़ है और बाँकी अन्य कॉम्पनियाँ इसकी सखाएं हैं | 

Network 18 क्या काम करती है ? | Network 18 kya kaam karti hai

network 18 भारत की सबसे बड़ी मीडिया और entertainment प्रदान करने वाली कंपनी है, जिसमे यह विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है जैसे कि – न्यूज चैनल, खले – कूद एवं फिल्म मनोरंजन की सभी सेवाएं यह देती है | 

भले ही आप मोबाईल या स्मार्टफोन में देख हों या टीवी में देख रहे हों, आप जाने – अनजाने में इनकी सेवाओं का लुफ्त उठा रहे हैं फर्क सिर्फ इतना है कि आपको पता नहीं है | 

नेटवर्क 18 का बिजनस दूर – दूर तक फैला हुआ है | अभी december 2023 के महीने में ही इन्होंने tv18 Broadcast के साथ मर्ज होने की घोसना की है | 

चूँकि नेटवर्क 18 एक parent कंपनी है तो इस कारण से इनके पास टीवी 18 broadcast की हिस्सेदारी पहले से है और अब यह दोनों मिलकर एक मिडकैप कंपनी बनने वाली है | 

अगर आप Tv18 Broadcast share price target और बिजनस के बारे में जानना और समझना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारा लेख पढ़ सकते हैं |  

अगर हम गौर से देखें तो नेटवर्क 18 तीन तरह के बिजनस में लगी हुई है जोकि है – broadcasting, टेलिविज़न और डिजिटल सेवाएं | चलिए एक – एक कर के इन तीनों बिजनस के बारे में जानने का प्रयास करते हैं, जिससे हमे  network 18 share price prediction करने में आसानी हो | 

Network 18 Broadcasting बिजनस 

TV18 ब्रॉडकास्ट (TV18), नेटवर्क18 की सहायक कंपनी है, जो मुख्य रूप से समाचार प्रसारण के व्यवसाय में लगी हुई है | 

अब नेटवर्क 18 और टीवी 18 ब्रोडकास्ट का आपस में मिलन भी होने वाला है तो इस पार्ट्नर्शिप से इनको बहुत फायदा भी होने वाला है | 

टीवी 18 भारत में सबसे बड़ा समाचार नेटवर्क चलाता है, जिसमें बिजनस समाचार (4 चैनल), सामान्य समाचार (अंग्रेजी और हिंदी में एक-एक), और क्षेत्रीय समाचार (संयुक्त उद्यम, न्यूज18 लोकमत सहित पूरे भारत में 14 चैनल) शामिल हैं। 

CNBC TV18, News18 India और CNN News18 जैसे प्रमुख ब्रांड इस समाचार समूह का हिस्सा हैं, जिसे टीवी और स्मार्टफोन में बहुत देखा जाता है | 

Network 18 टेलिविज़न बिजनस

Viacom18, TV18 की सहायक कंपनी है और यह टेलीविजन चैनलों और डिजिटल प्लेटफार्मों के पोर्टफोलियो का देख – रेख करती है और इसके साथ – साथ content बनाने और उसे अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का काम करती है। 

इनके टीवी पोर्टफोलियो में विभिन्न प्रकार के चैनल शामिल है जिसमे यह हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में सामान्य मनोरंजन और फिल्म प्रदान करने का काम करती है | 

फिल्म मनोरंजन के अलावा यह खेल, अंग्रेजी मनोरंजन, युवा कंटेन्ट, संगीत और बच्चों के मनोरंजन वाले चैनल का भी देख रेख करती है। 

कलर्स, एमटीवी, निकलोडियन जैसे चैनल इनके पोर्टफोलियो का प्रमुख हिस्सा हैं और भारत में बहुत देखे जाते हैं | 

Network 18 share price target cover image
Network 18 share price target cover image

Network 18 डिजिटल बिजनस 

इसके पहले वाले खंड में तो हमे इसके subsidiary कंपनी के बिजनस को देखा अब हम नेटवर्क18 के बिजनस को देखेंगे | 

नेटवर्क 18 मुख्य रूप से डिजिटल कंटेन्ट और डिजिटल कॉमर्स का व्यवसाय करती हैं। इसके इस बिजनस में मनीकंट्रोल (ऐप और वेबसाइट), न्यूज18 (ऐप और वेबसाइट), CNBCTV18.com और फर्स्टपोस्ट जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म शामिल हैं। 

इन सभी प्लेटफॉर्म के देख – रेख का काम नेटवर्क 18 ही देखती है और जरूरी चीजें जैसे कि टेक्नॉलजी और सपोर्ट भी प्रदान करती है | 

इसके अलावा नेटवर्क 18 का थोड़ा बहुत व्यवसाय प्रिंटिंग से भी होता है जिसमे फोर्ब्स इंडिया, ओवरड्राइव और बेटर फोटोग्राफी जैसे कुछ प्रमुख पत्रिका (प्रिंट और ऑनलाइन) इनके पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं।

अगर आप फिल्म देखने के लिए bookmyshow से टिकट लेते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि नेटवर्क 18 BookMyShow में सबसे बड़ा शेयरधारक है।

यह तो आपने जाना नेटवर्क 18 के प्रमुख बिजनस के बारे में तो चलिए अब हम नेटवर्क 18 का फंडामेंटल ऐनालीसिस करते हैं | 

नेटवर्क 18 फंडामेंटल ऐनालीसिस | Network 18 Fundamental Analysis

किसी भी शेयर का फंडामेंटल ऐनालीसिस करना बहुत ही जरूरी है तभी जाकर हम network 18 share price target 2025 in hindi को ठीक से निकाल पाएंगे | 

  • Market Cap – ₹ 13,003 Cr.
  • Current Price – ₹ 124
  • Book Value – ₹ 125
  • Debt to equity – 0.28
  • EVEBITDA – 37.4
  • ROE 3 Yr – 11.8 %
  • ROCE 3 yr avg – 9.45 %
  • ROCE 5 Yr – 6.92 %
  • ROE 5 Yr – 3.49 %
  • Sales growth 3Years – 5.12 %
  • Sales growth 5 Years – 27.6 %
  • Profit Var 5 Yrs – 13.6 %
  • Price to book value – 0.99
  • Industry PBV – 1.54

अगर आप नेटवर्क 18 का मौजूदा प्राइस देखते हैं तो यह 124 रुपये के आस – पास है और वहीं पर जब आप इसका बुक वैल्यू देखेंगे तो वह 125 रुपए है | यह बहुत ही अच्छा समय होता है ऐसे शेयर में निवेश करने का जिसका बुक वैल्यू और मौजूदा प्राइस आस – पास हो | 

जब भी आपको ऐसा शेयर मिले जिसका बुक वैल्यू उसके मौजूदा प्राइस से कम ज्यादा हो तब आपको उस शेयर को अच्छे से ऐनालीसिस करनी चाहिए और उसमे निवेश के बारे में सोचना चाहिए |

दूसरी तरफ जब आप इसके price to book (0.99) वैल्यू को इसके इंडस्ट्री PBV (1.54) से तुलना करेंगे तो उस हिसाब से भी यह अन्डर्वैल्यू शेयर होगा | 

मौजूदा समय में इसका Debt to equity 0.28 है, जो ठीक – ठाक रेंज में है, जिसे ज्यादा कर्ज नहीं कह सकते हैं | यह एक ठीक – ठाक कर्ज के रेंज में है | 

फिलहाल इसके 3 वर्षों के सेल्स उतना अच्छे नहीं है परंतु जब आप इसके पिछले 5 वर्ष के औसत सेल्स को देखेंगे तो वह बहुत ही अच्छे हैं | ठीक यही चीज आप इसके प्रॉफ़िट में भी देख सकते हैं | 

परंतु जब आप इसका प्रॉफ़िट और लॉस स्टैट्मन्ट देखते हैं तो वह बहुत ही बुरी हालत में है पर फिर भी इसके शेयर ऊपर जा रहे हैं | 

इनका नेट प्रॉफ़िट लगातार पिछले तीन वर्षों से गिरावट में है | अगर आप Why network 18 share price falling का जवाब खोज रहे हैं तो यह एक प्रमुख कारण है, इसके शेयर प्राइस गिरने का | 

भले ही इनके सेल्स लगातार बढ़ ही क्यूँ न रहे हों पर फिर भी यह उससे प्रॉफ़िट नहीं बना पा रही है, जोकी चिंता का विषय भी है | 

तो चलिए अब हम network 18 share price target 2024, network 18 share price target 2025 in hindi, network 18 share price target 2030 in hindi, network 18 share price target 2040 in hindi के बारे में जानते हैं | 

Network 18 share price target 2024

नेटवर्क 18 पिछले कुछ दिनों में बहुत ही तेज भागा है और बहुत ही अच्छा ब्रेकआउट दिया है | इसमे आने वाले समय में तेजी देखने को मिल सकती है | 

चूँकि यह बहुत ही कम समाए में इतना ऊपर गया है तो हो सकता है कुछ समय यह sideways हो सकता है | अगर यह 116 या 117 के आस – पास मिलता है तब यह बहुत ही हो सकता है | 

अगर बात करें network 18 share price target 2024 in hindi की तो हमे इसमे 165 का टारगेट देखने को मिल सकता है | 

Yearnetwork 18 share price target 2024 
2024 165
Table showing Network 18 share price target 2024

Network 18 share price target 2025 in hindi

नेटवर्क 18 मीडिया बिजनेस न्यूज चैनल में नंबर 1, डिजिटल न्यूज में नंबर 2, ओटीटी प्रसारण में नंबर 2, राष्ट्रीय समाचार में नंबर 3, प्रीमियम हिंदी GEC में नंबर 2 और बच्चों के मनोरंजन और अंग्रेजी मनोरंजन में नंबर 1 है। 

कंपनी के पास डिजिटल समाचार/सूचना पोर्टफोलियो की औसत मासिक पहुंच 200 मिलियन से अधिक लोगों तक है, इसके अलावा JioCinema की औसत मासिक पहुंच 240 मिलियन से अधिक ग्राहकों तक है | 

News18 के 16 सामान्य समाचार टीवी चैनल और 13 भाषाओं में वेबसाइटें इसे देश का सबसे बड़ा समाचार नेटवर्क बनाती हैं।

इनके ये प्लान इन्हे भविष्य में मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी बनाने में बहुत मदद करेगी और भविष्य मनोरंजन का ही तो है | 

Yearnetwork 18 share price target 2025 India
20251st टारगेट 200
2025 2nd टारगेट 210
Table showing Network 18 share price target 2025

Network 18 share price target 2030 in hindi

6 दिसंबर 2023 को, कंपनी ने एक घोषणा की, जिसके अनुसार TV18 और e-Eighteen.com लिमिटेड (“E18”, जो मनीकंट्रोल वेबसाइट और ऐप का मालिक है और संचालित करता है) नेटवर्क18 के साथ मर्ज करेंगे। 

मर्ज होने के बाद नेटवर्क18 की डिजिटल संपत्ति (13 भाषाओं में News18.com प्लेटफॉर्म और फ़र्स्टपोस्ट) तो होगी ही पर उसके साथ – साथ, TV18 का टीवी पोर्टफोलियो (16 भाषाओं में 20 समाचार चैनल और CNBCTV18.com), और मनीकंट्रोल वेबसाइट और ऐप शामिल होंगे।

प्रस्तावित योजना नेटवर्क18 समूह के टीवी और डिजिटल समाचार व्यवसायों को एक कंपनी में सम्मिलित करेगी और भारत की सबसे बड़ी प्लेटफ़ॉर्म समाचार मीडिया पावरहाउस बनने में मदद करेगी। 

अगर ऐसा होता है तो हमे network 18 share price target 2030 in hindi में अच्छे टारगेट देखने को मिल सकते हैं | 

Yearnetwork 18 share price target 2030 
2030 1st टारगेट 280 
2030 2nd टारगेट 320
Table showing Network 18 share price target 2030

Network 18 share price target 2040 in hindi

Viacom18 ने 13 अप्रैल, 2023 को रिलायंस, बोधि ट्री सिस्टम्स और पैरामाउंट ग्लोबल के साथ साझेदारी की घोषणा की। 

इस साझेदारी के रूप में, JioCinema ऐप Viacom18 पोर्टफोलियो का हिस्सा बनेगा और कंपनी को भारत के स्ट्रीमिंग-फर्स्ट दृष्टिकोण में परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभाने में मदद करेगा। 

यह साझेदारी Viacom18 को भारत की सबसे बड़ी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनियों में से एक में बदलने में सक्षम बनाएगी | 

Yearnetwork 18 share price target 2040
2040 1st टारगेट 550 
2040 2nd टारगेट625
Table showing Network 18 share price target 2040

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

2 thoughts on “Network 18 Share Price Target 2024 2025 2030 in Hindi”

Leave a Comment