आज के इस लेख में हम government stocks under 50 rupees को देखेंगे | government stocks लोगों की खास पसंद होती है और उनमे यह निवेश भी करना चाहते हैं |
वैसे तो government stocks बहुत सारे हैं परंतु अभी बहुत कम government stocks under 50 rupees मौजूद हैं, जिनमे निवेश किया जा सकता है |
Government stocks under 50 rupees
आज हम जिन स्टॉक्स को देखने वाले हैं ये सभी के सभी 50 रुपए से कम हैं और इनमे से कुछ स्टॉक्स 50 रुपये से हल्का ऊपर नीचे भी हो सकते हैं |
देखा जाए तो मार्केट में आपको दो तरह के लोग मिल जाएंगे एक वो जो government stocks में निवेश करने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं और दूसरे वो जो एसे स्टॉक्स से बहुत दूर भागते हैं |
तो चलिए अब जान लेते हैं इनके psychology के बारे में जो इनमे निवेश करना चाहते हैं और दूसरे वो जो इसमे निवेश नहीं करना चाहते हैं | पहले खरीदने वालों की बात कर लेते हैं |
सबसे पहला कारण जिसके वजह से कुछ लोग government stocks under 50 rupees को खरीदना चाहते हैं वो यह है कि ये स्टॉक्स कुछ करे न करे पर डिविडेन्ड (dividend) अच्छा देते हैं और दूसरा कारण यह हो सकता है कि चूंकि यह government stocks हैं तो इनमे थोड़ी बहुत safety भी रहती है |
वैसे देखा जाए तो इसका एक और कारण हो सकता है और वो यह है कि ये स्टॉक्स सस्ते मिल रहे होते हैं | तो चलिए अब जान लेते हैं उन लोगों की psychology के बारे में जो इसे खरीदना नहीं चाहते हैं |
कुछ लोग government stocks under 50 rupees को इसलिए नहीं खरीदना चाहते है क्यूंकी इन स्टॉक्स में growth potential उतना ज्यादा नहीं होता है, जितना किसी दूसरे स्टॉक्स में होता है | चूंकि यह लोग रिस्क ले रहे होते हैं तो इन लोगों को अपना पैसा बढ़ते हुए देखना ज्यादा अच्छा लगता है |
List of government stocks under 50 rupees
- SJVN
- NHPC
- Central Bank of India
- IOB
- UCO bank
- Sail
- IRFC
ये तो मैंने आपको government stocks under 50 rupees की लिस्ट दे दी है | चलिए अब इनके बारे में भी जान लेते हैं कि यह स्टॉक्स क्या करते हैं और क्या इन्हे लेना सही रहेगा या नहीं |
SJVN
government stocks under 50 rupees की सूची का यह हमारा पहल शेयर है जिसके बारे में हम जानेंगे | अगर हम SJVN के बिजनस की बात करें तो यह बिजली उत्पादन के व्यवसाय में लगा हुआ है और इसके साथ साथ यह कंपनी जल-विद्युत (hydroelectricity) परियोजनाओं के लिए परामर्श (consultancy) प्रदान करने का भी काम करती है |
मौजूदा समय में, कंपनी के पास पूरे भारत में 6 बिजली परियोजनाएं हैं जिनकी कुल क्षमता ~2017 मेगावाट है।
2023 तक कंपनी का लक्ष्य है कि वो अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को 5,000 मेगावाट, 2030 तक 12,000 मेगावाट और 2040 तक 25,000 मेगावाट तक बढ़ाने का है।
NHPC
government stocks under 50 rupees की सूची का दूसरा स्टॉक है | NHPC, एक मिनी रत्न के अंतर्गत आने वाली कंपनी है I जलविद्युत उत्पादन के क्षेत्र में यह भारत सरकार की flagship कंपनी के अंदर आती है।
कंपनी मुख्य रूप से विभिन्न पावर यूटिलिटीज को थोक में बिजली के उत्पादन और बिक्री का काम करती है | इसके अन्य व्यवसाय में प्रोजेक्ट मैनिज्मन्ट / परामर्श असाइनमेंट सेवाएं और बिजली का व्यापार प्रदान करना शामिल है।
कंपनी के पास 13 राज्यों में 24 बिजली स्टेशनों है और उनकी installed कपैसिटी 7071 मेगावाट (6971 मेगावाट हाइड्रो और 100 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा) है। इनकी installed कपैसिटी, भारत में कुल installed जलविद्युत कपैसिटी में 15% का योगदान देती है।
कंपनी ने रु. 2,500 करोड़. बैंकों से longterm loan के माध्यम से और 1,016 करोड़ रुपये नई परियोजनाओं को finance करने के लिए raised किए हैं |
Central Bank of India
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एक कमर्शियल बैंक है। अगर हम बैंक का कार्यक्षेत्र देखें तो ये ट्रेजरी संचालन, कॉर्पोरेट/wholesale बैंकिंग, रीटेल बैंकिंग और अन्य बैंकिंग व्यवसाय में शामिल हैं।
ट्रेजरी संचालन के सेगमेंट में देखें तो सरकारी और अन्य securities, मुद्रा बाजार (money market) ऑपरेशन और विदेशी मुद्रा (foreign exchange) ऑपरेशन शामिल हैं। वर्तमान में, सेंट्रल बैंक के भारत में लगभग 4,500 शाखाएँ है, जिसमें इसकी कुल शाखाओं में से 65% ग्रामीण और अर्ध-शहरी केंद्रों में हैं।
यह 2,900 एटीएम और ~10,300 बीसी आउटलेट को भी चलाने का काम करता है। इसमें 28 राज्य और 7 केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं। government stocks under 50 rupees का यह हमारा तीसरा स्टॉक था |
IOB (Indian Overseas Bank)
government stocks under 50 rupees का यह हमारा चौथा स्टॉक है | IOB की स्थापना 1937 में चिदम्बरम चेट्टियार ने की थी। यह उन 14 प्रमुख बैंकों में से एक था जिसका 1969 में राष्ट्रीयकरण किया गया था।
मौजूदा समय में बैंक की पूरे भारत में 3,200 शाखाएँ और 3,100 एटीएम ऑपरैट करता है, जिनमें से अधिकांश शाखाएँ ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। देखा जाए तो इसका और central bank का काम काफी मिलता जुलता है |
वर्तमान में, बैंक के विदेश में 6 प्रतिष्ठान हैं, जिनमें 4 विदेशी शाखाएँ, 1 रमिटन्स सेंटर और 1 जॉइन्ट वेन्चर कंपनी शामिल है।
इसकी सिंगापुर, हांगकांग, बैंकॉक और कोलंबो में एक-एक शाखा है और सेरांगून, सिंगापुर में एक dispatch केंद्र है। जॉइन्ट वेन्चर की सहायक कंपनी मलेशिया में कार्य करती है।

UCO Bank
UCO बैंक government stocks under 50 rupees का पाँचवाँ शेयर है | यूको बैंक खुदरा बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग और ट्रेजरी संचालन की सेवाएँ प्रदान करने का काम करता है |
बैंक के पास पूरे भारत में 3,100 शाखाएँ हैं और लगभग 2,300 एटीएम भीओपेरेट करता है। इसकी अधिकांश शाखाएँ भारत के पूर्वी भाग में स्थित हैं।
यूको बैंक के पास जीतने भी खाता हैं उनमे से जनता का 26% है, इसके बाद एमएसएमई (26%), कॉर्पोरेट और अन्य (26%) और कृषि (22%) हैं।
अगर इसे में उदाहरण के साथ समझाऊँ तो अगर बैंक के पास कुल 100 खाता है तो उनमें से 26 खाता। आम जनता का है 26 अकाउंट एमएसएमई के हैं 26 अकाउंट आम कॉर्पोरेट के हैं और एग्रीकल्चर वालों के 22 अकाउंट हैं।
SAIL
वैसे देखा जाए तो sail, government stocks under 50 rupees के अंतर्गत नहीं आता है पर यह 50 रुपये से ज्यादा महंगा भी नहीं है |
इसका मौजूदए प्राइस 86 रुपये के लगभग चल रहा है और आब यदि 50 रुपये से हल्का महंगा स्टॉक ले सकते हैं तो इस पर आप नजर रख सकते हैं | वैसे sail share price target पर हमने एक पूरा लेख लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं |
SAIL भारत में सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनियों में से एक है और देश के उद्यमों के महारत्नों में से एक है। सेल अपने पांच integrated प्लांट और तीन विशेष प्लांट में लोह और स्टील का उत्पादन करता है, जो मुख्य रूप से भारत के पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में स्थित हैं |
सेल को वित्त वर्ष 2023 में 60,000 मिलियन से 80,000 मिलियन रुपये का capex होने की उम्मीद है। कंपनी के भविष्य के capex को पूरा करने के लिए 50:50 के अनुपात में ऋण और आंतरिक संचय (internal Accurals) द्वारा पूरा किया जाएगा |
देखा जाए तो कुछ समय से यह स्टॉक लगातार गिरते ही जा रहा है | एसे में आपको इसमे निवेश से बचना चाहिए और जब तक इसका ट्रेंड बदल नहीं जाता है तब तक इसमे निवेश नहीं करना चाहिए |
IRFC
government stocks under 50 rupees का यह हमारा सातवाँ स्टॉक है | irfc कि स्थापना 198 में हुई थी, Indian Railway Finance Corporation अपने अधिग्रहण/निर्माण के काम को finance करने के लिए वित्तीय बाजारों से धन उधार लेता है, जिसे बाद में finance lease के रूप में भारतीय रेलवे को lease पर दे दिया जाता है |
कंपनी घरेलू और विदेशी पूंजी बाजारों से धन जुटाने के लिए भारतीय रेलवे की एक फंडिंग शाखा है। IRFC रेल मंत्रालय, सरकार की यह मिनी रत्न कंपनी में से एक है I
अगर आप इसका चार्ट देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि यह स्टॉक इसी महीने में ब्रेकआउट दिया है, जो यह दर्शाता है कि इसमे थोड़े समय के लिए मूवमेंट आ चुकी है और अब थोड़ा यह स्टॉक रुक सकता है फिर से ऊपर जाने के लिए |
Government stocks under 50 rupees CMP और MC
स्टॉक का नाम | CMP | मार्केट कैप |
SJVN | 55.5 | 21,795 |
NHPC | 50.1 | 50,336 |
Central Bank of India | 34.6 | 30,027 |
IOB | 31.1 | 58,788 |
UCO bank | 31.4 | 37,530 |
Sail | 86 | 35,548 |
IRFC | 47.7 | 62,389 |
For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal
इन्हे भी पड़ें
government stocks में किन्हे निवेश करना चाहिए ?
वो लोग Government stocks में निवेश कर सकते हैं जिन्हे अपने पैसे सुरक्षित रखने हैं और जो dividend की कामना रखते हैं |
2 thoughts on “Government stocks under 50 rupees जो अच्छा return दे सकते हैं ”