Government Share Under 50 Rupees जो अच्छा रिटर्न दे सकते हैं

आज के इस लेख में हम government stocks under 50 rupees के बारे में जानेंगे | government shares लोगों की खास पसंद होती है और उनमे यह निवेश भी करना चाहते हैं | इसलिए हम आपको इस लेख में government stock list under 50 rupees भी प्रदान करेंगे, जिसकी मदद से आपको अब स्टॉक एक जगह मिल जाएंगे |

वैसे जब आप govt shares under 50 खोजने के लिए जाएंगे तो ऐसे शेयर आपको बहुत ही कम मिलेंगे जो अभी भी 50 रुपए के नीचे मिल रहे हों और जो थे वो अभी 50 से ऊपर हो गए हैं |

Government stocks under 50 rupees

आज हम जिन स्टॉक्स को देखने वाले हैं ये सभी के सभी 50 रुपए से कम हैं और इनमे से कुछ government share under 50 रुपये से हल्का ऊपर नीचे भी हो सकते हैं |

देखा जाए तो मार्केट में आपको दो तरह के लोग मिल जाएंगे एक वो जो government stocks में निवेश करने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं और दूसरे वो जो एसे स्टॉक्स से बहुत दूर  भागते हैं | 

तो चलिए अब जान लेते हैं इनके psychology के बारे में  जो इनमे निवेश करना चाहते हैं और दूसरे वो जो इसमे निवेश नहीं करना चाहते हैं | पहले खरीदने वालों की बात कर लेते हैं | 

सबसे पहला कारण जिसके वजह से कुछ लोग government shares under 50 को खरीदना चाहते हैं वो यह है कि ये स्टॉक्स कुछ करे न करे पर डिविडेन्ड (dividend) अच्छा देते हैं और दूसरा कारण यह हो सकता है कि चूंकि यह govt stock under 50 हैं तो इनमे थोड़ी बहुत safety भी रहती है | 

वैसे देखा जाए तो government share below 50 को खरीदने का एक और कारण हो सकता है और वो यह है कि ये स्टॉक्स सस्ते मिल रहे होते हैं | तो चलिए अब जान लेते हैं उन लोगों के mindset के बारे में जो इसे खरीदना नहीं चाहते हैं | 

कुछ लोग government stocks under 50 rupees को इसलिए नहीं खरीदना चाहते है क्यूंकी इन स्टॉक्स में  growth potential उतना ज्यादा नहीं होता है, जितना किसी दूसरे स्टॉक्स में होता है | चूंकि यह लोग रिस्क ले रहे होते हैं तो इन लोगों को अपना पैसा बढ़ते हुए देखना ज्यादा अच्छा लगता है | 

List of government stocks under 50 rupees या list of government shares under 50

  • SJVN
  • NHPC
  • Central Bank of India
  • IOB
  • UCO bank
  • Sail
  • IRFC

ये तो मैंने आपको कुछ government stocks list under 50 rupees प्रदान कर दी है | तो चलिए अब हम इन government company share under 50 के बारे में भी जान लेते हैं, जैसे कि – यह स्टॉक्स क्या करते हैं और क्या इन्हे लेना सही रहेगा या नहीं | 

यह सभी govt shares below 50 भले ही अभी 50 रुपये से कम के हों पर क्या पता आने वाले समय में यह सभी शेयर 50 रुपये से ऊपर चले जाएँ, इसलिए हो सके तो इनमे जल्दी से निवेश कर दीजिए फिर क्या पता मौका मिले ही नहीं |

SJVN

government stocks under 50 rupees की सूची का यह हमारा पहल शेयर है जिसके बारे में हम जानेंगे | अगर हम SJVN के बिजनस की बात करें तो यह बिजली उत्पादन के व्यवसाय में लगा हुआ है और इसके साथ साथ यह कंपनी जल-विद्युत (hydroelectricity) परियोजनाओं के लिए परामर्श (consultancy) प्रदान करने का भी काम करती है | 

मौजूदा समय में, कंपनी के पास पूरे भारत में 6 बिजली परियोजनाएं हैं जिनकी कुल क्षमता ~2017 मेगावाट है। अगर आप इसमे निवेश करना चाहते हैं तो SJVN, govt share under 50 rs में बहुत ही अच्छा शेयर हो सकता है, जो आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न दे सकता है |

2023 तक कंपनी का लक्ष्य है कि वो अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को 5,000 मेगावाट, 2030 तक 12,000 मेगावाट और 2040 तक 25,000 मेगावाट तक बढ़ाने का है।

NHPC

government stocks under 50 rupees की सूची का दूसरा स्टॉक है | NHPC, एक मिनी रत्न के अंतर्गत आने वाली कंपनी है I  जलविद्युत उत्पादन के क्षेत्र में यह भारत सरकार की flagship कंपनी के अंदर आती है। 

कंपनी मुख्य रूप से विभिन्न पावर यूटिलिटीज को थोक में बिजली के उत्पादन और बिक्री का काम करती है | इसके अन्य व्यवसाय में प्रोजेक्ट मैनिज्मन्ट / परामर्श असाइनमेंट सेवाएं और बिजली का व्यापार प्रदान करना शामिल है।

कंपनी के पास 13 राज्यों में 24 बिजली स्टेशनों है और उनकी installed कपैसिटी 7071 मेगावाट (6971 मेगावाट हाइड्रो और 100 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा) है। इनकी installed कपैसिटी, भारत में कुल installed जलविद्युत कपैसिटी में 15% का योगदान देती है।

कंपनी ने रु. 2,500 करोड़. बैंकों से longterm loan के माध्यम से और 1,016 करोड़ रुपये नई परियोजनाओं को finance करने के लिए raised किए हैं | govt company share below 50 में NHPC आपके लिए बहुत अच्छा शेयर हो सकता है |

Central Bank of India

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एक कमर्शियल बैंक है। अगर हम बैंक का कार्यक्षेत्र देखें तो ये ट्रेजरी संचालन, कॉर्पोरेट/wholesale बैंकिंग, रीटेल बैंकिंग और अन्य बैंकिंग व्यवसाय में शामिल हैं। 

ट्रेजरी संचालन के सेगमेंट में देखें तो सरकारी और अन्य securities, मुद्रा बाजार (money market) ऑपरेशन और विदेशी मुद्रा (foreign exchange) ऑपरेशन शामिल हैं। वर्तमान में, सेंट्रल बैंक के भारत में लगभग 4,500 शाखाएँ है, जिसमें इसकी कुल शाखाओं में से 65% ग्रामीण और अर्ध-शहरी केंद्रों में हैं। 

यह 2,900 एटीएम और ~10,300 बीसी आउटलेट को भी चलाने का काम करता है। इसमें 28 राज्य और 7 केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं। most active government shares below rs 50 का यह हमारा तीसरा स्टॉक था | 

IOB (Indian Overseas Bank)

Government stocks under 50 rupees का यह हमारा चौथा स्टॉक है | IOB की स्थापना 1937 में चिदम्बरम चेट्टियार ने की थी। यह उन 14 प्रमुख बैंकों में से एक था जिसका 1969 में राष्ट्रीयकरण किया गया था।

मौजूदा समय में बैंक की पूरे भारत में 3,200 शाखाएँ और 3,100 एटीएम ऑपरैट करता है, जिनमें से अधिकांश शाखाएँ ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। देखा जाए तो इसका और central bank का काम काफी मिलता जुलता है | 

वर्तमान में, बैंक के विदेश में 6 प्रतिष्ठान हैं, जिनमें 4 विदेशी शाखाएँ, 1 रमिटन्स सेंटर और 1 जॉइन्ट वेन्चर कंपनी शामिल है। 

इसकी सिंगापुर, हांगकांग, बैंकॉक और कोलंबो में एक-एक शाखा है और सेरांगून, सिंगापुर में एक dispatch केंद्र है। जॉइन्ट वेन्चर की सहायक कंपनी मलेशिया में कार्य करती है।

Government stocks under 50 rupees
Government stocks under 50 rupees for investment

UCO Bank

UCO बैंक government stocks under 50 rupees का पाँचवाँ शेयर है | यूको बैंक खुदरा बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग और ट्रेजरी संचालन की सेवाएँ प्रदान करने का काम करता है | 

बैंक के पास पूरे भारत में 3,100 शाखाएँ हैं और लगभग 2,300 एटीएम भीओपेरेट करता है। इसकी अधिकांश शाखाएँ भारत के पूर्वी भाग में स्थित हैं।

यूको बैंक के पास जीतने भी खाता हैं उनमे से जनता का 26% है, इसके बाद एमएसएमई (26%), कॉर्पोरेट और अन्य (26%) और कृषि (22%) हैं। 

अगर इसे में उदाहरण के साथ समझाऊँ तो  अगर बैंक के पास कुल 100 खाता है तो उनमें से 26 खाता। आम जनता का है 26 अकाउंट एमएसएमई के हैं 26 अकाउंट आम कॉर्पोरेट के हैं और एग्रीकल्चर वालों के 22 अकाउंट हैं।

SAIL

वैसे देखा जाए तो sail, government stocks under 50 rupees के अंतर्गत नहीं आता है पर यह 50 रुपये से ज्यादा महंगा भी नहीं है | 

इसका मौजूदए प्राइस 86 रुपये के लगभग चल रहा है और आब यदि 50 रुपये से हल्का महंगा स्टॉक ले सकते हैं तो इस पर आप नजर रख सकते हैं | वैसे sail share price target पर हमने एक पूरा लेख लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं |

SAIL भारत में सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनियों में से एक है और देश के उद्यमों के महारत्नों में से एक है। सेल अपने पांच integrated प्लांट और तीन विशेष प्लांट में लोह और स्टील का उत्पादन करता है, जो मुख्य रूप से भारत के पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में स्थित हैं | 

सेल को वित्त वर्ष 2023 में 60,000 मिलियन से 80,000 मिलियन रुपये का capex होने की उम्मीद है। कंपनी के भविष्य के capex को पूरा करने के लिए 50:50 के अनुपात में ऋण और आंतरिक संचय (internal Accurals) द्वारा पूरा किया जाएगा | 

देखा जाए तो कुछ समय से यह स्टॉक लगातार गिरते ही जा रहा है | एसे में आपको इसमे निवेश से बचना चाहिए और जब तक इसका ट्रेंड बदल नहीं जाता है तब तक इसमे निवेश नहीं करना चाहिए | 

IRFC

government stocks under 50 rupees का यह हमारा सातवाँ स्टॉक है | irfc कि स्थापना 198 में हुई थी, Indian Railway Finance Corporation अपने अधिग्रहण/निर्माण के काम को finance करने के लिए वित्तीय बाजारों से धन उधार लेता है, जिसे बाद में finance lease के रूप में भारतीय रेलवे को lease पर दे दिया जाता है | 

कंपनी घरेलू और विदेशी पूंजी बाजारों से धन जुटाने के लिए भारतीय रेलवे की एक फंडिंग शाखा है। IRFC रेल मंत्रालय, सरकार की यह मिनी रत्न कंपनी में से एक है I

अगर आप इसका चार्ट देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि यह स्टॉक इसी महीने में ब्रेकआउट दिया है, जो यह दर्शाता है कि इसमे थोड़े समय के लिए मूवमेंट आ चुकी है और अब थोड़ा यह स्टॉक रुक सकता है फिर से ऊपर जाने के लिए | 

indian govt stocks under 50 की सूची तो जरूर खतम हो गई है परंतु नीचे हमने आपको भारत में मौजूदा सभी psu स्टॉक्स की सूची प्रदान की है जिसे आप देख सकते हैं |

Government share list under 50 rupees

हम आपको नीचे कुछ government stocks under 50 in india जो अभी (21/08/23) के समय में मौजूद हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं पर यह जरूरी नहीं कि government sector stocks under 50 rs आने वाले में में यही दाम पर हो क्या पता यह अपने प्राइस से ऊपर हो या नीचे हो |

अभी के समय में यह सभी के सभी शेयर आपके लिए best govt share under 50 साबित हो सकते हैं जो आपको अच्छा रिटर्न बना के दे सकते हैं |

Govt stocks under 50CMPमार्केट कैप 
SJVN55.521,795
NHPC50.150,336
Central Bank of India34.630,027
Indian Overseas Bank 31.158,788
UCO bank31.437,530
Sail8635,548
IRFC47.762,389
Table showing CMP and market cap of government stocks under 50 rupees

अगर बात की जाए सबसे best government share under 50 की तो इनमे से सभी शेयर best govt stocks under 50 में आ सकते हैं जो भविष्य में बहुत ही अच्छा रिटर्न दे सकते हैं |

List of government stocks in India with price

इस वाले खंड में हमने आपको government shares list and price के बारे में बताया हुआ है, जो भारत में कार्यरत हैं | इस सूची में उन सभी psu स्टॉक के नाम हैं जो भारत में काम कर रहे हैं | वैसे इस सूची में आपको कोई भी indian government stocks under 50 नहीं मिलेंगे |

SL.NO.COMPANYCLOSING PRICE (01/02/24)
1BHARAT DYNAMICS LTD.1707.45
2BHARAT ELECTRONICS LTD.185.85
3BHARAT HEAVY ELECTRICALS LTD.228.25
4BHARAT PETROLEUM CORP.502.5
5COAL INDIA LTD.406.1
6COCHIN SHIPYARD LTD.912.8
7CONTAINER CORP.OF INDIA LTD.887
8ENGINEERS INDIA LTD.233.95
9GAIL (INDIA) LTD.172.6
10GENERAL INSURANCE CORP.OF INDIA376.65
11HINDUSTAN AERONAUTICS LTD.3000.05
12HINDUSTAN COPPER LTD.288.85
13CONTAINER CORP. OF INDIA LTD.463.25
14HOUSING & URBAN DEVELOPMENT CORP.172.5
15INDIAN OIL CORP.LTD.146.95
16INDIAN RAILWAY CATERING & TOURISM CORP.978.35
17INDIAN RAILWAY FINANCE CORP.175.03
18IRCON INTERNATIONAL LTD.237.35
19ITI LTD.340.55
20KIOCL LTD.393.7
21MANGALORE REFINERY & PETROCHEMICALS LTD.177.1
22MAZAGON DOCK SHIPBUILDERS LTD.2290.65
23MISHRA DHATU NIGAM LTD.515.95
24MMTC LTD.81.04
25MOIL LTD.346.85
26NATIONAL ALUMINIUM148.8
27NBCC (INDIA) LTD.129.4
28NEW INDIA ASSURANCE243.6
29NHPC LTD.90.99
30NLC INDIA LTD.258.8
31NMDC LTD.219.85
32NTPC LTD.317.55
33OIL & NATURAL GAS CORP.LTD.252.45
34OIL INDIA LTD.426.4
35POWER FINANCE443.35
36POWER GRID CORPORATION OF INDIA LTD.259.35
37RAIL VIKAS NIGAM LTD.308.3
38RASHTRIYA CHEMICALS & FERTILIZERS LTD.182.65
39REC LTD.498.85
40RITES LTD.743.15
41SHIPPING CORP. OF INDIA LTD.211.65
42SJVN LTD.131.79
43STEEL AUTHORITY OF INDIA LTD.122.5

List of PSU banks with price

वैसे जब psu shares below 50 in india खोजते हैं तो आपको PSU bank के शेयर जरूर मिलेंगे और PSU बैंक में आपको कुछ govt share below 50 देखने को मिल सकते जो 50 रुपये से कम तो नहीं हैं पर उसके आस – पास के जरूर हैं |

UCO बैंक और Indian overseas bank जैसे कुछ नाम हैं जो government stock under 50 की सूची में आपन जगह बना सकते हैं |

BANK OF BARODA247.7
BANK OF INDIA138.9
BANK OF MAHARASHTRA55.29
CANARA BANK481.85
CENTRAL BANK OF INDIA57.46
INDIAN BANK498.75
INDIAN OVERSEAS BANK49.07
PUNJAB & SIND BANK50.66
PUNJAB NATIONAL BANK114.46
STATE BANK OF INDIA640.65
UCO BANK46.53
UNION BANK OF INDIA139.85
Table showing psu banking stocks

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

इस लेख में हमने न सिर्फ आपको government stocks below rs 50 के बारे में बताया है पर उसके साथ – साथ हमने आपको सभी government share under 50 rs की सूची भी दे दी |

वैसे अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि इनमे से best government stocks under 50 कौन सा हो सकता है, जिसमे निवेश कर सकते हैं तो मैं आपको कहना चाहूँगा, सभी शेयर बढ़िया हैं |

इन्हे भी पड़ें

government stocks में किन्हे निवेश करना चाहिए ?

वो लोग Government stocks में निवेश कर सकते हैं जिन्हे अपने पैसे सुरक्षित रखने हैं और जो dividend की कामना रखते हैं |

किस तरह के सरकारी स्टॉक में निवेश करना चाहिए?

ऐसे शेयर जो भविष्य में आने वाले समय में भारत की ग्रोथ में योगदान दें और जो अन्डर्वैल्यू हों, उस तरह के शेयर में आप निवेश कर सकते हैं |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

2 thoughts on “Government Share Under 50 Rupees जो अच्छा रिटर्न दे सकते हैं”

Leave a Comment