Asian Tiles Share Price Target 2025

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम Asian tiles share price target 2025 के बारे में जानेंगे और साथ में यह भी देखेंगे कि क्या यह आने वाले समय में अच्छा रिटर्न बना के दे सकता है | 

वैसे इसके शेयर प्राइस टारगेट  की शुरुआत हम सबसे पहले इसके बिज़नेस एनालिसिस से करेंगे फिर उसके बाद हम इसका फंडामेंटल एनालिसिस करेंगे, तब जाकर हम asian tiles share price target 2024 और Asian tiles share price target 2025 को देखेंगे | 

Asian Granito India (asian tiles) बिजनस अनालीसिस (Business Analysis)

AGL या  एशियन टाइल्स  कि स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी  और  20 सालों में इसने सिरेमिक सेक्टर में अपना नाम स्थापित कर लिया है | 

यह सिरेमिक सेक्टर कि उभरती हुई कंपनी में से एक है | दो दशकों की छोटी सी अवधि में, इसने भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में बेहतरीन गुणवत्ता वाले सिरेमिक टाइल्स, इंजीनियर्ड मार्बल और quartz मार्बल प्रोडक्टस में अपना नाम बना लिया है | 

कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी बड़ा है, जिसमें टाइल और Quartz की पूरी केटेगरी शामिल है और दीवार/फर्श समाधान और सेनेटरी वेयर उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

यह 4 प्रकार की टाइलें बनाती है- सिरेमिक, पॉलिश्ड विट्रिफाइड, ग्लेज्ड विट्रिफाइड और डबल चार्ज टाइल्स।

अगर बात करें इनके मार्केट शेयर कि तो एजीएल 11% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में चौथी सबसे बड़ी सिरेमिक टाइल्स कंपनी है। सबसे पहली कजारिया, दूसरी सेरा और तीसरी सोमानी सिरेमिक है |

Quartz मर्केट सेगमेंट में भी यह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और भारत में संगठित क्वार्ट्ज बाजार का 36% हिस्सा जमा के रखि हुई है।

Revenue Breakup of asian tiles

अगर हम इसके लिए रेनू ब्रेकअप की बात करे मतलब की इनके किस बिज़नेस से कितना प्रतिशत पैसा आता है तो  हम यह पाएंगे कि  टाइल्स से इनका 77%  रेवेन्यू आता है। वहीं दूसरी तरफ मार्बल और Quartz के बिज़नेस से यह 18% का रेवेन्यू बनाते हैं। 

Revenue ब्रैकप Percentage 
टाइल्स बिजनस 77%
मार्बल और Quartz 18%
Table showing revenue breakup of Asian Tiles

Asian Tiles का नया बिजनस

बाथवेयर बिजनेस – कंपनी ने दिसंबर 2019 में नल, शॉवर और बाथवेयर एक्सेसरीज के 30+ SKU के साथ AGL बाथवेयर के प्रोडक्टस लॉन्च किए हैं। 

यह सैनिटरीवेयर और सीपी फिटिंग रेंज के पहले लॉन्च के साथ मिलकर, AGL ब्रांड के तहत संपूर्ण बाथरूम समाधान प्रदान करेगा।

18 अगस्त 2022 में  इन्होंने अपनी एक फॉरेन सब्सिडरी कंपनी लॉन्च किया जिसका नाम AGL Surfaces INC है | 

कुल रेवन्यू में निर्यात का योगदान 13% है। कंपनी पूरे विश्व में पहुंच है और यह अपना माल लगभग 100 देशों में निर्यात करती है। 

इसके अलावा, निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मोरबी में इन्होंने 15,000 वर्ग फुट का ‘एजीएल एक्सपोर्ट हाउस’ भी स्थापित किया गया है।

Asian tiles share price target 2025
cover image of Asian tiles share price target

Asian Tiles Fundamental Analysis

यहाँ तक तो हमने इसके बिज़नेस की बात कर ली तो चलिए अब हम देखते हैं इसका फंडामेंटल अनालीसिस क्या कहता है ।

अगर हम इसका मार्केट कैप देखें तो यह 605 करोड़ का है |  कैप के हिसाब से देखें तो यह एक स्मॉलकैप कंपनियां। अगर आप चाहे तो इसे हम स्मॉलकैप और मिडकैप के बीच में रख सकते हैं।

चूँकि यह है एक स्मॉल कैप स्टॉक्स है तो जितना इसमें ऊपर जाने की क्षमता है, उससे कहीं ज्यादा इसमें गिरने की भी क्षमता है, क्यूंकी अगर कंपनी अच्छा नहीं करेगी तो यह स्टॉक और भी गिर सकता है।

जब हम इसका बुक वैल्यू देखते हैं तो वह मौजूदा समय में ₹99 है और इसका शेयर प्राइस 47 रुपए पर चल रहा है | इस हिसाब से यह एक अन्डर्वैल्यू स्टॉक है और Asian tiles share price target भी हम इसकि मदद से निकाल सकते हैं |

क्या हमे इसमे निवेश करना चाहिए, उसके लिए हमे और भी दूसरी सब बातों का अध्ययन करना पड़ेगा |

मौजूदा समय में इसका roce और roe बहुत ही खराब है नेगेटिव में चल रहा है,  जो की अच्छा संकेत नहीं है।  इसका अलावा इसका EPS भी निगेटिव में है,  फिर से एक खराब संकेत ।

परंतु इसमें एक और अच्छी बात यह है कि इसका D/E रेशियो लगभग 0.18 है,  जो की एक ठीक – ठाक रेशियो माना जाता है।

आपको नहीं पता तो एक चीज़ जो सबसे महत्वपूर्ण होती है वह कंपनी का सेल्स।  अगर कंपनी के सेल्स में बढ़ोतरी हो रही है तो  इससे यह पता चलता है कि वह अच्छा कर रही है। 

जब तक कंपनी के सेल्स नहीं होंगे तब तक वो रिवेन्यू नहीं बना पाएंगी और न ही उनको प्रॉफिट हो पाएगा।  

अगर हम इसका औसत सेल्स ग्रोथ देखें पिछले पाँच और 3 साल का तो वह 10% से नीचे,  जो कि ज्यादा अच्छा नहीं है। चूंकि यह एक स्मॉल कैप स्टॉक है तो इसका अगर सेल्स ग्रोथ 15% और उससे ज्यादा होता तो यह  बहुत अच्छा होता।  सेल्स ग्रोथ कंपनी के ग्रोथ की  गणना करता है | 

इसमें एक और निगेटिव चीज़ है। वह यह है कि इनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट और प्रॉफिट लगातार निगेटिव में आ रहा है, जो कि बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ जब हम इसका प्रमोटर होल्डिंग देखते हैं तो वह 30% से भी नीचे, जोकि अच्छा नहीं है और वहीं दूसरी तरफ पब्लिक की इसमे लगभग 70% की होल्डिंग है | 

यह सारे के सारे पॉइंट्स हमे Asian tiles share price target जानने में बहुत मदद कर सकते हैं |

  • Market Cap₹ 605 Cr.
  • Current Price – ₹ 47.7
  • Book Value – ₹ 99.1
  • ROCE -> -6.58 %
  • ROE -> -6.69 %
  • Debt to equity – 0.18
  • EPS – ₹ -5.74
  • Industry PE – 46.4
  • ROE 3Yr – 1.85 %
  • ROCE3yr avg – 3.98 %
  • ROCE 5Yr – 6.14 %
  • ROE 5Yr – 3.25 %
  • Free Cash Flow 3Yrs – ₹ -367 Cr.
  • Sales growth 3Years – 8.47 %
  • Sales growth 5Years – 6.22 %
  • Price to book value – 0.49

Asian Tiles fundamental analysis important points 

  • कंपनी अपने बुक वैल्यू से काफी नीचे है,  जो की अच्छी बात है ।
  • मौजूदा मौजूदा समय में कंपनी का आरओई आरओसीई  निगेटिव में है, जोकि खराब संकेत है।
  • D/E रेशियो लगभग 0.18 है,  जो की एक ठीक – ठाक रेशियो माना जाता है।
  • इनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट और प्रॉफिट लगातार निगेटिव में आ रहा है, जो कि बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं है।
  • इसका प्रमोटर होल्डिंग देखते हैं तो वह 30% से भी नीचे, जोकि अच्छा नहीं है 
  •  इसका औसत सेल्स ग्रोथ देखें पिछले पाँच और 3 साल का तो वह 10% से नीचे,  जो कि ज्यादा अच्छा नहीं है।

ऊपर दिए गए महत्वपूर्ण प्वाइंट से अपने यह तो अंदाजा लगा लिया होगा कि इसमें अच्छी बातें कम और खराब बातें ज्यादा है,  चौकी इससे एक खतरनाक निवेश बनाता है।

ऐसे में आपको क्या करना चाहिए ? आपको कुछ समय के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए और इसके प्रॉफिट लॉस स्टेटमेंट को मॉनिटर करना चाहिए।  

जब तक इनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट और प्रॉफिट पॉज़िटिव नहीं हो जाता है, तब तक आपको इसमें निवेश से थोड़ा बचना चाहिए।

दूसरी तरफ अगर आप यह देखते हैं कि इनके प्रोमोटर्स कि होल्डिंग बढ़ रही है, तब उस समय आप अपना थोड़ा पैसा इसमे निवेश कर सकते हैं | वहीं आप यह देखते हैं कि प्रोमोटर्स कि होल्डिंग घट रही है तब आपको इसमे निवेश नहीं करना है | 

JK Paper share price target 2025

Why Asian Tiles Share Price is Falling?

अगर आप फन्डमेनल अनालीसिस पढ़े होंगे तो आप यह समझ गए होंगे | चलिए उन कारणों को जानते हैं जिसकी वजह से इसका शेयर नीचे गिर रहा है | 

  • शेयर गिरने का सबसे पहला कारण यह है कि इनका प्रॉफ़िट और ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट नेगेटिव में है | 
  • DII, दूसरा सबसे बड़ा कारण इसके शेयर प्राइस के गिरने का, क्यूंकी जून 2020 से म्यूचूअल फंड वालों ने इसमे जम कर सेलिंग कि है | 

Asian Tiles Share Price Prediction

अब हम उस जगह आ गए हैं, जिसके लिए आप यहाँ पर आए हैं Asian tiles share price target पर एक चीज में आपको यह बताना चाहूँगा कि अभी के समय में इसमे निवेश थोड़ा खतरे भरा हो सकता है | 

Asian tiles share price target
Asian tiles share price chart

Asian tiles share price target 2023 

जिस तरह का इसका फंडामेंटल है, उस हिसाब से तैयार लग रहा है कि यह यहाँ से ज्यादा ऊपर तो नहीं जा सकता परंतु नीचे जरूर आ सकता।

यह अभी भी डाउन ट्रेंड में है,  उस हिसाब से भी देखा जाए तो  इसे और नीचे आना चाहिए।  जब तक यह 57 के ऊपर नहीं जाता है तब तक यह और ऊपर नहीं जा पायेगा | 

Year Asian tiles share price target 2023 
2023 57 
2023 (नीचे कि तरफ)35 
Table showing Asian tiles share price target for 2023


Asian tiles share price target 2024

जब यह 57 के लेवल को क्रॉस करता है तो इसका अगला resistance 70 के आस – पास का बैठता है, जोकि इसका अगला टारगेट भी हो सकता है |

देखा जाए तो 2024 के लिए asian tiles share price target 70 से 75 का हो सकता है |

Year Asian tiles share price target 2024
2024 70 – 75
Table showing share price target for 2024

Asian tiles share price target 2025 / Asian granito share price target 2025

अगर asian granito share price target 2025 देखा जाए तो इसके फंडामेंटल्स में सुधार होते हैं तो यह 70 से 100 के प्राइस लेवल को छू सकता है।

अगर इनका नया बिजनस से सेल्स और प्रॉफ़िट आना चालू हो गया तो इनके fundamental में सुधार देखने को मिल सकता है | 

Year Asian granito share price target 2025
2025 1st target90
2025 2nd target110
Table showing Asian tiles share price target for 2025

Asian tiles share price target 2030 

देखिए सिरेमिक सेक्टर कि दो कंपनी तो टॉप पर है और यह स्मॉल कैप और उभरती हुई कंपनी है तो अगर यह भविष्य में अपना बिजनस बढ़ाने में सक्षम होती है तो इसका शेयर बहुत अच्छा साबित हो सकता है | 

पिछले ही वर्ष इन्होंने नल, शॉवर और बाथवेयर एक्सेसरीज के प्रोडक्टस लॉन्च किए हैं और साथ में foreign में अपनी नई कंपनी कि स्थापना भी की है, जोकि यह तो दर्शाता है कि यह अपना बिजनस बढ़ाने कि होड़ में आगे है | 

अगर 2030 तक यह शेयर प्राइस आ गया तो आपके लिए asian granito multibagger शेयर बन सकता है |

Year Asian tiles share price target 2030
2030 1st target200 
2030 2nd target230 
table showing Asian tiles share price target for 2030

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

FAQ

क्या Asian tiles एक अच्छा शेयर है निवेश के लिए ? | Is Asian tiles a good share to buy?

मौजूद समय में नहीं | अगर भविष्य में इसके fundamentals सुधरते हैं तब यह अच्छा हो सकता है |

Asian granito share price target 2025 क्या होगा ?

जैसा मैंने लिखा है ऊपर, अगर इसका fundamental सुधारता है तो यह 90 से 110 प्राइस तक जा सकता है |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

2 thoughts on “Asian Tiles Share Price Target 2025”

Leave a Comment