नमस्कार दोस्तों, अगर आपको भी Swing trading ke liye stock kaise chune, इसमे दिक्कत होती है तो यहाँ पर मैं आपको अपना तरीका बताऊँगा जिसकी मदद से आप स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चुन सकेंगे |
जैसा कि आप जानते हैं स्टॉक मार्केट में कम से कम 8000 से 10000 शेयर हैं और एक साथ आप इन सब में ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं | स्विंग ट्रेडिंग के लिए आपको बस 20 से 30 स्टॉक की जरूरत है जिससे आप अच्छे से ट्रेडिंग कर सकते हैं |
वैसे अगर आपके पास अच्छी स्ट्रैटिजी है तो आप इससे ज्यादा स्टॉक की भी watchlist बना सकते हैं और उसमे ट्रेडिंग कर सकते हैं | अगर आपको swing trading strategy जानना है तो उसके लिए आप comment कर सकते हैं |
अगर आपको Swing trading ke liye stock kaise chune में दिक्कत होती है तो मैं आपको यहाँ पर ऐसे तरीकों के बारे में बताऊँगा जिसकी मदद से आप स्विंग ट्रेडिंग आसानी से कर पाएंगे |
Swing trading के महत्वपूर्ण पॉइंट
अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपके पास तीन चीजें होनी ही चाहिए जोकि हैं –
- सबसे पहला आपके पास स्विंग ट्रेडिंग स्टॉक की watchlist होनी चाहिए (मतलब कि आपके पास स्टॉक होन चाहिए जिसमे आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं) |
- दूसरा आपके पास स्ट्रैटिजी (strategy) होनी चाहिए, जिसकी मदद से आप स्विंग ट्रेडिंग में अपनी position बना सकें |
- तीसरा जो सबसे जरूरी है वो है rules और execution, अगर आपके पास सटॉक्क्स हैं और स्ट्रैटिजी भी है पर rules नहीं हैं तो आप उसे अच्छे से execute नहीं कर पाएंगे, जिससे आपकि ट्रेडिंग पर प्रभाव पड़ेगा |
जब तक आपके पास स्टॉक चुनने से लेकर उसमे position बनाने का एक फुल प्रूफ तरीका नहीं होगा तब तक आप स्विंग ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे | इसलिए आपको यह तीन पॉइंट को अच्छे से ध्यान रखना है |
तो चलिए अब जान लेते हैं आप Swing trading ke liye stock kaise chune और उसमे स्विंग ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं |
Swing trading ke liye stock kaise chune (Best Swing trading stock selection in hindi)
स्विंग ट्रेडिंग बहुत लोग करना चाहते हैं परंतु उनके पास भी ऐसी ही कुछ दिक्कतें होती हैं जैसे कि Swing trading ke liye stock kaise chune, swing trading के लिए best strategy कौन सी हैं, स्विंग ट्रेडिंग के लिए watchlist कैसे बनाए, इत्यादि |
यहाँ पर मैं आपके एक परेशानी का समाधान कर दूंगा, जिससे आप अपना सबसे पहला पड़ाओ पार कर सकेंगे और Swing trading ke liye stock kaise chune यह जान पाएंगे |
स्विंग ट्रेडिंग का स्टॉक चुनने के लिए आपको सबसे पहले stockedge web गूगल पर search करना है फिर आपको सबसे पहली वेबसाईट खोल लेनी है |

इसके बाद आपको scans में जाना है, scans खोलने के बाद आपको price scans में जाना है फिर आपको 52 week breakout scans खोलना है |

52 week breakout scans में आने के बाद आपको यहाँ पर 6 list दिखाई देगी इसमे से आपको सिर्फ तीन का ही काम है – Close Crossing 52 Week High, Close Within 52 Week High Zone, Close Entering 52 Week High Zone |
52 week high का बहुत महत्व होता है, 52 week high का मतलब है कि 1 साल पहले का हाई | 1 साल पहले उस शेयर ने जो हाई बनाया था वो उसी के पास ट्रेड कर रहा है |

यहाँ से शेयर में कुछ भी होने की 2 संभावनाएं होती हैं या तो वह शेयर resistance लेकर नीचे गिरेगा या फिर वह यहाँ से ब्रेकआउट देकर ऊपर जाएगा | आपको इन्ही 2 संभावनाओं में से दूसरे (breakout) का इस्तेमाल करके स्विंग ट्रेडिंग करनी है |
चलिए अब एक – एक कर के हम इन तीनों के बारे में जान लेते है और साथ में यह भी जान लेते हैं कि इसका इस्तेमाल हमे कैसे करना है |
Close Crossing 52 Week High में हमे ऐसे शेयर मिलेंगे जिसने हाल फिलहाल में ब्रेकआउट दिया है | अगर इन्होंने ने ब्रेकआउट दिया है तो इसका मतलब यह हुआ कि यह अच्छे मोमेन्टम में हैं और किसी ने इसमे मोटा पैसा डाला है जिसकी वजह से इसमे ब्रेकआउट हुआ है |
दूसरा है Close Within 52 Week High Zone, इसमे हमे ऐसे स्टॉक मिलेंगे जो अपने पिछले 52 week (1 साल) के आस – पास ट्रेड कर रहे हैं | ये ऐसे स्टॉक हैं जो आने वाले समय में ब्रेकआउट दे सकते हैं, इसलिए आपको इन स्टॉक की भी watchlist बना कर रख लेनी है और रोज ट्रैक करना है |
तीसरा है Close Entering 52 Week High Zone, इसमे आपको ऐसे शेयर कि लिस्ट मिल जाएगी जो अपने 52 week high में आने वाले हैं या यूँ कहें कि अपने 52 week high से थोड़ा नीचे हैं |
आप यह पाएंगे कि Close Entering 52 Week High Zone और Close Within 52 Week High Zone में कुछ स्टॉक कॉमन हो सकते हैं तो watchlist बनाते समय आप थोड़ा ध्यान दे सकते हैं |
आपके सबसे पहले प्रॉब्लेम Swing trading ke liye stock kaise chune का समाधान मैंने ऊपर बता दिया है | अब बात आती है कि आपको इन तीनों में ट्रेडिंग कैसे करनी है |
Close Crossing 52 Week High वाले स्टॉक को आप अपनी watchlist में डालिए और जब भी इसमे हल्का सा भी retracement दिखाई देता है यह moving average के पास आता है, तब आप इसमे ट्रेड प्लान कर सकते हैं | अगर आपने moving average strategy नहीं पढ़ी है तो उसे मैं निकह दे देता हूँ |
वहीं दूसरी तरफ Close Entering 52 Week High Zone और Close Within 52 Week High Zone में आपको ऐसे स्टॉक मिलेंगे जोब्रेकआउट देने के प्रबल दावेदारहैं |
अगर आपको यह पता है कि मौजूदा समय में कौन सेक्टर अच्छा चल रहा है तो आपको स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने, इसमे दिक्कत नहीं होगी |
उदाहरण के लिए मान लीजिए – मौजूदा समय में मीडिया सेक्टर अच्छा पर्फॉर्म कर रहा है और अगर आपको मीडिया सेक्टर के स्टॉक Close Entering 52 Week High Zone और Close Within 52 Week High Zone के पास मिल जाते हैं तो आप यह अंदाजा जरूर लगा सकते हैं कि मीडिया वाले स्टॉक जल्दी और अच्छा ब्रेकआउट देंगे |
इसलिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि अभी के समय में कौन से सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे आप सही सेक्टर में दाव लगा सकें |
Swing trading ke liye stock kaise chune (दूसरा तरीका)
इस दूसरे तरीके में भी आपको stockedge web प्लेटफॉर्म की मदद लेनी पड़ेगी परंतु इसमे आपको scans में न जाकर explore section के trending stocks में जाना है |
trending stocks में आपको बहुत तरह के शेयर मिल जाएंगे जिसमे कि आप स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं जैसे कि – price movers, all time high and low stocks, best वॉल्यूम वाले शेयर इत्यादि |
आप चाहे तो एक – एक कर के इन सभी stocks को दख सकते हैं और अगर आपके strategy और risk – reward में सही बैठते हैं तो आप उसमे अपनी position बना सकते हैं |
स्विंग ट्रेडिंग के लिए कौन से स्टॉक बेहतर हैं ?
वैसे तो इतना करने के बाद आपके पास बहुत सारे स्टॉक की watchlist बन जाएगी परंतु अगर आप यह जानना चाहते हैं कि और कौन से स्टॉक में स्विंग ट्रेडिंग किया जा सकता है तो वो भी मैं आपको बता देता हूँ |
आप कोशिश करें nifty50 और nifty100 वाले स्टॉक की भी watchlist बना कर रख लें | खास तौर पर आपको nifty100 वाले शेयर को अच्छे से ट्रैक करना है क्यूंकी इन शेयरों में अच्छा स्विंग ट्रेडिंग opportunity मिलती है |
इसके अलावा आप high liquidity वाले स्टॉक में भी स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं | high liquidity stocks ऐसे स्टॉक होते हैं जिनमे वॉल्यूम बहुत ज्यादा होता है मतलब कि इन शेयरों में डेली बेसिस पर खरीद बिक्री बहुत होती है और यह स्विंग ट्रेडिंग के लिए बहुत अच्छे शेयर होते हैं |
चूंकि इन शेयरों की लिस्ट लगातार बदलते रहती है तो आप इसे डायरेक्ट गूगल पर सर्च करके पा सकते हैं | आपको बस गूगल पर high liquidity stock list for swing trading सर्च करना है और आपको वो सभी शेयर की लिस्ट मिल जाएगी जिसमे आप स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं |
For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal
FAQ
स्विंग ट्रेडिंग के लिए आप मजबूत स्टॉक कैसे ढूंढते हैं? | how do you find strong stocks for swing trading?
स्विंग ट्रेडिंग के लिए आप मजबूत स्टॉक को stockedge web के माध्यम से खोज सकते हैं |
स्विंग ट्रेडिंग कितने दिनों के लिए किया जाता है ?
स्विंग ट्रेडिंग को आपक 7 दिन से लेकर 15 – 20 दिनों तक कर सकते हैं |
स्विंग ट्रेडिंग के लिए कौन से शेयर अच्छे होते हैं ?
स्विंग ट्रेडिंग के लिए निफ्टी 50, निफ्टी 100 एवं high liquidity वाले stocks अच्छे होते हैं |
2 thoughts on “Best method स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने | Swing trading ke liye stock kaise chune”