Best Method-इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने | Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune

अगर आप भी इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते हैं और आपका सवाल है कि Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune तो इसका जवाब मैं आपको इस लेख में प्रदान करूंगा | 

वैसे अगर आप किसी भी बड़े ट्रेडर से बात करेंगे तो वह लोग इंट्राडे ट्रेडिंग करने की सलाह नहीं देंगे | 

ये वही ट्रेडर होते हैं जिन्होंने अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत इंट्राडे से की हुई होती है और ये लोग इसके फायदे और नुकशान से परिचित होते हैं | 

अगर आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने में परेशानी होती है तो मैं आपको आज तीन से तीन तरीकों के बारे में बताऊँगा, जिसकी मदद से आप इंट्राडे ट्रेडिंग आसानी से कर पाएंगे |

इस लेख के माध्यम से हम आपको Intraday ke Liye Stock Kaise Chune, यह तो बताएंगे ही पर इसके साथ – साथ Intraday Trading ke Liye best Stocks कौन से हैं इसकी जानकारी भी देंगे | 

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने | Intraday Ke Liye Share Kaise Chune ?

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग में सफल होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक रात पहले से ही मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप इंट्राडे में सफल ट्रेडर बन सकते हैं | 

अगर आप यह  सोचते हैं कि इंट्राडे एक दीन खरीद कर उसी दिन बेचने वाली ट्रेडिंग है तो आपकी यह धारणा गलत है | 

अगर आप यह सोच कर इंट्राडे ट्रेडिंग में आएंगे तो इसमे आप सफल नहीं हो पाएंगे |  इंट्राडे में सफल होने के लिए आपको एक रात पहले से ही मेहनत करनी पड़ेगी | 

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा जैसे कि – 

  1.  एक रात पहले ही आपके पास intraday stocks list होनी चाहिए | 
  2. आपको कैंडलस्टिक पैटर्न, सपोर्ट – रेसिस्टेंस, चार्ट पैटर्न, ट्रेंड लाइन और डिमांड एण्ड सप्लाइ का ज्ञान होना चाहिए |
  3. इसके अलावा आपको स्टॉक का ट्रेंड एवं ब्रेकआउट के बारे में भी पता होना चाहिए | 

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग में सफल होना चाहते हैं तो आपको यह तीन पॉइंट के बारे में जानकारी होनी चाहिए |  

Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune

इंट्राडे ट्रेडिंग तो बहुत लोग करना चाहते हैं परंतु मार्केट में लोगों ने इतना डर बना दिया है कि लोग करना भी चाहे तो सुन कर नहीं करेंगे | 

वैसे यह डर बनाना भी जरूरी है क्यूँकी जब तक यह डर नहीं रहेगा तब तक आप इसे ठीक से नहीं कर पाएंगे | 

यह डर बनाना इसलिए भी जरूरी है क्यूँकी ट्रेडिंग के प्रकार बहुत होते हैं और उसके अपने फायदे और नुकशान होते हैं एवं सब तरह की ट्रेडिंग सबके लिए नहीं बनी होती है |

जब तक आप वह ट्रेडिंग नहीं करेंगे तब – तक आप यह नहीं जान पाएंगे कि आपके लिए कौन सी ट्रेडिंग सही है |

इसलिए आपको हर तरह की ट्रेडिंग कर के देखनी चाहिए  तब जाकर आप अपनी ट्रेडिंग स्टाइल को जान पाएंगे और ट्रेडिंग कर पाएंगे |   

Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune
Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune

Intraday Trading ke Liye Share Kaise Chune

यहां पर मैं आपको तीन ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक को चुन पाएंगे, जो मैं भी इस्तेमाल करता हूँ |

यहाँ पर मैं जो भी तरीकों के बारे में बताऊंगा उन तरीकों की मदद से आप एक रात पहले भी स्टॉक चुन सकते हैं, मार्केट खुलने के पहले भी स्टॉक चुन सकते हैं और मार्केट के दौरान भी स्टॉक को चुन सकते हैं | 

इस लेख से आपको Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune, इसका जवाब तो मिल जाएग | तो चलिए एक-एक करके हम इन चारों तरीकों के बारे में जानते हैं | 

Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune (पहला तरीका)

इंट्राडे स्टॉक चुनने के इस तरीके में आपको एक रात पहले मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप इस वाले मेथड से प्रॉफ़िट कर पाएंगे | 

इस वाले तरीके में आपको ऐसे स्टॉक को ढूंढ के निकालना है जो अपने पहले 15 मिनट के कैंडल के रेंज को ब्रेक नहीं किए हों | 

परंतु सवाल है उठता है कि हमें किस स्टॉक में इन्हें ढूंढना है, क्योंकि स्टॉक मार्केट में तो बहुत सारे स्टॉक है | 

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चुनना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बढ़िया है कि आप निफ्टी 50 और निफ्टी 100 के स्टॉक के 15 मिनट चार्ट को रोज देखे |

अगर आप यह नहीं करना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे एक chartink का स्कैनर प्रदान कर देता हूँ, जिसकी मदद से आप उन rangebound स्टॉक को खोज सकते हैं |

Chartink scanner for 15 minute rangebound stocks

अगर किसी स्टॉक ने अपने पहले 15 मिनट के रेंज को ब्रेक नहीं किया है और उसी रेंज में है तो आपको उसे अपने वॉच लिस्ट में जोड़ लेना है | 

चलिए इस हम एक उदाहरण से समझते हैं – 

 मान लीजिए एक स्टॉक है ABC जिसका पहले 15 मिनट (9:15 से 9:30) का ओपन हाई लो क्लोज है – 

Open125 
High130
Close120 
Low115

अगर आप इसके हाई  और लो को घटाएंगे तो आपको 15 मिनट कैंडल का रेंज मिल जाएगा जोकि ₹15 (130 – 115) होगा | 

आपको बस यह देखना है कि पूरे दिन ABC स्टॉक इसी 15 रुपए के रेंज में ही घूम रहा हो | 

आपका काम यहाँ खत्म नहीं हुआ है | 

एक बार जब आपको ऐसे स्टॉक की सूची मिल जाए तो उसके बाद आपको इन स्टॉक के डेली टाइम फ्रेम की चार्ट ऐनालीसिस करनी है और ट्रेंड पता करना है |

फिर दूसरे दिन आपको इन सभी स्टॉक में ब्रेकआउट होने का इंतजार करना है, ब्रेक आउट सही है या नहीं उसके लिए आप वॉल्यूम इंडिकेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

जिस तरह हमने Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune पर लेख लिखा है ठीक उसी प्रकार हमने swing trading ke liye stock kaise chune पर भी लेख लिखा है | 

अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करने में रुचि रखते हैं तो आप हमारा वह वाला लेख पढ़ सकते हैं| 

Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune (दूसरा तरीका)

यह तरीका आपको मार्केट खुलने के पहले इस्तेमाल करना है और इस तरीके से भी आपको इंट्राडे के लिए काफी अच्छे स्टॉक मिल जाएंगे | 

NSE Prem open market
NSE Prem open market strategy for Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune

इसमें सबसे पहले आपको NSE की वेबसाइट पर जाना है और प्री – ओपन मार्केट (Pre – Open Market) वाला खंड खोलना है | 

आपको 9:00 से 9:07 या 9:10 तक इसे देखना है और उसके बाद %change पर क्लिक कर के सबसे ज्यादा %change वाले स्टॉक को watchlist में जोड़ लेना है | 

चूंकि आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे हैं तो आपको इसमे सबसे ज्यादा positive change वाले शेयर को भी चुनना है और सबसे ज्यादा negative change वाले को भी चुनना है | 

चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं |

मान लीजिए जब आप %change पर क्लिक करते हैं तो आपको 3 शेयर मिलते हैं जो 2%, 1.5% और 2.5% ऊपर हैं और 2 शेयर मिलते हैं जो 2% और 3% नीचे खुल रहे हैं | 

आपको positive और negative दोनों तरह के शेयरों को अपनी watchlist में जोड़ना है | इस वाले तरीके से भी आपको 4 से 5 स्टॉक मिल जाएंगे, जिसमे आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं | 

जब आपको स्टॉक की सूची मिल जाए तो उसके बाद आपको उसका ट्रेंड ऐनालीसिस करना है सपोर्ट – रेसिस्टेंस और ट्रेंडलाइन बनना है | 

अगर वह स्टॉक किसी भी प्रकार का चार्ट पैटर्न बना रहा है तो आपको उसको ब्रेकआउट देने का इंतज़ार करना है और फिर उसमे ट्रेड लेना है | 

Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune (तीसरा तरीका)

Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune वाले लेख में हमने अभी तक 2 तरीकों के बारे में जाना  – एक मार्केट खुलने से पहले और दूसरा एक रात पहले | 

परंतु यह जो तीसरा तरीका है यह आपको चलते मार्केट के दौरान इस्तेमाल करना है और इस वाले मेथड के लिए आपको एक website की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है – money.rediff.com

परंतु सवाल यह उठता है कि हमें कितने बजे इस वेबसाइट को खोलकर स्टॉक को चुनना है  | आपको  इसे 10:45 से 11:00 बजे के बीच में खोल सकते हैं | 

11:00 बजे के आसपास आपको निफ्टी 50 के top gainers और top losers को देखना है और उसे अपने intraday stock watchlist में जोड़ लेना है | 

अगर आपको एक ही सेक्टर के दो ऐसे स्टॉक मिल जाते हैं जो टॉप gainers में भी है और टॉप losers में भी हैं तो उन्हें आप हटा सकते हैं | 

3rd Strategy for Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune
3rd Strategy for Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune

जब आपने इतना कर लिया तो उसके बाद आपको स्टॉक के चार्ट को 5 मिनट से 15 मिनट के टाइम फ्रेम में देखना है | 

इन टाइम फ्रेम में आपको उसका सपोर्ट – रेसिस्टेंस और ट्रेंडलाइन बनाना है और विभिन्न प्रकार के चार्ट पैटर्न को बनते हुए देखना है जैसे कि pole and flag पैटर्न, rectangle pattern इत्यादि | 

Intraday Trading ke Liye Best Stocks कौन से हैं ?

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए निफ्टी 50 और निफ्टी 100 के स्टॉक सबसे बढ़िया होते हैं क्यूँकी इसमे आपके पास वॉल्यूम अच्छी होती है | 

इसके अलावा अगर आपके आप कोई स्ट्रैटिजी है तो उसकी मदद से भी आप इंट्राडे के लिए स्टॉक को चुन सकते हैं | 

मेरे पास एक RSI स्ट्रैटिजी है तो मैं chartink की मदद से अपने इंट्राडे के लिए rsi स्ट्रैटिजी वाले स्टॉक को चुनता हूँ | 

अगर आपको भी यह स्ट्रैटिजी के बारे में जानना है तो आप नीचे कमेन्ट कर सकते हैं | 

Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune निष्कर्ष

हमने इस लेख में आपको how to select stocks for intraday trading in hindi के तीन तरीकों के बारे में बताया है, जिसकी मदद से आप इंट्राडे के लिए स्टॉक चुन सकते हैं |

आशा करता हूँ हमने आपके सवाल Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune का जवाब ठीक से दे पाएं होंगे |

अगर फिर भी आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो वह आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में पूछ सकते हैं |

Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune FAQ

इंट्राडे करते समय हमे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय आपको अपना रिस्क – रिवार्ड और स्टॉप लॉस को ध्यान में रखकर ट्रेडिंग करनी चाहिए |

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कैसे स्टॉक चुनने चाहिए ?

इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय आप ऐसे स्टॉक को चुन सकते हैं जिसमे volatility हो और साथ में वॉल्यूम भरपूर मात्रा में जिससे आप उस स्टॉक में जल्दी खरीद – बिकरी कर सकें |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

1 thought on “Best Method-इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने | Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune”

Leave a Comment