52 Week High Breakout Stocks

आज के इस लेख में हम 52 week high breakout stocks  को देखेंगे और साथ में यह जानने का प्रयास करेंगे कि क्या इसमें ट्रेड करना सही होगा या नहीं।

52 week high breakout stocks,  ऐसे स्टॉक्स होते हैं जो पिछले 52 हफ्तों के बाद अपने सबसे ऊंचे प्राइस पर ट्रेड कर रहे होते हैं और ब्रेक आउट दे रहे होते हैं।

चलिए हम बिना समय बिताएं हम आपको 52 week high breakout stocks के नाम बताते हैं।

52 week high breakout stocks List

  • Kopran limited
  • Prakash Industries
  • S Chand and company
  • Bajaj Hindustan Sugar Limited

52-week high breakout stocks Chart Analysis

Kopran Limited

52 week high breakout stocks का यह हमारा पहला स्टॉक है | अगर आप इसका डेली चार्ट देखेंगे तो आप यह देख पाएंगे कि इसने आज ही अपना 200 का महत्वपूर्ण resistance लेवल को तोड़ा है |

इसके कैन्डल को अगर आप गौर से देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि यह कैन्डल marubuzu कैन्डल है और साथ में इस कैन्डल का वॉल्यूम भी बहुत ज्यादा और बड़ा है, जोकि यह साफ संकेत दे रहा है कि यह बहुत ही मजबूत ब्रेकआउट है | 

डेली  डेली चाट में तो यह स्टॉक बहुत ही अच्छा नजर आ रहा है। तो चलिए अब हम इसका वीकली चार्ट देखते हैं।   अगर अगर आप इसका वीकली चार्ट देखें, तो उसमें भी इसने एक बड़ा सा marubuzu कैंडल बनाया है।

Government stocks under 50 rupees

पिछली बार जब इसने इस तरह का ब्रेकआउट दिया था तब इसने लगभग 150% का रिटर्न दिया था और 2 साल बाद फिर से इसमे ब्रेकआउट होता दिखाई दे रहा वो भी बड़े वॉल्यूम के साथ | 

ब्रेकआउट  देते देते। यह अपने रजिस्टेंस के पास पहुँच चुका है तो अभी जब यह अपना 235 से 240 के ;लेवल को ब्रेक नहीं करता है तब तक इसमे तेजी आना मुश्किल होगा पर इसे आप अपने watchlist मेनन रख सकते हैं और मौका बनते ही इसमे ट्रेड ले सकते हैं | 

अगर इसमे हल्का सा retracement होता है और यह आपको 200 से 205 के बीच में मिलता है तो आप इसमे अपनी position बनाने का सोच सकते हैं |

Prakash Industries

52 week high breakout stocks की सूची का यह हमारा दूसरा स्टॉक है | अगर आप इसका डेली चार्ट देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि इसने 2 बार ब्रेकआउट दिया है | 

सबसे पहल ब्रेकआउट इसमे तब हुआ जब यह 87 से 94 के प्राइस के बीच में consolidate कर रहा था | इसके बाद इसने ब्रेकआउट दिया फिर इसने pin bar candle बनाकर दोबारा से 2 बड़े बड़े कैन्डल देकर weekly Breakout दिया | 

वैसे जब आप इसका weekly चार्ट देखते हैं तो इसमे आपको ऊपर में शैडो नजर आएगी वैसे हफ्ता अभी कहतम नहीं हुआ है | 

जब आप इसके वॉल्यूम को देखते हैं तो आप यह पाएंगे कि इसका डेली चार्ट में वॉल्यूम अच्छा है पर वीकली चार्ट में उतना ज्यादा बड़ा वॉल्यूम नहीं है | 

इसके तुरंत ऊपर में ही 140 का इसका अगला resistance है, जहाँ तक यह जाने का प्रयास कर सकता है, पर ब्रेकआउट कैन्डल के ऊपर wick होने के कारण यह उतना विश्वास पूर्ण ब्रेकआउट नहीं लग रहा है | 

S Chand and company

52 week high breakout stocks का यह हमारा तीसरा स्टॉक है | वैसे अभी इसका breakout नहीं हुआ है | यह अभी अपने resistance के पास है और शायद तक अगले हफ्ते इस्म breakout देखने को मिल सकता है | 

9 मार्च को भी इसने इसी तरह का कैन्डल बनाया था और उसमे भी वॉल्यूम अच्छा था परंतु वह resistance के पास होने के कारण उसमे सेलिंग आ गई थी और ऊपर नहीं जा पाया था | 

आज इसने फिर से एक बड़ा कैन्डल बनाया है और वो भी एक बड़े वॉल्यूम के साथ पर वो अभी अपने resistance को क्रॉस नहीं कर पाया है और intraday में इसने resistance के पास हल्का सेलिंग भी महसूस किया है | 

इसमे भी आप अगले हफ्ते ब्रेकआउट कि उम्मीद कर सकते हैं | अभी यह उतने अच्छे position में नहीं लग रहा है कि ब्रेकआउट दे सके | इसे भी आप अपने watchlist में रख सकते हैं और ब्रेकआउट होने पर अपनी पज़िशन बना सकते हैं | 

Bajaj Hindustan Sugar Limited

52 week high breakout stocks की सूची का यह हमारा चौथा और आखिरी स्टॉक है | वैसे आपको जान कर थोड़ा अफसोस होगा कि इसने भी अभी ब्रेकआउट नहीं दिया है | 

यह अभी अपने resistance के पास है और अगर यह 25 के resistance को क्रॉस कर भी लेता है तो इसके ऊपर 30 का resistance है और उसके बाद 40 का है | इसमे लगातार resistance ही है | 

अगर यह अपने इन तीनों resistance को तोड़ने में सक्षम रहता है तो यह काफी ऊपर जा सकता है | इसने भी पिछले हफ्ते के pin bar कैन्डल का ब्रेकआउट दिया है, जो एक अच्छा swing ट्रेड बन सकता था | 

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment