आज के इस लेख में हम Long term breakout stocks को देखेंगे जो कम से कम 10 से 12 साल बाद breakout दे रहे हैं और मैं आपको बताना चाहूँगा अगर कोई स्टॉक इतने समय बाद breakout दे रहा होता है तो वो और ऊपर जाने कि क्षमता रखता है |
long term breakout stocks एक बहुत ही अच्छा जरिया है जिसकी मदद से निवेशक लोग अपने पैसों पर अच्छा रिटर्न बना सकते हैं और यही तो हर निवेशक का सपना रहता है कि वो अपने पैसों को बढ़ता हुए देखे |
तो बिना आपका समय लिए सबसे पहले मैं आपको long term breakout stocks list प्रदान करता हूँ, फिर एक – एक करके हम उनके चार्ट का अनालीसिस करेंगे |
long term breakout stocks क्या होता है ?
long term breakout stocks ऐसे स्टॉक होते हैं जो बहुत लंबे समय के बाद breakout दे रहे होते हैं जैसे कि – 7 साल, 10 साल , 12 साल या 15 साल |
इतने समय के बाद अगर कोई शेयर breakout दे रहा होता है तो इसका मतलब उस शेयर में बड़े – बड़े लोगों के द्वारा investment आई है जो यह साकेत देता है कि आने वाले समय में यह स्टॉक अच्छा रिटर्न दे सकता है |
Long term breakout stocks List
- Paramount Communication
- Electrosteel casting
- Anant Raj
- Ramky Infrastructure
- GMDC
ये थे वो शेयर के नाम जो कम से कम 10 year breakout stocks की सूची में आ रहे हैं और अगर आप अच्छे रिटर्न बनाना चाहते हैं तो इनपर आपकि पैनी नजर होनी चाहिए |
तो चलिए अब एक – एक करके हम इन शेयर के चार्ट की अनालीसिस करते हैं और यह देखने का प्रयास करते हैं कि ये सभी सटॉक्क्स कितने ऊपर जा सकते हैं |
Paramount Communication
long term breakout stocks का यह हमारा पहला शेयर है | अगर आप इसके चार्ट को गौर से देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि इसने 2008 में ही अपना All time high बनाया था जोकि 63.40 था |

वैसे इसने अभी breakout दिया नहीं है और यह अपने All time high के पास ट्रेड कर रहा है |आने वाले समय में या अगले महीने ये breakout दे सकता है तो इसे आप अपने watchlist में जरूर से जरूर रखिएगा |
जब आप इसमे निवेश करेंगे तो यह भी जरूर देखिएगा कि अगर यह अपने breakout वाले लेवल को तोड़कर नीचे गिरता है तो उस समय आपको इससे कब निकलना है, इस बात का भी ध्यान दीजिएगा क्यूंकी कुछ समय ऐसा होता है कि breakout sustain नहीं करता है और वह नीचे गिरने लगता है |
निवेश करने का मतलब यह नहीं है कि आप पैसे लगाकर भूल जाए आपको उस स्टॉक को कब खरीदना है और कब बेचना है इस बात का भी ध्यान देना है क्यूंकी आप निवेश कर रहे हैं पैसे बढ़ाने के लिए न की पैसे डूबाने के लिए |
Electrosteel Casting
वैसे इसपर हमने बहुत पहले ही लेख लिखा था जिसमे हमने इस शेयर को पूरी तरीके से analyse किया था और Electrosteel casting share price target के बारे में भी चर्चा की थी | उसे पढ़ने के लिए आप share price target पर क्लिक कर सकते हैं |
जब आप इसके चार्ट को देखेंगे तो उसने अपना ऑल टाइम हाई 101.50 का 2008 में बनाया था पर फिलहाल इसने अपने 2010 के resistance को ब्रेक किया है |

अगर आप इसका monthly चार्ट देखेंगे तो आप उसमे बहुत अच्छे से देख पाएंगे की इसने अपना 55 का resistance ब्रेक किया और उसे फिर से रिटेस्ट करके ऊपर की तरफ अपने all time high resistance के पास जा रहा है ।
अगर यह अपने उस resistance को ब्रेक करने में भी सक्षम होता है तो यह और भी ऊपर जा सकता है | मैंने इसमे share price target के बारे में बात की है जिसे आप जरूर पढ़िएगा |
Anant Raj
long term breakout stocks का यह हमारा तीसरा स्टॉक है और इस शेयर में भी एक बात सामान है और वो यह है कि इसने भी अपना all time high 2008 में बनाया था |
इसका all time high 202.55 है, जिसे इसने हाल ही में ब्रेक किया है | यह एक तरह का cup pattern है, जिसमे इसने ब्रेकआउट दिया है |
अगर आप इसका एक अंदाजा टारगेट निकालना चाहते हैं तो आपको बस इसके cup pattern का रेंज निकाल लेना है और वह जितना भी वैल्यू आए उसे आप इसके breakout price में जोड़ दीजिए आपको इसका टारगेट मिल जाएगा |

उदाहरण के लिए चलिए इसका टारगेट निकाल के मैं आपको बता देता हूँ | इसका 2008 का हाई है 202.55, जिसे 202 मान लेते हैं | अब हमे इसका लो निकालना पड़ेगा, इसका लो अगर आप देखें तो वह 7 रुपये के आस पास है |
अब हमे 7 को 202 से घटा देना है, 202 – 7 = 195 (ये हमारी cup pattern की रेंज हुई)
अब हमे 195 को 202 में जोड़ देना है, 202 + 195 = 397 (लगभग 400 के पास इसका टारगेट बनेगा)
वैसे अगर आप इतना घटाना जोड़ना नह चाहते हैं तो आप tradingview की मदद से इसे आसानी से निकाल सकते हैं |
आप tradingview में जाकर बाएं तरफ में sidebar से 5 वाला ऑप्शन खोलिए फिर उसमे आपको नीचे price range मिलेगा उसे सेलेक्ट करके आप हाई पर लगाए फिर उसे लो तक ले जाए, यह आपको उसकी रेंज दे देगा | जब आपको रेंज मिल जाए तो उसे उठा कर ब्रेकआउट के ऊपर रख दें, आपको टारगेट मिल जाएगा |
चलिए अब हम अपना अगला स्टॉक देखते हैं |
Ramky Infrastructure
long term breakout stocks का यह हमारा चौथा शेयर है | वैसे इसमे एक खास बात है और वो यह है कि इसका BSE चार्ट में हाई 460 है और NSE चार्ट में हाई 471 है |
इसने अपना हाई 2010 में बनाया था और लगभग 13 साल के बाद इसने breakout दिया है और इन चारों में से सबसे अच्छा ब्रेकआउट है |
जब आप इसका monthly चार्ट देखेंगे तो आप अच्छे से देख पाएंगे कि इसने अगस्त महीने में ही एक बड़ा ग्रीन कैंडल बना कर ब्रेकआउट दिया है |

यह भी cup pattern ही बना रहा है और इसका रेंज निकाल कर, इसके टारगेट की बात करें तो वो कुछ 850 से 900 रुपये के पास आ रहा है |
चूंकि यह ब्रेकआउट लेवल के काफी ऊपर चला गया है तो अगर इसमे आपको retracement देखने को मिलता है तो आप इसमे अपने रिस्क के अनुसार अपना पैसा निवेश कर सकते हैं |
GMDC
long term breakout stocks का यह हमारा आखिरी शेयर है | वैसे GMDC all time high breakout stocks की सूची में नहीं आता है परंतु यह long term breakout stocks में आता है, जो बहुत लंबे समय के consolidation के बाद ब्रेकआउट दे रहा है |
2008 से GMDC consolidate कर रहा था और इसने अभी एक अच्छा ब्रेकआउट दिया है और इस ब्रेकआउट में अच्छा वॉल्यूम भी है, जो इस ब्रेकआउट को और अच्छा बना देता है |
यह एक तरह का rectangle pattern बना रहा था और अगर हम इस rectangle की रेंज निकाल कर ब्रेकआउट के ऊपर रखते हैं तो वो कुछ 450 के पास आता है, जिसे इसका टारगेट भी मान सकते हैं |
पिछले दो दिन से यह पूरे तरीके से sideways है और जैसे ही यह 261 को ब्रेक करेगा तो इसमे और तेजी आ सकती है | वैसे हमने GMDC का complete अनालीसिस किया हुआ है और gmdc share price target की भी बात की है |

long term breakout stocks में कौन निवेश करता है?
वैसे देखा जाए तो long term breakout stocks में निवेशक (investor) और ट्रेडर (trader) दोनों ही अपना पैसा लगाते हैं, क्यूंकी उन्हे पता होता है कि इस शेयर में किसी ने मोटा पैसा लगाया है, जो उस शेयर को कम समय में काफी ऊपर ले जा सकता है |
For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal
FAQ
long term breakout stocks में किसे निवेश करना चाहिए ?
जो लोग अपनी investment में भी stop loss लगाते हैं वो इसमे निवेश कर सकते हैं | इसके अलावा जो swing और positional trading करते हैं वो लोग भी इसमे पैसा लगा सकते हैं |