शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं 2024 | Share Market Best Jobs and Salary

(शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं) share market main career kaise banaye, share market mein job kaise paye, share market mein job kaise kare, share market job salary

अगर आप भी सोच रहे हैं कि share market se career कैसे बनाया जा सकता है तो हम यहाँ पर आपको इस विषय की पूरी जानकारी देंगे | 

हमारा आज का विषय है शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं या फिर इसे दूसरे तरीके से कहूँ तो share market mein job kaise paye और पैसे कमाए | 

इस लेख में हम इस विषय पर बात तो करेंगे ही पर इसके साथ – साथ हम यह भी देखने का प्रयास करेंगे कि अगर आप शेयर मार्केट में करियर बनाते हैं तो आप कितने पैसे कमा सकते हैं |

Table of Contents

शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं (share market main career kaise banaye)

आपने कभी सोच है जिस चीज से देश की अर्थव्यवस्था पता चलता है उसमे हम कितना अच्छा करियर बना सकते हैं | जी हाँ, मैं बात कर रहा हूँ शेयर मार्केट के बारे में, क्यूंकी बहुत लोगों को नहीं पता होता है कि वह स्टॉक मार्केट से अपना करियर कैसे बना सकते हैं 

जो लोग भी स्टॉक मार्केट में नए आए हुए होते हैं, उन्हे ट्रेडिंग और investment के बारे में तो पता रहता है पर यह नहीं पता रहता है कि वह स्टॉक मार्केट में करियर और जॉब के माध्यम से भी पैसे बना सकते हैं | 

जिन लोगों ने 11 और 12 में कॉमर्स की पढ़ाई की है उन्हे तो capital market के विभिन्न आयामों के बारे में तो पता रहता हैं  पर वो लोग जो कहीं देख कर या किसी से सुन कर स्टॉक मार्केट में आते हैं उन्हे stock market career के बारे में नहीं पता रहता है और न ही यहाँ पर career kaise banaye यही पता होता है | 

इस लेख में हम आपको मुख्य 2 तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप स्टॉक मार्केट में अपना करियर बना सकते हैं | दूसरे तरीके के अंदर हम विभिन्न जॉब के बारे में जानेंगे जिसके माध्यम से आप अपने share market career की शुरुआत कर सकते हैं | 

स्टॉक मार्केट में करियर बनाने के तरीके

अगर आप share market main career kaise banaye का जवाब खोज रहे हैं तो आप इसे जरूर पढ़ें | मुख्य रूप से देखा जाए तो आपके पास दो तरीके हैं जिसके माध्यम से आप स्टॉक मार्केट में करियर बना सकते हैं – 

1.आप खुद के पैसे से करियर बना सकते हैं 

2. आप दूसरे के पैसे से भी करियर बना सकते हैं 

चलिए अब एक – एक कर के हम इन दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं और अपने स्टॉक मार्केट के करियर की शुरुआत करते हैं | 

खुद के पैसे से स्टॉक मार्केट में करियर कैसे बनाए ?

अगर आपके पास पैसे हैं और आप स्टॉक मार्केट में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं जिसकी मदद से आप स्टॉक मार्केट में करियर बना सकते हैं पर एक बात मैं आप सबको साफ करना चाहता हूँ आपके पास पैसे ज्यादा होने चाहिए गर आपके पास कम पैसे हैं तो उसे बढ़ाने में आपको समय लग सकता है | 

 1. आप फुल टाइम ट्रेडर बन सकते हैं या 

 2. आप फुल टाइम इन्वेस्टर बन सकते हैं  

अगर आप सोच रहे हैं कि आप इन दोनों को कैसे चालू कर सकते हैं तो मैं यह भी आपको बता देता हूँ | ट्रेडिंग और investing करने के लिए आपको बस एक demat account खोलने की जरूरत है | 

आप डिस्काउंट ब्रोकर का भी चयन कर सकते हैं, traditional ब्रोकर ओ भी चुन सकते हैं | आप इन दोनों में से किसी भी ब्रोकर का चुनाओ कर सकते हैं और उससे अपने ट्रेडिंग और investing कि शुरुआत कर सकते हैं | 

अगर आप ये रास्ता चुनते हैं तो आपको किसी भी प्रकार के qualification की जरूरत नहीं पड़ेगी परंतु अगर आप इसे सीखना चाहते हैं तो आप हमारे website को फॉलो कर सकते हैं और किसी भी प्रकार का स्टॉक मार्केट कोर्स भी कर सकते हैं | 

चलिए अब हम दूसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं, जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को रहती है और यह आप अच्छे से पढ़ लेंगे तो आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा | 

share market main career kaise banaye
Share market main career kaise banaye

दूसरों के पैसों से स्टॉक मार्केट में करियर कैसे बनाए ?

पहला वाला तरीका तो बहुत लोगों को पता रहता है परंतु इस दूसरे वाले तरीके के बारे मे किसी को खास  जानकारी नहीं होती  है |  इसके बारे में आपको वही अच्छे से बता पाएगा  जो स्टॉक मार्केट में बहुत समय से काम कर रहा हो | 

बहुत लोगों के मन में यह सवाल होता है की वह  शेयर मार्केट में जॉब कैसे पाएं (share market mein job kaise paye) या फिर  शेयर मार्केट में जॉब कैसे करें (share market mein job kaise kare) तो उनके लिए ये वाला खंड काम का है | 

जैसा कि आप जानते हैं  किसी भी प्रकार का जॉब चाहिए होता है तो उसके लिए  और पेपर क्वालीफाई करना होता है फिर जाकर आपको जॉब मिलती है | 

आप अगर शेयर मार्केट के फील्ड में जॉब  करना चाहते है तो आपको इसके लिए भी कुछ जरूरी एग्जाम देने पड़ेंगे और कुछ क्वॉलिफिकेशन और  सर्टिफिकेट चाहिए होगा | 

आप ऐसा मत सोचिए कि अगर आपने कॉमर्स नहीं किया है या MBA नहीं किया तो आप स्टॉक मार्केट में काम नहीं कर सकते। अगर आपने 12th में साइंस भी लिया हो या उसके बाद आपने ग्रैजुएशन में आर्ट्स भी किया हो उसके बाद भी आप स्टॉक मार्केट में जॉब ले सकते हैं।

क्या स्टॉक मार्केट में जॉब करने के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है?

हाँ, अगर आप स्टॉक मार्केट में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी विषय में ग्रैजुएशन होना जरूरी है परंतु इसके साथ साथ आपके पास मार्केट रेगुलेटर के qualification और certification की भी जरूरत पड़ेगी।

तो चलिए अब जानते हैं कि आप मार्केट रेगुलेटर के certification कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं और कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में जॉब कैसे पाए (share market mein job kaise paye)

आप शेयर मार्केट में जॉब करना चाहते हैं या किसी  दूसरे का पैसा मैनेज करना चाहते हैं या फिर उन्हें किसी स्टॉक में निवेश की सलाह देना चाहते हैं तो उसके लिए आपको NISM (National Institute for Security Market) के  सर्टिफिकेट लेने होंगे।

National Institute for Security Market  को SEBI  द्वारा स्थापित किया गया था।  इसलिए अगर आप काम करना चाहते हैं तो आपको यहाँ से सर्टिफिकेट तो लेना है पर इसके बाद कुछ cases में सेबी से उसे वेरीफाई भी करवाना पड़ेगा।

चूंकि National Institute for Security Market  के सर्टिफिकेट कुछ समय तक ही वैलिड रहता है तो जब उसकी  वैधता खत्म होती है तो आपको उस एग्जाम को फिर से क्वालीफाई करना पड़ेगा और सर्टिफिकेट हासिल करना होगा | 

स्टॉक मार्केट में करियर बनाने के लिए आपको NISM का कौन सा सर्टिफिकेट करना होगा ?

अगर आपको जानना है की NISM के कौन कौन से सर्टिफिकेट हैं तो इसके लिए आप इसकी website पर देख सकते हैं और इसके विभिन्न certification exam के बारे में जान सकते हैं | 

शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं
शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं | share market main career kaise banaye

जब आप इसकी  सर्टिफिकेशन exam वाला पेज खोलेंगे तो आपको बहुत सारे exam के बारे में पता चलेगा इसमे से कुछ exam तो जरूरी है जो आपको करना ही है अगर आप शेयर मार्केट में करियर बनाना चाहते हैं | 

Derivatives में काम करने के लिए NISM certificate (NISM certification for derivatives)

अगर आपको derivatives के बारे में ठीक से पता नहीं है तो शेयर बाजार में derivatives का मतलब होता है futures and options | 

सबसे पहले जान लेते हैं इस पेपर को पास करके आप क्या कर सकते हैं | derivatives का exam पास करके आपको डीलर का काम मिल सकता है | क्लाइंट के ऑर्डर को खरीदने और बेचना का काम डीलर का होता है | 

इसके लिए आपको “NISM series – 8” का टेस्ट देना पड़ेगा और इसे पास करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जिसे लेने के बाद आप किसी भी ब्रोकर के पास जाकर डीलर की position पर काम कर सकते हैं | 

अगर आप derivative के डीलर बन जाते हैं तो आप सालाना 20 से 22 लाख रुपये कमा सकते हैं | 

इसके अलावा अगर आप commodity सेगमेंट या फिर currency मार्केट में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको “NISM series – 13” के पेपर को पास करना पड़ेगा | इसे पास करने के बाद किसी भी ब्रोकर के पास जाकर आप employee के रूप में काम कर सकते हैं | 

वैसे अगर आपको कुछ खास नहीं पता है की आपको कौन सा exam देना चाहिए या फिर आपको किस exam को सबसे पहले करना चाहिए तो मैं आपको बताना चाहूँगा आप “NISM series – 13” वाले के साथ जा सकते हैं | यह exam को पास करने के बाद आप किसी भी ब्रोकर के साथ काम कर सकते हैं | 

Research Analyst के लिए Nism सर्टिफिकेट (NISM certificate for research analyst)

अगर आप किसी भी इंसान को या फिर किसी अपने क्लाइंट को सलाह देना चाहते हैं तो आपको “NISM series – 15” के exam को पास करना पड़ेगा |

इस वाले exam को पास करने के बाद आप शेयर मार्केट में research analyst का काम कर सकते हैं | आप अपने रिसर्च किए हुए स्टॉक को कब और कहाँ खरीदना है, कब बेचना है, कितना स्टॉप – लॉस होगा, इन सब की advice आप दे सकते हैं | 

अब बात कर लेते हैं research analyst के सैलरी कि तो अगर आप यह exam को पास करने के बाद कहीं भी research analyst का काम करते हैं तो आप 4.5 से 5.5 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं | 

research analyst का काम आप दो तरीके से कर सकते हैं, तो चलिए अब उसके बारे में जान लेते हैं | 

1. ब्रोकिंग फर्म और रिसर्च फर्म का employee बनकर काम कर सकते हैं 

2. खुद का रिसर्च फर्म खोल सकते हैं |

जब आप NISM series – 15 का exam पास करते हैं तो इसके बाद आप या तो किसी कंपनी में employee बन कर काम कर सकते हैं या फिर खुद का अपना independent रिसर्च फर्म भी खोल सकते हैं | 

अगर आपको अपना research फर्म खोलना है तो उसके लिए आपको Sebi से लाइसेन्स लेना पड़ेगा तब जाकर आप अपना रिसर्च कंपनी खोल सकते हैं | 

चूंकि NISM से प्राप्त सर्टिफिकेट की एक निश्चित समय सीमा रहती है तो जब भी सर्टिफिकेट की वैधता खत्म होगी तब आपको यह exam फिर से देना पड़ेगा और वापस से सर्टिफिकेट हासिल करना पड़ेगा | अगर आप यह नहीं कर पाते हैं तो आप रिसर्च फर्म नहीं चल पाएंगे | 

Investment advisor बनने के लिए NISM सर्टिफिकेट (NISM certificate for Investment advisor)

अगर आप Investment advisor का काम करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको NISM का 10A वाला exam देना पड़ेगा और उसे पास करना पड़ेगा तब जाकर आप Investment advisor बन पाएंगे | 

Investment advisor वो इंसान होता है जो अपने क्लाइंट को यह सलाह देता है कि आपको किस शेयर में पैसे लगाना है, इसके अलावा आप अपने क्लाइंट को स्टॉक का पोर्ट्फोलीओ भी बना कर दे सकते हैं | 

इसके लिए भी आपको Sebi के लिसेंसे की जरूरत पड़ेगी तब जाकर आप अपने क्लाइंट का ये सलाह दे सकते हैं | इसके लिए आपको अपने क्लाइंट का KYC भी करना पड़ेगा | 

अगर आप Investment advisor बनना चाहते हैं तो आप सालाना 6 लाख से 10 लाख के बी कमा सकते हैं | 

ExamJobSalary
NISM series – 13Derivative dealer20-22 lakhs
NISM series – 15Research Analyst4.5-5.5 lakhs
NISM 10AInvestment advisor6-10 lakhs

share market main career kaise banaye निष्कर्ष (conclusion)

मैं उम्मीद करता हूँ आपको शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं पढ़ने में मज़ा आएगा | इसमे हमने आपको शेयर मार्केट में जॉब कैसे करें (share market mein job kaise kare) और share market main career kaise banaye, इसके बारे में विस्तार से बताया है और इन जॉब को करके आप कितना पैसा कमा सकते हैं, इसके ऊपर भी चर्चा की है | 

Share market main career kaise banaye FAQ

शेयर मार्केट में जॉब कैसे कर सकते हैं ?

शेयर मार्केट में जॉब करने के लिए आपके पास graduation होना चाहिए और उसके NISM से जरूरी certification भी होना चाहिए |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |