हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है ? | Harami Candlestick Pattern in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण कैंडलस्टिक पैटर्न, harami candlestick pattern in hindi के बारे में जानेंगे, जिसका ट्रेडिंग में बहुत ही महत्व है |

हम आपको harami candlestick pattern के बारे में निम्नलिखित जानकारी प्रदान करेंगे –

  1. हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न का मतलब क्या होता है?
  2. हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न में एंट्री कब करनी चाहिए? 
  3. हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं?
  4. हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न कैसा दिखता है?
  5. हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न की साइकोलॉजी क्या होती है
  6. हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न और इनसाइड बार पैटर्न में क्या अंतर है?

तो चलिए एक-एक करके इसलिए लेख के माध्यम से हम आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर प्रदान करने की कोशिश करते हैं | 

हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न का मतलब क्या होता है ? | Harami candlestick pattern meaning in hindi

कैंडलस्टिक पैटर्न की शुरुआत जापान से हुई थी और जापानी लोगों ने ही इन कैंडलस्टिक पैटर्न को अलग-अलग नाम दिए है | 

अगर भारत में यह शब्द आपको कोई बोल दे तो आप उसका मुंह तोड़ दोगे क्योंकि यहां पर ये एक गाली होती है परंतु जापान में हरामी को गर्भवती औरत (pregnant woman) कहते हैं | 

जब आप इस पैटर्न को ध्यान से देखेंगे तो यह आपको एक गर्भवती महिला के जैसा ही दिखेगा इसलिए इसका नाम जापानी लोगों ने हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न रखा है | 

हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न दिखने में कैसा होता है ?

अगर आप इस पैटर्न को तुरंत देखकर पहचानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि गर्भवती महिला साइड से कैसे दिखती है | 

जब आप गर्भवती महिला को साइड से देखेंगे तो आपको एक माँ दिखेगी और उसके पेट में उसका बच्चा | यह पैटर्न भी कुछ इसी प्रकार का होता है जिसमें की पहली कैंडल एक बड़ी कैंडल होती है और दूसरे कैंडल उस कैंडल के अंदर समा जाने वाली छोटी कैंडल होती है | 

अपट्रेंड और डाउन ट्रेंड में कैंडल का रंग अलग-अलग हो सकता है जिसे मैं आपको नीचे दूसरे वाले खंड में बताऊंगा | 

हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न कैसा पैटर्न है?

हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न दो कैंडल से मिलकर बनने वाला डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है, जो ट्रेंड रिवर्सल का बहुत ही अच्छा सूचक है | हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न आपको ट्रेंड के बदलने का संकेत देते है यह पैटर्न दो प्रकार के होते हैं | 

चूँकि यह पैटर्न दो प्रकार के होते हैं तो यह आपको अपट्रेंड और डाउनट्रेंड के बाद दोनों जगह पर दिख सकते हैं | तो चलिए अब हम harami candlestick pattern in hindi के उन दो प्रकार के बारे में जानते हैं |

हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं होते हैं ?

इसके ऊपर वाले खंड में हमने आपको यह तो बता दिया कि हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न दो प्रकार के होते हैं परंतु उन दोनों के नाम क्या-क्या हैं उसे मैं नीचे बता रहा हूं | 

  1. Bullish harami pattern in Hindi
  2. Bearish harami pattern in Hindi

तो चलिए एक-एक करके हम इन दोनों पैटर्न के बारे में भी जान लेते हैं | 

बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न | Bullish Harami Candlestick Pattern in hindi

बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न एक तरह का बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न, जो डाउनट्रेंड के बाद बनता है और यह मार्केट में होने वाली तेजी का संकेत देता है | 

बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न में पहली कैंडल एक बड़ी लाल कैंडल बनती है और दूसरी छोटी हरी कैंडल बनती है, जो लाल कैंडल की बॉडी के अंदर रहती है, ठीक एक गर्भवती महिला की तरह | 

बुलिश हरामी पैटर्न एंट्री | bullish harami pattern entry

अब बात आती है कि इसमें आपको एंट्री कब करनी चाहिए | इसमें दो तरह की एंट्री बन सकती है एक रिस्की वाली और एक सुरक्षित (safe) वाली | 

अगर आप रिस्की एंट्री करना चाहते हैं तो आप छोटी वाली कैंडल के हाई ब्रेक होने पर अपनी एंट्री बना सकते हैं परंतु अगर आप सुरक्षित एंट्री करना चाहते हैं तो आप बड़ी वाली लाल कैंडल के हाई के ब्रेक पर अपनी एंट्री कर सकते हैं | 

बुलिश हरामी पैटर्न स्टॉप – लॉस | Bullish harami pattern stop – loss

अगर आप इसमें रिस्की एंट्री बना रहे हैं तो आप छोटी वाली कैंडल के नीचे का स्टॉपलॉस रख सकते हैं परंतु अगर आप सुरक्षित एंट्री कर रहे हैं तो आप बड़ी वाली कैंडल के लो का स्टॉप लॉस रख सकते हैं | 

Harami candlestick pattern types

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न | Bearish harami candlestick pattern in hindi

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न एक तरह का बेयरिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है, जो अपट्रेंड के बाद बनता है और मार्केट में आने वाली सेलिंग का संकेत देता है | 

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न में पहली कैंडल एक बड़ी हरी कैंडल होती है और दूसरी कैंडल छोटी सी लाल कैंडल होती है जो की हरी कैंडल की बॉडी के अंदर बनती है  | 

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न एंट्री | bearish harami pattern entry

इसमें भी आप दो तरह की एंट्री बना सकते हैं पहले रिस्की वाली और दूसरी सुरक्षित वाली रिस्की वाले लोग लाल कैंडल के लो के टूटने पर एंट्री कर सकते हैं और सुरक्षित वाले हरी कैंडल का लो ब्रेक होने पर एंट्री बना सकते हैं | 

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न स्टॉप – लॉस | bearish harami pattern stop – loss

आप इसमें अपनी एंट्री के अनुसार अपना स्टॉपलॉस रख सकते हैं  | 

अगर आपने रिस्की एंट्री बनाई है तो आप लाल कैंडल के हाई का स्टॉपलॉस रख सकते हैं और अगर आपने सुरक्षित एंट्री की है तो आप हरी कैंडल के हाई का स्टॉपलॉस रख सकते हैं | 

हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न कब काम नहीं करता है ?

अगर हरामी पैटर्न आपको चैट के बीचों-बीच बनता हुआ दिखे या फिर sideways trend के दौरान बनता हुआ दिखे तब यह काम नहीं करता है | 

हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न तभी सबसे अच्छा काम करेगा जब आपको यह एक trending मूव के बाद बनता हुआ दिखे भले ही वह अपट्रेंड का मूव हो या फिर डाउन ट्रेंड का | 

हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न की साइकोलॉजी क्या होती है?

सबसे पहली कैंडल इसमे जो बनती है वह ट्रेंड की दिशा वाली ही होती है परंतु अगले दिन जो कैंडल बनती है वह पिछले दिन के हाई को ब्रेक नहीं कर पाती है और दूसरे रंग की होती है | 

इससे यह पता चलता है कि जिन लोगों ने यह ट्रेडिंग मूव लाया है उनकी पकड़ कमजोर हो रही है और दूसरे साइड वाले अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं | 

अगर अगले एक से दो कैंडल में छोटी वाली कैंडल का हाई या लो ब्रेक होता है तो वह ट्रेंड खत्म होने का संकेत देता है परंतु अगर कैंडल दूसरे तरफ का हाई या लो को तोड़ता है तो यह पैटर्न विफल हो जाता है | 

Harami pattern vs inside bar

प्राइस एक्शन ट्रेडिंग करने वाले जो ट्रेडर होते हैं, वह लोग इस तरह के बनने वाले पैटर्न को इन्साइड बार (इन्साइड baar pattern) पैटर्न कहते हैं | 

हारामी पैटर्न और इनसाइड बार पैटर्न में एक अंतर होता है और वह है कैंडल के बनने की जगह | हरामी पैटर्न में चोटी  वाली कैंडल बॉडी के बीच में होती है परंतु इन्साइड बार में वही कैंडल बड़ी वाली कैंडल के अंदर बननी चाहिए न की बिल्कुल बीच में | 

Harami cross candlestick pattern in hindi

Harami cross candlestick pattern भी हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह ही होता है बस इस पैटर्न में फर्क सिर्फ इतना सा होता है कि – 

बड़ी वाली कैंडल के बाद जो इसमें कैंडल बनती है वह एक डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न होती है जिसका की ओपन और को लगभग समान होता है | 

अन्य कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में पढ़ें –

FAQ

हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं?

हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न दो प्रकार के होते हैं – बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न और बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न |

हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न कब सही साबित होता है ?

जब यह पैटर्न सपोर्ट या फिर रेसिस्टेंस के पास बनता है तो यह पैटर्न ज्यादा सही साबित होता है |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment