Tweezer Top Candlestick Pattern in Hindi PDF Free download (शॉर्ट करने का संकेत)

वैसे तो कैंडलस्टिक पैटर्न बहुत हैं और कुछ के ऊपर तो हमने बात भी की है पर आज हम Tweezer Top Candlestick Pattern in Hindi पर जानकारी प्रदान करने वाले हैं |

अगर आप ट्रेडिंग करते हैं तो आपको कैंडलस्टिक पैटर्न का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है क्यूँकी यह पैटर्न ही आपको ट्रेडिंग में बहुत मदद करेंगे | 

हम इस लेख में आपको Tweezer Top Candlestick Pattern jankari in Hindi देंगे जैसे की – Tweezer Top Candlestick Pattern kya hota hai, Tweezer Top और tweezer bottom पैटर्न में क्या अंतर होता है | 

इसके अलावा हम आपको Tweezer Top Candlestick Pattern से ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं, उसके बारे में भी बताएंगे और Tweezer Top Candlestick Pattern free pdf भी देंगे |

Table of Contents

Tweezer Top Candlestick Pattern की परिभाषा

Tweezer Top Candlestick Pattern एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न (दो कैन्डल से मिलकर बनने वाला) है, जो अपट्रेंड के बाद बनता है और इस कैंडलस्टिक पैटर्न को ट्रेंड रीवर्सल का अच्छा संकेत भी माना जाता है | 

इस पैटर्न से हमे यह पता चलता है कि पहले जो मार्केट/शेयर में तेजी चल रही थी अब वह बिकवाली में बदल सकती है |  

ट्वीज़र कैंडलस्टिक पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं?

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न दो प्रकार के होते हैं, जिनके नाम हैं – 

  1. ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न
  2. ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न

तो चलिए एक – एक करके इन दोनों पैटर्न के बारे में संक्षेप में जानते हैं | 

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न अपट्रेंड के बाद बनता है | चूंकि यह एक रीवर्सल पैटर्न है तो जब ये तेजी के बाद बनता है तो यह मार्केट या शेयर में आने वाले डाउन ट्रेंड का संकेत देता है | इसमे पहला कैन्डल हरा और दूसरा कैन्डल लाल रंग का होता है | 

ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न

ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न डाउन ट्रेंड के बाद बनने वाले पैटर्न है और यह जब बनता है तो मार्केट में होने वाले अप ट्रेंड के बारे में बताता है | इसमे पहली कैन्डल लाल और दूसरी कैन्डल हरे रंग की होती है | 

Tweezer Top Candlestick Pattern दिखने में कैसा होता है?

ट्वीज़र टॉप पैटर्न मैं दो कैंडल होती है जिसमें पहली कैंडल एक हरे रंग की बुलिश कैंडल बनती है और दूसरी कैंडल लाल रंग की बेयरिश कैंडल बनती है | 

इस पैटर्न में ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों ही कैंडल का जो हाई बनता है वह बराबर होता है परंतु रियल चार्ट में मैंने देखा है कि इसका हाई कुछ पॉइंट से ऊपर नीचे हो सकता है | 

आपको शेयर चार्ट में बहुत ही चुनिंदा जगहों पर ही दोनों कैन्डल का हाई बराबर दिखेगा अधिकतर जगह पर इनका हाई कुछ दशमलव से ऊपर – नीचे रहता है | 

Tweezer Top Candlestick Pattern in hindi cover image
Tweezer Top Candlestick Pattern in hindi cover image

Tweezer Top Candlestick Pattern को कैसे पहचान सकते हैं?

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न को पहचानना बहुत ही आसान है पर उसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा – 

  1. पैटर्न से बनने के पहले का ट्रेंड अप ट्रेंड होना चाहिए |
  2. इसमें दो कैंडल होनी चाहिए, जिसमे पहली कैंडल का रंग हरा और दूसरी कैंडल का रंग लाल होना चाहिए | 
  3. इन दोनों कैंडल का हाई बराबर होना चाहिए | 
  4. पैटर्न से बनने के पहले का ट्रेंड अप ट्रेंड रहना चाहिए | 

अगर आप इन तीन पॉइंट को ध्यान रखते हैं तो आप ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न को आसानी से पहचान जाएंगे  | 

Tweezer Top Candlestick Pattern in Hindi PDF

आप नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक कर के Tweezer top के pdf को डाउनलोड कर सकते हैं | इसके अलावा अगर आप सभी कैंडलस्टिक पैटर्न pdf download करना चाहते हैं तो आप हमारा लेख candlestick pattern pdf free download in hindi को देख सकते हैं |

Tweezer Top Candlestick Pattern book in Hindi

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानने के लिए आप निम्नलिखित किताबों को पढ़ सकते हैं – 

  1. टेक्निकल ऐनालीसिस और कैंडलस्टिक की पहचान  – रवि पटेल
  2. प्राइस एक्शन ट्रेडिंग और टेक्निकल ऐनालीसिस – सुनील गुर्जर 

Tweezer Top Candlestick Pattern Psychology in Hindi

इस पैटर्न की साइकोलॉजी को समझना बहुत ही आसान है अगर हम इस पैटर्न के बनने की प्रक्रिया को समझ जाते हैं तो हम इसकी साइकोलॉजी को भी आसानी से समझ जाएंगे | 

कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के पहले का ट्रेंड ऑप्शन रहता है जिससे यह साफ पता चल रहा है कि बुल्स मार्केट को कंट्रोल में किए हुए हैं | 

इस पैटर्न का पहला कैंडल हरे रंग का होता है जोकि बहुत ज्यादा बुलिश भी हो सकता है और कम बुलिश भी हो सकता है | 

पहला कैंडल जब बुलिश बनता है तो इससे यह पता चलता है कि इसके पहले का जो ट्रेंड है वह अभी भी बरकरार है | 

जब अगला कैन्डल लाल रंग का बेयरिश कैन्डल बनता हो और उसमे भी जब पिछले दिन के हाई के पास से सेलिंग होती है, तो यह संकेत होता है कि बुल्स की पकड़ कमजोर हो गई है और बेयर्स अब मैदान में आ चुके हैं |   

अब आते हैं Tweezer Top Candlestick Pattern की साइकोलॉजी पर | दोनों कैन्डल के हाई के पास से रीजेक्शन या बिकवाली यह संकेत देता है कि सेलिंग बहुत ही मजबूत है | 

अब आपने इसके बनने के पीछे की साइकोलॉजी को तो समझ लिया पर अब बात आती है कि हम इस पैटर्न से ट्रेड कैसे कर सकते हैं | 

इसके अलावा हमने और भी कैंडलस्टिक पैटर्न के ऊपर लेख लिखा है जैसे कि – हैमर, शूटिंग स्टार, हैंगगिंग मैन, bullish engulfing, Abandoned baby इत्यादि |

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न से ट्रेडिंग कैसे करें ?

आपने इस पैटर्न के बनने की प्रक्रिया को तो समझ लिया है अब हम Tweezer Top Candlestick Pattern trading in Hindi के बारे में बात करेंगे | 

इस खंड में हम आपको ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में कब एंट्री करना है, कब exit करना है और कहाँ पर टारगेट बुक करना है, इसके बारे में बताएंगे | 

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न एंट्री

आपको इसमें एंट्री हमेशा कंफर्मेशन के बात करनी है परंतु सवाल यह उठता है कि हमें कंफर्मेशन कब मिलेगा ?

जब यह पैटर्न पूरा बन जाए तब आपको यह ध्यान देना है कि दोनों कैन्डल में से किसका लो सबसे कम है | 

फिर आपको अगली कैन्डल बनने का इंतज़ार करना है | जैसे ही अगली कैन्डल लो तोड़ती है तो आपको कंफर्मेशन मिल जाएगा और आपको अपनी एंट्री कर लेनी है | 

एंट्री, कंफर्मेशन, स्टॉप – लॉस और टारगेट के लिए मैं आपको एक चित्र प्रदान कर दूंगा, जिसकी मदद से आप इस पैटर्न को ट्रेड कर सकेंगे | 

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न स्टॉप – लॉस

आप अपने रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार इसमे दो जगह पर स्टॉप – लॉस लगा सकते हैं – 

कम रिस्क लेने वाले ट्रेडर ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के हाई का स्टॉप – लॉस लगा सकते हैं | 

और ऐसे ट्रेडर जो थोड़ा रिस्क ले सकते हैं वह लोग ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के हाई से हल्का  ऊपर का स्टॉप लगा सकते हैं | 

Tweezer Top Candlestick Pattern entry, stop loss and target
Tweezer Top Candlestick Pattern entry, stop loss and target

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न टारगेट

इसमे टारगेट आप दो तरीके का रख सकते हैं एक कैन्डल्स्टिक के अनुसार और दूसरा स्विंग लो (अप ट्रेंड का सबसे latest हाइयर लो ) के अनुसार | 

कैन्डलस्टिक के अनुसार अगर आप टारगेट रखना चाहते हैं तो आपको उसके लिए एंट्री और स्टॉप लॉस के बीच के अंतर को निकालना पड़ेगा | 

मान लीजिए आपका एंट्री 100 पॉइंट पर है और आपका स्टॉप लॉस 110 है, तो इसका अंतर 10 पॉइंट हुआ | 

टारगेट के लिए आप अपनी एंट्री के बाद से 10 पॉइंट का इंतज़ार कर सकते हैं, जिससे आपका रिस्क : रिवार्ड 1:1 बैठेगा | 

1:2 और 1:3 के रिस्क रिवार्ड के लिए आपको अपनी एंट्री से 20 और 30 का इंतज़ार करना पड़ेगा | 

जरूरी नहीं है कि आपको यह दोनों टारगेट मिल जाए | इसलिए आपको जैसे 10 पॉइंट का टारगेट मिले तो उससे कुछ प्रॉफ़िट बुक कर लीजिए और स्टॉप – लॉस को ट्रैल करते जाईए | 

यह तो हो गया कैन्डलस्टिक से टारगेट तय करना अब आ जाते हैं हम दूसरे तरीके पर, जिसकी मदद से टारगेट रख सकते हैं | 

अगर शेयर अपट्रेंड में है तो वह हाइयर – हाई और हाइयर लो प्राइस एक्शन बनाते हुए ऊपर जाता है | 

अगर अब आप यह सोच रहे हैं कि इसका टारगेट से क्या लेना देना है तो मैं आपको बताना चाहूँगा, हम इसी की मदद से अपना टारगेट सेत करेंगे | 

आपको कैंडलस्टिक पैटर्न से पहले का हाइयर लो देख लेना है और जैसे ही कंफर्मेशन के बाद आपकी एंट्री होती है तो आप इस हाइयर लो को अपना टारगेट बना सकते हैं | 

आपको इसमे यह ध्यान देना है कि अगर हाइयर लो (स्विंग लो ) बहुत नीचे है तो आपको उतने नीचे का टारगेट नहीं रखना है, क्यूँकी यह काफी रिस्की हो सकता है | 

कोशिश करें कि आप अपने स्टॉप – लॉस को ema (exponential moving average) की मदद से या फिर कैन्डल्स्टिक के हाई की मदद से trail करते जाए, जिससे आपका प्रॉफ़िट भले ही कम हो पर लॉस न हो | 

यह दो तरीके हैं, जिसकी मदद से आप अपने टारगेट तय कर सकते हैं | उम्मीद करता हूँ आपको Tweezer Top Candlestick Pattern strategy in Hindi समझ में आया होगा | 

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में वॉल्यूम का महत्व

वॉल्यूम में आपको बस यह देखना है कि दूसरी कैन्डल का वॉल्यूम पहली वाली कैन्डल से ज्यादा होना चाहिए मतलब सेलिंग की वॉल्यूम ज्यादा होनी चाहिए |

वॉल्यूम खरीद बिक्री को दिखाता है और दूसरी कैन्डल का वॉल्यूम बस यह दिखाता है कि उस कैन्डल पर खरीदने वाले से ज्यादा बेचने वाले थे |

बहुत लोगों का मानना है कि वॉल्यूम ज्यादा होने से यह पैटर्न ज्यादा कचे से काम करता है परंतु कुछ ट्रेडर ऐसे भी हैं जो वॉल्यूम को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं |

एक बात मैं आपको कहना चाहूँगा और वो यह है कि आप वॉल्यूम को कंफर्मेशन के लिए इस्तेमाल नहीं करें |

Tweezer Top Candlestick Pattern rules in Hindi

  1. आपको इस पैटर्न में हमेशा कंफर्मेशन के बाद ट्रेड करना है | 
  2. एंट्री करने से पहले आपको यह देख लेना है कि दोनों कैन्डल का हाई लगभग बराबर होना चाहिए | 
  3. टारगेट से पहले आपको अपना रिस्क : रिवार्ड देखना है | सही रिस्क : रिवार्ड होने पर ही ट्रेड करें | 
  4. हमेशा कोशिश करें कि स्टॉप – लॉस को trail करते जाए, जिससे आपका प्रॉफ़िट कम हो पर लॉस न हो | 
  5. दूसरी कैन्डल का वॉल्यूम ज्यादा होना चाहिए और वॉल्यूम को कंफर्मेशन के लिए इस्तेमाल न करें |

यह कुछ महत्वपूर्ण नियम थे जो आपको ट्रेड लेने से पहले देखने हैं | 

ट्वीज़र टॉप और ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न में अंतर क्या है ?

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्नट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न
यह पैटर्न अप ट्रेंड के बाद बनता है यह पैटर्न डाउन ट्रेंड के बाद बनता है 
यह बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न है यह बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न  है 
यह पैटर्न मार्केट में आने वाले डाउन ट्रेंड का संकेत देता है यह पैटर्न होने वाले अप ट्रेंड के बारे में बताता है 
इस पैटर्न में दोनों कैन्डल का हाई बराबर होता है इस पैटर्न में दोनों कैन्डल का लो बराबर होता है 
इसमे पहला कैन्डल हरा और दूसरा कैन्डल लाल होता है इसमे पहले लाल और दूसरा कैन्डल हरा होता है 
Table showing difference between tweezer top and tweezer bottom pattern

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न को किस टाइम फ्रेम में देखें ?

मैंने जीतने भी चार्ट अलग-अलग टाइम फ्रेम में देखे हैं तो उस अनुभव के अनुसार मैं कहना चाहूँगा कि यह आपको intraday और BTST ट्रेडिंग करते समय अच्छे से दिख जाएगा और काम भी करेगा |

यह पैटर्न आपको 5 मिनट टाइम फ्रेम में, 15 मिनट टाइम फ्रेम में और hourly टाइमफ्रेम में देखने को मिल सकता हैं |

लंबे टाइम फ्रेम में जैसे – डेली, वीकली और मंथली टाइमफ्रेम में आपको यह पैटर्न जल्दी देखने को नहीं मिलेगा क्यूँकी मैंने बहुत कम बार इसे इन टाइम फ्रेम में देखा है |

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न निष्कर्ष

इस लेख में हमने ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की महत्वपूर्ण जानकारी को समझा जैसे कि इस पैटर्न से ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं, इस पैटर्न का उपयोग कब और कहाँ करना चाहिए | 

इसके अलावा हमने ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के नियमों के बारे में भी समझा | आशा करता हूँ आपको Tweezer Top Candlestick Pattern jankari in Hindi समझ में आया होगा | 

अगर आपका किसी भी प्रकार का सवाल या इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का डाउट है तो उसे आप कमेन्ट में लिख सकते हैं | 

FAQ

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न किस टाइम फ्रेम में ज्यादा अच्छा काम करता है?

5 मिनट, 15 मिनट और 1 घंटे के टाइम फ्रेम में यह ज्यादा अच्छे से काम करती है |

ट्वीज़र टॉप पैटर्न कब बनता है?

यह पैटर्न आपको अप ट्रेंड के बाद बनते हुए दिख सकता है |

ट्वीज़र टॉप पैटर्न में कितने कैन्डल होते हैं ?

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में 2 कैन्डल होते हैं जिसमे पहला कैन्डल हरा और दूसरा लाल रंग का होता है |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

1 thought on “Tweezer Top Candlestick Pattern in Hindi PDF Free download (शॉर्ट करने का संकेत)”

Leave a Comment