मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick pattern in hindi

आज हम इस लेख में एक ऐसे ही कैंडलस्टिक पैटर्न (मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick pattern in hindi) के बारे में जानेंगे और साथ में यह देखने का प्रयास करेंगे कि इस कैंडलस्टिक पैटर्न की मदद से हम कैसे ट्रेड कर सकते हैं | 

कैंडलस्टिक पैटर्न एक बहुत ही अच्छा जरिया होता है जिसमे रिस्क कम होता है और रिवार्ड ज्यादा मिलता है और बहुत ट्रेडर कैंडलस्टिक पैटर्न की सहायता से ट्रेड लेते हैं | 

इसके साथ – साथ हम Morning Star Candlestick pattern in hindi के अलग – अलग प्रकार को देखेंगे और कौन सा मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा होता है, उसे भी देखेंगे तो इस लेख को ध्यान से पढ़िएगा | 

Table of Contents

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick pattern in hindi

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैन्डल से मिलकर बनने वाला एक ट्रिपल कैन्डलस्टिक पैटर्न है, जो ट्रेंड रीवर्सल के बारे में बताता है और इसे ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न का सबसे अच्छा रीवर्सल पैटर्न भी माना जाता है | 

मॉर्निंग स्टार पैटर्न (Morning Star pattern) कहाँ बन रहा है इसका भी बहुत महत्व होता है | यह एक बुलिश ट्रेंड रीवर्सल पैटर्न है तो जब यह पैटर्न आपको डाउन ट्रेंड के बाद बॉटम पर बनता हुआ दिखाई देता है तब यह सबसे बढ़िया काम करता है | 

वैसे इस पैटर्न में आपको सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर देना है कि जब यह पैटर्न बन रहा हो तो इसके पहले का ट्रेंड डाउन ट्रेंड होना चाहिए | अगर यह कहीं साइडवेस (sideways) ट्रेंड में बनता है तो इसका कोई ज्यादा खास महत्व नहीं होता है | 

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का मतलब / Morning Star Candlestick pattern meaning

अगर आप इस पैटर्न का मतलब समझना चाहते हैं तो आपको इस पैटर्न के बनने के पीछे की कहानी को समझना पड़ेगा, तभी आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे |

चूंकि यह एक बुलिश रीवर्सल पैटर्न है तो यह मार्केट में चली आ रही मंदी के खतम होने का संकेत और वहाँ से तेजी होने के बारे में बताता है | 

banner imgae of Morning Star Candlestick pattern in hindi
Featured image of Morning Star Candlestick pattern in hindi

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न दिखने में कैसा होता है ?

चूंकि यह के बुलिश रीवर्सल पैटर्न है तो इसका पहले दिन (D1) का  कैन्डल एक बड़ा लाल रंग का मारूबुजु होना चाहिए, जो ट्रेंड की दिशा में बनता है | 

उसके बाद अगला कैन्डल पिछले दिन (D2) के क्लोज़िंग प्राइस के पास खुलता है या फिर गैप डाउन होता है और एक डोजी कैन्डल का  निर्माण करता है | 

डोजी कैंडल के रंग पर आपको ज्यादा ध्यान नहीं देना है यह लाल रंग का बने या हरे रंग का यह आपको वैसा ही परिणाम देता है ।

तीसरे दिन (D3) का कैन्डल गैप अप होकर एक हरे रंग के कैन्डल का निर्माण करता है पर यह हरा कैन्डल भी तीन अलग – अलग तरह का होता है, जिसके बारे में हम आगे जानेंगे | 

जब आपको यह तीन तरह का कैन्डल एक साथ – एक जगह पर बनता हुआ दिखाई देता है तो आप इस पैटर्न को मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न कह सकते हैं और इसे पहचान सकते हैं |

जब आप मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न को खोज रहे हैं तो आपको उससे पहले कुछ निम्न बातों का ध्यान रखना है जैसे कि –

  1. पैटर्न से पहले का ट्रेंड डाउन ट्रेंड होना चाहिए | 
  2. वह स्टॉक अपने सपोर्ट के आस – पास या फिर अपने स्विंग लो के पास होना चाहिए |

जब आपने यह दोनों क्राईटेरिया के आधार पर स्टॉक को छाँट लिया हो तो उसके बाद आपको इस पैटर्न को खोजने का प्रयास करना है | 

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार / Types of Morning Star Candlestick pattern in hindi

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैन्डल से मिलकर बनने वाला एक तरह का कैन्डल्स्टिक पैटर्न है परंतु इसमे भी आपको अलग – अलग वर्ज़न देखने को मिल सकते हैं जैसे कि – 

  1. मॉर्निंग डोजी स्टार पैटर्न (Morning Doji Star pattern)
  2. मॉर्निंग पिन बार स्टार पैटर्न (Morning Pinbar star pattern)
  3. एबंडेंट बेबी पैटर्न (Abandoned baby candlestick pattern)

तो चलिए एक – एक कर के इन तीनों तरह के मॉर्निंग स्टार कैन्डल्स्टिक पैटर्न के बारे में जानते हैं | 

मॉर्निंग डोजी स्टार पैटर्न (Morning Doji Star pattern)

यह एक नॉर्मल मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न जैसा हमने इसके पहले पढ़ा |

इसमे सबसे पहला कैन्डल एक लाल रंग का मारूबुजु होता है फिर दूसरा कैन्डल एक डोजी/स्पिनिंग टॉप होता है और अगला कैन्डल एक हरे रंग का कैन्डल होता है | 

इस पैटर्न को हम मॉर्निंग डोजी स्टार पैटर्न (Morning Doji Star pattern) कहते हैं और इसे ही मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न भी कहा जाता है | 

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार
मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार

मॉर्निंग पिन बार स्टार पैटर्न (Morning Pinbar star pattern)

मॉर्निंग पिन बार स्टार पैटर्न में पहला कैन्डल और तीसरा कैन्डल एक जैसा होता है बस फर्क सिर्फ इतना होता है कि इसका दूसरा कैंडलस्टिक एक पिनबार कैन्डल (hammer candle / शूटिंग स्टार) होता है | 

एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न (Abandoned baby Pattern)

यह पैटर्न डोजी स्टार पैटर्न जैसा ही होता है जिसमे पहला कैन्डल लाल रंग का दूसरा कैन्डल डोजी/स्पिनिंग टॉप और तीसरा कैन्डल हरा होता है | 

एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न में फर्क सिर्फ इतना होता है कि इसका जो दूसरा कैन्डल बनता है वह बहुत बड़े गैप के साथ बनता है | डोजी कैन्डल के दोनों तरफ गैप बहुत ज्यादा होने के कारण इसे एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है | 

हरे कैन्डल की क्लोज़िंग के आधार पर मॉर्निंग स्टार पैटर्न का प्रकार

जैसा कि आपको पता है कि यह तीन कैन्डल से बनता है और तीसरा कैन्डल एक बुलिश कैन्डल होता है परंतु जब हम हरे कैन्डल के क्लोज़िंग प्राइस की तुलना पहले दिन के कैन्डल  से करते हैं तो हमे इस पैटर्न की मजबूती के बारे में पता चलता है | 

अगर आपको यह नहीं समझ में या रहा है तो इस हम तीन भागों में बाँट सकते हैं तो चलिए एक – एक करके इन तीनों के बारे में जानते हैं | 

जब हरा कैन्डल लाल रंग को लगभग 50% ही ढकता है

यह तो आप अब तक जान गए होंगे की तीसरे दिन हरा रंग का कैन्डल बनता है परंतु वह अगर पहले दिन के लाल कैन्डल को 50% के आस – पास ही ढकता है और ऊपर शैडो होती है तो वह मॉर्निंग स्टार पैटर्न उतना कारगर नहीं माना जाएगा | 

जब हरा कैन्डल लाल रंग के कैन्डल के बराबर बंद होता है

इस वाले मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न में हमे यह ध्यान देना है कि तीसरे दिन जो हरा कैन्डल बना है और जिस प्राइस पर बंद हुआ है वह पहले दिन के लाल कैन्डल के क्लोज़िंग प्राइस के आस – पास ही होगा | 

जब आपको ऐसा पैटर्न दिखता है तो यह पहले वाले पैटर्न से ज्यादा अच्छा माना जाएगा पर आपको इसमे यह ध्यान देना है कि यह पैटर्न जब सपोर्ट के पास बनता है तब ज्यादा कारगर होता है |

जब हरा कैन्डल लाल कैन्डल के क्लोज़िंग प्राइस के ऊपर बंद हुआ हो

जब आपको ऐसा हरा कैन्डल दिखे जो पहले दिन के लाल कैन्डल के क्लोज़िंग प्राइस और हाई के ऊपर बंद हुआ हो तब ये वाला मॉर्निंग स्टार पैटर्न ज्यादा अच्छा माना जाता है और इसमे ट्रेंड रीवर्सल भी ज्यादा अच्छा होता है | 

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न स्ट्रैटिजी / Morning Star Candlestick pattern strategy

Morning Star Candlestick Pattern in hindi के इस वाले खंड में हम Morning Star Candlestick Pattern entry, exit और टारगेट के बारे में जानेंगे | 

Morning Star Candlestick Pattern example
Morning Star Candlestick Pattern example

Morning Star Candlestick Pattern entry

दो तरह के ट्रेडर होते हैं एक जो रिस्क लेते हैं और दूसरे वो जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं | अगर आप डेली टाइम फ्रेम में एंट्री कर रहे हैं तो रिस्क लेने वाले ट्रेडर 2:20 के आस पास तीसरे दिन की कैन्डल पर ही ट्रेड ले सकते हैं | 

परंतु ऐसे ट्रेडर जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं उनके लिए सबसे अच्छा एंट्री तब होता है जब चौथे दिन की कैन्डल पहले दिन के लाल कैन्डल या फिर तीसरे दिन की हरी कैन्डल के हाई के ऊपर निकलती है | ऐसे समय में आप इसमे अपनी एंट्री बना सकते हैं | 

Morning Star Candlestick Pattern Stop loss

हमने अपनी एंट्री तो कर ली पर अब बात आती है कि हमे exit कहाँ पर करना है | exit हम दो तरीके से हो सकते हैं या तो हमारा स्टॉप लॉस हिट हो जाए या फिर हमारा टारगेट आ जाए | इस वाले खंड में हम स्टॉप लॉस के बारे में जानेंगे | 

हम स्टॉप लॉस को दूसरे दिन के डोजी कैन्डल के लो के नीचे का लगा सकते हैं | हमे हमेशा अपना सही risk to reward ratio देखकर ही स्टॉप लॉस को लगाना चाहिए तभी हम अच्छे ट्रेडर बन सकते हैं | 

Morning Star Candlestick Pattern target

जब तक हमे कम से कम 1:1 का टारगेट नहीं मिलता तब तक हमे ट्रैड नहीं लेना चाहिए | 1:1 का मतलब हुआ कि अगर आपका स्टॉप लॉस 10 पॉइंट है तो टारगेट भी 10 पॉइंट होना चाहिए | 

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का टारगेट हम इसकी इसकी पूरी रेंज के आधार पर रख सकते हैं | 

कैन्डलओपन हाई लो क्लोज़
लाल कैन्डल 120121112115
डोजी112115 110 112.5
हरी कैन्डल116123112122
Table showing Morning Star Candlestick Pattern target

हमे मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की रेंज निकालने के लिए तीनों कैन्डल में जिसका भी हाई है उसके लो के साथ घटा देना है | 

रेंज = हाई – लो 

रेंज = 123 – 110 = 13 रुपए की रेंज आई 

अब हमे अपनी एंट्री प्राइस से 13 रुपए ऊपर का टारगेट लगा लेना है | जैसे ही अगली दिन की कैन्डल 123 के ऊपर निकलती है हम अपनी एंट्री करेंगे और स्टॉप लॉस लगाएंगे  |

मान लीजिए आपने 124 पर एंट्री किया तो आपका टारगेट 124 + 13 = 137 रुपए होगा और आप अपना स्टॉप लॉस 110 के पास लगा सकते हैं | 

FAQ

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न कितना विश्वशनीय है?

इसकी विश्वशनीयता बहुत चीजों पर निर्भर करती है जैसे कि यह पैटर्न कहाँ पर बन रहा है हरा कैन्डल किस तरह का बन रहा है और वह लाल रंग के कैन्डल को कितना क्रॉस करता है |

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बुलिश है या बेयरिश?

यह एक तरह का बुलिश पैटर्न है | इसे हम बुलिश रीवर्सल पैटर्न भी कह सकते हैं | जब भी यह पैटर्न बनता है तब मार्केट में तेजी आती है |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

3 thoughts on “मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick pattern in hindi”

Leave a Comment