WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सबसे कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर के बारे में जानेंगे और साथ में यह भी देखेंगे कि कैसे यह शेयर आपके पैसों को कई गुना करने कि क्षमता रखते हैं | 

कम दाम सब के लिए अलग – अलग हो सकता है, किसी के लिए 10 रुपए तो किसी के लिए 100 रुपए तो किसी के लिए 200, परंतु सब शेयर मजबूत हों यह जरूरी नहीं हो सकता | 

इसलिए यहाँ पर जिन भी स्टॉक्स का जिक्र होगा, उनमे से कुछ स्टॉक्स आपके कम दाम वाले तो नहीं होंगे पर मजबूत जरूर होंगे | यह आप पर निर्भर करेगा कि कौन सा स्टॉक आपके लिए कम दाम का है |

अगर आपको भी कुछ ऐसे ही शेयर को तलाश थी जो आपके पैसों को सुरक्षित के साथ – साथ उसको बड़ा भी सके तो आपको इन स्टॉक्स पर अपनी नजर जरूर रखनी चाहिए, जो यहाँ पर बताया जाएगा | 

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023 को कैसे खोजों ?

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर को कैसे खोजों
कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर को कैसे खोजों

आगर आप कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर खोज रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, जिसे मैं नीचे बात रहा हूँ | 

  • अगर आप मजबूत शेयर को खोज रहे हैं और वह भी कम दाम वाले तो आप ऐसे शेयर पर नजर रखे जो या तो midcap में हो या फिर largecap में हों | 
  • दूसरी सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान रखनी है, वह यह है कि वह स्टॉक  मार्केटकैप 1000 से अधिक होना चाहिए। जितना ज्यादा मार्केट कैप उतना सुरक्षित | 
  •  कम कीमत वाले मजबूत कंपनी के शहर को खोजने के लिए तीसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज यह देखनी है उसका मौजूद प्राइस उसके बुक वैल्यू या उससे थोड़ा ऊपर होन चाहिए | 
  •  इन सब चीजों को देखने के बाद आपको उनका फाइनेंशियल स्टेटमेंट देखना है प्रॉफिट लॉस देखना है और यह सुनिश्चित करना है कि वह कंपनी लगातार अच्छा सेल्स प्रॉफिट बना रही हो।
  •  उनको उनके प्रमोटर्स की होल्डिंग देखनी है |  प्रमोटर्स अगर अपने शेयर्स को 10% से ज्यादा pledge किए हैं,  तो ऐसे शेयर में आपको निवेश नहीं करना है ।
  •  इसके साथ साथ अगर किसी कंपनी में पब्लिक की होल्डिंग बहुत ज्यादा है तो उसमें भी आपको निवेश से बचना चाहिए,  क्योंकि कम दाम वाले शहर में पब्लिक तो मौजूद रहता है ही ।

ऊपर  दिए हुए पॉइंट्स को थोड़ा विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं, जिससे की हम आसानी से सबसे कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर खोज सके |

Midcap और largecap / Bluechip स्टॉक 

largecap आपको स्टेबिलिटी और constant ग्रोथ प्रदान करता है जबकि मिड कैप आपको थोड़ी बहुत स्टेबिलिटी प्रदान करेगा परंतु साथ साथ यह आपको ज्यादा ग्रोथ भी देता है।  

इसलिए अगर आप ऐसे मिडकैप स्टॉक्स खोज पाए जो कि अंडरवैल्यू हो तो आपको यह अच्छा रिटर्न बनाकर दे सकते हैं।

Marketcap 1000 करोड़ 

जब आप यह क्राइटीरिया लगा देते है की किसी भी कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ वाला होन चाहिए, तब वह आपको  ऐसे स्टॉक्स प्रदान करेगा जो मिड कैप वाले होंगे।

मौजूदा प्राइस बुक वैल्यू जितना हो

कम दाम वाले मजबूत कंपनियों के शेयर खोजने के लिए जब आप यह क्राइटीरिया लगाएंगे तो, आपको ऐसे स्टॉक्स मिल जाएंगे जो कि नॉर्मल वैल्यूएशन पर होंगे और या फिर अंडरवैल्यू होंगे।

Promoters होल्डिंग्स 

यस चौथा सबसे महत्वपूर्ण क्राइटीरिया है कम दाम वाले मजबूत कंपनियों के शेयर खोजने के लिए,  क्योंकि जब आप ऐसे स्टॉक खोज रहे होते हैं तो आपको प्रमोटर्स की होल्डिंग बहुत मायने रखती है।

अगर प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग 10% से ज्यादा pledge करके रखी है तब फिर वह अच्छा नहीं है  या फिर पब्लिक ने 30% से ज्यादा की होल्डिंग रखी हुई है तो भी यह अच्छा नहीं है | 

अगर आपको ऐसे स्टॉक्स मिल गए जिसमें कि प्रमोटर्स अपनी होल्डिंग बढ़ा रहे हैं और साथ – साथ एफआईआई और डीआईआई भी होल्डिंग्स पढ़ा रहे हैं तो  ऐसे स्टॉक्स पर अपनी नजर रखनी चाहिए।

अगर आप ऊपर दिए गए पॉइंट्स को ध्यान रखकर कंपनी को खोजेंगे तो आपको बहुत अच्छी – अच्छी कम कीमत वाले फंडामेंटली मजबूत शेयर निवेश के लिए मिल जाएगी जो भविष्य में आपके पैसों को कई गुना कर सकती हैं | 

ऊपर दिए हुए  पॉइंट से अगर आप शेयर खोजते हैं तो आपको मेरे द्वारा  प्रदान किए हुए स्टॉक्स को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप खुद से ही कम प्राइस वाले मजबूत शेयर खोज पाएंगे |

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023
कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर

Top 50 shares for long term investment मिलेगा जबरदस्त रिटर्न

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023 List

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर की list
कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर की list

नीचे दिए गए गए कम प्राइस वाले मजबूत शेयर कि लिस्ट है, जिसे हम एक – एक करके इनके बारे में जानने का प्रयास भी करेंगे |

शेयर का नाम मौजूदा  प्राइस 
GMDC169.20
NMDC111.30
National Aluminium84.60
Tata Steel114
Sail89.85
Gail108.10
IDFC First Bank81.4
Marksans Pharma113
TV18 broadcast38.24
Manappuram finance123.70
JM Financial75
Mirza International47.80
NCC 131
Edelweiss Financial Services49.3
Electrosteel Castings56.6

इनमें से कुछ कम प्राइस वाले मजबूत शेयर 50 के आसपास वाले हैं और कुछ 70 के आस पास वाले हैं और कुछ 100 से 150 के बीच के हैं। 

GMDC

GMDC सबसे कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023 का पहला स्टॉक है | GMDC मुख्य रूप से 2 क्षेत्रों यानी खनन और पावर सेक्टर में लगा हुआ है। इसकी परियोजनाओं में लिग्नाइट, बॉक्साइट, फ्लोरस्पार, मल्टी-मेटल, मैंगनीज, पावर, पवन और सौर शामिल हैं।

खनिज और धातु कंपनी गुजरात के विभिन्न जिलों जैसे कच्छ, सूरत, बड़ौदा, राजकोट, जामनगर से लिग्नाइट, बॉक्साइट, फ्लोरस्पार, मैंगनीज, सिलिका रेत, चूना पत्थर, बेंटोनाइट और बॉल क्ले से विभिन्न खनिजों और धातुओं का खनन और extracts (निकालना) करती है।

NMDC

कम कीमत वाले मजबूत शेयर का दूसरा स्टॉक NMDC है | एनएमडीसी हीरे के साथ-साथ iron ore की खोज और उत्पादनमें कार्यरत है, स्पंज आयरन के उत्पादन और बिक्री और पवन ऊर्जा के उत्पादन और बिक्री में लगा हुआ है। 

NALCO

कम प्राइस वाले मजबूत शेयर कि सूची में यह हमारा तीसरा स्टॉक है | 1981 में स्थापित, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) एल्युमिना और एल्युमीनियम का निर्माण और बिक्री करती है | 

SAil 

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) कम प्राइस वाले मजबूत शेयर का चौथा शेयर है | यह कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर में बहुत ही अच्छ स्टॉक है | भारत में सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनियों में से एक है और देश के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के महारत्नों में से एक है। 

सेल लौह और स्टील का उत्पादन करता है, जो मुख्य रूप से भारत के पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में स्थित हैं और कच्चे माल के घरेलू स्रोतों के करीब स्थित हैं। SAIL स्टील उत्पादों की विभिन्न प्रकार का निर्माण और बिक्री करता है।

Gail 

1984 में स्थापित , गेल, भारत सरकार का अंतर्गत आने वाली एक natural Gas कंपनी है। Sail के बाद गर कोई कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर में आता है तो वह Gail है |

इसके पास 11,500 किमी से अधिक natural gas पाइपलाइन, 2300 किमी से अधिक एलपीजी पाइपलाइन, छह एलपीजी गैस प्रोसेसिंग यूनिट और एक पेट्रोकेमिकल सुविधा है। 

इसका पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, रत्नागिरी गैस एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड और कई शहरों में सीजीडी व्यवसाय में भी जॉइन्ट वेन्चर है। 

एलएनजी, पेट्रोकेमिकल ट्रेडिंग और शेल गैस के क्षेत्रों में भारत के बाहर अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए गेल की सिंगापुर और अमेरिका में स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं।

Pharma shares below 50 rupees for long term investment

IDFC First Bank

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बैंकिंग सेवाओं के कारोबार में लगा हुआ है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की स्थापना 18 दिसंबर, 2018 को तत्कालीन आईडीएफसी बैंक और तत्कालीन कैपिटल फर्स्ट के मर्जर से हुआ था ।

वैसे IDFC First Bank के ऊपर हमने एक पूरा लेख लिखा हुआ है और साथ में इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में भी बात किया है | 

IDFC first bank share price target 2025 2030 2040 2050

TV18 broadcast 

टीवी18 ब्रॉडकास्ट प्रसारण, डिजिटल कंटेन्ट और संबद्ध व्यवसायों में फैली गतिविधियों में लगा हुआ है। 2005 में निगमित, टीवी18 नेटवर्क 18 की सहायक कंपनी है। 

नेटवर्क 18 का प्राथमिक प्रसारण व्यवसाय कंपनी द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है और वे भारत में सबसे बड़ा समाचार नेटवर्क चलाते हैं जो सामान्य, व्यावसायिक समाचारों पर केंद्रित है। समाचार एवं क्षेत्रीय समाचार।

बहुत समय से यह स्टॉक साइडवेस था परंतु अब यह अपट्रेंड में आ चुका है  और आने वाले समय में यह और ऊपर जाने की क्षमता रखता है।

Manappuram finance

मणप्पुरम फाइनेंस एक नॉन-बैंकिंग फाइनैन्स कंपनी (एनबीएफसी) है, जो गोल्ड लोन, मनी एक्सचेंज सुविधाओं आदि सहित फंड आधारित और शुल्क आधारित सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।

सोने की कीमतों में तेजी से वृद्धि के कारण, मणप्पुरम ने 4 साल की अवधि में अपने शाखा नेटवर्क को 6.5 गुना बढ़ा दिया, जो FY08 में 436 शाखाओं से बढ़कर FY12 में 2,908 हो गया। इस अवधि के दौरान, एयूएम >90% सीएजीआर से बढ़कर 11,532 करोड़ तक पहुंच गया। 

निफ्टी बीस शेयर प्राइस टारगेट 2025

Mirza International

1979 में निगमित, मिर्ज़ा इंटरनेशनल लिमिटेड तैयार चमड़े, जूते का निर्माता और निर्यातक और जूते और कपड़े और इससे सम्बन्धित उत्पादों का व्यापारी है | 

रेड टेप, रेड टेप एथलीज़र, बॉन्ड स्ट्रीट, मोड, और ओकट्रा, येज़्दी, आदि ब्रांड इसके अंतर्गत आते हैं |

NCC 

कम प्राइस वाले मजबूत शेयर कि सूची में एनसीसी लिमिटेड हमारा अगला शेयर है | NCC लिमिटेड infrastructure के क्षेत्र में लगी हुई है, मुख्य रूप से industrial  और कमर्शियल भवनों, सड़कों, जल आपूर्ति और पर्यावरण परियोजनाओं, खनन, बिजली लाइनों आदि के निर्माण में।

कंपनी की महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु आदि जैसे प्रमुख राज्यों के 13 शहरों में कार्यालयों के साथ अखिल भारतीय उपस्थिति है। 

कंपनी द्वारा पूरे किए हुए कुछ प्रमुख परियोजनाएँ के नाम –  आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे – उत्तर प्रदेश, ईएसआई अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, गुलबर्गा, कर्नाटक, आउटर रिंग रोड, हैदराबाद ग्रोथ कॉरिडोर – तेलंगाना, बुनियादी ढाँचा विकास, रक्षा मंत्रालय – अरुणाचल प्रदेश और जल आपूर्ति परियोजना, राजकोट-गुजरात.

Edelweiss Financial Services

Edelweiss Financial Services मुख्य रूप से निवेश बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने और व्यवसाय के विकास, और पैसों से जुड़ी सहायता एवं कंपनी को आयोजित करने के व्यवसाय में लगी हुई है।

कंपनी के पास 1.2 मिलियन का मजबूत ग्राहक आधार है जिसे 476 से अधिक कार्यालयों के नेटवर्क के माध्यम से सेवा प्रदान की जाती है, जिसमें करीब 11,000 कर्मचारी हैं। 

कंपनी 3 श्रेणियों में मौजूद है – क्रेडिट (खुदरा, कॉर्पोरेट), निवेश और सलाहकार (धन प्रबंधन, संपत्ति प्रबंधन) और  बीमा (जीवन, सामान्य) | 

Electrosteel Castings

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर में यह हमारा आखिरी शेयर है | इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइप्स, डक्टाइल आयरन फिटिंग्स (डीआईएफ), कास्ट आयरन (सीआई) पाइप्स के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है और पिग आयरन का उत्पादन और आपूर्ति करती है। 

कंपनी भारत में विभिन्न सरकारी निकायों के साथ-साथ बड़ी सार्वजनिक कंपनियों को सेवाएं प्रदान करती है। इसने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी मजबूत पकड़ बना ली है। 

Electrosteel share price target 2025

यह भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व, यूरोप, अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका में फैले एक बड़े ग्राहक आधार को पूरा करता है। अगर आप इस के फाइनेंशियल्स को देखेंगे तो अभी सुधरते हुए नजर आ रहे हैं। 

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

इन्हे भी पढ़ें :

सबसे कम कीमत वाले मजबूत शेयर कौन से हैं ?

ऊपर दिए गए सभी के सभी शेयर कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर के अंतर्गत आते हैं और भविष्य में अच्छा मुनाफा देने कि क्षमता रहते हैं |

क्या कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं ?

वीस यह तो निर्भर करेगा कंपनी की financials और उसकी परफॉरमेंस पर, परंतु अगर आप अच्छ शेयर में लगाएं हैं तो यह आपको निश्चित ही अच्छा रिटर्न बना के दे सकते हैं |

Rate this post