नमस्कार दोस्तों, अगर आपको भी Swing trading ke liye stock kaise chune (how to select stock for swing trading in hindi) इसमे दिक्कत होती है तो यहाँ पर मैं आपको अपना तरीका बताऊँगा जिसकी मदद से आप स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चुन सकेंगे |
जैसा कि आप जानते हैं स्टॉक मार्केट में कम से कम 8000 से 10000 शेयर हैं और एक साथ आप इन सब में ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं | स्विंग ट्रेडिंग के लिए आपको बस 20 से 30 स्टॉक की जरूरत है जिससे आप अच्छे से ट्रेडिंग कर सकते हैं |
वैसे अगर आपके पास अच्छी स्ट्रैटिजी है तो आप इससे ज्यादा स्टॉक की भी watchlist बना सकते हैं और उसमे ट्रेडिंग कर सकते हैं | अगर आपको swing trading strategy जानना है तो उसके लिए आप comment कर सकते हैं |
अगर आपको Swing trading ke liye stock kaise chune में दिक्कत होती है तो मैं आपको यहाँ पर ऐसे तरीकों के बारे में बताऊँगा जिसकी मदद से आप स्विंग ट्रेडिंग आसानी से कर पाएंगे |
स्विंग ट्रेडिंग क्या है ? | Swing trading kya hai?
स्विंग ट्रेडिंग, ट्रेडिंग का एक प्रकार है जिसमे हम किसी स्टॉक को कम से कम 2 से 3 दिन और ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 दिन के लिए खरीदते हैं और उसमे जब प्रॉफ़िट, लॉस या स्टॉप – लॉस होता है तो उसे बेच देते हैं |
Swing trading के महत्वपूर्ण पॉइंट
अगर आप swing trading in hindi करना और सीखना चाहते हैं तो आपके पास तीन चीजें होनी ही चाहिए जिससे आपका swing trading stocks selection आसान हो जाएगा –
- सबसे पहला आपके पास स्विंग ट्रेडिंग स्टॉक की watchlist होनी चाहिए (मतलब कि आपके पास स्टॉक होन चाहिए जिसमे आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं) |
- दूसरा आपके पास स्ट्रैटिजी (strategy) होनी चाहिए, जिसकी मदद से आप स्विंग ट्रेडिंग में अपनी position बना सकें |
- तीसरा जो सबसे जरूरी है वो है rules और execution, अगर आपके पास सटॉक्क्स हैं और स्ट्रैटिजी भी है पर rules नहीं हैं तो आप उसे अच्छे से execute नहीं कर पाएंगे, जिससे आपकि ट्रेडिंग पर प्रभाव पड़ेगा |
जब तक आपके पास स्टॉक चुनने से लेकर उसमे position बनाने का एक फुल प्रूफ तरीका नहीं होगा तब तक आप स्विंग ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे | इसलिए आपको यह तीन पॉइंट को अच्छे से ध्यान रखना है |
तो चलिए अब जान लेते हैं आप स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने (how to select stock for swing trading) और उसमे स्विंग ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं |
Swing trading ke liye stock kaise chune (how to select stock for swing trading in hindi)
स्विंग ट्रेडिंग बहुत लोग करना चाहते हैं परंतु उनके पास भी ऐसी ही कुछ दिक्कतें होती हैं जैसे कि Swing trading ke liye stock kaise chune, swing trading के लिए best strategy कौन सी हैं, स्विंग ट्रेडिंग के लिए watchlist कैसे बनाए, इत्यादि |
यहाँ पर मैं आपके एक परेशानी का समाधान कर दूंगा, जिससे आप अपना सबसे पहला पड़ाओ पार कर सकेंगे और Swing trading ke liye stock kaise chune जान पाएंगे |
swing trading stock selection के लिए जो तरीका मैं बताने जा रहा हूँ वह अभी तक का सबसे Best Swing trading stock selection in hindi मेथड है | इसलिए लिए आपको सबसे पहले stockedge web गूगल पर search करना है फिर आपको सबसे पहली वेबसाईट खोल लेनी है |
- शेयर मार्केट कैसे सीखें
- long term breakout stocks in hindi
- 52 week high breakout stocks
- majboot fundamental waale share
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024
इसके बाद आपको scans में जाना है, scans खोलने के बाद आपको price scans में जाना है फिर आपको 52 week breakout scans खोलना है |
52 week breakout scans में आने के बाद आपको यहाँ पर 6 list दिखाई देगी इसमे से आपको सिर्फ तीन का ही काम है – Close Crossing 52 Week High, Close Within 52 Week High Zone, Close Entering 52 Week High Zone |
stock selection for swing trading के लिए आपको यही तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी | 52 week high का बहुत महत्व होता है, 52 week high का मतलब है कि 1 साल पहले का हाई | 1 साल पहले उस शेयर ने जो हाई बनाया था वो उसी के पास ट्रेड कर रहा है |
यहाँ से शेयर में कुछ भी होने की 2 संभावनाएं होती हैं या तो वह शेयर resistance लेकर नीचे गिरेगा या फिर वह यहाँ से ब्रेकआउट देकर ऊपर जाएगा | आपको इन्ही 2 संभावनाओं में से दूसरे (breakout) का इस्तेमाल करके स्विंग ट्रेडिंग करनी है |
चलिए अब एक – एक कर के हम इन तीनों के बारे में जान लेते है और साथ में यह भी जान लेते हैं कि इसका इस्तेमाल हमे कैसे करना है |
Close Crossing 52 Week High में हमे ऐसे शेयर मिलेंगे जिसने हाल फिलहाल में ब्रेकआउट दिया है | अगर इन्होंने ने ब्रेकआउट दिया है तो इसका मतलब यह हुआ कि यह अच्छे मोमेन्टम में हैं और किसी ने इसमे मोटा पैसा डाला है जिसकी वजह से इसमे ब्रेकआउट हुआ है |
दूसरा है Close Within 52 Week High Zone, इसमे हमे ऐसे स्टॉक मिलेंगे जो अपने पिछले 52 week (1 साल) के आस – पास ट्रेड कर रहे हैं | ये ऐसे स्टॉक हैं जो आने वाले समय में ब्रेकआउट दे सकते हैं, इसलिए आपको इन स्टॉक की भी watchlist बना कर रख लेनी है और रोज ट्रैक करना है |
तीसरा है Close Entering 52 Week High Zone, इसमे आपको ऐसे शेयर कि लिस्ट मिल जाएगी जो अपने 52 week high में आने वाले हैं या यूँ कहें कि अपने 52 week high से थोड़ा नीचे हैं |
आप यह पाएंगे कि Close Entering 52 Week High Zone और Close Within 52 Week High Zone में कुछ स्टॉक कॉमन हो सकते हैं तो watchlist बनाते समय आप थोड़ा ध्यान दे सकते हैं |
आपके सबसे पहले प्रॉब्लेम Swing trading ke liye stock kaise chune (how to choose stocks for swing trading) का समाधान मैंने ऊपर बता दिया है | अब बात आती है कि आपको इन तीनों में ट्रेडिंग कैसे करनी है |
Close Crossing 52 Week High वाले स्टॉक को आप अपनी watchlist में डालिए और जब भी इसमे हल्का सा भी retracement दिखाई देता है यह moving average के पास आता है, तब आप इसमे ट्रेड प्लान कर सकते हैं | अगर आपने moving average strategy नहीं पढ़ी है तो उसे मैं निकह दे देता हूँ |
वहीं दूसरी तरफ Close Entering 52 Week High Zone और Close Within 52 Week High Zone में आपको ऐसे स्टॉक मिलेंगे जोब्रेकआउट देने के प्रबल दावेदारहैं |
अगर आपको यह पता है कि मौजूदा समय में कौन सेक्टर अच्छा चल रहा है तो आपको स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने, इसमे दिक्कत नहीं होगी |
उदाहरण के लिए मान लीजिए – मौजूदा समय में मीडिया सेक्टर अच्छा पर्फॉर्म कर रहा है और अगर आपको मीडिया सेक्टर के स्टॉक Close Entering 52 Week High Zone और Close Within 52 Week High Zone के पास मिल जाते हैं तो आप यह अंदाजा जरूर लगा सकते हैं कि मीडिया वाले स्टॉक जल्दी और अच्छा ब्रेकआउट देंगे |
इसलिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि अभी के समय में कौन से सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे आप सही सेक्टर में दाव लगा सकें | अगर आप यह तरीका अपनाएंगे तो आपक swing trading ke liye best stock मिल जाएंगे |
अब आप इसे how to search stocks for swing trading कर के खोजे या how to choose stock for swing trading खोजे या फिर how to filter stocks for swing trading सबका जवाब इसी प्रोसेस में है |
इसी प्रकार हमने Intraday Trading ke Liye Stock Kaise Chune, इसके ऊपर भी लेख लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं |
Swing trading ke liye stock kaise chune (दूसरा तरीका)
इस दूसरे तरीके में भी आपको stockedge web प्लेटफॉर्म की मदद लेनी पड़ेगी परंतु इसमे आपको scans में न जाकर explore section के trending stocks में जाना है |
trending stocks में आपको बहुत तरह के शेयर मिल जाएंगे जिसमे कि आप स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं जैसे कि – price movers, all time high stocks and all time low stocks, best वॉल्यूम वाले शेयर इत्यादि |
आप चाहे तो एक – एक कर के इन सभी stocks को दख सकते हैं और अगर आपके strategy और risk – reward में सही बैठते हैं तो आप उसमे अपनी position बना सकते हैं |
Swing trading ke liye stock kaise chune (तीसरा तरीका)
इस वाले तरीके में हमे 3 exponential moving average की जरूरत पड़ेगी, जिसकी मदद से हम स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चुनेंगे |
उन तीन exponential मूविंग ऐव्रिज की वैल्यू कुछ इस प्रकार है – 21, 50, 200 |
21 exponential moving average हमे स्टॉक के शॉर्ट टर्म ट्रेंड के बारे में बताता है | इससे हमे शॉर्टटर्म में स्टॉक के ट्रेंड की मजबूती का पता चलता है |
50 exponential मूविंग ऐव्रिज शेयर के medium टर्म ट्रेंड के बारे में बताता है और 200 स्टॉक के लॉंग टर्म ट्रेंड के बारे में बताता है |
हमे ऐसे शेयर को खोजना है जिसका प्राइस इन तीनों exponential moving average के ऊपर हो |
अगर कोई भी शेयर इन तीनों मूविंग ऐव्रिज के ऊपर होता है तो इससे हमे यह पता चलता है कि शेयर का ट्रेंड शॉर्ट टर्म में, मीडीअम टर्म में और लॉंग टर्म में मजबूत है |
जब भी किसी शेयर का ट्रेंड शॉर्ट टर्म में, मीडीअम टर्म में और लॉंग टर्म में मजबूत रहता है तो उसके ऊपर जाने की संभावनाएं बहुत ही प्रबल होती है |
जब आपके पास ऐसे शेयर मिल जाए तो आप अलग – अलग तरीके से इन swing ट्रेडिंग कर सकते हैं जैसे कि – ब्रेकआउट पर, चार्ट पैटर्न बनने पर या फिर कैन्डलस्टिक पैटर्न की मदद से ट्रेडिंग कर सकते हैं |
स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने? | How to select stocks for swing trading?
ऊपर वाली जो तीनों विधि हैं, स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने, उससे आपको स्टॉक के नाम या यूँ कहे तो स्टॉक की watchlist मिल जाएगी परंतु उन स्टॉक में से किस स्टॉक को स्विंग ट्रेडिंग के लिए चुनना है वह कैसे पता करेंगे ?
आपको उन सभी स्टॉक को निकालना है और उन सभी के चार्ट खोज के देखने है और उसमे ब्रेकआउट, चार्ट पैटर्न या कैंडलस्टिक पैटर्न को खोजना है | इसके अलावा आप सपोर्ट और रेसिस्टेंस भी देख सकते हैं |
Swing trading ke liye stock kaise chune PDF Download
आप नीचे दिए बटन पर क्लिक कर कर Swing trading ke liye stock kaise chune pdf download कर सकते हैं और अगर आपको कोई परेशानी हो तो नीचे कॉममेंट कर सकते हैं |
स्विंग ट्रेडिंग के लिए कौन से स्टॉक बेहतर हैं ? |
वैसे तो इतना करने के बाद आपके पास बहुत सारे स्टॉक की watchlist बन जाएगी परंतु अगर आप यह जानना चाहते हैं कि और कौन से स्टॉक में स्विंग ट्रेडिंग किया जा सकता है तो वो भी मैं आपको बता देता हूँ |
आप कोशिश करें nifty50 और nifty100 वाले स्टॉक की भी watchlist बना कर रख लें क्यूँकी यह भी आपके लिए best swing stocks साबित हो सकते हैं |
खास तौर पर आपको nifty100 वाले शेयर को अच्छे से ट्रैक करना है क्यूंकी इसमे बहुत सारे ऐसे शेयर होते हैं जो आपके लिए best stock for swing trading की सूची में अपनी जगह बना सकते हैं | इन शेयरों में अच्छा स्विंग ट्रेडिंग opportunity भी मिलता है |
इसके अलावा आप high liquidity वाले स्टॉक में भी स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं | high liquidity stocks ऐसे स्टॉक होते हैं जिनमे वॉल्यूम बहुत ज्यादा होता है मतलब कि इन शेयरों में डेली बेसिस पर खरीद बिक्री बहुत होती है और यह स्विंग ट्रेडिंग के लिए बहुत अच्छे शेयर होते हैं |
चूंकि इन शेयरों की लिस्ट लगातार बदलते रहती है तो आप इसे डायरेक्ट गूगल पर सर्च करके पा सकते हैं | आपको बस गूगल पर high liquidity stock list for swing trading सर्च करना है और आपको वो सभी शेयर की लिस्ट मिल जाएगी जिसमे आप स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं |
अगर आपके पास स्विंग ट्रेडिंग के स्टॉक क list आ गई है पर आपको उनमे से स्विंग ट्रेडिंग के लिए ache stock kaise chune नहीं पता तो आपको ऐसे स्टॉक चुनने हैं जिनमे ब्रेकआउट हो सकता हो या फिर किसी तरह का पैटर्न बन रहा हो |
List of Best stocks for swing trading
मैं यहाँ आपको best swing trading stocks की सूची प्रदान कर रहा हूँ जिसे आप अपनी watchlist में जोड़ सकते हैं और स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं | यह सभी के सभी swing trading best stocks की सूची में आते हैं |
- Berger Paints
- Asian Paints
- Apollo Hospital Axis Bank
- Bata
- Bajaj Auto
- TVS Motors
- Eicher Motors
- Bharti Airtel
- HCL Tech
- Infosys
- Grasim
- Axis bank
- ICICI Bank
- Kotak Bank
- SBI Bank
- ITC
- Dabur
- Tata Consumer
- M&M
- Relaxo
- Tech Mahindra
- JSW Steel
- Tata Steel
- Sail
- Tata Metaliks
- Havells
- Voltas
- SBI Life
- HDFC Life
- HDFC AMC
- SRF
- Atul Auto
अगर आप high beta stocks for swing trading के लिए खोज रहे हैं तो आप बैंकिंग, NBFC एवं finance वाले स्टॉक को इस लिस्ट में जरूर जोड़ लें | मैंने इस सूची में कुछ बैंकिंग वाले शेयर के नाम दिए हुए हैं |
Best nifty 50 stocks for swing trading
नीचे मैंने आपको best nifty 50 stocks for swing trading की सूची प्रदान की है, जिसमे आप स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं |
- IndusInd Bank
- Bajaj Finserv
- Mahindra and Mahindra
- Bajaj Finance
- JSW Steel
- HDFC Life Insurance
- Eicher Motors
- HUL
- SBI
- Maruti Suzuki
- Kotak Bank
- Nestle
- Hdfc Bank
- UPL limited
- Axis Bank
- Asian Paints
- ITC
- Divis laboratories
- SBI Life Insurance
- LTI Mindtree
हमने आपको स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने (how to pick stocks for swing trading) से लेकर स्विंग ट्रेडिंग स्टॉक की सूची भी दे दी है, जिसकी मदद से आप स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं परंतु अगर आप यह सोच रहे हैं कि swing trading kaise kare तो उसके लिए आप हमारा swing trading strategies in hindi वाला लेख पढ़ सकते हैं |
स्विंग ट्रेडिंग कैसे करें ? | Swing Trading kaise kare?
वैसे आपके इस सवाल का जवाब मैं यहाँ शॉर्ट में दे देता हूँ परंतु इस सवाल का जवाब विस्तार से मैं दूसरे वाले लेख में दूंगा |
- स्विंग ट्रेडिंग कर के लिए सबसे पहले आपक स्टॉक खोजना है |
- स्टॉक खोजने के बाद आपको उसका ट्रेंड पता करना है |
- ट्रेंड पता करने के बाद उस स्टॉक की अलग – अलग टाइम फ्रेम में ऐनालीसिस करनी है |
- ट्रेंड पता करने के बाद आपको अपने ट्रेडिंग सेटअप बनने का इंतज़ार करना है जैसे – सपोर्ट – रेसिस्टेंस, ब्रेकआउट, कैन्डल्स्टिक पैटर्न इत्यादि |
- ट्रेड लेने के लिए सही रिस्क – रिवार्ड का पालन करना है और रिस्क मैनिज्मन्ट करना है |
How to find breakout stocks for swing trading
अगर आप स्विंग ट्रेडिंग के लिए breakout स्टॉक खोज रहे हैं तो एक वेबसाईट आपको जरूर पता होना चाहिए जिसका नाम है chartink |
आपको कुछ नहीं करना है बस गूगल पर जाना है और breakout stocks for swing trading chartink लिख कर सर्च कर देना है | उसके बाद आपके सामने chartink वेबसाईट या जाएगी और स्टॉक्स कि सूची भी मिल जाएगी |
स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने निष्कर्ष
आशा करते हैं आपको स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने (swing trading stock selection in hindi) का लेख पसंद आया होगा और अब आप इसी तरीके से अपने स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चुनेंगे |
यहाँ पर हमने आपको तीन तरीकों के बारे में बताया है जिससे आपको swing trading ke liye stock kaise chune या अंग्रेजी में कहे तो how to find best stock for swing trading का जवाब मिल गया होगा |
अगर आप how to find stocks for swing trading in india खोज रहे हैं तो इसी मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके अलावा मैंने आपको best share for swing trading की सूची भी दी है, जिसकी मदद से आप स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं |
FAQ
स्विंग ट्रेडिंग के लिए आप मजबूत स्टॉक कैसे ढूंढते हैं? (how do you find strong stocks for swing trading?)
स्विंग ट्रेडिंग के लिए आप मजबूत स्टॉक को stockedge web के माध्यम से खोज सकते हैं |
स्विंग ट्रेडिंग कितने दिनों के लिए किया जाता है ?
स्विंग ट्रेडिंग को आपक 7 दिन से लेकर 15 – 20 दिनों तक कर सकते हैं |
स्विंग ट्रेडिंग के लिए कौन से शेयर अच्छे होते हैं ? | what is the best stocks for swing trading ?
स्विंग ट्रेडिंग के लिए निफ्टी 50, निफ्टी 100 एवं high liquidity वाले stocks अच्छे होते हैं | इसके अलावा ऐसे स्टॉक भी अच्छे होते हैं जो हाल – फिलहाल में थोड़ा बहुत तेजी दिखाए हों |
स्विंग स्टॉक्स कैसे ढूढ़े ? | how to find swing stocks ?
स्विंग स्टॉक्स ढूढ़ने के लिए आप stockedge website की सहायता ले सकते हैं | इसके अलावा आप कुछ अन्य ऑनलाइन स्कैनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
nice information sir lots of love
धन्यवाद!!!
Very good knowledge you have given.
There is a Request to you please sir suggest me which are best 50 company for swing trading for last 104 weeks or 2 years.also please suggest which scanner I have to yous for surching company.
मैंने इस लेख में आपको स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक दिए हुए हैं | इन स्टॉक के अलावा आप Midcap-50 के स्टॉक भी देख सकते हैं और अगर आपके पास स्ट्रैटिजी है तो आप उसे chartink वेबसाईट की सहायता से स्टॉक निकाल सकते हैं | chartink के अलावा आप topstockresearch वेबसाईट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |इसके अलावा आप screener website से भी स्टॉक निकाल सकते हैं |