मल्टी कैप फंड क्या होता है | what is multi cap fund in hindi

आज के इस लेख में हम मल्टी कैप फंड से जुड़ी जानकारी के बारे में जानेंगे जैसे कि –  मल्टी कैप फंड क्या होता है,  what is multi cap fund in hindi, मल्टी कैप फंड के फायदे और नुकसान एवं multi cap fund का performance इत्यादि | 

मल्टीकैप फंड उन लोगों के लिए एक बहुत अच्छा जरिया है जो डायरेक्ट स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं कर सकते हैं और जिन्हे अच्छे रिटर्न की कामना रहती है, वह भी कम रिस्क लेते हुए ।

मार्केट में हर निवेशक के लिए अलग – अलग तरह के म्यूचूअल फंड मौजूद हैं । कोई निवेशक  लार्जकैप फंड में निवेश करते हैं कोई स्मॉल कैप में निवेश करते हैं और कुछ टैक्स सेविंग फंड में निवेश करते हैं | 

ठीक उसी तरह multi cap fund in hindi भी एक प्रकार का म्यूचुअल फंड केटेगरी ही है, तो चलिए जानते हैं मल्टी कैप फंड क्या होता है और इसमें आप कैसे निवेश करके अच्छा रिटर्न्स पा सकते हैं।

मल्टी कैप फंड क्या होता है? | What is multi cap fund in hindi ?

Multi cap fund एक ऐसा तरह का म्यूचूअल फंड है जो मार्केट कैप के अनुसार विभिन्न प्रकार के largecap, midcap और smallcap स्टॉक्स में बराबर हिस्से में निवेश करता है | SEBI ने 11 नवंबर 2020 को मल्टी कैप के लिए खास निर्देश जारी किया था | 

इस निर्देश में sebi ने मल्टीकैप फंड को कहा था कि वह अपने AUM का 75% हिस्सा equity और equity से सम्बन्धित प्रोडक्टस में निवेश करें | यह 75% हिस्से को उन्हे 25% – 25% करके largecap, midcap और smallcap के स्टॉक्स में डालना है | 

मान लीजिए मल्टीकैप फंड वालों के पास 100 रुपए हैं तो उनको  25 रुपए largecap में, 25 रुपए midcap में और 25 रुपए smallcap में निवेश करना अनिवार्य है | 

multi cap fund in hindi
Multi cap fund kya hota hai

Multi cap fund meaning in hindi

जैसा कि आपको पता है स्टॉक मार्केट में मार्केट कैप के अनुसार मुख्य रूप से तीन तरह के स्टॉक्स मौजूद हैं – largecap, midcap और smallcap तो multi cap fund ऐसे फंड हैं जो इन तीनों में निवेश करते हैं |  

ऐसे शेयर जिनका मार्केट कैप 10,000 करोड़ और उससे ज्यादा होता है तो उन्हे largecap stocks कहते हैं और ऐसे शेयर जिनका मार्केट कैप 500 से 10,000 करोड़ के बीच रहता है उन्हे midcap stocks कहते हैं और ऐसे शेयर जो 500 करोड़ से कम मार्केट कैप वाले होते हैं उन्हे smallcap स्टॉक्स कहते हैं | 

एक तो यह तरीका हो गया स्टॉक्स को अलग – अलग केटेगरी में रखने का पर एक और तरीका है जिसके आधार पर हम स्टॉक्स को अलग – अलग केटेगरी में रख सकते हैं | 

चलिए जानते हैं अब दूसरे तरीके के बारे में – ऐसे starting के 100 स्टॉक्स जिनका मार्केट कैप सबसे ज्यादा है, उन्हे largecap के केटेगरी में रखा गया है और वह स्टॉक्स जो 101 से 250 के बीच में आते हैं उन्हे midcap stocks में रखा गया है और 251 से 500 के बाद आने वाले स्टॉक्स को smallcap stocks में रखा गया है | 

Tata के सबसे सस्ते शेयर

मल्टी कैप फंड के फायदे (Benefits of Multi Cap Funds)

  • चूंकि यह लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप तीनों में निवेश करता है तो सबसे पहला फायदा तो यह है कि यह आपको डायवर्सिफिकेशन प्रदान करेगा | 
  • क्योंकि यह मिडकैप और स्मॉलकैप में निवेश करता है तो मल्टी कैप फंड से आपको अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है |
  • लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश करने के कारण आपका पोर्टफोलियों सुरक्षित रहेगा और मार्केट गिरावट के दौरान इस पर ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ेगा।
  •  ऊपर दिए गए तीनों पॉइंट से यह तो साफ है कि इससे आपको अच्छे मार्केट में अच्छा रिटर्न मिलेगा और खराब मार्केट में आपका पोर्ट्फोलीओ सुरक्षित रहेगा | 
  •  मार्केट में volatility के कारण,  मार्केट ऊपर नीचे होता रहता है तो इस चीज़ से बचने के लिए भी आप मल्टीकैप फंड में निवेश कर सकते हैं।

 मल्टी कैप फंड एलोकेशन (Multi Cap Allocation)

जैसा कि आप जानते हैं कि  म्यूचुअल फंड में बहुत सारे लोग निवेश करते हैं तो इन म्यूचूअल फंड वालों के पास बहुत सारे पैसे होता है | 

asset allocation का मतलब यह हुआ कि फंड मैनेजर द्वारा sceme में जमा कराए पैसों को सही तरीके से अलग अलग जगह अलग – अलग मात्रा में निवेश करना ही ऐलकैशन कहलाता है | 

सेबी के नवंबर 2020 की गाइडलाइन के अनुसार,  मल्टी कैप फंड वालों को निवेशकों के पैसों को  largeकैप,  मिडकैप और स्मॉलकैप में 25% – 25% तक तीनों में निवेश करना अनिवार्य है।

multi cap fund category Allocation 
largecap stocks 25%
midcap stocks 25%
smallcap stocks25%
Table showing asset allocation of multicap fund

कम कीमत वाले मजबूत कंपनी के शेयर जो आपको करेंगे मालामाल

मल्टीकैप फंड एक्सपैंस रेशियो | Multi cap fund expense ratio 

बाजार में बहुत तरह के मल्टी का फंड मौजूदा जैसे कि एसबीआइ मल्टीफंड, hdfc मल्टीकैप फंड, Axis मल्टीकैप फंड इत्यादि और इन सभी मल्टीकैप फंड का expense ratio अलग अलग है।

मल्टीकैप फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.30 से लेकर 1.5 तक हो सकता है।  मल्टी कैप फंड में जीतने भी फंड है, उनमे से टाटा का सबसे कम एक्स्पेन्स रेश्यो है जो कि 0.32 है  और सबसे ज्यादा एक्सपेंस रेशियो बैंक ऑफ इंडिया मल्टीकैप फंड का है, जिसका  एक्सपेंस रेशों 1.5 है ।

Multi cap fund with lowest expense ratio

Tata Multi Cap का सबसे कम  एक्सपैंस रेशियो है – 0.32 |

Multi cap fund with highest expense ratio

Bank of India Multicap Fund का सबसे ज्यादा  एक्सपैंस रेशियो है – 1.52 | 

मल्टी कैप फंड में कैसे निवेश कर सकते हैं ? How to invest in multi cap fund? 

multicap fund में कैसे निवेश करना चाहिए
multicap fund में कैसे निवेश करना चाहिए

फंड में निवेश करने के लिए आपको एक डीमैट और ट्रेनिंग अकाउंट की जरूरत पड़ेगी,  जिसकी मदद से आप मल्टी कैप फंड में निवेश कर सकते हैं ।

आप कोई भी ब्रोकर से अपना demat अकाउंट खुलवा सकते हैं। आप डिस्काउंट ब्रोकर में भी अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं और साथ ही साथ बहुत सारे बैंक भी आजकल डीमैट अकाउंट खुलवाने कि सुविधा प्रदान करते हैं | 

 Zerodha, Grow और upstox यह कुछ डिस्काउंट ब्रोकर के नाम हैं और icici securities, Axis bank और hdfc securities यह बैंक वाले ब्रोकर के नाम हैं | 

Nifty bees share price target 2025

मल्टी कैप फंड में किन्हे निवेश करना चाहिए? | Who should Invest in Multi Cap Funds? 

ऐसे लोग जो हल्का रिस्क ले सकते हैं और जिन्हे ज्यादा रिटर्न की कामना है, वो लोग मल्टीकैप फंड में निवेश कर  सकते हैं | 

अब जान लेते हैं कि किनहे इनमे निवेस नहीं करना चाहिए | ऐसे लोग जो बिल्कुल भी रिस्क नि लेना चाहते हैं और जो कम रिटर्न से खुश हैं उन्हे इन फंड में निवेश नहीं करना चाहिए | 

Multi Cap fund vs Flexi Cap fund | मल्टीकैप फंड और फ्लेक्सि कैप में क्या अंतर है ?

देखा जाए तो इन दोनों के निवेश की प्रक्रिया में ज्यादा अंतर नहीं है | मल्टीकैप फंड में largeकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में निवेश किया जाता है और फ्लेक्सिकप फंड में भी तीनों में निवेश किया जाता है | 

सबसे बड़ा अंतर मल्टीकैप फंड और फ्लेक्सिकैप फंड में यह है कि मल्टीकैप फंड में 75% allocation equity में होता है पर फ्लेक्सिकप फंड में यही allocation 65% हो जाता है |

एक और अंतर जो इनमे देखा गया है, वह यह है कि फ्लेक्सिकप फंड वाले मार्केट की परिस्थिति को देखते हुए  स्मॉलकैप से largeकैप स्टॉक्स में पैसे transfer कर सकते हैं  पर यह काम multicap fund में मुमकिन नहीं हैं | 

क्या आपको मल्टी कैप फंड में निवेश करना चाहिए ?

चूंकि मार्केट में अलग – अलग तरह के लोग होते हैं तो मल्टी कैप फंड में निवेश करना न करना आपके रिस्क लेने की क्षमता और रिटर्न पाने की कामना पर निर्भर करेगा। 

अगर आप ज्यादा रिस्क लेकर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं  तो आप इनमे निवेश कर सकते हैं परंतु अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते तो आपको मल्टीकैप फंड से दूर रहने में ही भलाई है | 

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

क्या मल्टीकैप फंड अच्छा होता है ?

यह फंड सबके लिए अच्छा नहीं है | यह उन्ही के लिए अच्छा है जो रिस्क लेकर ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं |

कौन सा बेहतर है मल्टीकैप या फ्लेक्सिकैप ?

यह निर्भर करता है कि आप कैसे फंड में निवेश करना चाहत हैं | सबके लिए यह अलग – अलग हो कसता है | मार्केट के साथ बदलते रहने वाले या फिर एक ही तरह से निवेश करने वाले |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

2 thoughts on “मल्टी कैप फंड क्या होता है | what is multi cap fund in hindi”

Leave a Comment