आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में बताएंगे और candlestick pattern pdf in hindi भी प्रदान करेंगे |
इस candlestick pattern pdf hindi से आप उन सभी पैटर्न के बारे में जान पाएंगे जो अभी के समय में मार्केट में काम करती हैं | इसके अलावा आपको इन पैटर्न से ट्रेडिंग करने की रणनीति के बारे में भी पता चलेगा |
हम आपको इस लेख में दोनों पैटर्न – bullish candlestick pattern एवं bearish candlestick pattern के बारे में बताएंगे जिससे आप long position और short position दोनों बना सकेंगे |
Candlestick pattern pdf free download hindi
जैसा कि आप जानते हैं अभी के समय में कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न बाँकी अन्य सभी चार्ट से ज्यादा अच्छे से काम करता है तो अगर आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसे कमाने हैं तो आपको candlestick pattern in hindi के बारे में पता होना चाहिए |
अगर आप कैंडलस्टिक पैटर्न को सीखने में इक्षुक हैं तो आपको हमारा यह share market candlestick pattern pdf hindi को जरूर पढ़ना चाहिए |
Candlestick pattern pdf in hindi free download
तो चलिए अब मैं आपको यह बता देता हूँ कि आपको इस candlestick pattern pdf in hindi में क्या – क्या मिलेगा |
- कैंडलस्टिक पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं ?
- कैंडलस्टिक रीवर्सल पैटर्न के बारे में जानकारी और उसके प्रकार
- सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानकारी
- डबल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानकारी
- ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानकारी
Candlestick pattern pdf in hindi download
देखा जाए तो कैंडलस्टिक पैटर्न दो प्रकार के होते हैं एक बुलिश रीवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न और दूसरा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न |
बुलिश रीवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish reversal candlestick pattern)
ये ऐसे कैंडलस्टिक पैटर्न होते हैं जो मार्केट में आने वाली तेजी के बारे में बताते हैं और रीवर्सल का संकेत देते हैं, इसलिए इन्हे बुलिश रीवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है | ये रीवर्सल पैटर्न तभी अच्छे से काम करते हैं जब इसके पहले का ट्रेंड डाउन ट्रेंड हो |
बेयरिश रीवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish reversal candlestick pattern)
यह ऐसे रीवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न होते हैं जो मार्केट में आने वाले बिकवाली या डाउनट्रेंड के बारे में बताते हैं और बुलिश मार्केट से बेयरिश मार्केट का संकेत डटे हैं, इसलिए इन्हे बेयरिश रीवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है |
यह पैटर्न अच्छे से तभी काम करते हैं जब इनके पहले का ट्रेंड अप ट्रेंड हो | यह सब जानकारी आपको candlestick pattern pdf in hindi download करने पर भी मिलेगी क्यूँकी यह सब जानकारी इस pdf में उपलब्ध है |
तो चलिए एक – एक कर के हम इन सभी बुलिश एवं बेयरिश रीवर्सल candle chart pattern के बारे में जानते हैं |
Candlestick pattern pdf hindi free download
हम एक – एक कर के सभी candle pattern in hindi के बारे में जानेंगे – सबसे पहले हम single candlestick pattern in hindi से शुरुआत करेंगे, फिर उसके बाद डबल कैंडलस्टिक पेटर्न के बारे में जानेंगे और फिर अंत में हम ट्रिपल कैंडलस्टिक पेटर्न के बारे में जानेंगे |
Hammer candlestick pattern in hindi
हैमर पैटर्न सिंगल कैंडलस्टिक पेटर्न का सबसे महत्वपूर्ण बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पेटर्न | हमर पैटर्न को हिंदी में हथोड़ा पैटर्न भी बोलते हैं क्योंकि यह दिखने में बिल्कुल हथौड़े के आकार का होता है |
hammer pattern in hindi में रंग का उतना कोई खास महत्व नहीं होता है परंतु जब यह पैटर्न हरे रंग का बनता है तब वह हमर पैटर्न ज्यादा अच्छा माना जाता है क्योंकि वह ज्यादा बुलिशनेस को दर्शाता है | इस पैटर्न में आपको एक बात का विशेष ध्यान देना है और वह यह है कि इसका शैडो इसकी बॉडी से कम से कम दोगुना (2X) होना चाहिए |
जब जब आप पैटर्न अच्छे डाउन ट्रेन के बाद बनता है तो काफी अच्छा रिजल्ट प्रदान करता है दो जगह और यह पैटर्न अच्छे से काम करता है – पहला जब यह सपोर्ट के पास बने और दूसरा अपट्रेंड के retracement में moving average in hindi के पास बनता है |
Shooting Star candlestick pattern in hindi
shooting star pattern in hindi एक बेयरिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पेटर्न जो अपट्रेंड के बाद बनता है और यह मार्केट में आने वाले डाउनट्रेंड का संकेत देता है | यह दिखने में बिल्कुल हैमर पैटर्न की तरह ही होता है, बस फर्क सिर्फ इतना होता है इसका आकार उल्टा होता है |
यह भी सिंगल कैंडलस्टिक पेटर्न के अंतर्गत आने वाले सभी बेयरिश पैटर्न में सबसे महत्वपूर्ण जगह रखता है और जब यह अपट्रेंड में रेजिस्टेंस के पास बनता है तो बहुत ही अच्छा रिजल्ट प्रदान करता है, चाहे भले ही या 15 मिनट में बने, 1 दिन में बने या फिर एक हफ्ते के टाइम फ्रेम में बने सब में यह बहुत ही अच्छा रिजल्ट प्रदान करता है |
इस पैटर्न में आपको एक बात का विशेष ध्यान देना है और वह यह है कि इसका शैडो इसकी बॉडी से कम से कम दोगुना (2X) होना चाहिए |
Inverted hammer candlestick pattern in hindi
हमर पैटर्न की तरह ही इनवर्टेड हैमर भी एक सिंगल कैंडलस्टिक बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है | यह पैटर्न भी अच्छे डाउन ट्रेंड के बाद बनता है | इस पैटर्न में भी आपको एक बात का ध्यान देना है और वह यह है कि इसका शैडो इसकी बॉडी से कम से कम दोगुना (2X) होना चाहिए |
जब यह पैटर्न गैप डाउन होकर बनता है तो काफी अच्छा परिणाम प्रदान करता है क्योंकि गैप डाउन होने के बाद बुल्स ने इसके प्राइस को ऊपर ले गए मगर फिर बीयर्स ने इसको प्राइस को नीचे ले आया, जिससे इसका आकार हैमर उल्टे हैमर की तरह बन गया |
हैमर पैटर्न की अपेक्षा इनवर्टेड हमर पैटर्न कम बुलिश होता है और यह पैटर्न हैमर पैटर्न से भी कम देखने को मिलता है |
Hanging man candlestick pattern in hindi
candlestick pattern pdf in hindi का यह हमारा चौथा पैटर्न है | hanging man pattern भी एक बेयरिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पेटर्न है | यह पैटर्न आपको अपट्रेंड के बाद बनते हुए दिखाई देता है |
दिखने में तो यह पैटर्न बिल्कुल हैमर पैटर्न की तरह ही होता है बस फर्क सिर्फ इतना होता है, हैमर पैटर्न डाउन ट्रेंड के बाद बनता है और हैंगिंग मैन पैटर्न अप ट्रेंड के बाद बनता है |
इस पैटर्न में ऊपर की तरफ एक हल्की बॉडी होती है और नीचे एक लंबी शैडो रहती है | यह पैटर्न हरे और लाल दोनों ही रंग का बनता है परंतु लाल रंग के पैटर्न को हरे रंग के पैटर्न से ज्यादा बेयरिश माना जाता है |
अगर आपको इस पैटर्न से ट्रेड करना है तो आपको हमेशा कंफर्मेशन के बाद ट्रेड करना चाहिए | यह पैटर्न बनने के बाद जब इसके अगले एक से दो कैंडल में इसका लो टूटता है तो आपको इस पैटर्न का कन्फर्मेशन मिलता है और उसके बाद आप इसमे शॉर्ट position बना सकते हैं |
Bullish Marubozu candlestick pattern in hindi
बुलिश मारूबुजु पैटर्न को रिवर्सल पैटर्न तो नहीं कह सकते परंतु यह ट्रेंड की मजबूती को दिखाने का अच्छा पैटर्न माना जाता है | इस पैटर्न की बॉडी बहुत ही बड़ी होती है और इसमें शैडो बिल्कुल ना के बराबर होता है |
यह पैटर्न ज्यादा अच्छा तब होता है जब इसका ओपन और लो प्राइस बिल्कुल बराबर हो और पूरे दिन में के दौरान इसमें खूब खरीदारी हुई हो, जिसके कारण इसमे बड़ी हरी कैंडल बन जाती है |
इसके अलावा यह पैटर्न ब्रेकआउट में भी बहुत अच्छे से काम करती है | जब आपको डेली या वीकली टाइमफ्रेम में ब्रेकआउट होते हुए दिखे वह भी ज्यादा वॉल्यूम के साथ और उसमे यह पैटर्न बने तो बहुत ही अच्छा रिजल्ट देती है |
Bearish Marubozu candlestick pattern in hindi
जिस प्रकार bullish marubozu pattern in hindi होता है ठीक उसी प्रकार बेयरिश मारूबुजु पैटर्न होता है फर्क सिर्फ इतना होता है कि बुलिश मारूबुजु हरे रंग का होता है और बेयरिश लाल रंग का होता है |
बड़ी बॉडी के साथ जब लाल रंग की कैंडल बनती है तो वह ट्रेंड की मजबूती को दर्शाती है और इससे यह पता चलता है कि सेलिंग प्रेशर बहुत ज्यादा है और शेयर का प्राइस नीचे आ सकता है |
Doji candlestick pattern in hindi
candlestick pattern pdf in hindi का यह हमारा आखिरी पैटर्न है | डोजी पैटर्न सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न के अंतर्गत आता है और इसका महत्व ज्यादा होता है जब यह एक अच्छे अप ट्रेंड या डाउन ट्रेंड के बाद बने |
जब यह एक अच्छे तेजी या बिकवाली के बाद बनता है तो तब यह रिवर्सल पैटर्न की तरह काम कर सकता है | यह पैटर्न मार्केट में अनिश्चिता को दर्शाता है एवं बुल्स और बीयर्स की लड़ाई को भी इस पैटर्न के साथ जोड़ा जाता है |
इस पैटर्न में कैंडल का ओपनिंग और क्लोजिंग प्राइस लगभग एक बराबर होता है जिसके कारण इसमें बॉडी बिल्कुल ना के बराबर होती है और ऊपर एवं नीचे की तरफ शैडो होती है |
अलग – अलग शैडो की जगह पर इसकी बॉडी होने के कारण इसके अलग – अलग नाम भी हैं | डोजी पैटर्न चार तरह के होते हैं –
- Gravestone doji pattern in hindi
- Long – legged doji pattern
- Dragonfly doji pattern in hindi
तो चलिए अब हम double candlestick pattern in hindi के बुलिश और बेयरिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानते हैं |
Bullish Engulfing candlestick pattern in hindi
Bullish engulfing pattern in hindi एक प्रकार का डबल बुलिश रीवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो डाउन ट्रेंड के बाद बनता है | इसमे पहली कैंडल लाल रंग की होती है और दूसरी कैंडल हरे रंग की होती है जो पहली वाली लाल कैंडल की बॉडी को पूरा ढक लेती है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं |
यह पैटर्न ज्यादा अच्छे से तब काम करती है जब दूसरी हरि कैंडल गैप डाउन हो कर दिन की शुरुआत करें और दिन के अंत में वह कैंडल अपने पिछले वाले कैंडल से ऊपर बंद हो जाए तो इसे सबसे अच्छा पैटर्न माना जाता है |
अगर आने वाले 2 से 3 कैंडल में जब इन दोनों कैंडल का हाई टूट जाता है तो वह यह बुलिश एंगुल्फिंग पैटर्न का कन्फर्मेशन होता हैं |
Bearish Engulfing candlestick pattern in hindi
Bearish engulfing pattern in hindi एक तरह का बेयरिश रीवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है, जो bullish engulfing pattern से बिल्कुल उल्टा होता है |
bearish engulfing pattern में पहले कैंडल हरे रंग की होती है और दूसरी कैंडल एक बड़ी लाल कैंडल होती है जो पिछले वाले कैंडल की बॉडी को पूरा ढक लेती है | दूसरे दिन की लाल कैंडल जितनी ज्यादा बड़ी होती है वह उतना ज्यादा बेयरिश पैटर्न माना जाता है |
इन दोनों कैंडल का जो भी लो होता है जब वह टूट जाता है तो इससे आपको इस पैटर्न का कन्फर्मेशन मिलता है | जब आपको इसमें कंफर्मेशन मिले तो उसके बाद आप इसमें शॉर्ट पोजीशन बना सकते हैं |
Dark cloud cover candlestick pattern in hindi
Dark cloud cover in hindi भी एक तरह का बेयरिश रीवर्सल पैटर्न है जो काफी हद तक bearish engulfing pattern जैसा ही होता है पर दिखने में थोड़ा सा अलग होता है | इसमें पहली कैंडल हरे रंग की होती है और दूसरी कैंडल लाल रंग की होती है |
डार्क क्लाउड कवर पैटर्न में फर्क सिर्फ इतना होता है कि इसकी जो दूसरी कैंडल होती है वह पहली वाली कैंडल को कम से कम 50% या उससे ज्यादा ढकती है | जब यह पहले वाली कैंडल की बॉडी को कम से कम 50% या उससे ज्यादा ढकती है तभी यह पैटर्न ज्यादा अच्छा माना जाता है |
जब आने वाले 2 से 3 कैंडल में इन दोनों कैंडल का जो भी लो पॉइंट होता है, वह टूटता है तो यह पैटर्न का कंफर्मेशन होता है और आप इसमें शॉर्ट पोजीशन बना सकते हैं जिसमें कि आपका स्टॉप – लॉस कैंडल का हाई होता है |
Piercing candlestick pattern in hindi
Piercing pattern बुलिश रीवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो डाउन ट्रेंड के बाद बनने पर अच्छे परिणाम प्रदान करता है | इसमें पहले कैंडल लाल रंग की होती है और दूसरी कैंडल हरे रंग की बनती है |
दूसरे दिन की जो हरी कैंडल बनती है वह पहले दिन वाले कैंडल की बॉडी को कम से कम 50% या उससे ज्यादा ढकनी चाहिए तभी यह पैटर्न अच्छा माना जाता है |
अब बात आती है कि इसमें कंफर्मेशन कब मिलता है?
इन दोनों कैंडल का जो भी हाई पॉइंट होता है जब वह आने वाले 2 से 3 कैंडल में टूट जाता है तब जाकर आपको इसमें कंफर्मेशन मिल जाता है और फिर उसके बाद आप इसमें long position या खरीदारी कर सकते हैं |
candlestick pattern pdf in hindi में अब हम ट्रिपल कैंडलस्टिक के बुलिश और बेयरिश रीवर्सल पैटर्न के बारे में जानेंगे |
Morning star candlestick pattern in hindi
morning star pattern in hindi ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न का बहुत ही महत्वपूर्ण पैटर्न है और यह बुलिश रीवर्सल पैटर्न के अंतर्गत आता है |
यह तीन कैंडल से मिलकर बनने वाला पैटर्न जिसमें की पहली कैंडल लाल बेयरिश कैंडल होती है और दूसरी कैंडल डोजी बनती है और तीसरी कैंडल एक हरी बुलिश कैंडल होती है |
जब आप इन तीनों कैंडल को मिलाकर एक कैंडलस्टिक पैटर्न बनाते हैं तो वह हैमर पैटर्न की तरह बनते हुए दिखेगी | जब भी यह सपोर्ट के पास बनती है तो बहुत ही अच्छे रिजल्ट देती है |
जब भी आने वाले 2 से 3 कैंडल में इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का हाई ब्रेक होता है तो वह एक प्रकार का कंफर्मेशन होता है और उसके बाद आप इसमें खरीदारी या लॉन्ग पोजीशन बना सकते हैं |
Evening star candlestick pattern in hindi
मॉर्निंग स्टार और evening star pattern ट्रिपल कैंडलस्टिक के अंदर आने वाले बहुत ही अच्छा पैटर्न माना जाता है | evening star पैटर्न बेयरिश रीवर्सल कैंडल पैटर्न है जो अपट्रेंड के बाद बनता है और मार्केट में आने वाले डाउनट्रेंड की ओर इशारा करता है |
इसमें पहली कैंडल एक हरे रंग की बुलिश कैंडल होती है और दूसरी कैंडल डोजी कैंडल होती है और तीसरी कैंडल एक लाल रंग की बेयरिश कैंडल होती है |
जब भी आने वाले 2 से 3 कैंडल में इस पैटर्न का लो टूटता है तो वह आपको एक तरह का कंफर्मेशन प्रदान करता है, जिसके बाद आप इसमे अपनी शॉर्ट पोजीशन बना सकते हैं |
यह कुछ 13 महत्वपूर्ण कैंडलस्टिक पैटर्न हैं जो बुलिश और बेयरिश रीवर्सल पैटर्न के अंतर्गत आते हैं, जिसका candlestick pattern pdf hindi download में आपको नीचे प्रदान कर रहा हूँ, जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं |
Candlestick pattern pdf free download
आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के candlestick pattern pdf in hindi को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं |
PDF को डाउनलोड करने के लिए डाए तरफ ऊपर की ओर एक नीले रंग का चौकोर आकार का बटन होगा, उसपे क्लिक कर के आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं |