Best Price Action Trading Book in Hindi

आप भी अगर प्राइस एक्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं और उसके लिए Price Action Trading Book in hindi को खोज रहे हैं तो मैं आपको आज कुछ प्राइस एक्शन की किताबों के बारे में बताऊँगा | 

आप इन Best Price action book in hindi को पढ़ कर प्राइस – एक्शन की बेसिक जानकारी ले सकते हैं और समझ सकते हैं कि प्राइस – एक्शन ट्रेडिंग करने के लिए क्या – क्या जानकारी लेनी होती हैं | 

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग बहुत प्रकार की होती हैं और जिसमे से प्राइस एक्शन ट्रेडिंग भी एक प्रकार की ट्रेडिंग स्टाइल है, जो आज के समय में बहुत चलन में है | वैसे अगर आप प्राइस एक्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारे लेख को पढ़ सकते हैं |

price action trading book in hindi cover image

Price Action Trading Book in Hindi

अगर आप ऑनलाइन प्राइस एक्शन ट्रेडिंग की किताब खोजेंगे तो आपको अंग्रेजी भाषा में बहुत सारी किताबें मिल जाएंगी परंतु जब आप हिंदी में किताब को खोजना चाहेंगे तो गिनचुन कर मात्रा आपको एक से दो किताबें ही मिलेंगी | 

मैं इस लेख में आपको उन्ही दो किताबों के बारे में बताऊंगा और साथ में कुछ अंग्रेजी प्राइस एक्शन की किताबों की जानकारी भी दूंगा जिसे आप अगर अंग्रेजी भाषा में पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते हैं | 

ये दोनों की दोनों किताबें Best Price action book in hindi के अंतर्गत आती हैं क्यूँकी मार्केट में सिर्फ यही दो किताबें हैं जो आपको प्राइस एक्शन ट्रेडिंग की जानकारी देती है हैं | 

Price action trading book list

  1. Price Action Trading book by Indrazith Shantharaj
  2. Price Action Trading book by Sunil Gurjar

आज मैं आपको इन्हीं दोनों किताबों के बारे में जानकारी प्रदान करूंगा जो हमे प्राइस एक्शन ट्रेडिंग के बारे में बताती हैं |  सबसे पहले हम Indrazith Shantharaj की किताब को देखेंगे फिर Sunil Gurjar की किताब के बारे में जानेंगे | 

Price Action trading book by Indrazith Shantharaj

Price Action trading Book
Price Action trading Book
किताब का नाम प्राइस एक्शन ट्रेडिंग
लेखकIndrazith Shantharaj
पन्नों की संख136
कीमत139
खरीदने का लिंकBuy
Table showing price action book in hindi

अगर आप इस किताब का इन्ट्रोडक्शन पढ़ेंगे तो सबसे पहले लेखक, Indrazith Shantharaj ने आपको प्राइस एक्शन ट्रेडिंग की विशेषता के बारे में बताया है और प्राइस के बारे में विशेष जानकारी दी है जिससे आपको प्राइस एक्शन का महत्व पता चल सके |

उन्होंने इस किताब में बताया है कि जीतने भी technical indicator हैं वह सभी शेयर प्राइस को फॉलो करते हैं | जैसे – जैसे शेयर का दाम ऊपर – नीचे होता है वैसे – वैसे indicator भी उसके अनुसार चलता है |

इससे हमे यह पता चलता है कि अगर हम प्राइस का ठीक से अध्ययन करेंगे तो हमे अन्य किसी टेक्निकल इंडीकेटर को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और लेखक ने किताब में इसी बात पर जोड़ भी दिया है |  

यह बात काफी हद तक सही भी है क्यूँकी इंडीकेटर दो प्रकार के होते हैं एक lagging indicator होते हैं जो प्राइस के मूवमेंट के बाद संकेत देते हैं जैसे कि moving average indicator in hindi और वहीं दूसरी तरफ leading indicator होते हैं जो नाम से तो यह प्रतीत होता है की यह प्राइस के मूवमेंट के पहले ही बन जाते होंगे पर ऐसा नहीं है यह प्राइस के साथ – साथ चलते हैं | 

लेखक ने इस किताब में आपको यही बताया है कि अगर आप प्राइस को ठीक से पढ़ना सीख जाएंगे तो आपको अन्य दूसरी चीज देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी | 

पर सवाल यह उठता है कि प्राइस को कैसे फॉलो पढ़ सकते हैं ?  

अगर आप प्राइस एक्शन ट्रेडिंग वाकई में सीखना चाहते हैं तो लेखक ने आपको इस किताब में वह सभी चीजों के बारे में जानकारी दी है, जिससे कि आप प्राइस एक्शन ट्रेडिंग को सीख सकते हैं जैसे कि – कैंडलस्टिक पैटर्न, ट्रेंडलाइन का प्रयोग, सपोर्ट – रेसिस्टेंस, चार्ट पैटर्न इत्यादि | 

लेखक ने 10 ऐसे महत्वपूर्ण कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में बताया है, जो आपकों पता होनी चाहिए अगर आप प्राइस एक्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं | 

इसके अलावा लेखक ने यह भी बताया है कि आप ट्रेंडलाइन को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि – आपको ट्रेन लाइन कैसे बनानी चाहिए, इससे कैसे ट्रेडिंग करनी चाहिए इत्यादि चीजों के बारे में जानकारी दी है | 

प्राइस एक्शन ट्रेडिंग करने के लिए कैंडलस्टिक पेटर्न के साथ-साथ ट्रेंड का पता होना भी बहुत जरूरी होता है जिसे लेखक ने इस किताब में बखूबी पहचानने के लिए बताया है | 

इसके अलावा लेखक ने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण चार्ट पेटर्न की भी जानकारी दि है एवं सपोर्ट – रेसिस्टेंस के बारे में बताया है जिसे आप इस्तेमाल करके प्राइस एक्शन ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं | 

Price Action Trading book by Sunil Gurjar

Price Action trading: Technical analysis simplified
Price Action trading: Technical analysis simplified
किताब का नाम प्राइस एक्शन ट्रेडिंग
लेखकSunil Gurjar
पन्नों की संख260
कीमत333
खरीदने का लिंकBuy

प्राइस – एक्शन सीखने के लिए सबसे पहले आपको इसे नहीं पढ़ना है | जब आपको प्राइस – एक्शन की थोड़ी बहुत जानकारी हो गई हो तो उसके बाद ही आपको इस किताब को पढ़ना है | 

अब आप सोच रहे है होंगे कि ऐसा मैं क्यूँ बोल रहा हूँ ?

तो ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूँकी इस किताब से आपको बहुत सारी जानकारी एक जगह मिल जाएगी, जिसे समझने और इकट्ठा करने के लिए थोड़ा समय लग सकता है | इसलिए आपको यह किताब Indrazith Shantharaj की किताब को पढ़ने के बाद पढ़ना है | 

अब अगर आपके दिमाग में यह आ रहा है कि बहुत सारी जानकारी का मतलब क्या है तो उसे भी मैं आपको पता देता है और यह किताब Indrazith Shantharaj के प्राइस एक्शन की किताब से कैसे भिन्न है उसकी भी जानकारी दे देता हूँ | 

एक चीज जो आपको सुनील गुर्जर की किताब में एक्स्ट्रा मिलेगी वो है case studies | सुनील गुर्जर ने इस किताब में लगभग 49 case studies की शामिल किया है, जिससे आपको technical analysis tools और प्राइस – एक्शन सीखने में बहुत मदद मिलेगी | 

इसके अलावा सुनील गुर्जर ने प्राइस के साथ – साथ वॉल्यूम के महत्व को भी बताया है कि कैसे आप प्राइस के साथ वॉल्यूम को देखकर ट्रेडिंग कर सकते हैं और ट्रेड की कामयाबी का अनुमान लगा सकते हैं | 

बाँकी आपको कुछ चीज दोनों किताब में एक जैसी मिलेंगी जैसे कि – कैंडलस्टिक पैटर्न और चार्ट पैटर्न | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको इन दोनों के बारे में जानना जरूरी है और आपको यह हर प्राइस एक्शन की किताब में मिलेगी | 

वैसे आपको इस किताब में एक चीज देखने को मिलेगी जो है रिस्क मैनिज्मन्ट टेक्नीक | रिस्क मैनिज्मन्ट में दो चार चीजें आती है जैसे कि- Position Sizing की सही जानकारी होना, Initial Stop Loss कहाँ लगाना चाहिए और Trailing Stop Loss को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए एवं Trading Journal को कैसे बनाना चाहिए और उसे मैन्टैन करना चाहिए | 

जब भी कोई नया शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के उद्देश से आता है तो उसे इन रिस्क मैनिज्मन्ट टेक्नीक के बारे में नहीं पता होता है जिससे कारण वह अच्छे से ट्रेडिंग नहीं कर पाता है और अच्छा ट्रेडर नहीं बन पाता है | 

अगर आप रिस्क मैनिज्मन्ट टेक्नीक को ठीक से फॉलो करते हैं तो आपको आने वाले समय में एक अच्छा ट्रेडर ट्रेडर बनने से कोई नहीं रोक सकता है क्यूँकी यहाँ पर वही टिकता है जिसे अपने पैसे बचना और प्रॉफ़िट बनाना आता है |   

लेखक ने लगभग सभी कैंडलस्टिक पैटर्न जैसे कि – Marubozu, Hammer, Hanging Man, Inverted Hammer, Shooting Star, Doji, Engulfing Pattern, Harami Patternpri, Piercing Line, Dark Cloud Cover, Morning Star, Evening Star इत्यादि की जानकारी अपने इस किताब में दी हुई है  | 

इसके अलावा किताब आपको कुछ एडवांस्ड कैंडलस्टिक ऐनालीसिस की भी जानकारी देती है, जो आपको कैंडल स्टिक को पढ़ने और समझने के बारे में मदद करेगी | 

लेखक ने बहुत सारे चार्ट पैटर्न के बारे में भी बताया हुआ है और उसके बहुत सारे case studies भी दिए हैं, जिसे देखकर आप चार्ट पैटर्न ट्रेडिंग करना भी सीख सकते हैं | 

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment